अंत तक साथ निभाने वाला को क्या कहते हैं - ant tak saath nibhaane vaala ko kya kahate hain

अनेक शब्द ( वाक्यांश ) एक शब्द जिसके पास कुछ न हो | अकिंचन जिसके टुकड़े न किया जा सके | अ‍खण्ड जिसमें चेतना न हो अचेतन जो इंद्रियों द्वारा न जाना जा सके | अगोचर जो दिखाई न देता हो | अदृश्य जो कभी नहीं मरता है | अमर जिसका जन्म अण्डे से होता है | अंडज जो समय बीत चुका हो | अतीत जो व्यक्ति शोक करने योग्य न हो अशोक किसी कथा के अंतर्गत आने वाली कोई दूसरी कथा अंत:कथा जिसकी गहराई का पता न चल सके अथाह जो गाये ( गायन ) जाने योग्य न हो अगेय जिसका जन्म पहले हुआ हो अग्रज जिसे जीता न जा सके अजेय जिसकी मृत्यु कभी न हो अमर्त्य आदि से अंत तक अद्यंत अपने लिखे गये पत्र का स्मरण अनुस्मारक जो कुछ भी न जानता हो अज्ञ मन के अंदर स्वत: उत्पन्न होने वाली प्रेरणा अंत:प्रेरणा स्वत: मन में होने वाला स्वाभाविक ज्ञान अंतर्ज्ञान जो पहले कभी न हुआ हो अभूतपूर्व जो खाने योग्य न हो अखाद्य जिसके पास न पहुँचा जा सके अगम्य जिसके अंदर कार्य करने की क्षमता न हो अक्षम जो कहा न जा सके अकथनीय जो सबसे आगे रहता हो अग्रणी गुरू के समीप रहने वाले छात्र अंतेवासी बिना वेतन के कार्य करने वाला अवैतनिक दोपहर के बाद का समय अपराह्न किसी कार्य को समय से पहले ही कर दिया जाय अग्रिम जिसे गिना न जा सके अगणित / अनगिनत जो कानून के विपरीत हो अबैध जो कार्य नहीं हो सकता असम्भव जिसका जन्म न हुआ हो अजन्मा जिसका कोई शत्रु उत्पन्न न हुआ हो अजातशत्रु एक प्रकार का खेल जो किसी शब्द के अंतिम अक्षर से शुरू हो अंताक्षरी जिसका अनुभव किया गया हो अनुभूत जिसका विवाह न हुआ हो अविवाहित जो शोक करने योग्य न हो अशोच्य जिसमें किसी कार्य को करने की सामर्थ्य न हो असमर्थ जिसके आने की तिथि का ज्ञान न हो अतिथि ऐसा रोग जिसका ठीक होना सम्भव न हो असाध्य जब वर्षा की अधिकता हो अतिवृष्टि जब वर्षा का अभाव हो , अधिक काल तक वर्षा न हो अनावृष्टि सामान्य नियम से हटकर कही गयी बात अपवाद जिसका अनुभव इंद्रियों द्वारा न होता हो अतीन्द्रिय जिसकी तुलना किसी से भी न की जा सके अतुलनीय जिसके समान कोई दूसरा न हो अद्वितीय आवश्यकता से अधिक खर्च करने वाला अपव्ययी जिसके माता- पिता न हो अनाथ अध्यापन का कार्य करने वाला अध्यापक जो अध्ययन करता हो अध्येता अपने धन का कुछ हिस्सा दान में देना अंशदान अवसर के अनुसार बदल जाने वाला व्यक्ति अवसरवादी आग से झुलसा हुआ अनलदग्ध आगे का विचार रखने वाला अग्रसोची आत्मा और परमात्मा को द्वैत न मानने वाला अद्वैतवादी शुद्र वर्ण में जन्म लेने वाला अंत्यज जिसे मारना ठीक नहीं होता है अवध्य जिसमें कुछ भी कार्य करने की क्षमता न हो अक्षम जिसके प्रदर्शन की पहले से कोई आशा न हो अप्रत्याशित यदि कोई पुरूष( जाति ) अभिनय करता है , उसे कहते है अभिनेता यदि कोई स्त्री ( जाति ) अभिनय करती है , उसे कहते है अभिनेत्री आवश्यकता से अधिक धन इकट्ठा न करना अपरिग्रह कम जानने वाला अल्पज्ञ जिसका अंत न हो अनंत जिस पर अभियोग लगाया गया हो अभियुक्त जिसकी उपमा न दी जा सके अनुपम जिसकी माप न की जा सके अपरिमेय राज्य/ देश के द्वारा दिया जाने वाला आधिकारिक आदेश अध्यादेश ऐसी बात जो सुनी न गयी हो अनसुनी जो बिना बुलाये आया हो अनाहूत जो किसी के पीछे – पीछे चलता हो अनुगामी /अनुयायी जो कार्य नियम के विरूद्ध हो असंवैधानिक राजभवन के अंदर महिलाओं का निवास स्थान अंत:पुर जो समान न हो असम कृष्ण पक्ष की पंद्रहवीं तिथि अमावस्या दूसरी माता की कोख से जन्म लेने वाला अन्योदर किसी वस्तु को पाने की तीव्र इच्छा अभीप्सा ईश्वर में विश्वास करने वाला आस्तिक अचानक घटित होने वाला आकस्मिक अतिथि का सेवा सत्कार करने वाला आथिथेयी किसी देश द्वारा दूसरे देश से वस्तु को मँगाना आयात आयोजन करने वाला आयोजक गुण- दोषों को परखने वाला आलोचक अपने जीवन का स्वलिखित इतिहास आत्मकथा स्वयं को धोखा देने वाला आत्मवंचक जिसका सम्बंध आत्मा से हो आध्यात्म जीवन पर्यंत आजीवन जो अपनी हत्या स्वयं करता हो आत्मघाती/आत्महंता जो लक्षण किसी वंश में बराबर चलता आया हो आनुवंशिक जिस स्त्री का पति परदेश से लौटा हो आगतपतिका किसी देश का मूल निवासी जो बहुत पहले से रह रहे हो आदिवासी जो व्यक्ति तत्काल कविता करने में सक्षम हो आशुकवि जो व्यक्ति तत्काल लिखने में सक्षम हो आशुलिपिक पेट की वह थैली जिसमें भोजन पचता है आमाशय पैर से लेकर सिर तक आपादमस्तक आक्रमण करने वाला आक्रामक जन्म और मरण की प्रक्रिया आवागमन जिसकी बाँहे घुटने तक हो आजानबाहु जिसका सम्बंध अपराध से हो आपराधिक आशा से अधिक होना आशातीत जो भविष्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखता हो आशावादी आदि से अंत तक आद्योपांत जो आश्रय देता हो आश्रयदाता इतिहास को जानने वाला इतिहासज्ञ / इतिहासविद् किसी व्यक्ति / वस्तु की इच्छा रखने वाला इच्छुक भूतकाल की घटनाओं का क्रमबद्ध विवरण इतिहास इंद्रियो से परे अर्थात इंद्रियों की पहुँच से बाहर इंद्रियातीत अपनी इच्छा के अनुसार कोई कार्य करने वाला इच्छाचारी वर्षाकाल में आकाश में दिखायी देने वाला सात रंगों का धनुष इंद्रधनुष किसी काम को करने की दृढ़ इच्छा इच्छाशक्ति इंद्रियों को वश में करना इंद्रियनिग्रह जिस किसी की इच्छा की गयी हो ईप्सित जो दूसरों से जलन रखता हो ईर्ष्यालु पूर्व एवं उत्तर दिशा के बीच की दिशा ईशान कोण देश का सबसे बड़ा न्यायालय उच्चतम न्यायालय जो भूमि उपजाऊ हो उर्वरा परीक्षा में पास होना उत्तीर्ण ऊपर कहा हुआ उपर्युक्त किसी की हँसी उड़ाना उपहास किसी के मरने के बाद उसकी सम्पत्ति को लेने वाला उत्तराधिकारी जिस पर किसी काम की जवाबदेही हो उत्तरदायी भोजन करने से बचा हुआ जूठा भोजन उच्छिष्ट सूर्योदय के पहले का समय उषाकाल पर्वत के आस –पास की भूमि उपत्यका ऊपर की ओर जाने वाला उर्ध्वगामी जिसका जन्म गर्मी से हुआ हो ऊष्मज ऐसी भूमि जिसमें कुछ भी उत्पन्न न होता हो ऊसर जिस पर एक ही आदमी का अधिकार हो एकाधिकार सुनसान स्थान जहाँ कोई न हो एकांत महीने के किसी पक्ष की ग्यारहवी तिथि एकादशी जिसका चित्त एक लक्ष्य पर स्थिर हो एकाग्रचित्त जो इतिहास से सम्बन्धित हो ऐतिहासिक स्वर्ग के राजा इंद्र का सफेद हाथी का नाम ऐरावत सम्पूर्ण विश्व के देशों की खेल प्रतियोगिता ओलम्पिक जिसका सम्बंध उपनिषद् से हो औपनिषदिक अपनी विवाहिता पत्नी से उत्पन्न ( पुत्र ) औरस ऐसा पुरुष जो कविता करता हो कवि ऐसे तांत्रिक जो हाथ में खोपड़ी लेकर तंत्र क्रिया करते है कापालिक नियम विरूद्ध कार्य करने वालों की सूची काली  सूची यह निर्णय न कर पाना कि क्या करु और क्या न करू किंकर्तव्यविमूढ़ जो उच्च कुल में उत्पन्न हुआ हो कुलीन किये गये उपकार को न मानने वाला कृतघ्न स्वाभाविन रूप न होकर बनावटी रूप कृत्रिम अंधेरी रात का पक्ष कृष्णपक्ष जिस व्यक्ति का ज्ञाम अत्यंत सीमित हो कूपमंडूक वह बात जो जनमानस में पीढ़ी दर पीढ़ी चलती आ रही हो किंवदंती जो कल्पना से परे हो कल्पनातीत दुराचार का कार्य करने वाली स्त्री कुलटा जिस लड़की का विवाह न हुआ हो कुमारी अपने कुल का नाश करने वाला व्यक्ति कुलांगार जिसकी बुद्धि तीक्ष्ण हो कुशाग्रबुद्धि जो मोल लिया हुआ हो क्रीत कमल जो लाल हो कोकनद धन का देवता कुबेर वह नायिका / प्रेमिका जो कृष्णपक्ष में अपने प्रेमी से मिलने जाती है कृष्णाभिसारिका जो काम करने से जी चुराता हो कामचोर झूठ- मूठ की बात बनाना या मन गठंत बात कपोलकल्पित जो दु:ख या भय से पीड़ित हो कातर जो धन को बहुत ही कंजूसी से खर्च करता हो कृपण दो लोगों के बीच परस्पर होने वाली बातचीत कथोपकथन आकाशीय पिण्डों का अध्ययन /विवेचन करने वाला खगोलशास्त्री विरोधी भूमिका निभाने वाला या नायक का प्रतिद्वंदि खलनायक जो आकाश में चलता हो खेचर जीवन के किसी एक अंश को आधार बनाकर लिखा गया काव्य खण्डकाव्य वह स्त्री जिसका पति अन्य स्त्री के साथ रात भर रहकर प्रात: काल लौटे खंडिता वह स्थान जहाँ से गंगा नदी का उद्गम होता है गंगोत्री वह स्त्री जो अपने शरीर का व्यापार करती है गणिका गीत रचने वाला गीतकार गीत गाने वाला / वाली गायक/गायिका सायंकाल और रात के बीच का समय गोधूलि जो बहुत देर से पचता है गरिष्ठ जिसके पेट में बच्चा हो गर्भवती / गर्भिणी हाथी का बच्चा गजशावक / कलभ गणित का जानकार गणितज्ञ जिसका ज्ञान इंद्रियों द्वारा होता है गोचर देश के अंदर आपस की लड़ाई गृहयुद्ध वह स्थान जहाँ गायें रहती है गोशाला आकाश को चूमने वाला गगनचुम्बी ऐसी बात जो सबसे छिपाकर रखी जाय गोपनीय जिसका ज्ञान इंद्रियों द्वारा न हो सके गोतीत जो घास खोदकर जीवन निर्वाह करता है घसियारा शरीर को हानि पहुँचाने वाला घातक रिश्वत लेने वाला घूसखोर जिसकी घोषणा की गयी हो घोषित ऐसी रचना जिसमें गद्य और पद्य दोनों का प्रयोग हो चम्पू जिसके हाथ में चक्र हो चक्रपाणि / चक्रधारी जिसके सिर पर चंद्रमा विराजमान हो चंद्रशेखर / चंद्र्चूड़ ब्याज का वह रूप जिसमें मूलधन के ब्याज पर भी ब्याज लगता है  चक्रवृद्धि ब्याज अधिक काल तक जीवित रहने वाला चिरंजीवी जो चिरकाल से चला आया हो चिरंतर जो अधिक समय तक ठहर सके चिरस्थायी चक्र के रूप में अधिक वेग से चलने वाली हवा चक्रवात सेना के ठहरने का स्थान छावनी जहाँ छात्र ठहरकर विद्याध्ययन करते है छात्रावास आवश्यकता से अधिक कर्मचारियों के निकालने का कार्य छटनी दूसरों के अंदर छिद्र ( दोष ) खोजने वाला छिद्रांवेषी एक स्थान से दूसरे स्थान पर चलने वाला जंगम जो जल बरसाता है जलद वह पहाड़ जिसके मुख से आग निकलती हो ज्वालामुखी जनता द्वारा चलाया जाने वाला शासन जनतंत्र उम्र में जो बड़ा हो ज्येष्ठ  जो चमत्कार करने अपनी कला का प्रदर्शन करता हो जादूगर अधिक काल तक जीने की इच्छा जिजीविषा अधिक ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा जिज्ञासा जिसने अपनी इंद्रियों पर विजय प्रप्त कर ली हो जितेंद्रिय जल में पैदा होने वाला जलज बारात ठाहरने का स्थान जनवासा वह प्रथा जिसमें स्त्रियाँ अपनी इज्जत बचाने के लिये अपने प्राणों की आहुति दे देती थी जौहर किसी स्त्री के पति का बड़ा भाई जेठ जो जन्म से अंधा हो जन्मांध पेट की अग्नि जठराग्नि ऐसा जहाज जो जल में चलता हो जलयान जिसने आत्मा को जीत लिया हो जीतात्मा किसी के जीवन भर के क्रियाकलापों का विवरण जीवन – चरित्र जो जीतने के योग्य हो जेय किसी को जीतने की इच्छा जिगीषा जल लेने के एवज में दिया जाने वाला कर ( टैक्स ) जलकर जन्म से सौ वर्ष तक का समय जन्मशती जो वृद्ध होकर अत्यन्त जर्जर हो गया हो जराजीर्ण जो जीव जल में विचरण करता हो जलचर जन्म दिन के अवसर पर उत्सव मनाया जाता है जन्मोत्सव पुत्री ( बेटी ) का पति जमाता कान में पहनने वाला गहना झुमका जो झूठ बोलता हो झूठा पहाड़ के नीचे प्राकृतिक रूप से अनवरत गिरने वाला जल झरना गहरा तथा बड़ा प्रकृतिक जलाशय झील जिसके लम्बे तथा बिखरे बाल हो झबरा किराये पर चलने वाली मोटर कार टैक्सी वह स्थान जहाँ सिक्के ढालने का कार्य हो टकसाल किसी ग्रंथ की टीका करने वाला टीकाकार चारों ओर से जल से घिरा भू भाग टापू सामान लादने वाला छोटा घोड़ा टट्टू बर्तन सम्बंधी कार्य करने वाला ठठेरा लोगों के पत्र घर घर पहुँचाने वाला डाकिया किसीसूचना हेतु जनता के बीच बाजे को बजाना ढिंढोरा ऋषियों के तप करने की भूमि तपोभूमि जो किसी भी गुट में न हो तटस्थ जो बिना कर ( टैक्स ) दिये माल लाता और ले जाता हो तस्कर जो व्यक्ति तर्क करता हो तार्किक तीन नदियों का संगम त्रिवेणी तैर कर पार करने की इच्छा रखने वाला तितीर्षु तोपें और बारूद रखने का स्थान तोपखाना कोई पद छोड़ने हेतु लिखा गया पत्र त्यागपत्र किसानों को सरकार द्वारा दी गयी ऋण के रूप में आर्थिक सहायता तकावी एक व्यक्तिद्वारा चलायी जाने वाली शासन प्रणाली तानाशाही जो घरती पर निवास करता हो थलचर पुलिस थाने का प्रधान अधिकारी थानेदार जो आगे की सोच रखता हो दूरदर्शी जो पुत्र गोद लिया हो दत्तक ऐसा धन जो विवाह के समय लड़की पक्ष से लड़के पक्ष को प्राप्त होती है दहेज दुबारा जन्म लेने वाला द्विज / द्विजन्मा पति पत्नी का जोड़ा दम्पत्ति अपराध के लिये दण्ड निर्धारण करने वाला ग्रंथ दंडसंहिता ऐसा व्यक्ति जो दोनों पक्षों से किसी काम के बदले धन की माँग करता हो दलाल जो द्वारकी रक्षा करता हो द्वारपाल अपने देश के साथ विश्वासघात करने वाला व्यक्ति देशद्रोही बुरे आचरण वाला दुश्चरित्र जंगल में लगने वाली अग्नि दावाग्नि जो व्यक्ति ऋण अदा कर्ने में असमर्थ हो गया हो दिवालिया जिस कार्य को करना कठिन हो दुष्कर जिसे लाँघना कठिन हो दुर्लघ्य जिसका निवारण करना कठिन हो दुर्निवार जिसको मापना कठिन हो दुष्परिमेय जिस पर विजय प्राप्त करना कठिन हो दुर्जेय जो कठिनाई से समझ में आता हो दुर्बोध जिसे कठिनाई से साधा जा सके दु:साध्य जिसे भेदना /तोड़ना कठिन हो दुर्भेद जिस मार्ग पर चलना कठिन हो दुर्गम जिसका दमन करना कठिन हो दुर्दम दश मुख वाला दशानन देश विरोधी कार्य करने वाला देशद्रोही जो बच्चामाँ के दूध पर आश्रित हो दुधमुँहा शरीर ( देह ) से सम्बंधित दैहिक देवताओं द्वारा किया हुआ दैविक जिसके दो रंग हो दुरंगा प्रतिदिन होने वाला दैनिक दूध पर आश्रित रहने वाला दुग्धाहारी जिसमें दया की भावना हो दयालु जिसका भाग्य बुरा हो दुर्भाग्यशाली जो बुरी आदतों वाला हो दुर्व्यसनी जिसका आचरण बुरा हो दुराचारी पति के छोटे भाई की पत्नी देवरानी एक भाषा को दुसरी भाषी व्यक्ति को उसी की भाषा में समझाने वाला दुभाषिया धनुष को धारण करने वाला धनुर्धर जो धन से सम्पन्न हो धनी मछली पकड़कर आजीविका चलाने वाला धीवर अपने स्थान पर अटल ( स्थिर ) रहने वाला ध्रुव ध्यान करने वाला ध्याता /ध्यानी जो धर्म के अनुसार आचरण करता हो धार्मिक यात्रियों के ठहरने के लिये धर्मार्थ बना हुआ आवास धर्मशाला वह नायक जो वर्णन करता है धीरोदात्त जो ईश्वर की मान्यता में विश्वास नहीं करता है नास्तिक जिस पर किसी प्रकार का नियंत्रण न हो निरंकुश जो बच्चा तुरन्त का पैदा हुआ हो नवजात जिसका कोई भी आश्रय  (सहारा ) न हो निराश्रय जो आकाश मे विचरण करता हो नभचर जिस स्त्री की शादी हाल ही में हुई हो नवोढ़ा जिस पर किसी कार्य के बदले किसी भी प्रकार का शुल्क न लगता हो नि:शुल्क जिसमे किसी प्रकार की स्वार्थ भावना न हो नि:स्वार्थ जो भोजन मासं से रहित हो निरामिष जो नष्ट होने वाला हो नश्वर जिसे देश से निकाल दिया गया हो निर्वासित जिस स्थान पर आबादी न हो निर्जन जिसे नापा जा सकता हो नाप्य / नापनीय जो किसी कार्य के प्रति आशावादी दृष्टिकोण नही रखता हो निराशावादी जिसके हृदय मे ममता न हो निर्मम जिसके हृद्य मे दया का भाव न हो निर्दय जो इन्द्रिय रहित हो निरीन्द्रिय एक देश का माल दूसरे देश को भेजना निर्यात जो रात्रि मे विचरण करता हो निशाचर उच्च और उच्चतम न्यायालय के जज को कहते है न्यायमूर्ति जिसकी उपमा न की जा सके निरुपम नख से शिखा तक के अंग नखशिख बिना पलक गिराये (झपकाए ) निर्निमेष जिसने कोई पाप न किया हो निष्पाप शासकीय अधिकारियो द्वारा शासन नौकरशाही /लालफीताशाही जिसमे कोई तेज न हो निष्तेज रात्रि के मध्य भाग का समय कहलाता है निशीथ नीचे लिखा हुआ निम्नलिखित जहाँ किसी प्रकार का विवाद न हो निर्विवाद वह स्थान जहाँ लोगों को न्याय मिलता है न्यायालय पीने योग्य जल पेयजल वह कविता जो काव्य के रूप में हो पद्य वह जो दूसरे का उपकार करता हो परोपकारी जो पढ़ने के योग्य हो पठनीय दूसरों के अधीन रहने वाला पराधीन गाँव की वह सभा जिसमें समस्याओं एवं झगड़ों का निपटारा होता हो पंचायत अपने पति के अतिरिक्त पर पुरुष से प्रेम करने वाली परकीया ऐसा व्यक्ति जो किसी बात या युक्ति को ठीक समय पर तत्काल सोच ले प्रत्युत्पन्नमति जो प्रमाण से सिद्ध हो प्रमेय ऐसी स्त्री जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया हो प्रसूता जो कहीं से जाकर लौट आया हो प्रत्यागत जो अपने देश ( जन्म भूमि ) को छोड़कर विदेश में निवास कर रहा हो प्रवासी जो देखने में प्रिय लगता हो  प्रियदर्शी जो दूसरे पर आश्रित हो पराश्रित अपने आप बिना किसी बनावट के स्वभावगत होने वाला प्राकृतिक जो प्रार्थना पत्र देता हो प्रार्थी श्वास – प्रश्वास के गति की क्रिया प्राणायाम क्रमबद्ध इतिहास लेखन के पहले का समय प्रागैतिहासिक जो स्त्री प्रिय बोलती हो प्रियंवदा जो देश –विदेश का भ्रमण करता हो पर्यटक पर्वत की कन्या पार्वती जो शुद्ध किया गया हो परिमार्जित अपने द्वारा किये गये पाप के फलस्वरूप स्वंय को अपराध भाव जागृति होने पर फलभोग प्रायश्चित जहाँ विभिन्न वस्तुओं को दिखाया जाता हो प्रदर्शनी प्रश्नपत्र के लिये निर्धारित सम्पूर्ण अंक पूर्णांक स्वंय के बेटे की पत्नी पुत्रवधू किसी व्यक्ति की मृत्यु की तिथि पुण्यतिथि पशुओं जैसा आचरण पाशविक ऐसी ध्वनि जो परिवर्तित हो कर पुन: आती हो प्रतिध्वनि किये गये कार्य के एवज में मिलने वाला पारिश्रमिक सुबह से दोपहर तक का समय पूर्वाह्न पति द्वारा छोड़ दी गयी स्त्री परित्यक्ता दूसरे को उपदेश देने वाला परोपदेशक लेखक की हस्तलिखित प्रति पाण्डुलिपि किसी स्त्री को पत्नी के रूप में उसके हाथ को पति को पकड़ाना पाणिग्रहण शुक्ल पक्ष की पंद्रहवीं तिथि पूर्णिमा जिसकी परीक्षा ले ली गयी हो परीक्षित जो नाव पानी के अंदर चलती हो पनडुब्बी बहुत बकवास करने वाला प्रगल्भ ऐसी स्त्री जिसका पति विदेश गया हो प्रोषितपतिका शीघ्र आग पकड़ने वाला प्रज्ज्वलनशील किसी विषय का पूर्ण ज्ञान पारंगत रात्रि के पूर्व भाग का समय प्रदोष जो आँखो के सामने स्पष्ट हो प्रत्यक्ष जिस पर मुकदमा चल रहा हो प्रतिवादी ग्रंथ के बचे हुए वे अंश जो प्राय:अंत में जोड़े जाते है परिशिष्ट जो पर्दे के भीतर रहता हो पर्दानशीन वह पात्र जिसमें सुंदर दिखने के लिये फूल सजाकर रखे जाते है फूलदान जो केवल फल खाकर ही रहता हो फलाहारी घूम- घूम कर अपना सामान बेचने वाला फेरीवाला जो बहुत से विषयों की जानकारी रखता हो बहुज्ञ ऐसा मत जिसमें बहुत से देवताओं की पूजा की जाती है बहुदेववाद जो बहुत सी भाषाओं को जानता हो बहुभाषाविद् सूर्योदय के थोड़ा पहले का समय ब्रह्ममुहूर्त जिसके पास रोजगार न हो बेरोजगार भोजन ( खाने ) की इच्छा बुभुक्षा जिसे बुद्धि द्वारा जाना जा सके बोधगम्य आधे से अधिक लोग जिसमें किसी विषय पर एक राय रखते हो बहुमत जिसे जाति या समाज से बाहर निकाल दिया गया हो बहिष्कृत जो बहुत प्रकार के रूप धारण करता हो बहुरूपिया समुद्र में लगने वाली अग्नि बड़वानल जिस स्त्री को संतान पैदा न हो बांझ / बंध्या जो अनेक धंधे करता हो बहुधंधी किसी देवी /देवता को प्रसन्न करने के लिये पशु को मारना कहलाता है बलि जो भारत में रहता हो भारतीय भूगोल से सम्बंधित भौगोलिक भूगर्भ विज्ञान का जानकार भूगर्भवेत्ता पूर्व (पहले ) किसी पद पर रहा हो भूतपूर्व जो भय (डर )से घबराया हुआ हो भूतपूर्व जो भय ( डर ) घबराया हुआ हो भयाकुल किसी टूटी हुई इमारत का बचा हुआ अंश भग्नावशेष गर्भ में ही बालक की हत्या भ्रूणहत्या जो आगे घटित होने वाला हो भावी दीवार पर बना हुआ चित्र भित्तिचित्र भारत एवं यूरोप सम्बंधी भारोपीय जिसकी आँखे मछली के आकार की सुंदर हो मीनाक्षी जिसे मोक्ष की इच्छा हो मुमुक्षु मन को हरने वाला मनोहर जिसने मृत्यु पर विजय प्राप्त कर लिया हो मृत्युंजय जिसके हृदय को चोट पहुची हो मर्माहत जो मृत्यु के करीब हो मरणासन्न जो मेघ के समान गर्जना करता हो मेघनाद कम खर्च करने वाला मितव्ययी जो मद्यपान ( शराब पीना ) करने का आदी हो मद्यप किसी बात के मर्म अर्थात गूढ़ रहस्य को जानने वाला मर्मज्ञ समाज में उच्च वर्ग और निम्न वर्ग के बीच का वर्ग कहलाता है मध्यम वर्ग कम भोजन करने वाला मितहारी किसी को मनाने के लिए की गयी विनती मनुहार चुनाव में अपना मत ( वोट ) देने की क्रिया मतदान चुनाव में जिस बाक्स में मतपत्र डाला जाता है मतपेटी जो कम जानकार हो मंदबुद्धि मन की अवस्था मनोवृत्ति जिसका यश चारो ओर फैला हो यशस्वी  हमेशा घूमते रहने वाला यायावर यूरोप और एशिया सम्बंधी यूरेशिया पहले जैसा या वैसा ही यथापूर्व रूप के अनुसार यथारूप अपनी शक्ति के अनुसार यथाशक्ति जैसी विधि हो उसके अनुसार यथा विधि क्रम के अनुसार यथाक्रम जहा तक संभव हो सके उतना ही यथासंभव युवा होने की अवस्था यौवन ऐसी समुंद्री जहाज जिस पर से सैनिक युध्द करते है युध्दपोत यज्ञ करने और कराने वाला व्यक्ति याज्ञिक युध्द करने की प्रबल इच्छा युयुत्सु वह शास्त्र जिसके यन्त्रों को चलाने सुधारने आदि का वर्णन होता है यांत्रिकी जो युध्द मे स्थिर रहता हो युधिष्ठिर दूसरे देश मे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाला राजदूत जिस स्थान पर नाटक खेला जाता हो रंगमंच आधिकारिक रुप से राज्य व्दारा प्रकाशित होने वाला पत्र राज्यपत्र ऐसा रोग जिसके कारण रात मे दिखाई नही देता हो रतौधी रानी का निवास स्थान रनिवास राष्ट्र का सर्वोच्च प्रधान व्यक्ति राष्ट्रपति रघु के वंश का राघव सेना या पुलिस मे नया भर्ती जवान रंगरुट खून से रगाँ हुआ या लथपथ रक्तरंजित राजा के प्रति किया जाने वाला विद्रोह राजद्रोह उत्तराधिकार के रुप मे मिली जायदाद रिक्थ लम्बा पेट वाला लम्बोदर बच्चो को सुलाने वाला गीत लोरी जो पुरुष लोहे की तरह बलवान हो लौहपुरुष लाभ पाने की इच्छा लिप्सा संसार से संबंध रखने वाला लौकिक जो व्यक्ति लकडियो के माध्यम से अपना रोजगार चलाता हो लकडहारा जो शासन प्रणाली जनता व्दारा चुनी गयी और जनता के लिए होती है लोकतंत्र जन साधारण के बीच का गीत लोकगीत जिसका इलाज होना सम्भ्व न हो लाइलाज जिसे सभी लोग पंसद करते हो लोकप्रिय मिलन का न होना वियोग विव्दान स्त्री विदुषी आदान और प्रदान की प्रर्किया विनिमय व्याकरण को जानने वाला वैयाकरण जो वेतन पर कार्य करता हो वैतनिक जिस पुरुष की पत्नी मर गयी हो विधुर जिस पत्नी का पति मर गया हो विधवा जिसके हाथ मे वज्र रहता हो वज्रप्राणी अधिक बोलने वाला वाचाल जो दूसरो के कार्य मे विध्न डालता हो विध्नकर्ता अच्छे –बुरे की पहचान करने का ज्ञान विवेक स्त्री या मादा पशु जो संतान उत्पन्न करने मे सफल न हो वंध्या जिसका वर्णन नही किया जा सकता हो वर्णनातीत जो निरंतर वर्ष दर वर्ष चलता रहे वर्षानुवर्ष जिसके शरीर का कोइ अंग खराब हो गया हो विकलांग जिसमे विकार या परिवर्तन हुआ हो विकारी वह प्रस्ताव जिसे कानून का रुप देने के लिए प्रस्तुत किया गया हो विधेयक जिसे आपनी पत्नी का साथ न हो विपत्नीक जो कानून की दृष्टि से ठीक हो वैध परायी स्त्री से अनुचित यौन सम्बन्ध रखने वाला व्यभिचारी जिसे जीत लिया गया हो विजित जिस कन्या का विवाह कर देने का वचन दे दिया गया हो वागदत्ता किसी व्यक्ति या वस्तु आदि की जानकारी सर्वसुलभ कराने हेतु पत्र एवं पत्रिका या अन्य माध्यमों से जानकारी देना विज्ञापन सौ वर्ष का समय या अवधि शताब्दी शिव सम्प्रदाय को मानने वाले शैव जिसके हाथ मे शूल हो शूलपाणि संभोग क्रिया के समय बहुत जल्दी रुखलित हो जाना शीघ्रपतन मांसाहार के अतिरिक्त अन्न, फल सब्जी आदि खाता हो शाकाहारी जो शब्द पर लक्ष्य करके बाण मारता हो शब्दभेदी जो शक्ति की उपासना करता हो शाक्त सौ मे सौ शतप्रतिशत जिस स्थान पर मुर्दे या शव जलाये जाते हो श्मशान वह स्थान जहाँ शयन ( सोना ) किया जाता है शयनागार वह पक्ष जिसमें शत उजाली हो शुक्लपक्ष जो किसी स्थान में शरण चाहता हो शरणार्थी जिसे शास्त्रों की अच्छी जानकारी हो शास्त्रज्ञ जब शास्त्रों के अर्थ को लेकर विद्वानों में बहस होती है शास्त्रार्थ किसी बात को सम्मान पूर्वक स्वीकार करने योग्य शिरोधार्य शत्रुओं को मारने वाला शत्रुघ्न तेज गति से चलने वाला शीघ्रगामी जो सुनने योग्य हो श्रव्य हमेशा रहने वाला शाश्वत मास ( महीना ) की छठवीं तिथि षष्ठी जिसमें छह ( छ: ) कोण हो षट्कोण छह ( छ: ) भुजाओं वाला षट्भुज छह ( छ: ) महीने में होने वाला षट्मासिक किसी के खिलाप साजिस करना षड़यंत्र वह राग जिसमें केवल छह ( छ: ) स्वर लगते हो षाड़त्र सबको एक समान से देखने वाला समदर्शी अपने परिवार सहित सपरिवार जो सब जगह व्याप्त हो सर्वव्यापी जो सत्य बोलता हो सत्यवादी जो अच्छा आचरण करता हो सदाचारी जो दो या उससे अधिक तत्वों या जातियों के संसर्ग से उत्पन्न होता हो संकर दो या दो से अधिक नदियों के मिलने का स्थान संगम किसी विशेष शर्तों द्वारा कोई कार्य करने का मसौदा संविदा जिसकी कोई सीमा न हो सीमातीत जिसे कम से कम पढ़ना – लिखना आता हो साक्षर जो सब जानता हो सर्वज्ञ एक ही जाति के लोग सजातीय जिस स्त्री का पति जीवित हो सधवा / सौभाग्यवती जो सभी कार्य स्वयं के भरोसे करता हो स्वावलम्बी जो अपना भोजन स्वयं बनाकर खाता हो स्वयंपाकी जो एक ही माता के पेट से पैदा हुए हो सहोदर जिसने तुरंत ही बच्चे को जन्म दिया हो सद्य: प्रसूता जिसकी मृत्यु हो गयी हो स्वर्गीय मांस से युक्त सामिष सुंदर ग्रीवा वाला सुग्रीव शेर का बच्चा सिंहशावक सेना का संचालन करने वाला सेनापति जिसके गले का स्वर सुंदर हो सुकंठ एक जगह स्थिर रहने वाला स्थावर केवल अपना हित चाहने वाला स्वार्थी जो सब कालों में होने वाला हो सार्वकालिक जो स्त्री अपनी इच्छा अनुसार पति को चुनती है स्वयंवरा जो संहार करता है संहारक जो बायें हाथ से कार्य कर लेता है सव्यसाची जिसे सिद्ध किया जा सके साध्य जिसे एक स्थान से हटा कर दूसरे स्थान पर भेजा गया हो स्थानांतरित जिसका स्वभाव स्त्रियों जैसा हो स्त्रैण ऐसी स्त्री जो दुराचारिणी हो स्वैरिणी ऐसा स्थान जहाँ महत्वपूर्ण वस्तुओं का संग्रह किया गया हो संग्रहालय स्वतंत्र रूप से अपनी इच्छा के अनुसार आचरण करने वाला स्वेच्छाचारी किसी रोगी द्वारा अन्य स्वस्थ व्यक्तियों को भी रोग लगना संकामक किसी काम में दूसरों को बिना कष्ट पहुँचाए आगे बढ़ने की इच्छा स्पर्द्धा जो बिना मादा के सहयोग से स्वंय उत्पन्न हो स्वयंभू पसीने से उत्पन्न होने वाला स्वेदज मिठाई बनाने वाला हलवाई जो हित चाहता हो हितैषी हाथ का कारीगरी हस्त – शिल्प किसी को जान से मार डालने वाला हत्यारा हाथी के पीठ के ऊपर रखी जाने वाली चौकी हौदा सेना का वहा भाग जो सबसे आगे रहता है हरावल न्यायालय में प्रस्तुत पत्र जो हलफ ( शपथ) के साथ लिखा हुआ होता है हलफनामा / शपथपत्र क्षणभर में नष्ट होने वाला क्षणभंगुर जहाँ पृथ्वी और आकाश मिलते दिखाई पड़े क्षितिज जो क्षमा पाने योग्य हो क्षम्य क्षमा करने वाला क्षमाशील तीन फलों ( हर्रा , बहेड़ा , आवलां ) का मिश्रण त्रिफला तीन दोष ( वात , पित्त , कफ ) त्रिदोष दैहिक ,दैविक और भौतिक ताप त्रिताप तीनोंनदियो ( गंगा ,यमुना, सरस्वती ) का संगम त्रिवेणी तीनों काल ( भूत , वर्तमान , भविष्य ) को देखने वाला त्रिकालदर्शी तीन गुण ( सत्तव , रज और तम ) त्रिगुण जो सभी विधाओं का ज्ञान रखता हो ज्ञानी जिसे जाना जा सके ज्ञेय जो जानने योग्य हो ज्ञातव्य

अंत तक साथ देने वाले को क्या कहते हैं?

व्याधितस्यौषधं मित्र धर्मो मित्रं मृतस्य।। > इस श्लोक में चाणक्य कहते हैं कि बाहरी व्यक्ति जो अपने घर से बाहर रहता हो उसके लिए ज्ञान से बड़ा कोई मित्र नहीं होता. मनुष्य के अपनों से दूर रहने पर यह ज्ञान ही अंतिम समय तक उसकी मदद करता है.

अंतिम का पर्यायवाची शब्द क्या है?

जो अंत में हो । अंत का । आखिरी । सबसे पिछला ।

मित्रता का पर्यायवाची शब्द क्या है?

मित्र को हिंदी में सखा, संगी और अंग्रजी में friend कहते हैं.

मृत्यु का पर्यायवाची शब्द क्या है?

मृत्यु का पर्यायवाची – देहांत, मौत, अंत, स्वर्गवास, मरण अतः एक ही वाक्य में सभी पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग हो जाए, यह आवश्यक नहीं है।