नीलम पत्थर कौन पहन सकता है? - neelam patthar kaun pahan sakata hai?

कहते है की यदि नीलम किसी भी व्यक्ति को रास आ जाए तो वारे न्यारे कर देता है, लेकिन, आखिर इस तथ्य की पीछे क्या सिद्धांत है ?  नीलम रत्न शनि ग्रह का प्रतिनिधि रत्न है, यह एक अत्तयंत प्रभावशाली रत्न...

नीलम पत्थर कौन पहन सकता है? - neelam patthar kaun pahan sakata hai?

लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 09 Feb 2016 04:45 PM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

कहते है की यदि नीलम किसी भी व्यक्ति को रास आ जाए तो वारे न्यारे कर देता है, लेकिन, आखिर इस तथ्य की पीछे क्या सिद्धांत है ?  नीलम रत्न शनि ग्रह का प्रतिनिधि रत्न है, यह एक अत्तयंत प्रभावशाली रत्न होता है!  दरअसल नीलम शनि ग्रह  का रत्न है इसलिए शनि ग्रह  सम्बंधित सभी विशेषताए इसमें विद्यमान होती है, वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि का सम्बन्ध श्रम और मेहनत से होता है, ऐसा कहना बिलकुल गलत होगा की शनि किसी जातक को बैठे बिठाए शोहरत दे देता है बल्कि जो जातक आलसी होता है उसे शनि का रत्न नीलम कभी भी रास नहीं आता।

यह रत्न तो मेहनती जातकों के लिए है जो अपनी मेहनत और लगन से कामयाबी हासिल करते हैं!  यदि आप आलसी हैं, तो आपका नीलम धारण करना व्यर्थ होगा क्योकि शनि के द्वारा कामयाबी तभी मिलती है जब जातक अत्यंत मेहनती होता है! यदि आप मेहनत करने से नहीं कतराते तो आप नीलम धारण कर सकते है और शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है! लेकिन नीलम धारण करने से पहले कुंडली का निरिक्षण अत्यंत आवश्यक है क्योकि मेरे अनुभव से केवल 5 से 10 प्रतिशत जातको को ही नीलम रत्न रास आता है!

यह कहना भी ठीक नहीं होगा की नीलम धारण करने के कुछ क्षणों में शुभ या अशुभ प्रभाव दे देता है क्योकि शनि एक अत्यंत धीमा ग्रह  है यह लगभग 2.5 वर्ष तक एक ही राशि में भ्रमण करता है और 12 राशियों का चक्कर पूरा करने में इसे लगभग 30 वर्ष लगते है और किसी जातक के पूर्ण जीवन में अत्यधिक केवल 3 बार सभी राशियों का भ्रमण करता है जो की सभी ग्रहों की अपेक्षा सबसे कम है, अब आप स्वयं ही बताये की इतनी धीमी गति से चलने वाला ग्रह  , कुछ क्षणों में कैसे प्रभाव दे सकता है! बेहतरीन नीलम जम्मू और कश्मीर की खानों में पाया जाता है जो आज के दौर में लगभग मिलना नामुमकिन है और यदि मिल भी जाये तो उसकी कीमत अदा करना हर किसी के बस की बात नहीं है! श्रीलंका का नीलम भी बेहतरीन होता है और यह आसानी से उपलब्ध हो जाता है लेकिन यह भी एक महंगा रत्न होता है! इसकी कीमत 1,000 रु कैरेट से लेकर 100,000 रु कैरेट तक हो सकती है! अच्छे प्रभाव के लिए कम से कम 3,000 रु कैरेट तक का नीलम धारण करना चाहिए !

धारण करने की विधि

यदि आप नीलम धारण करना चाहते है तो 3 से 6 कैरेट के नीलम रत्न को स्वर्ण या पाच धातु की अंगूठी में लगवाये! और किसी शुक्ल पक्ष के प्रथम शनि वार को सूर्य उदय के पश्चात अंगूठी की प्राण प्रतिष्ठा करे! इसके लिए अंगूठी को सबसे पहले गंगा जल, दूध, केसर और शहद के घोल में 15 से 20 मिनट तक दाल के रखे, फिर नहाने के पश्चात किसी भी मंदिर में शनि देव के नाम 5 अगरबत्ती जलाये, अब अंगूठी को गंगा जल से धो ले, अंगूठी को धोने के पश्चात उसे 11 बारी ॐ शं शानिश्चार्ये नम: का जाप करते हुए अगरबत्ती के उपर से घुमाये, तत्पश्चात अंगूठी को शिव के चरणों में रख दें और प्रार्थना करें, हे शनि देव में आपका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आपका प्रतिनिधि रत्न धारण कर रहा हूँ किरपा करके मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करे! फिर अंगूठी को शिव जी के चरणों के स्पर्श करे और मध्यमा ऊँगली में धारण करे!

ज्योतिष के अनुसार किसी भी जातक को ग्रहों की स्थिति प्रभावित करती है। ऐसेे में ग्रहों को मजबूत करने या दुष्ट ग्रहों का प्रभाव कम करने के लिए हम कई तरह के उपाय करने के साथ ही उन ग्रहों के रत्नों का उपयोग करते हैं।

वैदिक ज्‍योतिष में रत्‍नों का विशेष महत्‍व बताया गया है और मानव जीवन में भी रत्‍न भाग्य में वृद्धि का काम करते हैं। रत्‍नों को धारण करके ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर किया जा सकता है। रत्न शास्त्र में 9 रत्नों का वर्णन मिलता है। जिनका संंबध किसी न किसी ग्रह से जरूर होता है। यहां हम बात करे जा रहे हैं नीलम रत्न के बारे में, जिसका संबंध शनि देव से होता है। नीलम को अंग्रेजी में ब्लू सफायर कहते हैं। वहीं नीली इसका उपत्न होता है। आइए जानते हैं नीलम धारण करे के लाभ और पहनने की विधि…

इन राशि के लोग पहन सकते हैं नीलम:
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक यदि किसी व्‍यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह चौथे, पांचवें, दसवें या फिर 11वें भाव में विराजमान हो तो ऐसे व्‍यक्ति को नीलम धारण चाहिए। इसके अलावा शनि षष्‍ठेश या अष्‍टमेश के साथ स्थित हो तो भी नीलम पहनना अत्‍यंत शुभ माना गया है। वहीं वृष राशि, मिथुन राशि, कन्या राशि, तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशि के जातक को नीलम धारण कर सकते हैं। शनि ग्रह अगर केंद्र के स्वामी हैं तो भी नीलम पहन सकते हैं। शनि अगर पंचम, नवम और दशम भाव में उच्च के विराजमान हो तो नीलम धारण करना चाहिए। रत्न शास्त्र अनुसार नीलम के दो उपरत्‍न लीलिया और जमुनिया होते हैं।

नीलम धारण करने के लाभ:नीलम धारण करते ही व्यक्ति को आर्थिक लाभ होने लगता है और नौकरी, बिजनेस में तरक्की होने के संकेत मिलने लगते हैं। नीलम रत्न काली विद्या, तंत्र-मंत्र, जादू-टोना, भूत प्रेत आदि से बचाता है। नीलम रत्न तुंरत ही अपना असर दिखाता है। साथ ही जिन लोगों में धैर्य की कमी होती है और वह हर काम को लेकर जल्दबाजी में रहते हैं तो ऐसे लोगों को नीलम धारण करने से धैर्य आता है। नीलम रत्न धारण करने से व्यक्ति कर्मठ और मेहनती बनता है। साथ ही वह हर काम को लगन से करता है।

लोकप्रिय खबरें

नीलम पत्थर कौन पहन सकता है? - neelam patthar kaun pahan sakata hai?

2023 में धन के दाता शुक्र देव करेंगे अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश, इन 3 राशियों को करियर और व्यापार में मिल सकती है सफलता

नीलम पत्थर कौन पहन सकता है? - neelam patthar kaun pahan sakata hai?

Jyotiraditya Scindia की नाराजगी के बाद बीजेपी से आउट हुए छह नेता, जानें क्या था मामला

नीलम पत्थर कौन पहन सकता है? - neelam patthar kaun pahan sakata hai?

Chief Ministers Property: अरविंद केजरीवाल, योगी आदित्यनाथ और भगवंत मान सब करोड़पति, जानिए सबसे कम संपत्ति वाले 9 मुख्यमंत्रियों के नाम

नीलम पत्थर कौन पहन सकता है? - neelam patthar kaun pahan sakata hai?

Gadkari At Chinese Restaurant: चाइनीज रेस्टोरेंट में खाने गए थे नितिन गडकरी, शेफ की सैलरी सुन रह गए थे दंग

Also Read

सूर्य देव करेंगे कर्क राशि में प्रवेश, इन 3 राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, हर कार्य में सफलता के योग

नीलम रत्न कौन धारण कर सकता है?

कौन पहन सकता है नीलम? ऐसे व्यक्ति जिनकी कुंडली में शनि ग्रह चौथे, पांचवे, दसवें या ग्यारवें भाव में हो तो नीलम धारण कर सकते हैं. नीलम का संबंध शनि ग्रह के साथ माना गया है. यदि कुंडली में शनि षष्‍ठेश या अष्‍टमेश में स्तिथ हो उनके लिए नीलम धारण करना शुभ होता है.

नीलम कब नहीं पहनना चाहिए?

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मेष राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि, धनु राशि और मीन राशि वालों को नीलम रत्न नहीं पहनना चाहिए। इन राशियों के स्वामी से शनि देव शत्रु भाव रखते हैं इसलिए नीलम रत्न से दूरी बनाकर रखनी चाहिए

नीलम को कौन सी धातु में पहनना चाहिए?

उत्तर: नीलम धारण करने के लिए सबसे अच्छी धातु चांदी, प्लैटिनम, सोना या पंचधातु होती है।

असली नीलम की रेट क्या है?

इसकी कीमत 1,000 रु कैरेट से लेकर 100,000 रु कैरेट तक हो सकती है! अच्छे प्रभाव के लिए कम से कम 3,000 रु कैरेट तक का नीलम धारण करना चाहिए !