घर में पैसा नहीं टिकता हो तो क्या करना चाहिए? - ghar mein paisa nahin tikata ho to kya karana chaahie?

पैसा आजकल हम लोगों की जिंदगी में बहुत अहमियत रखता है यदि पैसा ना हो तो जिंदगी में कुछ भी नहीं होता है यदि आपके घर पर पैसा नहीं रुकता है और आपके पैसे पता ही नहीं चलते हैं कि कहां पर खर्च हो जाते हैं तो ऐसा क्यों होता है इसका क्या कारण होता है।

तो आज हम आपको बताएंगे कि आपके घर पर पैसा क्यों नहीं रूकता है और ऐसा क्या करें जिससे घर में पैसा रुकने लगे , क्योंकि यदि पैसा ही नहीं होगा तो हम अपनी जिंदगी को आसान कैसे बना सकेंगे , जिंदगी को आसान बनाने के लिए पैसा सबसे अहम चीज होता है।

क्योंकि पैसों के बिना दुनिया में आजकल कोई भी चीज नहीं आती है यदि आपके पास पैसे नहीं है तो लोग आपको पूछते तक नहीं है पैसे की कीमत आज के जमाने में बहुत ज्यादा हो गई है क्योंकि आजकल सब कुछ पैसे से खरीदा जा सकता है।

इसीलिए हमें पैसे को बचाकर रखना चाहिए पर बहुत से मामलों में ऐसा हो जाता है कि घर में पैसा बचता ही नहीं है और खर्च हो जाता है या फिर यूं कहें कि घर में पैसा रुकता ही नहीं है और वह पता ही नहीं किस तरह खर्च हो जाता है।

तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने घर में पैसो को आसानी से रोक पाएंगे और उन्हें बचा भी पायेंगे जिससे आप धीरे-धीरे अमीर हो जायेगें।

Table of Contents

  • घर में पैसा क्यों नही रुकता कारण
  • घर में पैसा नही रुकता है तो क्या करें टिप्स
  • घर में पैसा रोकने के उपाय व सावधानियां
  • घर में पैसा नही रुकता क्या करें उपाय
    • 1. सुबह चन्दन की धूपबत्ती जलायें
    • 2. रोटी को खिलाने सें
    • 3. घर की साफ-सफाई रखें
    • 4. लक्ष्मी मां को खुश रखें
    • 5. चक्की में आटा पिसवायें
    • 6. गाय को आटे की लोई खिलायें
    • 7. घी का दीपक जलायें
      • निष्कर्ष:

घर में पैसा क्यों नही रुकता कारण

घर में पैसा नहीं टिकता हो तो क्या करना चाहिए? - ghar mein paisa nahin tikata ho to kya karana chaahie?

यदि हम बात करें कि घर में पैसा क्यों नहीं रुकता है तो इसकी बहुत सारी वजह हो सकती है जिन वजह से घर में पैसे नहीं रुकता हैं तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही वजह , जिनसे आपको पता लगेगा कि आपका पैसा घर में क्यों नहीं रुकता है।

1. यदि आपके घर में किसी तरह का दोष होता है तो इस वजह से भी आपके घर में पैसा नहीं रुकता है।

2. यदि आपके घर में गंदगी रहती है तो इस वजह से भी आपके घर में पैसा नहीं टिकता है क्योंकि जहां गंदगी वास करती है वहां पैसा रुकता नहीं है।

3. यदि लक्ष्मी मां आप से रूठ जाती हैं तो इससे भी आपके घर में पैसा रुकना बंद हो जाता है और आपके घर में पैसा रुकता नहीं है।

4. यदि आपके लग्न में दोष होता है तो इस वजह से भी आपके घर में पैसा रुकता नहीं है।

5. यदि आप घर में औरतों की कदर नहीं करते हैं तो इस वजह से भी आपसे लक्ष्मी रूठ जाती है और आपके घर में पैसा रुकना बंद हो जाता है।

घर में पैसा नही रुकता है तो क्या करें टिप्स

यदि आपके घर में पैसा नही रोकता है और आप इस चीज से बहुत ज्यादा परेशान है तो आपको कुछ टिप्स अपनाने चाहिए जिनकी मदद से आपके घर में पैसा रोकने लगेगा।

1. हमें प्रतिदिन सुबह अपने घर में धूपबत्ती या फिर अगरबत्ती जलानी चाहिए इससे घर में लक्ष्मी मां का वास रहता है और इससे आपके घर में पैसा रुकने लगता है।

2. हमें अपने मुख्य दरवाजे को हमेशा साफ रखना चाहिए इससे आपके घर में पैसा रुकने लगता हैI

3. हमें रोटी बनाते समय पहली रोटी के चार टुकड़े करके एक टुकड़ा कुत्ते को एक टुकड़ा गाय को और एक टुकड़ा कौवे को खिलाना चाहिए और एक टुकड़ा जो बच जाए उसी चौराहे पर रख देना चाहिए यदि आप प्रतिदिन ऐसा करते हैं तो आपके घर में पैसा रुकने लगता है।

4. हमें गुरुवार वाले दिन आटा और गुड़ मिलाकर गाय को खिलाना चाहिए यदि आप ऐसा नियमित रूप से करते हैं तो आपके घर में पैसा टिकने लगता है।

5. यदि आप अपने घर में प्रतिदिन गंगाजल का छिड़काव करते हैं तो इससे आपके घर की नकारात्मक उर्जा निकल जाती है और आपके घर में पैसा रुकना शुरू हो जाता है।

6 . यदि आपके घर में पैसा नहीं टिकता है तो आप लक्ष्मी मां को खुश करिए और यदि आप लक्ष्मी माता को खुश कर लेते हैं तो आपके घर में पैसा टिकना शुरू हो जाता है।

7. आपको शनिवार वाले दिन ही चक्की पर आटा पिसवाना चाहिए और उस चक्की का आटा सभी को खिलाना चाहिए इससे आपके घर में पैसा रुकना शुरू हो जाता है।

8. यदि आपके घर में पैसा नहीं टिकता है तो आपको मंदिर में जाकर घी का दीपक जलाना चाहिए इससे भी आपके घर में पैसा रुकना शुरू हो जाता है।

घर में पैसा रोकने के उपाय व सावधानियां

यदि आपके घर में पैसा नहीं रुकता है तो आपको कुछ सावधानियां करनी चाहिए इससे आपके घर में पैसा रोकना शुरु हो जायेगा , क्योंकि कभी – कबार हमारी गलतियों की वजह से घर में पैसा नहीं रुकता है।

1. हमें कभी भी अपने घर को गंदा नहीं रखना चाहिए और हमेशा उसे साफ रखना चाहिए इससे आपके घर में पैसा रुकना शुरू हो जाता है।

2. हमें अपने घर में मांसाहारी भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए इससे आपके घर में पैसा नहीं टिकता है।

3. हमें अपने मुख्य दरवाजे और बाथरूम को गंदा नहीं रखना चाहिए , क्योंकि यदि आपका मुख्य दरवाजा गंदा रहता है तो इससे भी आपका पैसा घर में नहीं रुकता है।

4. हमें कभी भी अपनी आमदनी किसी को भी नहीं बतानी चाहिए क्योंकि यदि आप किसी को अपनी आमदनी बताते हैं तो इससे आप पर लोगों की हाय पड़ती है और इससे भी घर में आपका पैसा नहीं रुकता है।

5. हमें कभी भी अपने घर के कोनों को गंदा नहीं रखना चाहिए और पूजा की अलमारी को भी साफ रखना चाहिए इससे आपके घर में पैसा रुकना शुरू हो जाता है।

घर में पैसा नही रुकता क्या करें उपाय

घर में पैसा नहीं टिकता हो तो क्या करना चाहिए? - ghar mein paisa nahin tikata ho to kya karana chaahie?

यदि आप भी काफी परेशान है कि आपके घर में पैसा नहीं रुकता है तो ऐसा क्या करें जिससे घर में पैसा रुकना शुरू हो जाए , क्योंकि हमने देखा है हम चाहे कितना भी कमा लें पर फिर भी हमारे घर में एक रुपए भी नहीं बचता है।

और इस वजह से हम काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं पर आज हम आपको बताएंगे कि यदि आपके घर में पैसा नहीं रुकता है तो आप क्या करें जिससे आपके घर में पैसा रुकना शुरू हो जाएगा।

1. सुबह चन्दन की धूपबत्ती जलायें

यदि आपके घर में पैसा नहीं रुकता है तो आपको सुबह नहाकर चंदन की धूपबत्ती या फिर अगरबत्ती जलानी चाहिए इससे आपके घर की नकारात्मक उर्जा निकल जाती हैं और आपके घर में लक्ष्मी मां का वास रहता हैI

इससे आपके घर में रुपए टिकना शुरू हो जाता है यदि आप ऐसा नियमित रूप से करते हैं तो आपके घर में पैसा भी आता है और वह टिकता भी है इसीलिए हमें रोजाना धूपबत्ती या अगरबत्ती को जलाना चाहिए।

2. रोटी को खिलाने सें

यदि आपके घर में पैसा नहीं रुकता है और आप इस बात से बहुत ज्यादा परेशान है तो आपको रोटी बनाते समय पहली रोटी के चार भाग करने चाहिए और पहला भाग कुत्ते को डालना चाहिए और दूसरा भाग गाय को खिलाना चाहिए , तीसरे भाग को कौवा को खिला देना चाहिए और जो चौथा भाग बचता है।

उसे किसी चौराहे पर रख देना चाहिए , यदि आप ऐसा रोजाना करते हैं तो आपके घर में पैसा रुकने लगता है और आपके घर में पैसा आना भी शुरू हो जाता है इसीलिए आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना है कि पहली रोटी को आपको इसी तरह चार भागों में करके सभी को खिलाना और रखना है।

3. घर की साफ-सफाई रखें

आप चाहते हैं कि आपके घर में पैसा रुकना शुरू हो जाए तो आपको अपने घर की साफ – सफाई रखनी चाहिए क्योंकि यदि आपके घर में गंदगी रहती है तो आपके घर में पैसा नहीं रुकता है इसीलिए आपको घर की अच्छी तरीके से साफ – सफाई करनी चाहिए।

आपको अपने बाथरूम , घर के सभी कोने और मुख्य दरवाजे को भी अच्छी तरीके से साफ रखना चाहिए , यदि आप अपने घर को साफ रखते हैं तो इससे आपके घर में पैसा टिकना शुरू हो जाता है।

4. लक्ष्मी मां को खुश रखें

यदि आपके घर में पैसा नहीं टिकता है तो आपको लक्ष्मी मां को खुश रखना चाहिए साथ ही लक्ष्मी मां की रोजाना पूजा करनी चाहिए , यदि आप लक्ष्मी मां की नियमित रूप से पूजा करते हैं तो आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा निकल जाती है।

और आपके घर में पैसा रुकना शुरू हो जाता है इसीलिए हमें हमेशा लक्ष्मी माता की पूजा करनी चाहिए और उन्हें हमेशा खुश रखना चाहिए इससे आपके घर में पैसा आना भी शुरू होता है साथ ही वह घर में टिकता भी है।

5. चक्की में आटा पिसवायें

आपको शनिवार वाले दिन चक्की में आटा पीसवाना चाहिए , चक्की में आटा पीसवाने से पहले आपको 100 ग्राम चने , 100 ग्राम तुलसी और दो दाने केसर के डालकर पहले पिसवा देना चाहिए इसके बाद उसमें आटे को पिसवाना चाहिए साथ ही इस आटे को सभी को खिलाना भी चाहिए।

आप को ध्यान रखना है कि आपको शनिवार वाले दिन ही चक्की में आटा पिसवाना है यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके घर में पैसा रुकना शुरू हो जाता है इसीलिए आपको ध्यान से यह कार्य करना चाहिए जिससे आपके घर में पैसा रुकना शुरू हो जाता है।

6. गाय को आटे की लोई खिलायें

यदि आपके घर में पैसा नहीं टिकता है तो आपको गुरुवार वाले दिन आटे में हल्दी को मिलाकर गाय को खिला देना चाहिए यदि आप ऐसा नियमित रूप से करते हैं तो आपके घर में पैसा टिकने लगता है क्योंकि गाय में सभी देवी – देवताओं का वास होता है।

और इससे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा भी निकल जाती है इसीलिए आपको हर गुरुवार को गाय को आटे की लोई देनी चाहिए जिससे आपके घर में पैसा रुकना शुरू हो जाता है और इससे आपके घर में पैसा आता भी है।

7. घी का दीपक जलायें

यदि आपके घर में पैसा नहीं रुकता है तो आपको प्रतिदिन मंदिर में जाकर शाम को घी का दीपक जलाना चाहिए यदि आप ऐसा रोजाना करते हैं तो आपके घर में पैसा टिकना शुरू हो जाता है।

क्योंकि ऐसा करने से आप पर सभी देवी – देवता प्रसन्न रहते हैं और आपके घर के सभी दोष दूर हो जाते हैं इसीलिए आपको किसी भी मंदिर में जाकर शाम के समय घी का दीपक जलाना चाहिए इससे आपके घर में पैसा रुकना शुरू हो जाता है।

आपके लिए कुछ लाभदायक पोस्ट:

  • धन प्राप्ति के अचूक व आसान घरेलू उपाय
  • कर्ज मुक्ति के 10 अचूक व रामबाण उपाय
  • घर में पैसे की तंगी कैसे दूर करें
  • घर में धन बढ़ाने के उपाय

निष्कर्ष:

तो मित्रों ये था घर में पैसा नहीं रुकता तो क्या करें, हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको घर में पैसा रोकने के उपाय पता चल गए होंगे.

अगर आपने हमारे बताये हुए तरीकों को फॉलो किया तब आपके घर में पैसे की बरकत जरुर होगी. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगो की पैसे की तंगी दूर हो पाए.

घर में पैसा नहीं रुकता है तो क्या करना चाहिए?

कर लें ये उपाय घर में रहेगा पैसा ही पैसा!.
Astrological Remedies Of Money: आदमी को रोटी, कपड़े और घर के अलावा सुख-सुविधाओं से जुड़ी कुछ चीजों की भी जरूरत होती है, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करके पैसा कमाता है. ... .
ईशान कोण को हमेशा साफ रखें ... .
News Reels..
घर में न लगाएं कांटेदार पौधे ... .
बाथरूम और टॉयलेट को हमेशा बंद रखें.

घर में कौन सी चीज रखने से बरकत होती है?

इन 6 चीजों का दर्शन बहुत ही शुभ फलदायी, घर में रखने से होती है....
1/7. 6 चीजें जो आपके घर को खुशियों से भर देती हैं ... .
2/7. मोर पंख ... .
3/7. पारद शिवलिंग ... .
4/7. श्रीयंत्र ... .
ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप.
5/7. दक्षिणावर्ती शंख ... .
6/7. तुलसी ... .
7/7. नृत्य गणपति.

घर में पैसों की कमी क्यों होती है?

घर में वास्तु दोष होने के कारण भी धन की तंगी रहती है। इसलिए वास्तुदोष को दूर करने के लिए घर में वास्तु भगवान की प्रतिमा या तस्वीर रखने से लाभ होता है, साथ ही धन की तंगी से भी छुटकारा मिलता है। घर के मुख्य द्वार में लक्ष्मी माता और भगवान कुबेर या स्वास्तिक के चिन्ह की तस्वीर लगाने से धन का अभाव नहीं होता।

घर की आर्थिक स्थिति कैसे ठीक करें?

आर्थिक स्थिति सुधारने के उपाय इस दिन सबसे पहले आप एक पान का पत्ता लें। इस पत्ते पर सिंदूर और फिटकरी बांध लें। इसके बाद सुबह या शाम में अपनी सुविधा के अनुसार पीपल के पेड़ के नीचे किसी पत्थर से दबाकर चले आएं। वापस आते समय पीछे मुड़कर न देखें।