एलपीजी गैस का मूल्य कितना है? - elapeejee gais ka mooly kitana hai?

Show

LPG Price 1 June: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 1 जून 2022 को एलपीजी गैस सिलेंडर(LPG Gas Cylinder Price) के नए रेट्स जारी कर दिए हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की है.

एलपीजी गैस का मूल्य कितना है? - elapeejee gais ka mooly kitana hai?

सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर

जून महीने का पहला दिन आम जनता के लिए एक बड़ी राहत की खबर लेकर आया है. जी हां, देश की प्रमुख गैस कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 136 रुपये की भारी कटौती की है. बता दें कि ये कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई है, जबकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दामों में हुई इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,354 रुपये से घटकर 2,219 रुपये हो गई है.

14.2 किग्रा घरेलू रसोई सिलेंडर का भाव

दिल्ली में 14.2 किलो के नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये है. मुंबई में घरेलू रसोई सिलेंडर की कीमत 1002.5 रुपये है. कोलकाता में इसकी कीमत 1,029 रुपये, जबकि चेन्नई में दाम 1018.5 रुपये है.

मई में दो बढ़े थे घरेलू रसोई सिलेंडर के दाम

आपको बता दें कि पिछले महीने आम आदमी को बड़ा झटका लगा था. तेल कंपनियों ने मई महीने में दो बार घरेलू रसोई सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा रसोई गैस सिलेंडर के दाम पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़े थे और फिर 19 मई को इसमें 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के अलावा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ था. तेल कंपनियों ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 104 रुपये की बढ़ोतरी की थी.

1 जून से इतने घट गए LPG सिलेंडर के दाम

19 किग्रा कमर्शियल सिलेंडर का भाव आज से 136 रुपये कम हो गए हैं. दिल्ली में अब 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2,354 रुपये की जगह 2219 रुपये में मिलेगा. यहां कीमतों में 136 रुपये की कटौती हुई है.

कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 133 रुपये घटा है. यहां अब कीमत घटकर 2,322 रुपये हो गई है. पहले कीमत 2455 रुपये थी.

मुंबई में 2307 से घटकर अब 2,171.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. यहां कीमतों में 135.50 रुपये की कटौती हुई है. वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 2373 रुपये में मिलेगा. पहले इसकी कीमत 2,508 रुपये थी.

14 महीनों में 190 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर

अप्रैल, 2021 से अब तक रसोई गैस सिलेंडर के दाम 190 रुपये तक बढ़ चुके हैं. इससे पहले मार्च 2022 में भी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. उससे पहले 6 अक्टूबर को घरेलू गैस की कीमत में 50 रुपए तक का उछाल आया था.

ऐसे चेक करें गैस सिलेंड की कीमतें

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.

CityLPG (₹/Cylinder)Change (₹/Cylinder)*
लखनऊ 1,090.50 0.00
दिल्ली 1,053.00 0.00
पटना 1,151.00 0.00
जयपुर 1,056.50 0.00
पुणे 1,056.00 0.00
आगरा 1,065.50 0.00
मुंबई 1,052.50 0.00
अहमदाबाद 1,060.00 0.00
सालेम 1,086.50 0.00
नागपुर 1,104.50 0.00
नासिक 1,056.50 0.00

डिस्क्लेमर: यहां दी गईं LPG की कीमतों में बदलाव मासिक आधार पर होता है. यह कीमतें थर्ड पार्टी द्वारा ली गई हैं, इसलिए तकनीकी गड़बड़ी की गुंजाइश है. किसी भी शहर की कीमतों में बदलाव के लिए tv9Hindi उत्तरदायी नहीं हैं.

View More

LPG Price: महंगाई लगातर बढ़ती जा रही है. खाने-पीने की चीजों से लेकर घरेलू गैस सिलेंडर तक महंगा हुआ है. साल 2014 में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 410 रुपए थी. लेकिन अब एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए तक पहुंच गई है.

एलपीजी गैस का मूल्य कितना है? - elapeejee gais ka mooly kitana hai?
8 साल में ढाई गुना महंगा हुआ है घरेलू गैस सिलेंडर

हाइलाइट्स

  • 8 साल में ढाई गुना महंगा हुआ है घरेलू गैस सिलेंडर

  • 2014 में 410 रुपए का था एक घरेलू गैस सिलेंडर

  • 2022 में 1053 रुपए है एक सिलेंडर की कीमत

महंगाई की मार से आम जनता परेशान हैं. खाने-पीने से लेकर रसोई गैस तक की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती रही है. रसोई गैस महंगा होता जा रहा है. पिछले 8 साल में गैस सिलेंडर ढाई गुना महंगे हुए हैं. साल 2014 में रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 410 रुपए थी. लेकिन अब सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1053 रुपए हो गई है.

खाते में सब्सिडी की शुरुआत-
साल 2014 में मोदी सरकार सत्ता में आई. इसके बाद से सब्सिडी को लेकर भी बड़ा बदलाव हुआ. सरकार ने गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी सीधे कस्टमर्स के खाते में भेजना शुरू किया. साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देने की शुरुआत की गई. हालांकि ये सिलेंडर मार्केट कीमत पर मिलता था. लेकिन इसकी सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में आ जाती थी. 

साल 2020 में सब्सिडी बंद-
कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन लगाया गया. जिसका असर हर क्षेत्र पर पड़ा. सरकार ने रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी बंद कर दी. अप्रैल 2020 तक उपभोक्ताओं को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी. लेकिन इसके बाद देश के ज्यादातर शहरों में सब्सिडी बंद कर दी गई. जिससे बाद गैस सिलेंडर के लिए लोगों को ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं. हालांकि सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जा रही है.

8 साल में रसोई गैस महंगा-
पिछले 8 सालों में रसोई गैस की कीमतों में भी कई बार बढ़ोतरी की गई है. बार-बार रसोई गैस महंगा हुआ है. ऐसा नहीं है कि हर बार सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. कई बार गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी भी की गई. लेकिन ज्यादातर बार सिलेंडर महंगा हुआ है.चलिए आपको बताते हैं कि घरेलू गैस सिलेंडर कब कितने महंगा हुआ.

  • एक मार्च 2014 को दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 410.50 रुपए का था.
  • एक मार्च 2015 को एक सिलेंडर की कीमत 610 रुपए हो गई
  • एक मार्च 2016 को गैस सिलेंडर के दाम कम हो गए. 513.50 रुपए में एक घरेलू गैस (14.2 किलोग्राम) सिलेंडर मिलने लगा.
  • एक मार्च 2017 को एक सिलेंडर की कीमत 735.50 रुपए तक पहुंच गई
  • एक मार्च 2018 को 689 रुपए का एक घरेलू गैस सिलेंडर मिलने लगा
  • साल 2019 में एक मार्च को 701.50 रुपए का एक सिलेंडर मिलने लगा
  • एक मार्च 2020 को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 805.50 रुपए हो गई
  • एक मार्च 2021 को 819 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मिलने लगा
  • एक मार्च 2022 को गैस सिलेंडर की कीमत 899 रुपए हो गई

मार्च के बाद भी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. अभी घरेलू एलपीजी की कीमत 1053 रुपए हो गई है.

ये भी पढ़ें:

  • Success Story: कभी घरों में घूमकर डिटर्जेंट पाउडर बेचते थे अरुण सैमुअल, आज हैं करोड़ों की कंपनी के मालिक
  • धीरूभाई अंबानी की छोटी बेटी ने की थी सबसे पहले लव मैरिज, बड़ी बेटी संभालती है करोड़ों का कारोबार

यूपी में गैस का दाम कितना है 2022?

इंडियन ऑयल के मुताबिक 19 किलो गैस वाला इंडेन का एलपीजी सिलेंडर 1 अक्टूबर यानी आज से दिल्ली में 1859.50 रुपये, कोलकाता में 1959 रुपये, मुंबई में 1811.50 रुपये और चेन्नई में 2009.50 रुपये में मिलेगा। जबकि, 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश में गैस का रेट क्या है?

UP LPG Price Today: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार यानी 1 अक्टूबर 2022 को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया। इंडेन गैस सिलिंडर के दामों में 32 रुपए की गिरावट के बाद यूपी में 1 अक्टूबर को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1962 रुपए का मिलेगा।

आज का भारत गैस का रेट क्या है?

भारत एलपीजी गैस का रेट इस समय करीब 941 रुपए प्रति सिलेंडर है. Bharat गैस सिलेंडर का वजन लगभग 14.2 kg होता है और इसमें सब्सिडी राशी करीब 24 रुपए होती है.

भारत गैस 19 किलो का क्या रेट है?

हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि 6 जुलाई से घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर है. दिल्ली में 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब 1744 रुपये हो गई है, जो पहले 1859.5 रुपये थी. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 में मिलता था जो अब 1696 रुपये में मिलेगा.