अभी टॉप नंबर वन गेम कौन सा है? - abhee top nambar van gem kaun sa hai?

अभी टॉप नंबर वन गेम कौन सा है? - abhee top nambar van gem kaun sa hai?

यह है भारत में खेली जाने वाली टॉप 10 मोबाइल गेम !

अब वो दौर तो रहा नहीं जब लोग आउटडोर गेम खेलना ज्यादा पसंद करते थे। आज उनकी जगह लोग मोबाइल पर गेम खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। बच्चे हो या फिर बूढ़े सभी को अपना पसंदीदा गेम मोबाइल पर मिल जाता है और इससे उनका अच्छा टाइम पास भी होता है।

आज हम आपको भारत में साल 2022 में एंड्रॉयड फोन पर खेले जाने टॉप 10 मोबाइल गेम्स (top 10 mobile games in India 2022) के बारे में बताने जा रहे हैं।

इनमें से बहुत गेम ऐसे भी होंगे जिनका नाम आपने ज़रूर सुना होगा। तो आइये देखते हैं कौन से है भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम

भारत में इन मोबाइल गेमों का रहा है बोलबाला (Top 10 Mobile Games in India)

आजकल एंड्रॉयड (Android) फोन वालों के लिए गूगल प्ले स्टोर पर एक से बढ़कर एक मोबाइल गेम उपलब्ध है। इन्हें आप अपने फोन में मुफ्त में डाउनलोड कर खेल सकते हैं। यहाँ हम आपको ऐसे ही कुछ पॉपुलर मोबाइल गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

पबजी मोबाइल (PUBG Mobile)

अभी टॉप नंबर वन गेम कौन सा है? - abhee top nambar van gem kaun sa hai?

वैसे तो यह गेम अब भारत में पूरी तरह से बैन (Banned Mobile Games in India) कर दिया गया है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब यह युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला और पिछले दो सालो में भारत का नंबर वन खेल था। इस गेम को भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला मोबाइल गेम भी माना जाता है।

इस गेम (Game) ने लोगों को विनर विनर चिकन डिनर की ऐसी आदत लगाई की इसके बैन होने के बाद लोग काफी उदास भी हो गए थे। 4.5 रेटिंग के साथ ही इस गेम को सौ मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया था।

इसकी कुछ ख़ास विशेषताएं इस प्रकार हैं
  • सौ मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड
  • बेहतरीन ग्राफ़िक्स
  • आसान ग्राफ़िक्स ऑप्टिमाइजेशन (Graphics Optimization)
  • आठ जीबी रैम
  • 30 जीबी फ्री स्पेस

लूडो किंग (Ludo King)

अभी टॉप नंबर वन गेम कौन सा है? - abhee top nambar van gem kaun sa hai?

इस गेम को भारत में इन दिनों सबसे ज्यादा मशहूर गेम (Popular Mobile Games in India) माना जाता है। दोस्तों और परिवार के लोगों से दूर होने के बावज़ूद भी इस गेम को खेला जा सकता है। जहां चार लोग मिलकर पहले लूडो बोर्ड पर इसे खेलते थे वही अब इसे मोबाइल पर भी खेला जा सकता है।

आइये जानते हैं लूडो किंग में कौन सी वो विशेषताएं हैं जो इसे एक बेस्ट गेम बनाती है।

  • छह लोगों के खेलने की क्षमता
  • अच्छे ग्राफ़िक्स
  • ऑनलाइन गेम खेलने की सुविधा
  • इसे बिना इंटरनेट के भी खेला जा सकता है।
  • दूर रहते हुए भी आप चार से ज्यादा लोगों के साथ जुड़कर खेल सकते हैं।

एस्फाल्ट 9 लीजेंड (Asphalt 9 Legend)

अभी टॉप नंबर वन गेम कौन सा है? - abhee top nambar van gem kaun sa hai?

यदि आपको रेसिंग गेम खेलना पसंद है तो यह आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन में से एक है। एस्फाल्ट सीरीज़ की यह सबसे बेहतरीन गेमों में से एक है। भारत में इसका नाम सबसे फेमस (Famous Mobile Games in India) मोबाइल गेम्स में शुमार किया जाता है।

इसकी कुछ ख़ास विशेषताओं के बारे में नीचे जानकारी दी जा रही है।

  • 1.5 जीबी का स्पेस
  • कमाल की ग्राफ़िक्स
  • 3 जीबी रैम
  • एंड्रॉयड के साथ ही यह ios डिवाइस के लिए भी उपलब्ध है।

कैंडी क्रश (Candy Crush)

अभी टॉप नंबर वन गेम कौन सा है? - abhee top nambar van gem kaun sa hai?

भारत में जब बेस्ट मोबाइल गेम्स (Best Mobile Games in India) का नाम आता है तो कैंडी क्रश का नाम जरूर लिया जाता है। यह एक तरह का पज़ल गेम है जिसे खासतौर से फेसबुक के लिए बनाया गया था।

लेकिन बाद में इस गेम को प्ले स्टोर पर भी लॉन्च किया गया और देखते ही देखते लोग इसके दीवाने हो गये। खाली वक़्त में इस गेम से बेहतर ऑप्शन आपको नहीं मिल सकता है। आइये जानते हैं इसकी विशेषताओं के बारे में।

  • 97.8 एमबी का स्पेस
  • आसान इन्सटॉलमेंट
  • प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग
  • पांच सौ मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड

सबवे सर्फर्स (Subway Surfers)

अभी टॉप नंबर वन गेम कौन सा है? - abhee top nambar van gem kaun sa hai?

इसे रनिंग गेम की लिस्ट में रखा जाता है, भारत में मोबाइल खेलों (Mobile Esports Games in India) में इसे काफी पसंद किया जाता है। चोर और पुलिस पर आधारित इस गेम में आप जितनी तेजी से भाग सकते हैं उसी हिसाब से आपका स्कोर भी बढ़ता जाता है।

केवल पुलिस ही नहीं बल्कि पुलिस के कुत्तों से भी बचना होता है और कभी ट्रेन तो कभी रेलवे ट्रैक पर दौड़ना होता है और साथ ही सिक्के जमा करने होते हैं। प्ले स्टोर पर इस गेम को 4.5 स्टार रेटिंग प्राप्त है। इसे एक बिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

टेम्पल रन (Temple Run)

अभी टॉप नंबर वन गेम कौन सा है? - abhee top nambar van gem kaun sa hai?

यह एक ऐसा गेम (Game) है जिसे बहुत ही उम्दा और शानदार ग्राफ़िक्स क्वालिटी के लिए जाना जाता है। 136 एमबी के स्पेस के साथ ही इसे अब तक पांच सौ मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

इस मज़ेदार गेम में बहुत सारे लेवल हैं जिन्हें पार करते हुए आपको रास्ते में आने वाले सिक्के भी इक्कठे करने होंगे। इसमें बहुत से ऐसे मोड़ आते हैं जहाँ आपको खुद को बचाते हुए चलना होगा। इसके तीन सीक्वल आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे।

एंग्री बर्ड (Angry Bird)

अभी टॉप नंबर वन गेम कौन सा है? - abhee top nambar van gem kaun sa hai?

यह एक ऐसा गेम है जिसे भारत में टॉप 10 मोबाइल गेम (Top 10 Mobile Games in India) की श्रेणी में रखा जाता है। इसमें विभिन्न प्रकार की चिड़ियों को निशाना बनाकर सुवर के झुण्ड को खत्म करने का चैलेंज होता है।

यह गेम अपने म्यूजिक और अच्छे ग्राफ़िक्स की वजह से भी लोगों के बीच काफी मशहूर हुई है। एक जीबी रैम स्पेस के साथ ही यह एंड्रॉयड और ios दोनों यूजर के लिए उपलब्ध है।

फ्री फायर (Free Fire)

अभी टॉप नंबर वन गेम कौन सा है? - abhee top nambar van gem kaun sa hai?

भारत में साल 2021 में खेले जाने वाले मोबाइल (Top Mobile Games in India 2021) गेम्स की बात करें तो फ्री फायर का नाम टॉप पर आता है। इस गेम का निर्माण पबजी के तर्ज़ पर ही किया गया है इसलिए पबजी खेलने वाले इस गेम को ज्यादा खेलना पसंद करते हैं।

यह एक सर्वाइवल शूटर गेम है जिसमें आपको दस मिनट का गेम प्ले टाइम मिलता है।

कुकिंग डैश (Cooking Dash)

अभी टॉप नंबर वन गेम कौन सा है? - abhee top nambar van gem kaun sa hai?

यह गेम खासतौर से लड़कियों के बीच मशहूर है। यदि आपको खाना बनाने या रेस्टुरेंट खोलने का शौक़ है तो आपको यह गेम जरूर पसंद आएगा। 4.2 स्टार रेटिंग के साथ ही इसे दस मिलियन से भी ज्यादा लोग अब तक डाउनलोड कर चुके हैं।

इसमें आपको अलग-अलग तरह की डिशों को कस्टमर की मांग के हिसाब से एक नियत समय पर परोसना होता है। इस गेम को अभी तक काफी वाहवाही मिल चुकी है और लोगों के बीच यह ख़ासा मशहूर भी है।

क्लैश ऑफ़ क्लैंस (Clash of Clans)

अभी टॉप नंबर वन गेम कौन सा है? - abhee top nambar van gem kaun sa hai?

भारत में खेली जाने वाली यह आज की तारीख़ में सबसे ज्यादा पॉपुलर मोबाइल गेम (Most Popular Mobile Games in India) है। इसका ग्राफिक्स बेहद आकर्षक और स्मूथ है, इसमें आपको एक नए गांव का निर्माण कर अन्य खिलाड़ियों के गांव को नष्ट करना होता है।

गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम को 4.5 रेटिंग मिली है और अभी तक इसे पांच सौ मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

सारांश

आधुनिकता के इस दौर में बहुत सी चीजें बदल गई हैं जिनमें से एक गेम खेलने का तरीका भी है। आजकल मोबाइल पर इतने सारे गेम उपलब्ध है कि आपका खाली वक़्त आसानी से कट सकता है। इसके लिए न तो आपको किसी दूसरे की जरूरत है और न ही किसी के इजाजत की।

जरूरत है सिर्फ एक अच्छे मोबाइल की जिसके माध्यम से आप इन गेमों को खेल सकते हैं। ऊपर बताए गए तमाम गेम्स में से आप किसी को भी डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने खाली समय में खेल सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवालइंडिया का नंबर वन गेम कौन सा है ?

जब मोबाइल गेम की बात आती है तो ऐसे में किसी एक को नंबर वन बता पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हर किसी की अपनी अलग-अलग पसंद होती है। लेकिन इसके बावजूद अगर इंडिया में नंबर वन गेम की बात की जाए तो फ्री फायर और कैंडी क्रश का नाम आ सकता है।

सबसे टॉप पर कौन सी गेम चल रही है ?

भारत में सबसे टॉप पर इन दिनों क्लैश ऑफ़ क्लैंस, कैंडी क्रश, फ्री फायर और एस्फाल्ट 9 जैसी गेम चल रही है। इस गेम को खेलने वाले सभी उम्र और दर्जे के लोग है। अपने खाली समय में मनोरंजन के लिए पसंदीदा गेम खेलने से ज्यादा अच्छा और कुछ नहीं हो सकता।

इंडिया में सबसे अच्छा गेम कौन सा है ?

इंडिया में सबसे अच्छे गेम की बात करें तो क्लैश ऑफ़ क्लैंस, फ्री फायर, कैंडी क्रश आदि सबसे अच्छा गेम माने जाते हैं। बेहतर ग्राफ़िक्स और गेम क्वालिटी की वजह से भी इन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। आप भी समय निकालकर इन मज़ेदार खेल को खेल सकते हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा कौन सा गेम खेला जाता है ?

अगर पूरी दुनिया की बात की जाए तो आजकल पबजी सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम है। यह भले ही भारत में बैन कर दिया गया हो लेकिन अन्य देशों में खेले जाने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है। इसलिए इसे दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम माना जाता है।

लकड़ियां सबसे ज्यादा कौन सा गेम खेलती हैं ?

वैसे तो सबकी अपनी अलग-अलग पसंद होती है लेकिन एक तादाद की बात करें तो ज्यादातर लड़कियां कैंडी क्रश और कुकिंग डैश खेलना पसंद करती हैं। यह दोनों ही गेम काफी रोमांचक हैं और आपके फोन में ज्यादा स्पेस भी नहीं लेते।

सन्दर्भ:

https://link.springer.com/chapter/10.1057/9781137006332_13

https://www.redbull.com/in-en/top-mobile-games-india

2022 का नंबर वन गेम कौन सा है?

No 1: Pubg – पब्जी गेम खेलने वाला

इंडिया का नंबर 1 गेम कौन सा है?

प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (पबजी) गेम भारत का सबसे पॉपुलर गेम बन गया है। इस बात का दावा क्वार्ट्ज ने अपनी रिपोर्ट में किया है। क्वार्ट्ज ने अपने सर्वे में 1,047 भारतीयों को शामिल किया था जिसमें से 61.9% ने पबजी खेलने की बात मानी है। दूसरे नंबर पर \'फ्री फायर\' है लेकिन उसे सिर्फ 21.7% लोग ही खेलते हैं।

हे गूगल सबसे अच्छा गेम कौन सा है?

10 सबसे अच्छे गेम 2023 | Top 10 best Games in the world.
PubG Mobile (BGMI) PubG Mobile दुनिया का सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम है। ... .
Call of Duty Mobile. ... .
Sniper 3D Gun Shooter. ... .
Shadow Fight 2 Game. ... .
Asphalt 8 : Airborne Car Racing Game. ... .
Traffic Rider. ... .
EA SPORTS UFC Game. ... .
World Cricket Championship 2..

दुनिया में कौन सा नंबर वन गेम?

कौन हैं टॉप मोबाइल गेम पबजी मोबाइल दिसंबर 2021 में दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाना वाला मोबाइल गेमिंग ऐप है। यह गेमिंग ऐप Tecent की तरफ से बनाया गया है।