फेल होने के बाद क्या करना चाहिए? - phel hone ke baad kya karana chaahie?

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

मेहनत नहीं करें प्लीज कभी पढ़ाया जा रहा है उसको ध्यान नहीं दे रहे हैं आप बस एक नाइट पहले पढ़ कर या फिर से पास हो जाऊं तो

Romanized Version

परीक्षा में पास हो जाएं तब तो बहुत ही खुशी के बात होती है लेकिन अगर फेल हो जाए तो यह समझ में नही आता है की आगे क्या करें तो जानते हैं परीक्षा में फेल होने के बाद क्या करें?

स्वागत है आपका हमारे प्लेटफॉर्म चहक भारत पर जहाँ ज्ञान के साथ शिक्षा को आसान बनाने की गुन बताया जाता है। तो जैसा की आपको सवाल तो पता ही है की क्या है? जिनका हल बताने जा रहा हूँ तो आपसे गुजारिश है की इसे पुरा जरुर पढ़ें और आप भी पूरी ज्ञान का लाभ उठाएं। तो चलिए शुरु करते हैं परीक्षा में फेल होने पर क्या करें?

जैसा की जान चुके हैं की सवाल यह है की परीक्षा में फेल होने के बाद क्या करें? और इसके लिये ऐसा कौन सा उपाय को अपनाया जाए जिनसे की आनेवाली परीक्षा में बहुत ही अच्छी अंक से पास हो सकें। हम यहां किसी भी क्लास की जिक्र नही करेंगे अगर आपको क्लास के ऊपर चर्चा चाहिए तो कमेंट कर के बता सकते हैं की आपको किस क्लास में फेल होने के बाद क्या करनी चाहिए? परीक्षा में फेल होने के बाद पास कैसे करे?

अपने बच्चों या खुद को यह समझाने की कोशिश करें की इस बार तो नही अगली बार जरूर अच्छा अंक के साथ होना है और बेहतर भविष्य की ओर जानी है। आइए जानते हैं की परीक्षा में फेल होने के बाद क्या करें? Pariksha me fail hone ke baad kya karen in hindi.

फेल होने के बाद क्या करना चाहिए? - phel hone ke baad kya karana chaahie?

{tocify} $title={Table of Contents}

परीक्षा में फेल होने के बाद क्या करें?

परीक्षा में फेल होने के बाद बहुत से स्टूडेंट स्ट्रेस में चले जातें हैं और उन्हें ऐसा लगने लगता है की अब आगे की पढ़ाई नही कर सकते हैं। या अब उनके एक साल बर्बाद हो गए इसके अलावा वे यह लगने लगता है की उनकी सारी मेहनत बर्बाद हो चुका है लेकिन आप यह भी जानते हैं की यह मौका फिर से अगली साल मिलने वाला है जिसमे बहुत कुछ किया जा सकता है इसके लिए तनाव लेने से अच्छा आगे के बारे में सोचें और पहले से ज्यादा मेहनत करने की प्रण ले लें और मन ही मन यह पक्की कर ले की इस बार फेल नही होना है या इस बार पहले से दोगुनी अंको के साथ पास होना है।

खुद को समझाएं और समझने की कोशिश करें बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो परीक्षा में फेल होने के बाद हताश हो जाते हैं ईसमे ज्यादा परेशान होने वाली बात नही है फिर से मेहनत करें और सफलता हासिल करें। फेल होने के बाद एक प्रकार से पढ़ाई करने की समय ज्यादा मिल जाता है क्योंकि पढ़ना भी वही होता है जो की पहले से पढ़ चुके होते हैं ऐसे में ज्यादा अभ्यास का मतलब होता है की पढ़ी हुई टॉपिक लम्बे समय तक याद रहेंगे लेकिन होता इसके विपरित है क्योंकि बहुत से स्टूडेंट ऐसा सोचते हैं की पढ़ी हुई विषय को ज्यादा पढ़ने या याद करने की जरुरत नही है ऐसे में परीक्षा वाले दिन आते-आते पिछ्ले वर्ष में पढ़ी हुई चीजें भुल जातें हैं जिससे की फिर से परीक्षा में फेल कर जाते हैं। आगे विस्तार से जानेंगे की परीक्षा में फेल होने के बाद क्या-क्या करें? और जानते हैं फेल होने पर 99% लाने की 8 तरीका

1. सबसे पहले पिछ्ले की हुई गलती खोजें

यह महत्वपूर्ण है जब आप किसी भी बोर्ड परीक्षा दिए हों या क्लास की ही एग्ज़ाम हो तो उसमें तो आप पूरी विषयों में एक बार तो फेल नही हो सकतें है एक या दो विषयों में फेल होने का चांस होता है कई बार ऐसा भी देखा गया है की कुछ बच्चें ऐसे भी होते हैं जो दो से अधिक विषयों में फेल कर जाते हैं इसका मतलब यह है की वह स्टूडेंट बहुत ही ज्यादा पढ़ाई में कमजोर है या तो पढ़ाई में मन नही लगा पाता है अन्यथा ऐसा होने की चांस बहुत कम होते हैं चलिए छोडिए ये तो खैर कमजोर स्टूडेंट की बात है। लेकिन कई बार ऐसे भी छात्र फेल हो जाते हैं जो पढ़ने में बहुत ही अच्छे होते है जो कहीं में कहीं खुद की गलती के कारण एग्ज़ाम में फेल हो जाते हैं। तो इस तरह के स्टूडेंट से यही कहना चाहूँगा की सबसे पहले यह पता करें की आपसे वह कौन सी गलती हुई है जिनके कारण एग्ज़ाम में फेल हो गए।

क्योंकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए अगर आप किसी कारणवश विषय में अच्छे से ध्यान नही दे पाएँ हैं तो कोई बात नही है इस बार इस विषय को पूरी तरह से समझने की प्रयास करें जहाँ तक हो सकें अपने शिक्षक के निगरानी में परीक्षा की तैयारी करें पहले से बेहतर लाभ मिल पायेगा। 

ये भी पढ़ें- सिलेबस कम्प्लीट करने का आसान मंत्र

2. अपने पिछ्ले गलती सुधारें

अगर आप चाहतें हैं की अगली साल भी इस तरह का हाल ना हो तो इसके लिए अपने पिछ्ले वर्ष की हुई गलती को दोहराने की कोशिश ना करें जहाँ तक हो पुराने दिनों में की हुई गलती को सुधारने की कोशिश करें।

कई बार ऐसा देखा गया है बच्चें एक बार नही बल्की कई बार फेल कर जाते हैं। और उन्हें एक ही कक्षा में रहनी पड़ जाता है। वह गलती आपकी दिनचर्या में भी हो सकती है आपके पढ़ाई में हो सकते हैं इसके अलावा वह विषय के ऊपर बराबर ध्यान नही दिया जिसमे फेल हो चूकें हैं एक प्रकार से देखा जाएं तो सबका अलग-अलग चूक (Mistakes) हो सकते हैं जो खुद से मिल सकते हैं इसके लिए थोड़ी परिश्रम की जरुरत होगी। जिससे की खुद को पहचान सकें। गलती चाहे जो भी हो उसे सुधारने की कोशिश करें और अपनी पढ़ाई के ऊपर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें। जिससे की आगामी परीक्षा में सफल हो सकें वह भी अच्छी नम्बर से तभी आपके परिश्रम का फल मिलेगा जब आप मेहनत करोगे।

ये भी पढ़ें- जाने परीक्षा में लिखने की तरीका

3. फेल हुई विषय पर ज्यादा ध्यान दें

इस टॉपिक का सबसे महत्त्वपूर्ण लाईन यही है की आप फेल की हुई विषय में यह चेक करें की आपसे कौन-सा टॉपिक छूट गया था या परीक्षा में नही लिख पाए या तो लिख भी पाएँ तो उस तरीके से नही लिखें जिस तरह से सवाल की उत्तर होनी चाहिए थी।

ऐसे में करना यह है की जिस भी टॉपिक में आपको लगता है की आप कमजोर हैं उस टॉपिक को ज्यादा से ज्यादा दोहराने(Practice) की कोशिश करें। जिस भी सवाल की उत्तर आपको समझ में नही आ रहा है या नही हल कर पा रहे हैं तो शिक्षक की मदद जरूर लें या दोस्तों से भी पुछ सकते हैं। यह ध्यान रखें की इसमे किसी भी तरह की संकोच ना करें। क्योंकि पिछ्ले बार फेल हो चूकें हैं लेकिन इस बार नही, कहीं ऐसा भी हो सकता है की आपके यही आदत के कारण किसी भी प्रश्न को शिक्षक के सामने रख नही पाएँ जिसके परिणामस्वरूप फेल हो गए। जो भी टॉपिक हो अच्छी तरह से समझ लें।

अगर आपको लगता है की यह विषय कठिन है तो अपने शिक्षक से आसान तरीकों से हल करने की टिप्स की जानकारी ले सकतें है। इसके आलावा बहुत से ऑनलाइन माध्यम हैं जिनका सहारा ले सकतें हैं। और उस विषय में पकड़ बना सकते हैं और आगामी परीक्षा में उत्तम अंको से सफल हो सकते हैं।

4. दिनचर्या में बदलाव करें

एक स्टूडेंट की दिनचर्या(Routine) सुलझे हुए होने चाहिए और पढ़ाई करने की टाईम-टेबल भी सुव्यवस्थित रहनी चाहिए। अप यह देखें की आपकी दिनचर्या कैसी है कहीं आपकी भी दिनचर्या भी उलझे हुए तो नही है। अगर हाँ तो सबसे पहले अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करें उसके बाद पढ़ाई के ऊपर ध्यान दें।

अगर आप पिछ्ले वर्ष भी टाईम टेबल के अनुसार पढ़ाई की हैं तो इस बार इसे बदलनी होगी क्योंकि आपके बहुत से विषय ऐसे होंगे जिनके ऊपर ज्यादा ध्यान देना है। तो सबसे पहले अपनी दिनचर्या में सुधार करें। अगर आप खुद से इसमे सामर्थ नही हैं तो अपने शिक्षक से मार्गदर्शन ले सकतें हैं जिनके मदद से एक सही दिनचर्या तैयार कर सकते हैं और इसे ईमानदारी से पालन करें। जो की आपके समयानुसार हो।

ये भी पढ़ें- इस प्रकार करें परीक्षा की तैयारी और बने टॉपर

5. नियमित रुप से पढ़ाई करें

मेरा कहने का तात्पर्य यह है की जिस तरह से पिछ्ले वर्ष पढ़ाई कर रहे थे ठीक उसी प्रकार सभी विषयों के साथ पढ़ाई करना होगा अगर आप ऐसा सोच रहें हैं की जिन विषय में फेल हुए हैं हैं सिर्फ उसी को पढ़ लेने से पास हो जाएंगे तो आप गलत सोच रहें हैं ऐसा करने से होगा यह की अगली बार किसी और विषय में फेल हो जाएंगे।

हाँ इसका एक सकारात्मक बात यह है की आपकी विषयों के ऊपर पकड़ दोगुनी हो जायेगी और इस बार अच्छे अंक से पास हो सकते हैं। इसके लिये अपनी लगन को नियमित बनाए रखें और पूरी ध्यान से पढ़ाई करें खासकर किसी भी बोर्ड एग्ज़ाम की तैयारी कर रहे हो तो क्योंकि हर बार फेल होने से आगे जाकर बहुत बड़ी नुक्सान देखने को मिल सकता है। अगर नियमित रुप से पढ़ाई की जाए तो किसी भी तरह की परीक्षा को बहुत ही आसानी से पार कर सकते हैं क्योंकि सारी चीजें पढ़ाई करने  के ऊपर ही निर्भर करती है।

ये भी पढ़ें- जाने पढ़ाई कैसे करें? और पढ़ाई करने का सही तरीका

6. गलत आदतों को बाय-बाय कहें

बहुत से छात्र ऐसे भी होते हैं जो पढ़ाई पे ध्यान ना देने की साथ-साथ गलत संगत या गलत आदतों में पड़े हुए होते हैं जिनसे उनका मन पढ़ाई में नही लग पाता है। जिनसे की उनका पढ़ाई और भविष्य पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है। अगर आप में भी इस तरह की कोई कमजोरी है तो इन सब से दूर होने की कोशिश करें क्योंकि भविष्य आपका है तो आप और लोगों के साथ मिलकर बर्बाद क्यों करते हों अपने भविष्य को सुन्दर बनाने की बारें में सोचें नही तो एक दिन ऐसा आयेगा की आपके संग घुमने वाले दोस्त भी आपको छोड़ कर चले जाएंगे। क्योंकि आप तो वही क्लास में रह जाओगे आपके सामने ही नए बच्चें आएंगे आपके साथ ही पढ़ाई भी करेंगे और आपसे आगे भी निकल जाएंगे।

इन सब से बचने के लिए पुराने आदतों को बाय-बाय कहें और अपनी जीवन की अगली पड़ाव की ओर बढ़ें। और पढ़ाई में मन लगाएँ,

7. स्कूल या कोचिंग लगातार जाएँ

परीक्षा में पास होने के लिए लगातर स्कूल या कोचिंग जाना भी बेहद जरुरी है। क्योंकि बहुत से स्टूडेंट इस कारण से भी फेल हो जातें हैं क्योंकि वे नियमित स्कूल नही जाते हैं जिनसे की शिक्षक के द्वारा पढ़ाए गए टॉपिक छूट जाते हैं और वे बाद में समझ नही पाते हैं जिसके परिणामस्वरूप परीक्षा में फेल हो जाते हैं।

अगर अगली बार की परीक्षा में पास होनी है तो स्कूल लगातार जाने की कोशिश करें अगर आदत नही है तो आदत बनाएं जो की पहले ही बता चूकें हैं की पुराने आदत में बदलाव करने होंगे।

8. खुद से जरुर पढ़ें

बहुत से ऐसे भी स्टूडेंट होते हैं जो स्कूल तो जातें हैं मगर वे घर पर खुद से पढ़ाई नही करते हैं ऐसे में यह आदत बनायें की घर पर दो से 3 घन्टा जरूर पढ़ें। 

अपनी पिछ्ले हुई विषय में गल्तियों को घर पर ही सुधारने की कोशिश करें और ज्यादा से ज्यादा समझने की कोशिश करें किसी भी टॉपिक को सप्ताह में एक या दो बार अभ्यास जरूर करें।

जो भी टॉपिक याद नही हो रहा है तो उस टॉपिक को ज्यादा से ज्यादा लिखने की कोशिश करें धीरे-धीरे याद हो जाएंगे। किसी भी विषय को अच्छे से समझने के लिए उसे कम से कम तीन बार जरुर पढ़ें। और उसके बाद प्रश्नो को हल करने की कोशिश करें प्रश्नों की उत्तर देने में काफी आसानी होगी। जिससे की आप बेहतर कर पाओगे।

खुद को हताश नही होने दें और पूरी लगन के साथ पढ़ाई करें।परीक्षा में फेल होने के बाद बिल्कुल हताश ना हों बल्की खुद को सकारात्मक रहों की ओर ले जाने की कोशिश करें और अपनी जीवन में उन्नति के रास्तों की ओर अग्रसर रहें।

 ये भी पढ़ें- ऐसे करें कम समय में ज्यादा पढ़ाई

उम्मिद है की ये पोस्ट आपको जरूर उपयोगी लगा होगा जिसमे जाना की परीक्षा में फेल होने के बाद क्या करें? और परीक्षा में फेल होने पर पास कैसे करें, जिसे काफी आसान भाषा में समझाया गया है जिन्हें अपनाकर आप भी परीक्षा में सफल हो सकते हैं। जैसा की इस तरह की टॉपिक के ऊपर हमारे ज्ञान की भंडार में बहुत सारे पोस्ट हैं जिन्हे पढ़ कर अपनी ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। इन्हे अपनो दोस्तों के बीच शेयर जरूर करें ताकी वे भी इस ज्ञान का लाभ उठा सकें।

किसी भी तरह की सवाल या राय हमे कमेंट के माध्यम से दे सकतें हैं।

अगर कोई फेल हो जाए तो क्या करें?

यह स्थिति कभी भी किसी के भी साथ हो सकती है, और इस बात की बहुत कम ही लोगों को जानकारी होती है कि इस स्थिति में क्या करना चाहिए. ऐसी स्थिति में कोई भी कभी नहीं फंसना चाहेगा, लेकिन अगर इसका सामना करना ही पड़े तो आपको क्या है इस बात की जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए.

फेल होने पर क्या करे 2020?

परीक्षा में फेल होने के बाद ये ज़रूर करें | exam me fail hone.