दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

बॉलीवुड में इन दिनों फिल्मों के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने का काफी क्रेज है. फिल्मों के अलावा बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस अब एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने को तैयार हैं. आइए हम आपको बताते हैं आखिर कौन हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे टॉप 10 सितारे....

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

सलमान खान: बॉलीवुड के प्रेम से दबंग बने सलमान खान के फैन्स तेजी से बढ़ रहे हैं. सलमान की फिल्में लोग न सिर्फ पसंद कर रहे हैं बल्कि कमाई के मामले में भी नए रिकॉर्ड बना रही हैं. सलमान एक फिल्म के लिए करीब 55 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. अगर सिर्फ फीस की बात करें तो सलमान खान बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर हैं.
अपकमिंग फिल्म: किक

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

दीपिका पादुकोण: राम-लीला, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस और रेस-2. लगातार इन चार हिट फिल्मों के बाद दीपिका बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में शामिल हो गईं हैं. दीपिका अभी एक फिल्म के लिए 8 से 9 करोड़ रुपये लेती हैं, लेकिन जिस तेजी से वह आगे बढ़ रही हैं जल्दी ही वह बॉलीवुड की सबसे महंगे स्टार्स की लिस्ट में आगे नजर आएंगी.
अपकमिंग फिल्म: फाइंडिंग फैनी

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

रितिक रोशन: बॉलीवुड के सुपरहीरो रितिक रोशन अपनी लुक्स और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. रितिक ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दीं. आमतौर पर रितिक किसी भी फिल्म के लिए 16 से 20 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. लेकिन आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहनजोदड़ो के लिए रितिक ने 50 करोड़ रुपये फीस ली है.
अपकमिंग फिल्म :बैंग बैंग

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

करीना कपूर: बेबो करीना कपूर के बॉलीवुड में लाखों दीवाने हैं. शुरुआती फिल्मों में करीना को पसंद नहीं किया गया लेकिन जब वी मेट के बाद से करीना के करियर ने उड़ान भरनी शुरू की. करीना अब एक फिल्म के लिए करीब 8 से 8.5 करोड़ रुपये लेती हैं.
अपकमिंग फिल्म: सिंघम रिटर्न्स

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

शाहरुख खान: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के पूरी दुनिया में दीवाने हैं. फोर्ब्स ने पिछले साल शाहरुख खान को सबसे महंगा इंडियन सेलेब्रेटी बताया था. शाहरुख एक फिल्म के लिए करीब 35 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
अपकमिंग फिल्म: हैप्पी न्यू ईयर

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

कटरीना कैफ: पिछले साल आई फोर्ब्स की लिस्ट में कटरीना कैफ को बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार में नौंवे स्थान पर जगह मिली थी. एक बड़े अखबार के मुताबिक, कटरीना विज्ञापन के जरिए एक दिन में औसतन डेढ़ करोड़ रुपये कमा लेती हैं. कटरीना की एक फिल्म की फीस छह से साढ़े छह करोड़ के बीच रहती है.
अपकमिंग फिल्म: बैंग बैंग

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

अक्षय कुमार: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार काम के प्रति ईमानदारी और मेहनत के लिए जाने जाते हैं. हालांकि अक्षय की बीती कुछ फिल्मों को फिल्म क्रिटिक्स की तारीफ तो नसीब नहीं हुई लेकिन अक्षय की फिल्मों ने बॉक्स अॉफिस पर अच्छी कमाई की. अक्षय एक फिल्म के लिए करीब 45 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
अपकमिंग फिल्म: गब्बर

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

आमिर खान: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान... जिस फिल्म के साथ आमिर का नाम जुड़ जाता है, उस फिल्म के हिट होने की संभावनाएं उतनी ही ज्यादा हो जाती हैं. आमिर फिल्म में प्रोफिट शेयर के अलावा एक फिल्म के लिए करीब 40 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. हाल ही में आई धूम-3 ने भी बॉक्स अॉफिस में पिछले कई रिकॉर्ड तोड़े थे.
अपकमिंग फिल्म: पीके

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

प्रियंका चोपड़ा: एक्टिंग के बाद प्रियंका चोपड़ा अब सिंगिंग में भी हाथ अजमा रही हैं. मैरी कॉम फिल्म में भी प्रियंका गाना गाती नजर आएंगी. प्रियंका एक फिल्म के लिए करीब 7 से 8 करोड़ फीस लेती हैं. फिल्मों के अलावा प्रियंका विदेशी सिंगर्स के साथ कई गानें गा चुकी हैं.
अपकमिंग फिल्म: मैरी कॉम

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

रणबीर कपूर: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर ने सफलता के पायदान काफी तेजी से चढ़े हैं. लगातार हिट फिल्में देने वाले रणबीर कपूर की एक्टिंग को न सिर्फ उनके फैन्स पसंद करते हैं बल्कि फिल्म क्रिटिक्स भी रणबीर की तारीफ करते नजर आते हैं. रणबीर एक फिल्म के लिए 20 से 24 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
अपकमिंग फिल्म: बॉम्बे वेल्वेट

फोर्ब्स मैगजीन ने हॉलीवुड के दस सबसे महंगे टॉप एक्‍टर्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर को हॉलीवुड का सबसे महंगा एक्टर बताया गया है. इस लिस्ट को साल 2012-13 में एक्टर्स की कमाई के आधार पर तैयार किया गया है. देखिए हॉलीवुड के इन 10 सबसे महंगे एक्टर्स की तस्वीरें....

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

रॉबर्ट डाउनी जूनियर
सालाना कमाई: 450 करोड़ रुपये
रॉबर्ट डाउनी जूनियर को 'आयरन मैन' सीरीज की फिल्मों के लिए ज्यादा जाना जाता है. रॉबर्ट ने पांच साल की उम्र में पहली बार किसी फिल्म में काम किया. रॉबर्ट को ट्रॉपिक थंडर फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया. हालांकि उन्हें अकेडमी अवॉर्ड नहीं मिल पाया.

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

डव्येन जॉनसन
सालाना कमाई: 312 करोड़ रुपये
'द रॉक' के नाम से मशहूर डव्येन जॉनसन इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. जॉनसन की कमाई में एक्टिंग के अलावा फिल्म निर्माण से कमाई रकम भी शामिल है. जॉनसन एक्टिंग में आने से पहले WWE में प्रोफेशनल रेसलर थे. जॉनसन को 'फॉस्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की फिल्मों में काफी पसंद किया गया. साल 2013 में फॉर्ब्स लिस्ट में जॉनसन को सबसे महंगा एक्टर बताया गया था.

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

ब्रेडली कूपर
सालाना कमाई: 276 करोड़ रुपये
ब्रेडली कूपर को 'द हैंगओवर' और 'अमेरिकन हसल' फिल्म में उनके किरदार के लिए काफी सराहा गया. अमेरिकन हसल फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए ब्रेडली को अकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया. ब्रेडली का अपनी पत्नी जेनिफर से 2006 में तलाक हो गया है. ब्रेडली आजकल सुजी वॉटरहाउस को डेट कर रहे हैं.

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

लियोनॉर्डो डिकेपेरियो
सालाना कमाई: 234 करोड़ रुपये
लियोनॉर्डो डिकेपेरियो हॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. लियोनॉर्डो को 2004 में द एवियेटर और 2013 में द वॉल्फ अॉफ वॉल स्ट्रीट के लिए गोल्डन ग्लोब बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला. लियोनॉर्डो को फिल्म टाइटैनिक के बाद काफी पसंद किया गया. कई मशहूर अभिनेत्रियों से रिलेशन के बाद आजकल लियोनॉर्डो की गर्लफ्रेंड जर्मन मॉडल टोनी हैं.

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

क्रिस हेम्सवॉर्थ
सालाना कमाई : 222 करोड़ रुपये
मशहूर अॉस्ट्रेलियन एक्टर क्रिस ने हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया. 2011 में थॉर, 2012 में एवेंजर्स फिल्म में क्रिस के काम की काफी सराहना की गई. थॉर फिल्म को कई देशों में पसंद किया गया. क्रिस ने 2010 में अपनी स्पेनिश गर्लफ्रेंड एल्सा पाटाकी से शादी कर ली. क्रिस-एल्सा के तीन बच्चे हैं.

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

लिएम नीसन
सालाना कमाई: 216 करोड़ रुपये
लिएम को कई हॉलीवुड फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. लिएम को अकेडमी अवॉर्ड, बाफटा और गोल्डन ग्लोब के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया. एम्पायर मैगजीन ने लिएम को फिल्म इंडस्ट्री के 100 सबसे ज्यादा सेक्सी स्टार का अवॉर्ड दिया गया. लिएन ने 1993 में अभिनेत्री नताशा रिचर्डसन से शादी की. नताशा की 2009 में कार एक्सीडेंट की वजह से मौत गई थी.

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

बेन अफलैक
सालाना कमाई: 210 करोड़ रुपये
बेन अफलैक फिल्म एक्टर होने के साथ स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. अफलैक को पहली पहचान एक्टर के रूप में नहीं बल्कि लेखक के रूप में मिली. 1997 में आई गुड विल हंटिंग फिल्म के लिए बेन को बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए अकेडमी और गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला. बेन ने 2005 में जेनिफर गार्नर से शादी की थी. हालांकि बेन दूसरी अभिनेत्रियों के साथ अफेयर को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं.

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

क्रिसटीएन बाले
सालाना कमाई: 210 करोड़ रुपये
हॉलीवुड के बैटमैन क्रिसटीएन बाले की दीवानगी सिर्फ हॉलीवुड में ही नहीं भारत में भी है.क्रिसटीएन को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए अकेडमी अवॉर्ड और गोल्डन ग्लोब का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला. क्रिसटीएन ने साल 2000 में मेकअप आर्टिस्ट सैंड्रा से शादी की.

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

विल स्मिथ
सालाना कमाई: 192 करोड़ रुपये
अमेरिकी एक्टर, प्रोड्यूसर और रैपर विल स्मिथ टीवी, फिल्म और संगीत तीनों क्षेत्रों में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं. विल स्मिथ को 4 बार ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. विल स्मिथ को 4 बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और दो बार अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया. विल स्मिथ को मैन इन ब्लैक सीरीज फिल्मों के लिए काफी पसंद किया गया. पहली पत्नी से तलाक के बाद स्मिथ ने 1997 में अभिनेत्री जादा पिनकैट से शादी की.

दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga heero kaun sa hai?

मार्क वहलबर्ग
सालामा कमाई: 192 करोड़ रुपये
कई अवाॅर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए मार्क को रॉकस्टार, द इटालियन जॉब, द फाइटर और ट्रांसफॉर्मर्स में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. मार्क को शुरुआत में कोकीन की लत थी. मार्क 2001 से रहिया दुरहम के साथ रिलेशन में थे. 2009 में मार्क ने रहिया के साथ शादी की. इन दोनों के 4 बच्चे हैं.

वर्ल्ड का सबसे महंगा हीरो कौन सा है?

हालिया रिलीज हॉलीवुड फिल्म 'टॉप गन मेवरिक' ( Top Gun Maverick) की सफलता ने सुपरस्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) को दुनिया का सबसे महंगा एक्टर बना दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के 60 साल के टॉम क्रूज ने इतनी मोटी रकम चार्ज की है कि उतने में 'KGF Chapter 2' जैसी 8 फ़िल्में बन जाएंगी।

भारत का सबसे महंगा हीरो कौन है?

अक्षय कुमार बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिनकी हर साल 4-5 फिल्में रिलीज होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर फिल्म का वह 117 से 135 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

Hollywood का सबसे महंगा हीरो कौन है?

उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। उन्होंने टॉप गन मेवरिक' के लिए 100 मिलियन डॉलर यानी 800 करोड़ से ज्यादा की फीस ली है। इस वीडियो में जानें कौन हैं हॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स। Tom Cruise to Dwayne Johnson, Hollywood's Highest Paid Actors 2022: ग्लोबल आइकन टॉम क्रूज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

बॉलीवुड में सबसे महंगा घर किसका है?

शाहरुख खान के घर मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है।