पेट की गैस के लिए चूर्ण - pet kee gais ke lie choorn

पेट की गैस के लिए चूर्ण - pet kee gais ke lie choorn

पेट की गैस के लिए चूर्ण - pet kee gais ke lie choorn

Show

Ayurvedic Churna for Stomach Gas in Hindi: पेट में गैस बनने की समस्या से आए दिन लोग परेशान रहते हैं। खानपान की खराब आदतें और गतिहीन जीवनशैली इसका एक बड़ा कारण हैं। लेकिन अगर लंबे समय तक पेट में गैस की समस्या बनी रहती है, तो इससे पेट में दर्द, ऐंठन, कब्ज, ब्लोटिंग जैसी पेट संबंधी समस्याओं के साथ ही सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है। उल्टी और दस्त की समस्या भी अक्सर पेट में गैस बनने के कारण ही होती है। लोग इससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के घरेलू उपाय ढूंढते रहते हैं और इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन कुछ फायदा नहीं मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ आयुर्वेदिक चूर्ण पेट की गैस से छुटकारा दिलाने में बहुत प्रभावी साबित हो सकते हैं? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। साथ ही आप कुछ चूर्ण को तो आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको पेट की गैस से छुटकारा पाने के लिए 5 आयुर्वेदिक चूर्ण (Pet Ki Gas Ke Liye Churan) बता रहे हैं।

पेट में गैस के लिए चूर्ण- Best Ayurvedic Churna For Gas In Hindi

1. त्रिफला चूर्ण

पेट की गैस के लिए त्रिफला चूर्ण एक रामबाण उपाय है। यह आंवला, हरड़, बहेड़ा जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का एक बेहतरीन मिश्रण हैं। वैसे तो त्रिफला चूर्ण बाजार में आसानी से मिल जाता है, लेकिन आप इसे घर पर भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको 150 ग्राम सूखा आंवला, 100 ग्राम बहेड़ा और 60 ग्राम हरड़ लेना है और तीनों को पीसकर पाउडर बना लेना है। आप इसमें इलायची और धनिया के बीज भी डाल सकते हैं। पेट में गैस होने पर इसका दिन में दो बार गर्म पानी के साथ सेवन करें।

पेट की गैस के लिए चूर्ण - pet kee gais ke lie choorn

इसे भी पढें: रतनजोत के पत्ते होते हैं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद, जानें 5 जबरदस्त फायदे

2. हींग, काली मिर्च और अजवाइन का चूर्ण

ये तीनों ही साग्रियां पटे के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती हैं। मिक्सर जार में 10-10 ग्राम तीनों सामग्री डालें और पीस लें। आप इसमें सेंधा नमक, सज्जीखार और छोटी हरड़ भी डाल सकते हैं। यह पेट के लिए बहुत लाभकारी होती हैं। लेकिन सभी को बराबर मात्रा में लें। इसका सेवन गर्म पानी के साथ दिन में दो बार करें।

3. जीरा, धनिया और सौंठ का चूर्ण

एक बर्तन में 50 ग्राम भुना हुआ जीरा लें। इसमें धनिया के बीज, सौंठ, नींबू सत्व, सेंधा नमक, इलायची, काली मिर्च डालें। सभी को मिक्सर में पीसकर पाउडर बना ले। गर्म पानी के साथ दिन में दो बार इसका सेवन करें। इसका सेवन खाना खाने के बाद करें।

ये भी पढें: 

4. मुलेठी चूर्ण

सूखी मुलेठी का पाउडर बनाकर एक कंटेनर में स्टोर कर लें। पेट में गैस होने पर गर्म पानी में एक चम्मच मुलेठी पाउडर में गुड़ मिलाकर इसका सेवन करें।

इसे भी पढें: तेजी से वजन बढ़ाने में मदद करेंगे ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, रोजाना करें फॉलो

5. भुनी हुई सौंफ का चूर्ण

सौंफ को तवे पर भून लें और मिक्सर में पीसकर इसका पाउडर बना लें। सुबह खाली पेट और रात को सोने से पहले इसमें सेंधा नमक डालकर गर्म पानी के साथ लें।

All Image Source: Freepik.com

[{"displayPrice":"₹355.00","priceAmount":355.00,"currencySymbol":"₹","integerValue":"355","decimalSeparator":".","fractionalValue":"00","symbolPosition":"left","hasSpace":false,"showFractionalPartIfEmpty":false,"offerListingId":"ZHXv9U0oaOhuxN3JrKsOEs5%2BgMHsoyM%2BZ6FOTpgv%2BJhD%2FjKa8VlfSNmMysUUr8hA%2FqVjHUjkVy9CiXPwQVNuqxwyAkRYb9O5%2F6D5O9Wuy6FBceb5qiyBmWxc55sCYcGA7PgsCN5X2wQxijk0y6dF3bs%2F264N1SNguM9gCxWHAX9eOcgALQpl2qC2ctYW1vMQ","locale":"hi-IN","buyingOptionType":"NEW"}]

₹355.00 () चुने हुए विकल्प शामिल हैं. प्रारंभिक मासिक भुगतान और चुने हुए विकल्प शामिल हैं. विवरण

चेकआउट पर दिखाई गई शिपिंग लागत, डिलीवरी की तारीख और ऑर्डर की कुल राशि (टैक्स सहित).

आपके द्वारा चुने गए एन्हांसमेंट्स इस विक्रेता के लिए उपलब्ध नहीं हैं. विवरण

अपनी खरीद में निम्नलिखित एन्हांसमेंट्स जोड़ने के लिए, एक अलग विक्रेता चुनें.

%cardName%

${cardName} आपके द्वारा चुने गए विक्रेता के लिए उपलब्ध नहीं है

${cardName} ${maxQuantity} से ज़्यादा मात्राओं के लिए उपलब्ध नहीं है.

हिंदी न्यूज़घरेलू नुस्‍खे : पेट को हर समस्‍या से दूर रखेंगे घर में बने ये 4 चूर्ण

पेट की समस्या कोई नयी समस्या नहीं है बल्कि हर घर में अधिकतर व्यक्ति इससे परेशान होते हैं। पेट की मुख्‍य समस्‍याओं में कमजोर पाचन तंत्र, कब्‍ज, गैस बनना हो...

पेट की समस्‍या से मिलेगा छुटकारा

पेट की गैस के लिए चूर्ण - pet kee gais ke lie choorn
1 / 5

पेट की समस्या कोई नयी समस्या नहीं है बल्कि हर घर में अधिकतर व्यक्ति इससे परेशान होते हैं। पेट की मुख्‍य समस्‍याओं में कमजोर पाचन तंत्र, कब्‍ज, गैस बनना हो सकता है। इनके लिए डॉक्‍टरी इलाज करने के साथ ही आप इन घरेलू नुस्‍खों को भी अपना सकते हैं। आज हम आपको पेट की आम समस्‍याओं के लिए इलाज के लिए घरेलू चीजों से बनने वाले 4 चूर्ण के बारे में बता रहे हैं। इनके इस्‍तेमाल से आपकी कई समस्‍याओं का खात्‍मा हो सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में

Weight loss: वजन कम करने के लिए अच्छे हैं ये 4 नेगेटिव कैलोरी फूड

गैस भगाने वाला चूर्ण 

पेट की गैस के लिए चूर्ण - pet kee gais ke lie choorn
2 / 5

सामग्री 

  • 10 ग्राम सेंधा नमक
  • 10 ग्राम हींग
  • 10 ग्राम सज्जीखार ( शुद्ध )
  • 10 ग्राम हरड़ छोटी
  • 10 ग्राम अजवायन
  • 10 ग्राम काली मिर्च

विधि 

इस चूर्ण को बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत की कोई आवश्यकता नहीं है बल्कि बस आप सारी सामग्री को इक्कठा करें और अच्छी तरह पीस लें। ध्यान रहें कि पाउडर महीन बनाना है। जब पाउडर बन जाए तो उसे किसी बारीक कपड़े या छन्‍नी से छान लें और फिर सुरक्षित किसी कांच की शीशी में भरकर रख लें।

सोयाबीन कर सकता है आपकी 5 समस्याओं का खात्मा
 

आयुर्वेदिक पाचन चूर्ण दूर करे गैस और अपच  

पेट की गैस के लिए चूर्ण - pet kee gais ke lie choorn
3 / 5

पेट के रोग से हर कोई परेशान रहता है। किसी को खाना नहीं हजम होता है तो कोई गैस और एसिडिटी से परेशान है। आज हम आपको ऐसा चूर्ण बनाने की विधि बताएंगे, जिसे आप पेट के सभी रोग दूर करने के लिए भोजन के बाद खा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है आयुर्वेदिक पाचन चूर्ण।

सामग्री 

  • जीरा 120 ग्राम  
  • सेंधानमक 100 ग्राम  
  • धनिया 80 ग्राम 
  • कालीमिर्च 40 ग्राम  
  • सोंठ 40 ग्राम 
  • छोटी इलायची 20 ग्राम
  • पीपर छोटी 20 ग्राम  
  • नींबू सत्व 15 ग्राम  
  • खाण्ड देशी 160 ग्राम 

विधि 

नींबू और खाण्‍ड को छोड़ कर बाकी की सभी सामग्रियों को पीस कर चूर्ण तैयार करें।  फिर उसमें नींबू निचोड़े और खाण्‍ड मिलाएं। इस मिश्रण को 3 घंटे के लिये एक कांच के बरतन में रख दें।  फिर इसका सेवन खाना खाने के बाद 2 से 5 ग्राम करें।

इन 5 बीमारियों का जड़ से सफाया करती है लौंग

कब्‍ज से छुटकारा दिलाएगा घर में बना ये चूर्ण

पेट की गैस के लिए चूर्ण - pet kee gais ke lie choorn
4 / 5

अनियमित खानपान और जीवनशैली की वजह से लोग पेट की कई तरह की समस्‍याओं से पीड़ित हैं। इनसे निपटने के लिए अपनी लाइफस्‍टाइल में जरूरी बदलाव करने के साथ ही आप यहां बताए जा रहे चूर्ण को भी आजमा सकते हैं। इसके सेवन से आप कब्‍ज, एसिडिटी, पेट के मरोड़ और गैस से जड़ से छुटकारा पा सकते हैं। इस चूर्ण को बनाना बहुत आसान है।

सामाग्री

  • जीरा
  • अजवाइन 
  • काला नमक
  • मेथी
  • सौंफ 
  • हींग 

विधि
सबसे पहले जीरा, अजवाइन, मेथी और सौंफ को अलग-अलग धीमी आंच पर भून लें। भूनने के बाद इन्‍हें अलग-अलग बारीक पीस लें। इसके बाद एक बर्तन में काला नमक और आधा चम्‍मच हींग लें। अब इसमें जीरा, सौंफ, अजवाइन का पाउडर डाल लें। इन तीनों से कम मात्रा में मेथी पाउडर डालें। इस मिश्रण को अच्‍छी तरह मिला लें। ध्‍यान ये रखना है कि जीरा, अजवाइन और सौंफा की मात्रा समान होनी चाहिए। इसको अच्‍छी तरह से मिक्‍स करने के बाद किसी डिब्‍बे में रख लें। 

डेंगू-चिकनगुनिया के मच्छरों को दूर रखने में मददगार हैं ये 3 तेल

पेट के लिए रामबाण है यह चूर्ण

पेट की गैस के लिए चूर्ण - pet kee gais ke lie choorn
5 / 5

खाना खाने के बाद कई लोगों को बदहजमी हो जाती है। कभी-कभी तो पेट दर्द बर्दाशत से बाहर हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसा हाजमे का चूर्ण बताएंगे, जिससे पाचन क्रिया भी ठीक रहती है। यह चूर्ण खाने वाले का जायका भी बढ़ाते हैं।

सामग्री 

  • अनारदाना 10 ग्राम
  • छोटी इलायची 10 ग्राम
  • दालचीनी 10 ग्राम
  • सौंठ 20 ग्राम
  • पीपल 20 ग्राम
  • कालीमिर्च 20 ग्राम
  • तेजपत्ता 20 ग्राम
  •  पीपलामूल 20 ग्राम
  • नींबू का सत्व 20 ग्राम
  • धनिया 40 ग्राम
  • सेंधा नमक 50 ग्राम
  • काला नमक 50 ग्राम
  • सफेद नमक 50 ग्राम
  • मिश्री की डली 350 ग्राम

विधि

सेंधा नमक, काला नमक, सफेद नमक, मिश्री और नींबू का सत्व को छोड़कर सभी सामान को कड़ी धूप में 2-3 घण्टे सुखा लें। फिर इसे मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें। 
इसके बाद बाकी सामान को अलग से बारीक पीस लें और फिर सभी सामानों के इस पाउडर को अच्छे से मिला लें। अब इसे किसी कांच की शीशी भरकर रख लें।

वायरल फीवर से निपटना होगा आसान, अगर अपनाएंगे ये घरेलू नुस्खे

पेट की गैस के लिए चूर्ण - pet kee gais ke lie choorn

गैस के लिए कौन सा चूर्ण बढ़िया है?

गैस, कब्ज और बदहजमी से राहत दिलाने में त्रिफला चूर्ण आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए रात में सोने से पहले गर्म पानी के साथ 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण का सेवन करें। इससे पुरानी से पुरानी कब्ज की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। गैस और कब्ज से राहत पाने के लिए मुलेठी का सेवन किया जा सकता है।

पूरे शरीर में गैस बनने से क्या होता है?

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि गैस की समस्या बवासीर, वजन कम होना, कब्ज, डायरिया और उल्टी या मतली जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। आपके पाचन तंत्र में गैस पाचन की सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। डकार लेना या फार्ट पेट की अतिरिक्त गैस से छुटकारा पाने के सामान्य तरीके हैं।

कौन सा चूर्ण खाने से पेट साफ होता है?

पेट साफ न हो रहा हो तो...रोजाना क्या करें - सोने से पहले आधा से एक चम्मच त्रिफला चूर्ण खाएं लेकिन इसे गर्म पानी के साथ ही लें। खाना खाने के 40 मिनट बाद आप इसे ले सकते हैं। - त्रिफला चूर्ण नहीं है तो एक गिलास गर्म पानी पीकर सोएं।

गैस के लिए चूर्ण कैसे बनाते हैं?

सबसे पहले जीरा, अजवाइन, मेथी और सौंफ को अलग-अलग धीमी आंच पर भून लें। भूनने के बाद इन्‍हें अलग-अलग बारीक पीस लें। इसके बाद एक बर्तन में काला नमक और आधा चम्‍मच हींग लें। अब इसमें जीरा, सौंफ, अजवाइन का पाउडर डाल लें।