महात्मा गांधी जी की बेटी का नाम क्या है? - mahaatma gaandhee jee kee betee ka naam kya hai?

सोशल मीडिया डेस्क. आज गांधी जी का परिवार कहां हैं, क्या करता है, इसमें कितने लोग हैं, इस बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। dainikbhaskar.com बता रहा है गांधी जी के परिवार से जुड़ी कुछ खास बातें।

कुछ ऐसा था गांधी जी का परिवार

- बापू अपने परिवार में सबसे छोटे थे। उनकी एक बड़ी बहन रलियत और दो बड़े भाई लक्ष्मीदास और कृष्णदास थे। साथ ही दो भाभियां नंद कुंवरबेन, गंगा भी थीं।
- गांधी जी के परिवार में 4 बेटे और 13 पोते-पोतियां हैं।
- गांधीजी के परिवार की बात करें तो उनके पोते-पोतियां और उनके 154 वंशज आज 6 देशों में रह रहे हैं।
- इनमें 12 चिकित्सक, 12 प्रोफेसर, 5 इंजीनियर, 4 वकील, 3 पत्रकार, 2 आईएएस, 1 वैज्ञानिक, 1 चार्टड एकाउंटेंट, 5 निजी कंपनियों मे अच्छे पदों पर काम कर रहे हैं। साथ ही इस परिवार में 4 पीएचडी धारक भी हैं।
- परिवार में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या ज्यादा है।
- गांधीजी के वंशज आज भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में हैं।
- महात्मा गांधी की बेटी नहीं थी इस बात का उन्हें अफसोस भी रहा। लेकिन उनकी पीढ़ी में बेटों से ज्यादा बेटियों की संख्या है।

महात्मा गांधी का परिवार: गांधीजी और कस्तूरबा के चार बेटे

- हरिलाल (परिवार में 68 सदस्य)
- मणिलाल (परिवार में 39 सदस्य)
- रामदास (परिवार में 19 सदस्य)
- देवदास (परिवार में 28 सदस्य)

नोट : इस खबर में गांधी जी के उन्हीं फैमिली मेंबर्स की फोटोज को लिया गया है जो dainikbhaskar.com के पास उपलब्ध हैं।

आगे की स्लाइस से मे पढ़ें गांधी जी के परिवार के बारे में...

महात्मा गांधी जी की बेटी का नाम क्या है? - mahaatma gaandhee jee kee betee ka naam kya hai?

  • 1/14

आज देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती है. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं महात्मा गांधी के परिवार में कौन लोग हैं और वो क्या करते हैं.

महात्मा गांधी जी की बेटी का नाम क्या है? - mahaatma gaandhee jee kee betee ka naam kya hai?

  • 2/14

महात्मा गांधी के 4 बेटे हरीलाल गांधी, रामदास गांधी, देवदास गांधी और मनीलाल गांधी थे.

महात्मा गांधी जी की बेटी का नाम क्या है? - mahaatma gaandhee jee kee betee ka naam kya hai?

  • 3/14

हरीलाल गांधी के सबसे बड़े बेटे थे. उनका जन्म साल 1888 को नई दिल्ली में हुआ था और उनका देहांत 18 जून को 1948 को हुआ. हरीलाल ने गुलाब गांधी से शादी की थी. दोनों के 5 बच्चे थे. 2 बेटियां रानी और मनु, 3 बेटे कांतिलाल, रसिकलाल और शांतिलाल. रसिकलाल और शांतिलाल की कम उम्र में ही मौत हो गई थी. हरीलाल के 4 पोते- पोतियां थे. अनुश्रेया, प्रबोध, नीलम और नवमालिका.

महात्मा गांधी जी की बेटी का नाम क्या है? - mahaatma gaandhee jee kee betee ka naam kya hai?

  • 4/14

महात्मा गांधी के दूसरे बेटे का नाम मनीलाल मोहनदास गांधी था. उनका जन्म 28 अक्टूबर 1892 को राजकोट में हुआ था. उन्होंने सुशीला से शादी की थी और दोनों के तीन बच्चे सीता, इला और अरुण हैं.

महात्मा गांधी जी की बेटी का नाम क्या है? - mahaatma gaandhee jee kee betee ka naam kya hai?

  • 5/14

रामदास महात्मा गांधी के तीसरे बेटे थे जिनका जन्म 1897 में साउथ अफ्रिका में हुआ था. रामदास की शादी निर्मला से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे सुमित्रा गांधी, कनु गांधी और उषा गांधी थे. 14 अप्रैल 1969 को रामदास गांधी का देहांत हुआ था.

महात्मा गांधी जी की बेटी का नाम क्या है? - mahaatma gaandhee jee kee betee ka naam kya hai?

  • 6/14

गांधी के सबसे छोटे बेटे थे देवदास गांधी. देवदास का जन्म 22 मई 1900 को साउथ अफ्रीका में हुआ था. देवदास जर्नलिस्ट थे और हिंदुस्तान टाइम्स में एडिटर भी रहे थे. देवदास ने सी. राजागोपालचारी की बेटी लक्ष्मी से शादी की थी. दोनों के 4 बच्चे राजमोहन, गोपाल कृष्ण, रामचंद्र और तारा थे.

महात्मा गांधी जी की बेटी का नाम क्या है? - mahaatma gaandhee jee kee betee ka naam kya hai?

  • 7/14

रामचंद्र की बेटी हैं लीला गांधी. लीला का जन्म 1966 में हुआ था. लीला ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक जानी मानी औपनिवेशिक शिक्षिका हैं. इससे पहले वो दिल्ली यूनिवर्सिटी, शिकागो यूनिवर्सिटी और ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में पढ़ा चुकी हैं.

महात्मा गांधी जी की बेटी का नाम क्या है? - mahaatma gaandhee jee kee betee ka naam kya hai?

  • 8/14

गांधी के दूसरे बेटे मनीलाल गांधी की बेटी इला शांति एक्टिविस्ट हैं. उनका जन्म 1 जुलाई 1940 को हुआ था. इला साउथ अफ्रिका में साल 1994 से 2004 तक एमपी यानी सांसद रह चुकी हैं. इला ने सोशल साइंस में बीए किया है. इला ने सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर वेरुलम चाइल्ड एंड फैमिली वेलफेयर सोसाइटी के लिए 15 साल काम किया, इसके अलावा वो 5 साल डर्बन इंडियन चाइल्ड एंड फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के लिए भी काम कर चुकी हैं.

महात्मा गांधी जी की बेटी का नाम क्या है? - mahaatma gaandhee jee kee betee ka naam kya hai?

  • 9/14

हरीलाल के बेटे शांति गांधी का जन्म 10 फरवरी 1940 को हुआ था. शांति अमेरिका में कार्डियोवास्कुलर सर्जन के रूप में कंसास के अस्पताल से साल 2010 में रिटायर हुए थे. शांति साल 1967 में मुंबई यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद अमेरिका गए थे. वो कंसास से रिपब्लिकन पार्टी के मेंबर भी हैं.

महात्मा गांधी जी की बेटी का नाम क्या है? - mahaatma gaandhee jee kee betee ka naam kya hai?

  • 10/14

गांधी के सबसे छोटे बेटे देवदास के बेटे रामचंद्र गांधी का जन्म 3 जून 1937 को हुआ था. वो इंडियन फिलॉसफर थे. उन्होंने ऑक्सफोर्ड से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की थी. उन्होंने विश्व भारती यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी, सैन फ्रांसिस्को और बैंग्लोर यूनिवर्सिटी में पढ़ाया था. 13 जून 2007 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में उनका देहांत हो गया था.

महात्मा गांधी जी की बेटी का नाम क्या है? - mahaatma gaandhee jee kee betee ka naam kya hai?

  • 11/14

गोपालकृष्ण गांधी देवदास गांधी के बेटे हैं. गोपालकृष्ण का जन्म 22 अप्रैल 1946 को हुआ था. वो रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर है, इसके अलावा वो साल 2004 से 2009 तक पश्चिम बंगाल के गवर्नर भी रह चुके हैं. इसके साथ ही वो साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के हाईकमिश्नर भी रह चुके हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इंगलिश लिटरेचर में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है.

महात्मा गांधी जी की बेटी का नाम क्या है? - mahaatma gaandhee jee kee betee ka naam kya hai?

  • 12/14

तुषार अरुण गांधी मनीलाल गांधी के पोते हैं. उनका जन्म मंबई और कोलकाता के बीच चलने वाली ट्रेन में हुआ था. उन्होंने गुजराती मीडियम स्कूल आदर्श विद्या मंदिर से पढ़ाई की है. इसके अलावा मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से उन्होंने पेंटिंग में डिग्री हासिल की है. तुषार मुंबई में अपनी पत्नी सोनाली देसाई के साथ रहते हैं. उनका एक बेटा विवान और बेटी कस्तूरी गांधी है.

महात्मा गांधी जी की बेटी का नाम क्या है? - mahaatma gaandhee jee kee betee ka naam kya hai?

  • 13/14

अरुण मनीलाल गांधी भारतीय-अमेरिकी सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. वो अपने दादा के आश्रम में पले बढ़े जो साउथ अफ्रीका के पिछड़े इलाके में है. साल 1987 में मिस्सिसिपी यूनिवर्सिटी में स्टडी करने के लिए अरुण गांधी अपनी पत्नी सुनंदा के साथ अमेरिका चले गए थे.

महात्मा गांधी जी की बेटी का नाम क्या है? - mahaatma gaandhee jee kee betee ka naam kya hai?

  • 14/14

राजमोहन गांधी देवदास गांधी के बेटे हैं. उनका जन्म 7 अगस्त 1935 को हुआ था. राजमोहन अमेरिका की यूनिवर्सिटी में बायोग्राफर और रिसर्च प्रोफेसर हैं.

महात्मा गांधी की बेटियों का नाम क्या था?

दोनों के 5 बच्चे थे. 2 बेटियां रानी और मनु, 3 बेटे कांतिलाल, रसिकलाल और शांतिलाल. रसिकलाल और शांतिलाल की कम उम्र में ही मौत हो गई थी. हरीलाल के 4 पोते- पोतियां थे.

महात्मा गांधी के कितने बेटा बेटी थी?

उनकी एक बड़ी बहन रलियत और दो बड़े भाई लक्ष्मीदास और कृष्णदास थे। साथ ही दो भाभियां नंद कुंवरबेन, गंगा भी थीं। - गांधी जी के परिवार में 4 बेटे और 13 पोते-पोतियां हैं। - गांधीजी के परिवार की बात करें तो उनके पोते-पोतियां और उनके 154 वंशज आज 6 देशों में रह रहे हैं।

गांधी जी की कितनी पत्नियां थी?

महात्मा गांधी जिन 8 महिलाओं के करीब रहे

महात्मा गांधी का धर्म क्या है?

अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में गांधीजी ने कभी यह बताने से गुरेज नहीं किया कि उनकी आस्था हिंदू धर्म में है.