बालों में मेहंदी लगाने से क्या नुकसान होता है? - baalon mein mehandee lagaane se kya nukasaan hota hai?

Show

मेहंदी लगाने से बालों चमकदार और मुलायम हो जाते हैं. लेकिन इसे ज्यादा देर तक लगाएं रखना बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. इससे बाल ड्राई नजर आते हैं और टेक्सचर भी खराब हो जाता है.

बालों में मेहंदी लगाने से क्या नुकसान होता है? - baalon mein mehandee lagaane se kya nukasaan hota hai?

मेहंदी लगाते समय न करें ये गलतियां

बालों को कलर करने के लिए बहुत लोग डाई की जगह मेहंदी लगाते हैं. ये बालों को प्राकृतिक रूप से कंडीशन करने में मदद करता है. इससे बालों को चमक मिलती है. इसके अलावा मेहंदी बालों की प्राकृतिक रंगत को बनाएं रखने में मदद करता है. मेहंदी लगाते समय कई लोगों को लगता है ज्यादा देर तक लगाने से अधिक फायदा मिलता है. लेकिन ऐसा नहीं होता है.

ज्यादादेर तक मेहंदी लगाने से बालों को नुकसान पहुंचता है. आज हम आपको बताते हैं कि मेहंदी को बालों में कितने देर तक लगाएं रखना फायदेमंद होता है. इससे क्या फायदा मिलता है. इससे आपके बालों की रंगत खराब भी नहीं होगी और चमक भी मिलेगी.

कितने देर तक मेहंदी लगाएं रखना फायदेमंद

बालों में कलर लगान के लिए लोग 3 से 4 घंटे तक मेहंदी लगाएं रखते हैं. इसके अलावा कुछ लोग बालों को कंडीशन करने के लिए ढेर से दो घंट तक मेहंदी लगाएं रखते है. अगर आप भी ऐसा करती है तो तुरंत इस आदत को बदलें. ऐसा करने से बालों को नुकसान पहुंचता है. इससे आपके बाल ड्राई हो जाते हैं और इनका टेक्सचर भी खराब हो जाता है.

हेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार, बालों को कलर करने के लिए डेढ़ घंटे से ज्यादा न लगाएं रखें. अगर आपने मेहंदी कंडीशनिंग के लिए लगाई है तो 45 मिनट से ज्यादा नहीं लगाकर रखना है.

मेहंदी के साथ तेल भी लगाएं

कई बार मेहंदी लगाने से सिर्फ बाल ड्राई और रफ हो जाते हैं. बालों को रूखे होने से बचाने के लिए मेहंदी के साथ तेल लगाएं. अगर आप कलर करने के लिए मेहंदी लगा रही हैं तो उसमें ऑलिव ऑयल या अपनी पसंद का कोई भी तेल इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आप मेहंदी कंडीशनिंग के लिए लगा रही है तो इस मिश्रण में एक चम्मच दही भी मिक्स कर लें. बालों को मेहंदी से धोने के बाद बालों में तेल या सीरम जरूर लगाएं.

अगर आप झड़ते बालों और डैंड्रफ की समस्या से परेशान है तो मेहंदी लगाते समय मिश्रण में एक चम्मच नींबू का रस, दही, आंवला मिलाएं. इन सभी चीजों को मिलाकर अपने स्कैल्प में लगाएं. इस मिश्रण को माइल्ड शैंपू से धो लें.

ये भी पढ़ें – Skin Care Tips : त्वचा को ग्लोइंग रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड

ये भी पढ़ें – Skin care : सेहत ही नहीं त्वचा के लिए भी फायदेमंद है मसूर की दाल, जानिए कैसे?

बालों में मेहंदी लगाने से क्या नुकसान होता है? - baalon mein mehandee lagaane se kya nukasaan hota hai?

बालों का रंग बदलने के लिए या फिर सफेद बालों को छुपाने के लिए हम में से कई लोग अपने बालों में मेहंदी लगाना पसंद करते हैं। मेहंदी में प्राकृतिक गुण छिपे होते हैं, जो आपके बालों के कलर कर सकते हैं। वहीं, कुछ लोग गर्मियों में सिर को ठंडा रखने के लिए मेहंदी लगाते हैं। मेदी लगाने से बालों को कई तरह से फायदे (is henna safe to use on hair) हो सकते हैं। लेकिन क्या लंबे समय तक बालों पर मेहंदी लगा छोड़ देने से आपके बालों को कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं। जी हां, मेहंदी आपके लिए जितना अच्छा होता है, उतना ही नुकसानदेय भी हो सकता है। आज हम इस लेख में आपके साथ इसी विषय पर बात करेंगे। आइए जानते हैं ज्यादा देर तक बालों पर मेहंदी लगाने के ( Is henna harmful to hair) नुकसान क्या हैं? 

बालों में मेहंदी लगाने से क्या नुकसान होता है? - baalon mein mehandee lagaane se kya nukasaan hota hai?

बालों पर देर तक मेहंदी लगाए रखने के नुकसान (henna side effects for hair in Hindi)

बालों की चमक पर पड़ सकता है असर

अगर आप लंबे समय तक बालों में मेहंदी लगाए रखते हैं, जो इससे आपके बालों की शाइनिंग खत्म हो सकती है। जी हां, लंबे समय पर बालों में मेहंदी लगाने से बालों में चमक आने की वजह इसकी चमक खो सकती है। दरअसल, लंबे समय तक बालों में मेहंदी लगाए रखने से बालों की नमी कम होने लगती है, जिसके कारण बालों की चमक खो (Does henna have any side effects) सकती है।

इसे भी पढ़ें - क्या प्रेग्नेंसी में बाल, हाथ या पैर में मेहंदी लगाना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट के सुझाव

बाल हो सकते हैं ड्राई

लंबे समय तक मेहंदी लगाए रखने से या फिर बार-बार मेहंदी लगाने से आपके बाल ड्राई हो सकते हैं। खासतौर पर अगर आप मेहंदी में तेल मिक्स किए बिना बालों पर मेहंदी एप्लाई करते हैं, तो इससे आपके बाल ड्राई और डैमेज हो सकते हैं।

बालों का रंग हो सकता है खराब

कुछ लोग मेहंदी सिर्फ सिर को ठंडा करने के लिए लगाते हैं। ऐसे में अगर आप लंबे वक्त तक बालों पर मेहंदी लगाए रखते हैं, तो इससे आपके बालों की रंगत बिगड़ सकती है। दरअसल, मेहंदी में बालों का कलर बदलने के गुण होता है। खासतौर पर लंबे वक्त तक मेहंदी बालों में लगाए रखने से आपके बालों का कलर खराब हो सकता है। 

बालों में मेहंदी लगाने से क्या नुकसान होता है? - baalon mein mehandee lagaane se kya nukasaan hota hai?

कितने देर तक बालों पर लगाएं मेहंदी?

हम में से कई लोग बालों को कलर करने के लिए मेहंदी लगाते हैं, जिसमें से कुछ लोग 3 से 4 घंटे तक बालों पर मेहंदी लगाए रखने हैं। वहीं, कुछ लोग तो रात के वक्त मेहंदी लगाकर सो जाते हैं। वहीं, अगले दिन सिर धोते हैं, ऐसा करना बिल्कुल गलत है। बालों को कलर करने के लिए सिर्फ 1 से 1.30 घंटे काफी होते हैं। कभी भी इससे अधिक समय तक बालों पर मेहंदी एप्लाई न करें, इससे फायदे की बजाय नुकसान हो सकते हैं। 

वहीं, कुछ लोग बालों को कंडीशनिंग करने के लिए 1.30 से 2 घंटे तक बालों पर मेहंदी एप्लाई करते हैँ। यह तरीका भी गलत है। बालों को कंडीशनिंग करने के लिए सिर्फ 45 मिनट तक बालों पर मेहंदी लगाना सही होता है। इससे आपको अच्छा रिजल्ट भी मिलेगा। अगर आप लंबे समय तक बालों पर मेहंदी लगाए रखने हैं, तो इससे आपके बालों का टेक्स्चर खराब हो सकता है। 

बाल बनाने हैं चमकदार, लंबे और घने तो इस्तेमाल करें ये 3 बेहतरीन होममेड मेहंदी हेयर पैक

मेहंदी लगाने के बाद जरूर लगाएं तेल

मेहंदी से बालों ड्राई और बेजान हो सकते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए बालों पर मेहंदी एप्लाई करने के बाद तेल जरूर लगाएं। इसके अलावा आप मेहंदी में भी ऑलिव ऑयल या फिर अपना पसंदी ऑयल मिक्स करके लगा सकते हैं। इससे आपके बालों की कंडीशनिंग होगी। साथ ही बालों की चमक बी बढ़ेगी। 

गर्मियों में बालों पर मेहंदी लगाना एक बेहतर और फायदेमंद विकल्प हो सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि लंबे समय पर बालों पर मेहंदी एप्लाई करने से बचें। ताकि बालों पर खराब असर न पड़े।

बालों में मेहंदी महीने में कितनी बार लगाना चाहिए?

बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप महीने में एक बार मेहंदी लगा सकते हैं। लेकिन अगर आपके बाल बहुत ड्राई और बेजान हैं, तो दो महीने में एक बार ही मेहंदी लगाएं। इससे आपके बाल अधिक रूखे नहीं होंगे।

मेहंदी लगाने से बाल झड़ते हैं क्या?

Henna Hair Benefits मेहंदी बालों के लिए बहुत ही असरदार नेचुरल उपाय है जिसकी मदद से आप झड़ते बालों से लेकर डैंड्रफ ड्रायनेस सफेद बालों तक की समस्या दूर कर सकते हैं

बालों के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है?

बालों के लिए ब्लैक मेहंदी ज्यादा डिमाडिंग है। इसमें आंवला और भी कई तरह के दूसरे हर्ब्स मिक्स होते हैं जो ग्रे हेयर्स को ब्लैक करने का काम करते हैं। तो अगर आपको बालों का कलर ब्लैक करना है और अगर हिना पाउडर में आंवला पहले से ही मिक्स है तो बस आपको उसमें अलग से ब्लैक टी मिक्स करना है।

मेहंदी सिर में लगाने से क्या होता है?

औषधि की तरह काम करने वाली मेहंदी स्कैल्प में डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या को कम करती है. इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्‍टीरियल गुण, स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाने का काम करते हैं, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें मेहंदी लगाने का सही तरीका पता नहीं होता.