ब्रह्मांड में सबसे महंगा तत्व कौन सा है? - brahmaand mein sabase mahanga tatv kaun sa hai?

खबर जरा हटके डेस्क. किसी आम शख्स से अगर दुनिया की सबसे महंगी चीज के बारे में पूछा जाए तो जवाब में वो सोना-हीरा या प्लेटिनम ही बताएगा। लेकिन इनमें से कोई ही सबसे महंगा आइटम नहीं है। बल्कि जो चीज सबसे महंगी है ज्यादातर लोगों ने तो उसका नाम तक नहीं सुना होगा। दुनिया की सबसे महंगी चीज का नाम 'एंटीमेटर' यानी 'प्रति पदार्थ' है। जिसके एक ग्राम की कीमत इतनी है कि उतने पैसे में एक-दो नहीं बल्कि दुनिया के 100 छोटे-छोटे देश खरीदे जा सकते हैं।

- 'एंटीमेटर' यानी 'प्रति पदार्थ' को दुनिया सबसे महंगा पदार्थ माना जाता है। नासा के मुताबिक इसके एक ग्राम की कीमत करीब 90 ट्रिलियन डॉलर (करीब 63 लाख अरब रुपए) है।
- एंटीमेटर हमारे आसपास के वातावरण या जमीन के अंदर नहीं पाया जाता है। बल्कि इसे तो प्रयोगशाला में तैयार किया जाता है और इसका इस्तेमाल अंतरिक्ष से जुड़े कामों में होता है।

कहां पाया जाता है ये एंटीमेटर

- वैज्ञानिकों ने एंटीमेटर के बारे में सबसे पहले अंतरिक्ष से जाना था। अंतरिक्ष में ब्लैक होल द्वारा तारों के दो हिस्सों में टूटने की घटना में एंटीमेटर उत्पन्न होता है। जब उन्होंने इस पर रिसर्च की और इसकी असीमित ऊर्जा के बारे में जाना तो उन्होंने इसे बनाने का सोचा। जो धरती पर बेहद मुश्किल काम है।
- ये एंटीमेटर प्रतिकणों जैसे पाजीट्रॉन, प्रति-प्रोटान, प्रति-न्युट्रॉन से मिलकर बनता है। वहीं धरती पर सबसे पहले इसे सर्न (CERN's) की प्रयोगशाला में बनाया गया था।
- धरती पर इसे बनाने की प्रोसेस इतनी मुश्किल है कि अबतक 10 नैनोग्राम (0.000000001 ग्राम) से भी कम एंटीमेटर ही बन सका है। दरअसल प्रयोगशाला में एक ग्राम एंटीमेटर बनाने के लिए करीब 25 मिलियन बिलियन किलोवॉट प्रति घंटे बिजली की जरूरत होती है।
- इसके अलावा दुनिया के सभी लोग एक साल तक बिना रूके काम करते रहें, तब जाकर 1 ग्राम एंटीमेटर बन पाएगा। इसलिए अबतक इसे बनाना संभव नहीं हो सका है।

किन कामों में इस्तेमाल हो सकता है एंटीमेटर

- साइंटिस्ट्स एंटीमेटर पर लगातार स्टडी कर रहे हैं। ऊर्जा का बहुत बड़ा स्रोत होने की वजह से इसका इस्तेमाल कई तरह के कामों में हो सकता है।
- अगर एक ग्राम एंटीमेटर का रिएक्शन एक ग्राम एंटीमेटर से कराया जाए, तो इससे हिरोशिमा पर गिराए गए बम से तीन गुना ज्यादा ऊर्जा निकल सकती है।
- मेडिकल की फील्ड खासकर कैंसर के इलाज में भी एंटीमेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- आम फ्यूल के मुकाबले एंटीमेटर की एनर्जी डेंसिटी काफी ज्यादा होने की वजह से इसका इस्तेमाल रॉकेट फ्यूल के रूप में भी किया जा सकता है।

हिंदी न्यूज़ » फोटो गैलरी » दुनिया की सबसे महंगी और खतरनाक चीज, जिसकी छोटी सी मात्रा कर सकती है पूरी दुनिया को खत्म

एंटीमैटर को दुनिया की सबसे महंगी चीज माना जाता है. महंगी होने के साथ-साथ ये दुनिया में सबसे खतरनाक भी है. इसकी ताकत इतनी अधिक है कि इसकी छोटी मात्रा पूरी दुनिया को खत्म कर सकती है.

ब्रह्मांड में सबसे महंगा तत्व कौन सा है? - brahmaand mein sabase mahanga tatv kaun sa hai?

एंटीमैटर नामक तत्व को दुनिया का सबसे महंगी चीज माना जाता है. नासा के मुताबिक इसकी एक ग्राम की कीमत अरबों खरबों से कहीं ज्यादा है. जानिए दुनिया का सबसे कीमती मैटेरियल महंगे के साथ-साथ परमाणु बम से भी ज्यादा खतरनाक क्यों है?

ब्रह्मांड में सबसे महंगा तत्व कौन सा है? - brahmaand mein sabase mahanga tatv kaun sa hai?

एंटीमैटर को हिंदी में प्रतिद्रव्य कहा जाता है. ये आम मैटर से अलग होता है. मैटर एटम से मिलकर बना होता है. एक एटम में एक इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन होता है. एटम के बीच में प्रोटॉन होते हैं, जो पॉजिटिव चार्ज है. जबकि न्यूट्रॉन में कोई चार्ज नहीं और इलेक्ट्रॉन नेगेटिव चार्ज होता है. दूसरी तरफ नासा के मुताबिक एंटीमैटर में एंटी-इलेक्ट्रॉन में पॉजिटिव और एंटी-प्रोटॉन में नेगेटिव चार्ज होता है.

ब्रह्मांड में सबसे महंगा तत्व कौन सा है? - brahmaand mein sabase mahanga tatv kaun sa hai?

ऐसा माना जाता है कि जब ब्रह्मांड में बिग बैंग हुआ तो मैटर के साथ एंटीमैटर भी बराबर मात्रा में बना था. लेकिन एंटीमैटर विलुप्त हो गया. ऐसा क्यों हुआ, इसकी वजह वैज्ञानिक भी नहीं खोज पाए हैं. हालांकि कुछ थ्योरिज़ हैं कि धरती में बदलाव के दौरान ये गायब हो गया होगा.

ब्रह्मांड में सबसे महंगा तत्व कौन सा है? - brahmaand mein sabase mahanga tatv kaun sa hai?

भौतिकशास्त्रियों का मानना है कि ऐसा हो सकता है कि एंटीमैटर की मौजूदगी सुदूर ब्रह्मांड में हो सकती है. लेकिन इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है.

ब्रह्मांड में सबसे महंगा तत्व कौन सा है? - brahmaand mein sabase mahanga tatv kaun sa hai?

इस एंटीमैटर के बारे में सबसे पहले बताने वाले वैज्ञानिक का नाम Paul Dirac है. जर्नल में छपी उनकी थ्योरी के मुताबिक हर मैटर की एक मिरर इमेज होती है. जो उसके विपरित काम करती है.

ब्रह्मांड में सबसे महंगा तत्व कौन सा है? - brahmaand mein sabase mahanga tatv kaun sa hai?

Paul Dirac की इस थ्योरी को बाद उन्हें नोबेल पुरस्कार भी मिला. उन्हें इस खोज बाद न्यूटन के बाद सबसे बड़ा वैज्ञानिक भी कहा जाता है. उनका जन्म साल 1902 में हुआ था, जबकि निधन साल 1984 में हुआ.

ब्रह्मांड में सबसे महंगा तत्व कौन सा है? - brahmaand mein sabase mahanga tatv kaun sa hai?

वैज्ञानिकों के मुताबिक जब मैटर एंटीमैटर के संपर्क में आता है तो जबरदस्त ऊर्जा पैदा होती है. दोनों एक दूसरे को नष्ट कर देते हैं. अभी तक की जांच में माना जाता है कि इस ऊर्जा का इस्तेमाल एयरक्राफ्ट निर्माण में किया जा सकता है, ताकि ब्रह्मांड के रहस्यों से पर्दा हटाया जा सके. हालांकि ये पदार्थ इतना खतरनाक भी है कि इसका एक छोटा सा हिस्सा पूरी दुनिया को खत्म कर सकता है. इस डर से वैज्ञानिक इसकी ज्यादा मात्रा हासिल करने में परहेज करते हैं.

ब्रह्मांड में सबसे महंगा तत्व कौन सा है? - brahmaand mein sabase mahanga tatv kaun sa hai?

नासा की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ साल पहले तक इस एंटीमैटर की कीमत 46,12,844 अरब से ज्यादा है. क्योंकि इसको हासिल करना या बनाना बेहद कठिन और गैर व्यावहारिक भी है.

धरती का सबसे महंगा पदार्थ कौन सा है?

- 'एंटीमेटर' यानी 'प्रति पदार्थ' को दुनिया सबसे महंगा पदार्थ माना जाता है। नासा के मुताबिक इसके एक ग्राम की कीमत करीब 90 ट्रिलियन डॉलर (करीब 63 लाख अरब रुपए) है। - एंटीमेटर हमारे आसपास के वातावरण या जमीन के अंदर नहीं पाया जाता है।

संसार का सबसे महंगा वस्तु कौन सा है?

एंटीमैटर (Antimatter) दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ (Most Expensive Element) है. इसे प्रतिपदार्थ भी कहते हैं. इसे बनाना मुश्किल ही नहीं, असंभव है. वैज्ञानिक जानकारियों के अनुसार, तमाम कोशिशों के बावजूद इसके सिर्फ 309 परमाणु (Atom) बनाए जा सके हैं.

दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ कौन सा है और क्यों?

एंटीमेटर यानि प्रतिपदार्थ को दुनिया में सबसे ज्यादा कीमती पदार्थ माना जाता है. नासा के मुताबिक इसके एक ग्राम की कीमत 62.5 ट्रिलियन डॉलर यानि भारतीय मुद्रा में लगभग 5000 अरब रुपये से भी ज्यादा है. ये बाकी धातुओं की तरह खान या वातावारण में नहीं मिलता बल्कि लैब में तैयार होता है.

पूरे वर्ल्ड में सबसे महंगा खनिज कौन सा है?

जब दुनिया की सबसे महंगी वस्तु की बात होती है तो आमतौर पर हीरा का नाम दिमाग में आता है। लेकिन कई चीजें हीरे से भी महंगी हैं। उनमें से एंटी मैटर, कैलिफॉर्नियम आदि कुछ हैं। एंटी मैटर के एक ग्राम की कीमत इतनी है जिसे बेचकर 100 छोटे देशों को खरीदा जा सकता है।