घड़ी का मुख कौन सी दिशा में होना चाहिए? - ghadee ka mukh kaun see disha mein hona chaahie?

घड़ी हम सबके घर में होती है। लेकिन घर की किस दिशा में घड़ी लगाना शुभ होता है यह हममें से कम लोग जानते हैं। आइए जानें घड़ी की वास्तु अनुसार कुछ खास बातें...

- आपके घर में घड़ी अगर दक्षिण दिशा में लगी है तो इसको अभी उतार दें क्योंकि यह आपके व परिवार के लिए सही नहीं है। ये ठहराव की दिशा है और इसके कारण आपके घर के मुख्य सदस्य की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

- आपके घर में किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी लगी है, तो इसको आज ही उतार दें। ये वास्तु शास्त्र के अनुसार सही नहीं है। ऐसा करने से उसके नीचे से गुजरने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है।

- घड़ी के लिए सबसे अच्छी दिशा पूर्व मानी गई है। अगर आपके घर में पूर्व दिशा में घड़ी लगी है इससे घर में लक्ष्मी की आगमन होता है। अगर आप घड़ी को पश्चिम दिशा में लगाएंगे तो घरवाले के मन में हमेशा सकारात्मक विचार आते हैं।

- वास्तु के हिसाब से घड़ियां भी अलग होती है। वास्तु में ये माना गया है कि अगर आपके घर में पेंडुलम वाली घड़ी है तो ये आपके लिए अच्छी होती है। इससे लोगों की तरक्की होती है। इस घड़ी को पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए।

- अगर आपके घर में कोई ऐसी घड़ी है जो चलती नहीं है और पड़ी रहती है। आपको इस तरह की घड़ियां निकालकर तुरंत घर के बाहर फेंक देना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।

- घर में काले, नीले और केसरिया कलर की घड़ी नहीं लगानी चाहिए। ये वास्तु के हिसाब से नहीं है। इसके साथ ही आपके घर में लगी घड़ी चौकोर और गोल है, तो शुभ संकेत हैं। ऐसी घड़ी आपके लिए शुभ होती है। इनको लगाने से घर में सुख और शांति आती है। इससे घरवालों की तरक्की भी होती है।

हाइलाइट्स

कमरे में दीवार घड़ी की सबसे अच्छी दिशा पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा होती है.
सही दिशा में घड़ी नहीं होने पर घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता.

Watch Vastu Tips: जीवन में समय का बड़ा महत्व है. समय ही जिंदगी में सही राह दिखाता है, लेकिन इसके लिए ज़रूरी है समय की सही दिशा. हम आमतौर पर दीवार घड़ी को अपनी सुविधानुसार कहीं भी लटका देते हैं, जो वास्तु शास्त्र के अनुसार सही नहीं माना जाता. वास्तु शास्त्र में घड़ी की सही दिशा के बारे में बताया गया है. सही दिशा में घड़ी नहीं होने पर घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता. इस कारण जीवन में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं पंडित इंद्रमणि घनस्याल से घड़ी को किस दिशा में लगाना उचित माना जाता है.

यह भी पढ़ेंः Vastu Tips: ईशान कोण का क्या है महत्व? जानिए इस दिशा से जुड़ी जरूरी बातें

वास्तु के अनुसार दीवार घड़ी की दिशा

वास्तु के अनुसार, कमरे में दीवार घड़ी की सबसे अच्छी दिशा पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा होती है. इन दिशा में घड़ी लगाना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि धन के देवता कुबेर उत्तर दिशा में शासन करते हैं. राजा इंद्र पूर्व दिशा में शासन करते हैं. ऐसे में इन दिशाओं में घड़ी लगाना फलदायी होता है. इससे जीवन में समृद्धि और विकास होता है. परिवार में खुशियों का माहौल बना रहता है. कमरे के दक्षिण कोने में दीवार घड़ी नहीं लटकानी चाहिए. वास्तु के अनुसार, हर कमरे में घड़ी नहीं टांगनी चाहिए और ना ही बिस्तर के पास लगानी चाहिए. बालकनी और बरामदे में भी घड़ी लटकाना शुभ नहीं माना जाता है.

दीवार घड़ी की स्थिति

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दीवार घड़ी गोल होनी चाहिए. पेंडुलम वाली दीवार घड़ियां कभी भी बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए. दीवार घड़ी हमेशा चालू रहनी चाहिए. घड़ी को हमेशा साफ और अच्छी स्थिति में रखना चाहिए. दीवार की घड़ी को टूटे शीशे में नहीं रखना चाहिए. नीले, काले और केसरिया रंग की घड़ी अशुभ मानी जाती है. ऐसी घड़ी को कभी न लें. घड़ी का समय सही चलना चाहिए. अगर घड़ी सही समय नहीं बता रही है तो इसे बदल देना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में दक्षिण दिशा में लगा है कैलेंडर तो हो जाएं सावधान, जानिए सही दिशा व नियम

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Dharma Aastha, Religious, Vastu, Vastu tips

FIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 02:50 IST

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर की दीवार पर लगी घड़ी (Wall Clock) सिर्फ समय देखने वाला यंत्र ही नहीं है बल्कि व्यक्ति के जीवन पर घड़ी का खास असर पड़ता है. घड़ी व्यक्ति के समय को बलवान बनाने में मदद करती है. दीवार पर घड़ी लगाने से पहले इसकी सही दिशा एवं वास्तु नियमों के बारे में जानना जरूरी है.  

वास्तु के अनुसार घड़ी को पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना शुभ माना जाता है. पूर्व और उत्तर दिशा में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का भरपूर संचार होता है. इन दिशाओं में घड़ी लगाने से समय का शुभ-लाभ मिलता है. इसके साथ ही उन्नति के मार्ग बलवान होते हैं.

पूर्व दिशा की दीवार पर घड़ी लगाने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है.  इसके अलावा घर में रहने वाले लोगों के मन में सकारात्मक विचार आते हैं. जबकि घर में दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव सबसे ज्यादा रहता है. इसलिए दक्षिण दीवार पर घड़ी कभी नहीं लगानी चाहिए.

देखें: आजतक LIVE TV 
 

यदि घर में किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी लगी है तो इसे तुरंत उतार दें. दरअसल, उस घड़ी के नीचे से जो भी व्यक्ति गुजरता है उस पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है. वहीं, अगर घर में कोई घड़ी खराब है तो उसे भी हटा दें. खराब घड़ी और रुकी हुई घड़ी की सुईयां नकारात्मक ऊर्जा का संकेत देती हैं.

वास्तु शास्त्र  के मुताबिक कभी भी टूटी हुई या रुकी हुई घड़ी को घर में नहीं रखना चाहिए. बंद घड़ियों को रखने से दरिद्रता बढ़ती जाती है. साथ ही व्यक्ति के जीवन में ठहराव की स्थिति उत्पन्न होती है. 

वास्तु के अनुसार घर में काले, नीले और लाल रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए. जबकि हल्के हरे, भूरे और पीले रंग की घड़ी लगाना शुभ माना जाता है.

दीवार पर लगी घड़ी का समय आगे या पीछे न रखें. घड़ी गलत चल रही हो तो उसे सही समय से मिलाएं. 

ये भी पढ़ें-

  • Vastu Tips: वास्तु दोष खत्म करने में कारगर नमक, राहु-केतु के अशुभ प्रभाव भी करता है दूर
  • Vastu Tips: किचन का तवा ऐसे चमका सकता है किस्मत, जानें वास्तु के नियम
  • Vastu Tips: ऐसे कपड़ों से घर में बढ़ती है नेगेटिविटी, जानें किस रंग के वस्त्र पहनना शुभ

दीवार घड़ी कौन सी दिशा में शुभ होती है?

इस दिशा में घड़ी लगाना होता है शुभ- पूर्व दिशा में घड़ी लगाना सबसे शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. ड्राइंग रूम या बेडरूम में घड़ी लगा रहे हो तो इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश करते समय पर घड़ी पर नजर जाए.

घड़ी कौन सी दिशा में नहीं लगानी चाहिए?

घड़ी कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगानी चाहिए। वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा को अशुभ माना जाता है। यह यम की दिशा कही जाती है।

पश्चिम दिशा में घड़ी लगा सकते हैं क्या?

अगर आप घड़ी को पश्चिम दिशा में लगाएंगे तो घरवाले के मन में हमेशा सकारात्मक विचार आते हैं। - वास्तु के हिसाब से घड़ियां भी अलग होती है। वास्तु में ये माना गया है कि अगर आपके घर में पेंडुलम वाली घड़ी है तो ये आपके लिए अच्छी होती है। इससे लोगों की तरक्की होती है।

दक्षिण दिशा में घड़ी रखने से क्या होता है?

दक्षिण दिशा में न लगाएं घड़ी वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगानी चाहिए। दक्षिण दिशा में घड़ी को लगाना अशुभ माना जाता है। माना जाता है कि इस दिशा में घड़ी लगाने से घर में नेगेटिविटी बढ़ती है। व्यक्ति के जीवन में भी बुरा असर डालती है।