एन सी सी की शुरुआत भारत में कब हुई थी? - en see see kee shuruaat bhaarat mein kab huee thee?

Explanation : एनसीसी की शुरुआत 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्‍ट के तहत हुई थी। इसे यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर (UOTC) का उत्‍तराधिकारी माना गया था। इस ट्रेनिंग कोर को अंग्रेजों ने सन 1942 में द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान शुरू किया था। यह एकेडमी कभी भी उनकी उम्‍मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। इस वजह से कुछ बेहतर योजनाओं को शुरू करने का मन बनाया गया।



इसके तहत युवाओं को शांति काल के दौरान भी बेहतर तरीके से ट्रेनिंग मुहैया कराने का लक्ष्‍य रखा गया था। इसके बाद एक कमेटी बनाई गई जिसके मुखिया पंडित एचएन कुंजरु थे। इस कमेटी की तरफ से ही स्‍कूल और कॉलेज के स्‍तर पर एक कैडेट संगठन की स्‍थापना की सलाह दी गई थी। इसके बाद 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्‍ट को गर्वनर जनरल ने स्‍वीकार किया। इस तरह से एनसीसी (NCC) अस्तित्‍व में आया।


और जाने:

एन सी सी की शुरुआत भारत में कब हुई थी? - en see see kee shuruaat bhaarat mein kab huee thee?

इस्लाम से पहले मोहम्मद किस धर्म के थे? | Islam Se Pahle Muhammad Kis Dharm Ke The

एन सी सी की शुरुआत भारत में कब हुई थी? - en see see kee shuruaat bhaarat mein kab huee thee?

पैगंबर मोहम्मद किस कबीले के थे? | Paigambar Mohammad Kis Kabile Ke The

एन सी सी की शुरुआत भारत में कब हुई थी? - en see see kee shuruaat bhaarat mein kab huee thee?

मोहम्मद साहब के पूर्वज कौन थे? | Muhammad Sab Ke Purvaj Kaun The

एन सी सी की शुरुआत भारत में कब हुई थी? - en see see kee shuruaat bhaarat mein kab huee thee?

मोहम्मद साहब का जन्म कब हुआ था? | Mohammad Sahab Ka Janm Kab Hua Tha

एन सी सी की शुरुआत भारत में कब हुई थी? - en see see kee shuruaat bhaarat mein kab huee thee?

क्या मुहम्मद ने अपनी बेटी से निकाह किया था? | Kya Muhammad Ne Apni Beti Se Shadi Ki Thi

एन सी सी की शुरुआत भारत में कब हुई थी? - en see see kee shuruaat bhaarat mein kab huee thee?

पैगंबर मोहम्मद की शादी किससे हुई थी? | Paigambar Mohammad Ki Shaadi Kisse Hui Thi

1 2 3 4 5 7 8 9 10 Next »


सम्बंधित प्रश्न:

  • एनसीसी की स्थापना कब हुई थी
  • एनसीसी की स्थापना कब हुई और किसने की थी
  • NCC ki sthapna kab hui thi
  • NCC ki sthapna kab hui aur kisane ki thi
  • NCC ki sthapna
  • ncc ki sthapna kisne ki thi
  • एनसीसी की स्थापना
  • एनसीसी की स्थापना किसने की थी



नोट :- यदि आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट्स करके पूछ सकते हैं। हम कोशिश करेंगे कि आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द अपनी वेबसाइट (HindiQueries.Com) पर प्रकाशित करें। साथ ही आप भी यदि पढ़ाई से जुड़े कोई भी टॉपिक जो इन्टरनेट पर उपलब्ध नहीं है, आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से उसे इन्टरनेट पर प्रकशित कर सकते हैं।

Rohit Yadav

रोहित HindiQueries के संस्थापक और सह-संस्थापक हैं। वह पेशे से एक वेब डेवलपर, प्रोग्रामर और ब्लॉगर हैं। उन्हें ब्लॉग लिखना और अपने विचारों और ज्ञान को अन्य लोगों के साथ साझा करना पसंद है।

एनसीसी की शुरुआत 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्‍ट के तहत हुई थी. इसे यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर (UOTC) का उत्‍तराधिकारी माना गया था. इस ट्रेनिंग कोर को अंग्रेजों ने सन् 1942 में द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान शुरू किया था.

देश में इस समय कोविड-19 के खिलाफ वैक्‍सीनेशनल का अभियान जारी है. जब आप किसी भी वैक्‍सीने सेंटर पर जाते होंगे तो आपको आर्मी यूनिफॉर्म में कुछ युवा भी नजर आते होंगे. ये युवा NCC यानी नेशनल कैडेट कोर का हिस्‍सा हैं. एनसीसी को स्‍कूल के समय में छात्रों को सेना में जाने के प्रोत्साहित करने वाला संगठन माना जाता है. शायद ही आपको मालूम हो कि एनसीसी सन् 1965 और 1971 में पाकिस्‍तान के साथ हुए युद्धों में सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस के तौर पर था. आइए आपको बताते हैं कि एनसीसी क्‍या और किस मकसद के साथ इसे शुरू किया गया था.

15 जुलाई 1948 को पड़ी नींव

एनसीसी की शुरुआत 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्‍ट के तहत हुई थी. इसे यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर (UOTC) का उत्‍तराधिकारी माना गया था. इस ट्रेनिंग कोर को अंग्रेजों ने सन 1942 में द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान शुरू किया था. यह एकेडमी कभी भी उनकी उम्‍मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. इस वजह से कुछ बेहतर योजनाओं को शुरू करने का मन बनाया गया. इसके तहत युवाओं को शांति काल के दौरान भी बेहतर तरीके से ट्रेनिंग मुहैया कराने का लक्ष्‍य रखा गया था. इसके बाद एक कमेटी बनाई गई जिसके मुखिया पंडित एचएन कुंजरु थे. इस कमेटी की तरफ से ही स्‍कूल और कॉलेज के स्‍तर पर एक कैडेट संगठन की स्‍थापना की सलाह दी गई थी. इसके बाद 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्‍ट को गर्वनर जनरल ने स्‍वीकार किया. इस तरह से एनसीसी अस्तित्‍व में आया.

पाकिस्‍तान युद्ध में कैसे आए काम

पाकिस्‍तान के साथ जब सन् 1965 और 1971 में जंग हुई तो एनसीसी कैडेट्स को ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में भेजा गया ताकि वो मोर्चे पर तैनात सैनिकों को हाथियार और गोला-बारूद भेजने में मदद कर सकें. इसके साथ ही दुश्‍मन के पैराट्रूपर्स को पकड़ने के लिए इन्‍हें पेट्रोलिंग पार्टीज के तौर पर भी प्रयोग किया गया. एनएसीसी कैडेट्स, सिविल डिफेंस अथॉरिटीज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रेस्‍क्‍यू वर्क और ट्रैफिक कंट्रोल तक में मदद करते हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं.

पाक के साथ हुई दो जंगों के बाद एनसीसी का सेलेबस बदला गया. इसमें सिर्फ इन्‍हें सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस के तौर पर तैयार करने के अलावा इनमें नेतृत्‍व के गुण विकसित करने के अलावा इन्‍हें एक बेहतर ऑफिसर बनाने की तरफ भी ध्‍यान दिया गया.

एक वॉलेंटियरी संगठन

एनसीसी एक वॉलेंटियरी ऑर्गनाइजेशन है और स्‍कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले युवा अपनी इच्‍छा से इसे ज्‍वॉइन कर सकते हैं. एनसीसी कैडेट को देश की सेनाओं की यूथ विंग तक कहा जाता है. अभी हमारे देश में 15 लाख से ज्यादा एनसीसी कैडेट हैं. जिस समय इसकी शुरुआत हुई थी उस समय 20,000 कैडेट ही थे. एनसीसी कैडेट्स को छोटे हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है. एनसीसी कैडेट्स को भत्‍ते मिलते हैं और यह अलग-अलग होते हैं. जबकि इससे जुड़े ऑफिसर्स को सैलरी दी जाती है जो राज्‍य सरकारें तय करती हैं. एनसीसी में इंडियनआर्मी, एयरफोर्स और नेवी के ऑफिसर्स ट्रेनिंग देते हैं.

कैसे करें ज्‍वॉइन

  • एनसीसी ज्‍वॉइन करने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना पहली और अनिवार्य शर्त है.
  • इसके अलावा नेपाल के नागरिकों को भी एनसीसी ज्‍वॉइन करने की छूट है.
  • किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी का छात्र होना जरूरी.
  • छात्रों को मानसिक तथा शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है.
  • एनसीसी ज्‍वॉइन करने के लिए न्यूनतम आयु 12 साल और अधिकतम आयु 26 वर्ष है.

क्‍या हैं NCC के सर्टिफिकेट

एसीसी लड़के और लड़कियों दोनों के ही लिए है और इसलिए ही इसमें 4 तरह की डिविजन हैं जिसमें से 2 डिविजन लड़कियों के लिए और 2 डिविजन लड़कों के लिए हैं. लड़कों की डिविजन को Junior Division (JD) और Senior Division (SD) कहते हैं और लड़कियों की डिविजन को Junior Wing (JW) और Senior Wing (SW) कहा जाता है.

NCC A Certificate ये सर्टिफिकेट जूनियर डिविजन के उन कैडेट्स को दिया जाता है जो अपनी 2 साल की ट्रेनिंग को पूरा कर चुके होते हैं.

NCC B Certificate ये सर्टिफिकेट सीनियर डिविजन के छात्रों को मिलता है. ये भी दो साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ही मिलता है.

NCC C Certificate ये सर्टिफिकेट सीनियर डिविजन के उन छात्रों को मिलता है जिन्‍होंने 3 साल की ट्रेनिंग पूरी कर ली होती है. एनसीसी B औ C सर्टिफिकेट के लिए यह जरूरी नहीं है आपके पास एनसीसी ए सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

यह भी पढ़ें-दुनिया की वो खतरनाक जेल जहां बंद है पाकिस्‍तान का खूंखार आतंकी, खर्च होते हैं 98 करोड़ रुपए

भारत में NCC की स्थापना कब हुई थी?

भारत में एनसीसी 1948 की राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम के साथ बनाई गई थी। यह 16जुलाई 1948 में हुई थी

भारत में एनसीसी की शुरुआत किसने की?

पंडित एचएन कुंजरू की अध्यक्षता वाली एक समिति ने राष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों और कॉलेजों में एक कैडेट संगठन स्थापित करने की सिफारिश की। राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम को गवर्नर जनरल द्वारा स्वीकार किया गया और 15 जुलाई 1948 को राष्ट्रीय कैडेट कोर अस्तित्व में आया।

एनसीसी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

राष्ट्रीय कैडेट कोर के पूर्व छात्र, लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम ने अब 27 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय कैडेट कोर - देश के प्रमुख युवा संगठन, के 34 वें महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है।