प्रेम नाम के लड़के कैसे होते हैं? - prem naam ke ladake kaise hote hain?

नाम का इंसान में जीवन में बहुत ही महत्व होता है। खासकर ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नाम से ही व्यक्ति के स्वभाव, गुणों, भाग्य और भविष्य का पता लगाया जा सकता है। शास्त्रों के अनुसार नाम सिर्फ हमारी पहचान...

प्रेम नाम के लड़के कैसे होते हैं? - prem naam ke ladake kaise hote hain?

Show

Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 19 Dec 2020 05:07 PM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

नाम का इंसान में जीवन में बहुत ही महत्व होता है। खासकर ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नाम से ही व्यक्ति के स्वभाव, गुणों, भाग्य और भविष्य का पता लगाया जा सकता है। शास्त्रों के अनुसार नाम सिर्फ हमारी पहचान ही नहीं होते बल्कि ये ग्रह-नक्षत्र और योग का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। जैसे प यानी "p" अक्षर से शुरू होने नाम के लोगों की कन्या राशि होते हैं। ज्योतिषशास्त्र और कुंडली में कन्या राशि के जातकों के बारे कुछ खास ही गणित होती है। ज्योतिष में विश्वास करने वाले लोगों का मानना है कि व्यक्ति की राशि से उसके भविष्य व वर्तमान का अनुमान लगाया जा सकता है। कन्या राशिवालों के बारे में कहा जाता है कि इस राशिवाले लोगों की प्यार में किस्मत साथ नहीं देते, यानी पी नाम वाले प्यार में मात खा जाते हैं। तो आइए जानते हैं कन्या राशि यानी "पी" नाम वाले लोगों के बारे में -


जानिए "पी" नाम वाले लोगों की 8 विशेषताएं-

1- दिल खोलकर खर्च करने वाले

2- शिक्षा के मामले में पी नाम वाले बहुत ही उम्दा होते हैं। ये ज्ञानी किस्म के लोग होते हैं। पी नाम वाले सुंदर होने के साथ ही बुद्धिमान भी होते हैं। पी नामवालों को जीवनसाथी बनाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

3- प्यार के मामले में किस्मत साथ नहीं देती- आपको बता दें कि "पी" नाम वाले लोगों को प्रेमी तो मिलता है लेकिन उससे प्रेम प्रसंग ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। कभी प्रेमी से झगड़ा हो जाता है तो कभी प्रेमी छोड़ जाता है। ऐसे लोगों के लिए प्यार के मामले में किस्मत साथ नहीं देती।

4- "पी" नाम वाले लोग अपने जीवन साथी से बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं। ज्योतिषीय विचार के अनुसार, कि इस राशि के लोग अपने जीवन पार्टनर को बहत ही खास स्थान देते हैं। उन्हें खुश करने के लिए पी नाम वाले कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।
 
5- पी नाम वाले नखरे वाले होते हैं। इसे भी आप सच मान सकते हैं। क्योंकि ज्योतिष विचार के अनुसार, कन्या राशिवाले कुछ जिद्दी और गुरूर वाले इंसान होते हैं। इनके नखरे भी आपको झेलने पड़ सकते हैं।

6- परिवार के लाड़ले/लाड़ली होते हैं पी नाम वाले लोग। पी अक्षर से शुरू होने वाले नाम यानी कन्या राशि वाले अपने घरवालों के लिए बहुत प्यारे होते हैं। परिवार में इन्हें सभी से काफी ज्यादा दुलार मिलता है।

7- बनाते अपनी अलग पहचान। पी नाम वाले हमेशा ही अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश में होते हैं। ये अपनी पहचान गांव-शहर से बाहर दूसरे देश या शहरों तक बनाने में कामयाब होते हैं। साथ ही ये लोग कारोबार भी सफलता पूर्वक करते हैं।

P Name Personality Traits: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम P से शुरू होता है, आमतौर पर ये लोग लोगों में एक ख़ास विशेषता यह होती है कि ये लोग दूसरों के बारे में बहुत सोचते हैं. इनका मानना है कि इनसे ऐसा कोई भी काम नहीं होना चाहिए, जो सामने वाले को भावनात्मक रूप से आहत करे.

प्रेम के मामले P नाम की राशि वाले लोग थोड़ा बदकिस्मत होते हैं. अक्सर इन लोगों को अपना सच्चा प्रेम नहीं मिल पाता है. यदि हम इनके वैवाहिक जीवन की बात करें तो ये लोग अपनी ज़िम्मेदारियों को बख़ूबी निभाते हैं और अपने जीवनसाथी के प्रति समर्पित रहते हैं.

P नाम वालों का पेशेवर जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है

करियर के लिहाज से इन लोगों का पेशेवर जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है क्योंकि ये लोग अपना करियर चुनने में अक्सर कुछ न कुछ चूक कर जाते हैं. जिसके कारण इन्हें कई कठिनाइयों से गुज़रना पड़ता है, लेकिन अपनी मेहनत से ये लोग सभी परेशानियों का हल निकाल ही लेते हैं. P नाम की राशि वाले लोग ज़्यादातर ख़ुद का व्यवसाय ही चलाते हैं चूंकि इनमें चालाकी अधिक होती है.

P नाम वाले की हर किसी से नहीं बनती

इनके अंदर चीज़ों को लेकर काफ़ी उथल-पुथल चलती रहती है, इसीलिए ये थोड़े से नखरीले भी होते हैं और यही कारण है कि इनकी हर किसी से नहीं बनती है. यदि कोई व्यक्ति इनकी नज़र से एक बार उतर जाए तो वो लाख कोशिश कर ले, उसे ये लोग ज़रा भी तवज्जो नहीं देते हैं.

P नाम वाले लोगों का स्वभाव

स्वभाव से ये लोग बहुत ज़िद्दी होते हैं. इनके इस रवैये के कारण लोग इन्हें तानाशाह भी समझते हैं. दरअसल इन लोगों को जो करना होता है, वो कैसे न कैसे करना ही होता है. फिर उसके लिए इन्हें कुछ भी करना पड़े.

P नाम वाले दयालु होते हैं

P नाम की राशि वाले लोग दयालु स्वभाव के भी होते हैं. यदि ये किसी को मुसीबत में देख लें तो उसकी मदद अवश्य करते हैं. ये एक अलग अंदाज़ में जीवन जीना पसंद करते हैं. साथ ही इनके कुछ सिद्धांत भी होते हैं, जिनसे ये कभी भी समझौता नहीं करते. घर-परिवार के लोगों के साथ इनके संबंध अच्छे रहते हैं तथा ये उनका हर तरह से ख़्याल रखते हैं. इसका कारण यह है कि घर के मामले में ये लोग ज़रा कोमल स्वभाव के होते हैं.

A name personality traits and love life: क्या आप जानते हैं की नाम का पहला अक्षर आपके बारे मै बहुत कुछ बताता है. जिन व्यक्तियों का नाम “A” अक्षर से शुरू होता है, उनके ऊपर सूर्य देव की प्रमुख कृपा होती है और उन्हीं का प्रभाव दृष्टिगोचर मुख्य रूप से होता है.

यदि ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो यह अक्षर कृतिका नक्षत्र के अंतर्गत आता है जोकि पुनः सूर्यदेव का ही नक्षत्र है.इस प्रकार सूर्य देव का विशेष प्रभाव इस अक्षर से शुरू होने वाले लोगों पर देखा जाता है. आज हम A नाम के लड़के/लड़कियों का प्रेम जीवन कैसा होता है, उनकी लव लाइफ कैसी होती है, और उन्हें कैसा पार्टनर मिलता है.

प्रेम नाम के लड़के कैसे होते हैं? - prem naam ke ladake kaise hote hain?
प्रेम नाम के लड़के कैसे होते हैं? - prem naam ke ladake kaise hote hain?

Also Read

नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानें कैसा होता है A नाम वाले लोगों का स्वभाव

A नाम वाले लोग मेष राशि के अंतर्गत आते हैं जिसके स्वामी मंगल देव हैं और मंगल देव सूर्य देव के मित्र भी हैं लेकिन दोनों ही ग्रह अग्नि तत्व होने के कारण गर्म प्रवृत्ति के हैं इसलिए अधिकांश रूप से इस अक्षर से जिन लोगों का नाम “A” लेटर से शुरू होता है, उनमें पित्त तत्व की वृद्धि देखी जाती है और उनमें नेतृत्व की कुशल क्षमता जन्मजात होती है.

प्रेम नाम के लड़के कैसे होते हैं? - prem naam ke ladake kaise hote hain?
प्रेम नाम के लड़के कैसे होते हैं? - prem naam ke ladake kaise hote hain?

Also Read

नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानें कैसा होता है A नाम वाले लोगों का स्वभाव

A नाम वालों का प्रेम जीवन

अगर आपका नाम अंग्रेज़ी के ए अक्षर से शुरू होता है, तो आप प्यार में पारदर्शिता के इच्छुक होते हैं. अपने प्यार की ख़ातिर कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन आप उतने रोमांटिक भी नहीं होते हैं. हां, एक बात और, आप प्यार में फ़ायदा-नुक़सान देखने से भी नहीं चूकते.

अपनी मर्जी से पार्टनर पसंद करते हैं A नाम वाले

अगर हम बात करते है A नाम वालों की लव लाइफ से बारे मै तो आपको यह बता दे कि ये अपनी मर्जी से पार्टनर चुनना पसंद करते है. अगर इन्हे पार्टनर मिल जाती है तो यह उसके साथ रिलेशन में आते है, अगर नहीं मिलती हैं तो यह लोग किसी के साथ रिलेशन में नहीं आते है. जिसकी वजह से इनकी जोड़ी बन जाती है. A नाम वालों लोग चेहरे की खूबसूरती को ज्यादा तवज्जो देते हैं.

प्रेम नाम वाले व्यक्ति कैसे होते हैं?

प्रेम नाम के लोग संकोची और झिझकने वाले स्वभाव के हो सकते हैं, हालाँकि जीवन में शिक्षा और सफलता हासिल करने के साथ-साथ इनकी लज्जा और शर्म कम हो सकती है। प्रेम नाम वाले लोगों को बेवजह गुस्सा नहीं आता लेकिन जब आता है तो जल्दी समाप्त नहीं हो सकता है। प्रेम नाम के लोग अपने व्यक्तित्व के अनुसार बेहद विनम्र हो सकते हैं

प्रेम नाम के लड़के क्या करते हैं?

प्रेम नाम के लड़के सन्तोषी, परोपकारी और खुशमिजाज होते हैं। इस राशि के प्रेम नाम के लड़कों के दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता है।

प्रेमी नाम का अर्थ क्या है?

प्रीति नाम का मतलब स्नेह, प्यार होता है। स्नेह, प्यार मतलब होने के कारण प्रीति नाम बहुत सुंदर बन जाता है

प्रेमी नाम की राशि क्या है?

प्रेमी नाम के व्यक्ति की राशि कन्या है।