बजरंगबली की कृपा पाने के लिए क्या करें? - bajarangabalee kee krpa paane ke lie kya karen?

Astro Tips: हनुमान जी की कृपा से परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए करें क्या उपाय, जान‍िए

Astro tips: हनुमान जी की कृपा से परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ज्योतिषाचार्य पंडित प्रवीण मिश्रा का ये उपाय आपके लिए है. पंडित प्रवीण मिश्रा के अनुसार प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें. हनुमान मंदिर में मंगलवार के दिन नारियल, फल और पान का अर्पित करें. हनुमान जी की आरती करें. परेशानियों से छुटकारा पाने की प्रार्थना करें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

  • बजरंगबली की कृपा पाने के लिए क्या करें? - bajarangabalee kee krpa paane ke lie kya karen?

  • बजरंगबली की कृपा पाने के लिए क्या करें? - bajarangabalee kee krpa paane ke lie kya karen?

बजरंगबली की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन जरूर करें हनुमान कवच का पाठ

शास्त्रों में निहित है कि महज हनुमान जी का सुमरन करने से सभी संकट और दुख दूर हो जाते हैं। ज्योतिषों की मानें तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा और व्रत करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही सूर्य मजबूत होता है।

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को सभी दुखों और संकटों से मुक्ति मिलती है। हनुमान चालीसा में इसका छंद में वर्णन है। बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार | इसका भावार्थ है कि हनुमान जी अपने भक्तों को बल, बुद्धि, विद्या देते हैं और उनके सभी दुःख एवं क्लेश हर लेते हैं। शास्त्रों में निहित है कि महज हनुमान जी का सुमरन करने से सभी संकट और दुख दूर हो जाते हैं। ज्योतिषों की मानें तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा और व्रत करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही सूर्य मजबूत होता है। सूर्य मजबूत होने से करियर और कारोबार को नया आयाम देने में मदद मिलती है। अगर आप भी अपने बजरंगबली की कृपा पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान कवच का पाठ जरूर करें-

हनुमान कवच

श्री गणेशाय नम:।

ओम अस्य श्रीपंचमुख हनुम्त्कवचमंत्रस्य ब्रह्मा रूषि:।

पंचमुख विराट हनुमान देवता। ह्रीं बीजम्।

श्रीं शक्ति:। क्रौ कीलकम्। क्रूं कवचम्।

क्रै अस्त्राय फ़ट्। इति दिग्बंध्:।

श्री गरूड उवाच्।।

अथ ध्यानं प्रवक्ष्यामि।

श्रुणु सर्वांगसुंदर।

यत्कृतं देवदेवेन ध्यानं हनुमत्: प्रियम्।।१।।

पंचकक्त्रं महाभीमं त्रिपंचनयनैर्युतम्।

बाहुभिर्दशभिर्युक्तं सर्वकामार्थसिध्दिदम्।।२।।

पूर्वतु वानरं वक्त्रं कोटिसूर्यसमप्रभम्।

दंष्ट्राकरालवदनं भ्रुकुटीकुटिलेक्षणम्।।३।।

अस्यैव दक्षिणं वक्त्रं नारसिंहं महाद्भुतम्।

अत्युग्रतेजोवपुष्पंभीषणम भयनाशनम्।।४।।

पश्चिमं गारुडं वक्त्रं वक्रतुण्डं महाबलम्।

सर्वनागप्रशमनं विषभूतादिकृन्तनम्।।५।।

उत्तरं सौकरं वक्त्रं कृष्णं दिप्तं नभोपमम्।

पातालसिंहवेतालज्वररोगादिकृन्तनम्।

ऊर्ध्वं हयाननं घोरं दानवान्तकरं परम्।

येन वक्त्रेण विप्रेन्द्र तारकाख्यमं महासुरम्।।७।।

जघानशरणं तस्यात्सर्वशत्रुहरं परम्।

ध्यात्वा पंचमुखं रुद्रं हनुमन्तं दयानिधिम्।।८।।

खड्गं त्रिशुलं खट्वांगं पाशमंकुशपर्वतम्।

मुष्टिं कौमोदकीं वृक्षं धारयन्तं कमण्डलुं।।९।।

भिन्दिपालं ज्ञानमुद्रा दशभिर्मुनिपुंगवम्।

एतान्यायुधजालानि धारयन्तं भजाम्यहम्।।१०।।

प्रेतासनोपविष्टं तं सर्वाभरण्भुषितम्।

दिव्यमाल्याम्बरधरं दिव्यगन्धानु लेपनम सर्वाश्चर्यमयं देवं हनुमद्विश्वतोमुखम्।।११।।

पंचास्यमच्युतमनेकविचित्रवर्णवक्त्रं शशांकशिखरं कपिराजवर्यम्।

पीताम्बरादिमुकुटै रूप शोभितांगं पिंगाक्षमाद्यमनिशं मनसा स्मरामि।।१२।।

मर्कतेशं महोत्राहं सर्वशत्रुहरं परम्।

शत्रुं संहर मां रक्ष श्री मन्नपदमुध्दर।।१३।।

ओम हरिमर्कट मर्केत मंत्रमिदं परिलिख्यति लिख्यति वामतले।

यदि नश्यति नश्यति शत्रुकुलं यदि मुंच्यति मुंच्यति वामलता।।१४।।

ओम हरिमर्कटाय स्वाहा ओम नमो भगवते पंचवदनाय पूर्वकपिमुखाय सकलशत्रुसंहारकाय स्वाहा।

ओम नमो भगवते पंचवदनाय दक्षिणमुखाय करालवदनाय नरसिंहाय सकलभूतप्रमथनाय स्वाया।

ओम नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिममुखाय गरूडाननाय सकलविषहराय स्वाहा।

ओम नमो भगवते पंचवदनाय उत्तरमुखाय आदिवराहाय सकलसंपत्कराय स्वाहा।

ओम नमो भगवते पंचवदनाय उर्ध्वमुखाय हयग्रीवाय सकलजनवशकराय स्वाहा।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

Edited By: Pravin Kumar

Mangalwar Upay मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करने के साथ कुछ ज्योतिष संबंधी उपाय करना लाभकारी होगा। पैसों की तंगी रोग-दोष भय से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार के दिन इन खास उपायों को अजमा सकते हैं।

नई दिल्ली, Mangalwar Upay: शास्त्रों के अनुसार, मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने का विधान है। पवन पुत्र हनुमान जी को शक्ति, शांति, बुद्धि और भक्ति का देवता माना जाता है। माना जाता है कि भगवान बजरंगबली की पूजा श्रद्धा भाव के साथ की जाए, तो वह जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और हर समस्या से छुटकारा दिला देते हैं। इसलिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ चालीसा, मंत्र आदि का जाप करना लाभकारी होगा। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन कुछ उपाय करके व्यक्ति जीवन के हर कष्ट को दूर कर सकता है। इसके साथ ही नौकरी, बिजनेस में अपार सफलता पा सकता है। आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन कौन से उपाय करना होगा लाभकारी।

मंगलवार को करें ये उपाय

धन लाभ के लिए

मंगलवार के दिन सोने से पहले सरसों के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप चाहे तो इस उपाय को रोजाना कर सकते हैं।

मनोकामना पूरी करने के लिए

मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करें।इसके साथ ही 11 पीपल के साफ पत्ते लेकर चंदन से श्री राम लिखें। इसके बाद इसकी माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ा दें। ऐसा करने से जीवन के हर कष्ट से निजात मिलेगी और भगवान हर कामना पूरी करेंगे।

गृह क्लेश

घर में छोटी से छोटी बात के लिए परिवार के सदस्यों या फिर पति पत्नी के बीच कलह बची रहती हैं, तो मंगलवार या फिर शनिवार के दिन हनुमान जी को बनारसी पत्ता चढ़ाएं। ऐसा करने से घर में खुशियां ही खुशियां बनी रहेगी।

कष्टों से छुटकारा पाने के लिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन की हर परेशानी से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन भगवान हनुमान री विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही हनुमान मंदिर में 11 काले उड़द के दाने, सिंदूर, चमेली का तेल, फूल आदि प्रसाद अर्पित करें। इसके साथ ही सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से व्यक्ति को हर कष्टों से छुटकारा मिल जाएगा।

मंगल दोष

कुंडली में मौजूद मंगल के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे लाभ मिलेगा।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

Edited By: Shivani Singh

हनुमान जी खुश होने पर क्या संकेत देते हैं?

इन 10 बातों या संकेतों से जानिए कि हनुमानजी प्रसन्न हैं आप पर.
यदि आपके हाथों में मंगल रेखा स्पष्ट नजर आ रही है तो निश्‍चित ही हनुमानजी की आप पर कृपा है। ... .
यदि कुंडली में मंगल मेष, वृश्चिक या मकर राशि में है या सूर्य-बुध एक ही जगह पर बैठे हैं या दसवें भाव में मंगल है तो माना जाता है कि यह मंगल नेक है।.

हनुमान जी के दर्शन पाने के लिए क्या करें?

1 लोटा जल लेकर हनुमानजी के मंदिर में जाएं और उस जल से हनुमानजी की मूर्ति को स्नान कराएं। *पहले दिन एक दाना साबुत उड़द का हनुमानजी के सिर पर रखकर 11 परिक्रमा करें और मन ही मन अपनी मनोकामना हनुमानजी को कहें, फिर वह उड़द का दाना लेकर घर लौट आएं तथा उसे अलग रख दें।

हनुमान जी जल्दी प्रसन्न कैसे होते हैं?

हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे सरल और आसान उपाय है रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए। हनुमान चालीसा का रोजाना पाठ करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और सभी संकटों, परेशानियों से छुटकारा मिलता है। रोजाना हनुमान चालीसा पाठ करने का नियम बना लें। हनुमान चालीसा पाठ का कोई विशेष नियम नहीं होता है।

हनुमान जी की प्रिय राशि कौन सी है?

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मेष राशि हनुमान जी की प्रिय राशियों में से एक है। इस राशि वाले जातकों पर बजरंगबली अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं। मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन मेष राशि वाले जातक को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।