भारत में प्रवर्तन निदेशालय क्या है? - bhaarat mein pravartan nideshaalay kya hai?

यह एजेन्सी भारत में विदेशी सम्पत्ति मामला, धन-शोधन(Money Laundering), आय से अधिक संपत्ति की जांच करती है | इस पेज पर ED (प्रवर्तन निदेशालय) क्या है, अधिकार, कार्य, ईडी का फुल फॉर्म के विषय में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़ें: Money Laundering (मनी लॉन्ड्रिंग) क्या है?

ED (प्रवर्तन निदेशालय) क्या है?

ED (प्रवर्तन निदेशालय) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंतर्गत एक जाँच एजेंसी है, इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में है | इसकी स्थापना 1 मई 1956 को हुई थी | ED में सभी उच्च अधिकारियों की नियुक्ति आईएएस, आईपीएस, आईआरएस रैंक के अधिकारियों में से की जाती है | यह एक गैर संवैधानिक निकाय है | यहाँ पर गैर संवैधानिक का अर्थ है, कि इस संस्था का वर्णन संविधान में नहीं किया गया था | इसका लोकप्रिय नाम ईडी (ED) है |

ADVERTISING

भारत में प्रवर्तन निदेशालय क्या है? - bhaarat mein pravartan nideshaalay kya hai?

ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में निवेश कैसे किया जाता है?

ईडी का फुल फॉर्म (Full Form)

ईडी का फुल फॉर्म Directorate of Enforcement या Directorate General of Economic Enforcement हिन्दी भाषा में इसे प्रवर्तन निदेशालय के नाम से जाना जाता है |

ये भी पढ़ें: सरकारी बांड (Government Bond) क्या है?

अधिकार (Rights)

ED (प्रवर्तन निदेशालय) विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1973 के अंतर्गत कार्य करता था | इस अधिनियम को फेरा के नाम से जाना जाता था | 1 जून 2000 को फेमा लागू कर दिया गया कुछ समय के बाद फेमा से सम्बंधित सभी मामलें भी ईडी के अधिकार क्षेत्र में कर दिए गए | वर्तमान समय ईडी फेरा 1973 और फेमा 1999 के अंतर्गत कार्यवाही करता है |

ये भी पढ़ें: चेक बाउंस (Cheque Bounce) का क्या मतलब होता है?

कार्य (Work)

  • ईडी फेमा, 1999 के उल्लंघन से संबंधित सूचना को प्राप्त करता है, यह सूचनाएं इसे केंद्रीय और राज्य सूचना अभिकरणों, शिकायतों आदि से प्राप्त होती है |
  • यह “हवाला” फॉरेन एक्सचेंज रैकेटियरिंग, निर्यात प्रक्रियाओं का पूरा न होना, विदेशी विनिमय का गैर प्रत्यावर्तन तथा फेमा, 1999 के तहत उल्लंघन करने पर मामले की जाँच और निर्णय लेता है |
  • न्यायिक निर्णय कार्यवाही के अंतर्गत दंड की वसूली करता है, इसके लिए वह नीलामी इत्यादि प्रक्रिया का अनुपालन करता है |
  • ईडी पूर्ववर्ती फेरा, 1973 के तहत न्याय अभियोजन, अपील न्यायनिर्णयन के मामलों का प्रबंध करता है |
  • प्रवर्तन निदेशालय विदेशी मुद्रा और तस्करी निवारण अधिनियम के संरक्षण (सीओएफईपीओएसए) के अंतर्गत सिफारिश तथा कार्यवाही करता है |
  • यह पीएमएलए अपराध के अपराधी के विरूद्ध सर्वेक्षण, जांच, जब्ती, गिरफ्तारी, अभियोजन कार्य को पूर्ण करता है |
  • ईडी पीएमएलए के अंतर्गत अपराधी के हस्तांतरण के साथ-साथ अपराध की प्रक्रियाओं की जब्ती, कुर्की के संबंध में संविदाकारी राज्य को या से पारस्परिक कानूनी सहायता की मांग करना तथा प्रदान करता है |

ये भी पढ़ें: Extradition Treaty (प्रत्यर्पण संधि) क्या है?

यहाँ पर हमनें ED (प्रवर्तन निदेशालय) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

आपने समाचार पत्रों और टीवी चैनलों में देखा होगा कि हाई प्रोफाइल केस में ईडी का नाम लिया जाता है। यह ईडी (ED) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी है, जो भारत में विदेशी सम्पत्ति मामला, धन-शोधन (Money Laundering), आय से अधिक संपत्ति की जांच और पूछताछ करती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि यह ED (प्रवर्तन निदेशालय) क्या है, इसके अधिकार, कार्य, क्या क्या है। साथिया हां ईडी का फुल फॉर्म भी बताया गया है।

भारत में प्रवर्तन निदेशालय क्या है? - bhaarat mein pravartan nideshaalay kya hai?
भारत में प्रवर्तन निदेशालय क्या है? - bhaarat mein pravartan nideshaalay kya hai?

यहां हम आपको बताएंगे कि ईडी क्या है और ईडी कैसे काम करता है। दरअसल, ईडी एक प्रकार की जांच एजेंसी है, जो कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन काम करती है।

मुख्य रूप से ईडी(Directorate of enforcement) का काम भारत में विदेश से जुड़ी संपत्ति मामले और अन्य तरह की संपत्ति की जांच करना है। ईडी के अंतर्गत जो भी अधिकारी काम करते हैं, उनका चुनाव आईएएस, आईपीएस इत्यादि रैंक के आधार पर तय किया जाता है।

  • डॉक्टर (MBBS) क्या है और कैसे बने?

पिछले कुछ समय से अपने कार्य के कारण ईडी डिपार्टमेंट मीडिया में पूरी तरह से छाया हुआ है। ईडी का काम ज्यादातर हाई प्रोफाइल मामलों की जांच करना है ।

जैसे कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ आईएनएक्स मीडिया केस में अपार संपत्ति का मामला तथा और भी कई अन्य मामले हैं जो ईडी के जांच के द्वारा सामने आए हैं।

चलिए अब जाते है, ED kya hai, ED kaise kaam karta hai, pravartan nideshalaya kya hota hai, what is ED in hindi?

Table of Contents

  • 1 ईडी क्या है? (What Is ED in Hindi)
    • 1.1 ईडी का फुल फॉर्म (Full Form)
    • 1.2 ईडी के अधिकार क्या है? (Rights of ED in Hindi)
  • 2 ईडी कैसे काम करता है? (How does ED work in Hindi)
  • 3 ईडी का महत्व क्या है? (Importance of ED in Hindi)
    • 3.1 ईडी का क्षेत्रीय कार्यालय कहां है? ( Regional office of ED)
    • 3.2 ईडी किसकी जांच करती है?
    • 3.3 निष्कर्ष,

ईडी क्या है? (What Is ED in Hindi)

ईडी की full form है, Directorate of enforcement यानि प्रवर्तन निदेशालय। यह एक ऐसी खुफिया एजेंसी है, जो हमारे देश में वित्तीय संबंधित अपराधों पर नजर रखती है मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच करती है।

किसी भी तरह की आर्थिक उथल-पुथल की स्थिति में ईडी कि यह जिम्मेदारी होती है कि वह सही तरह से उस मामले की जांच करें। आर्थिक रूप से कानून लागू करने की शक्ति भी ईडी के पास होती है।

ईडी की स्थापना 1 मई 1956 को की गई थी। वर्तमान समय में ईडी फेरा 1973 और फेमा 1999 के अंतर्गत काम करता है। ईडी के पांच मुख्य कार्यालय है जो कि मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता और दिल्ली में स्थित है।

ईडी का फुल फॉर्म (Full Form)

ईडी का फुल फॉर्म Directorate of Enforcement या Directorate General of Economic Enforcement होता है। इसे हिन्दी भाषा में प्रवर्तन निदेशालय कहते हैं।

1 जून 2000 को फेमा लागू कर दिया गया कुछ समय के बाद फेमा से सम्बंधित सभी मामलें भी ईडी के अधिकार क्षेत्र में कर दिए गए | वर्तमान समय ईडी फेरा 1973 और फेमा 1999 के अंतर्गत कार्यवाही करता है।

ईडी के अधिकार क्या है? (Rights of ED in Hindi)

प्रवर्तन निदेशालय को फेरा 1973 और फेमा 1999 यह दो अधिनियम के तहत भारत सरकार की सभी तरह की वित्तीय जांच करने का अधिकार ईडी को प्रदान किया गया है।

इसके अलावा सरकार ने ईडी को विदेशी मुद्रा अधिनियम के तहत उल्लंघन से निपटने की भी पूरी छूट दी है। सरकार द्वारा ईडी को कुछ और अधिकार भी प्राप्त है। जो इस प्रकार से है:-

  • विदेश में किसी भी संपत्ति पर कार्यवाही करके रोकथाम करने का अधिकार ईडी के पास होता है।
  • मनी लांड्रिंग के आरोप में पाए गए लोगों के खिलाफ जब्ती, गिरफ्तारी और खोज करने का अधिकार भी ईडी को प्राप्त है।
  • वित्तीय रूप से देश में गैर कानून हो रहे कार्य को लेकर उस पर कार्रवाई करने का अधिकार ईडी को मिला है।

इन सबका नेतृत्व प्रत्येक कार्यालय का निदेशक करता है। इतनी जानकारी के बाद आगे हम आपको बताएंगे कि ईडी कैसे कार्य करता है?

ईडी कैसे काम करता है? (How does ED work in Hindi)

इसका मुख्य कार्य फेमा के प्रावधानों के संदिग्ध उल्लंघन की जांच करना है। इसके अलावा ईडी के कई प्रमुख कार्य है जहां लेन-देन से संबंधित मामलों, फॉरेन एक्सचेंज से जुड़े मामलों की जांच करना भी ईडी का मुख्य काम माना जाता है।

ईडी के 10 जोनल कार्यालय है, जिसमें से प्रत्येक में एक उपनिदेशक और 11 उप क्षेत्रीय कार्यालय है।

1. निर्यात मूल को अधिक आंकना और आयात मूल्य को कम आंकना

अगर इस तरह की एक्टिविटी किसी भी व्यक्ति के द्वारा की जाती है तो ईडी (Directorate of enforcement) उस पर जांच करके कार्रवाई करता है।

2. हवाला लेन-देन

लेनदेन की सम्पति की जांच करना, ED द्वारा inquiry करने पर व्यक्ति के लेनदेन की जाँच की जाती है।

3. विदेशों में संपत्ति की खरीद

अगर आप विदेश में किसी तरह की कोई संपत्ति खरीदते हैं तो ईडी (Directorate of enforcement) उसकी भी जांच करता है।

4. भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा का कब्जा

अगर किसी ने भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा का कब्जा करके अपने पास रखा है, तो इसकी जांच भी ईडी के द्वारा की जाती है।

5. विदेशी मुद्रा का अवैध व्यापार

अगर आपने विदेशी मुद्रा का अवैध व्यापार करना शुरू कर दिया है, जिसकी आपको अनुमति नहीं मिली है तो उस संबंध में भी ईडी जांच करती है।

6. संपत्ति को जब्त करना

ईडी के पास फेमा उल्लेखन के तहत दोषी पाए गए लोगों की संपत्ति को ज़ब्त करने का भी अधिकार होता है।

ईडी का महत्व क्या है? (Importance of ED in Hindi)

ईडी की महत्वता देश में काफी मानी जाती है, क्योंकि ईडी के अधिकारों के कारण ही सरकार वित्तीय कानून का भार उन पर सौपती है ताकि देश में पूरी तरह से कानूनी कार्रवाई और नियमों का पालन किया जाए।

ईडी देश या विदेश में किसी तरह से संपत्ति द्वारा होने वाली धोखाधड़ी से बचाता है और दोषियों पर उचित कार्रवाई करता है। यही वजह है कि भारत सरकार ने वित्त मंत्रालय और राजस्व विभाग के तहत प्रवर्तन निदेशालय को महत्वपूर्ण और सर्वोच्च स्थान दिया है।

ईडी का क्षेत्रीय कार्यालय कहां है? ( Regional office of ED)

वर्तमान में एडी का कार्यक्षेत्र निम्न स्थानों पर है।

  • कोलकाता
  • गुवाहाटी
  • पटना
  • बेंगलुरु
  • जयपुर
  • चंडीगढ़
  • मुंबई
  • पणजी
  • अहमदाबाद
  • लखनऊ
  • जालंधर
  • दिल्ली
  • श्रीनगर
  • हैदराबाद

ईडी किसकी जांच करती है?

हमेशा अपने पांच मूल्य पर चलने वाली ईडी अखंडता, जवाबदेही, प्रतिबद्धता, उत्कृष्टता और निष्पक्षता के साथ अपना हर काम करते हैं। देश में हो रही गैरकानूनी काम पर यह भी अपने अधिकार का उपयोग करता है।

इसके अलावा आर्थिक रूप से देश को सुरक्षित रखना भी ईडी का मुख्य कार्य माना जाता है।

निष्कर्ष,

हमने आपको इस पोस्ट में ईडी से जुड़ी सारी बातों को बताया कि आखिर यह ईडी क्या है (What is ED in Hindi) और ये एजेंसी कैसे काम करती है, यह हमारे लिए कितनी मायने रखती है।

एक देश में ईडी डिपार्टमेंट सुरक्षा कवच की तरह काम करता है, जो कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन आता है। तो अब आपको इसकी जानकारी हो गयी होगी।

प्रवर्तन निदेशालय का क्या मतलब है?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्य प्रवर्तन निदेशालय (ED) मुख्य रूप से फेमा के प्रावधानों के संदिग्ध उल्लंघन की जांच करता है। विदेश में किसी तरह की कोई भी संपत्ति खरीदने पर ईडी (Directorate of enforcement) उसकी भी जांच करता है।

प्रवर्तन निदेशालय का निर्देशक कौन है?

गुरुवार के आदेश में कहा गया, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने ईडी के निदेशक के रूप में संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल में एक वर्ष की अवधि (18 नवंबर 2022 से 18 नवंबर 2023 तक) के लिए विस्तार को मंजूरी दे दी है।

प्रवर्तन निदेशालय का उद्देश्य क्या है?

ईडी जिसका पूरा नाम प्रवर्तन निदेशालय (अंग्रेजी में: ENFORCEMENT DIRECTORATE) है। यह एक सरकारी एजेंसी है, यह भारत में आर्थिक अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने और आर्थिक कानूनों को लागू कराने का काम करती है।

ई डी का पूरा नाम क्या है?

ED full form in Hindi – ईडी की फुल फॉर्म DIRECTORATE OF ENFORCEMENT है। जिसे हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय के नाम से जाना जाता है।