दिमाग को तेज करने के लिए क्या क्या करना चाहिए? - dimaag ko tej karane ke lie kya kya karana chaahie?

एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कान पकड़कर उठक-बैठक करने से ब्रेन की बैटरी चार्ज होती है। कान से ब्रेन में एनर्जी का फ्लो होता है। ब्रेन शार्प और कंसंट्रेशन पावर बढ़ता है। किसी भी चीज को आप लम्बे समय तक याद रख सकते हैं विदेशों में तो बकायदा इसकी ‘सुपर ब्रेन योग' के नाम पर प्रैक्टिस करवाई जाती है। 

बच्चों के एग्जाम नजदीक आते नहीं है कि पेरेंट्स परेशान हो जाते हैं कि आखिर ऐसा क्या करें कि बच्चा पढ़ाई में मन लगाए और दिमाग भी तेज हो। बच्चें ही नहीं कई बार बड़े लोग भी चीजों को भूलने लगते हैं। उन्हें कोई भी चीज याद रखने में समस्या होती है। ऐसे में आपको घबराने की जरुरत नहीं है आप चाहे ये आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। इससे आपके बच्चे की तेजी से मेमोरी बूस्ट होगी। 

No Smoking Day 2021: आज ही छोड़ दें सिगरेट पीना, इस तरह धूम्रपान आपको कर देता है बर्बाद

मेमोरी बूस्ट करने के लिए आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खे

  • अधिक से अधिक फल और हरी सब्जियों का सेवन करे
  • जंकफूड, ऑयली चीजों का सेवन न करे
  • सुबह 4 से 8 बजे तक और शाम को 8 से रात 12 बजे तक पढ़ना सबसे अच्छा होता है।
  • रात के समय हैवी खाना न खाएं।
  • गाय का घी और दूध पीना दिमाग के लिए अच्छा। 
  • 5 बादाम और 5 अखरोट के टुकड़े को रात में पानी में भिगो दें। सुबह इन्हें अच्छे से पीसकर ब्राह्मी मिलाएं और दूध के साथ ले लें। 
  • दही में केला या फिर दूध में केला, खजूर खिलाएं
  • ब्राह्मी के पत्ते या पाउडर का सेवन करे
  • दूध में मिलाकर शहद के साथ पीएं 

गलत खानपान के कारण होती है पैंक्रियाटाइटिस की समस्या, जानिए स्वामी रामदेव से पाचन तंत्र को फिट रखने का फॉर्मूला

  • ब्राह्मी,शंकपुष्पी,ज्योतिषमति (मालकांगनी) डालकर पीएं
  • दूध में बादाम रोगन,अखरोट, ब्राह्मी,शंखपुष्पी के पाउडर 
  • मेधावटी सुबह-शाम एक-एक गोली लेने से फायदा
  • कमजोर बच्चों को शतावर का पाउडर
  • दही में केले,दूध में केले, खजूर खिलाएं
  • आंवला का सेवन किसी न किसी रूप में करे।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Foods That Sharpen Your Brain: अच्छी याददाश्त और तेज दिमाग हर कोई चाहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे पाने के लिए आपको क्या करना है? किन चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना है. इस लेख में हम आपको यही बताने जा रहे हैं. मेमोरी पावर बढ़ाने के तरीके आपकी डाइट से होकर ही गुजरते हैं. सही फूड को डाइट में शामिल कर आप तेज दिमाग पा सकते हैं. बच्चों के लिए भी ये काफी कारगर हैं. अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए आपको फल और हरी सब्जियों का भरपूर सेवन करना चाहिए. इसके साथ ही ओमेगा -3 फैटी एसिड, आयरन और जिंक जैसे पोषक तत्वों से भरपूर फूड को आहार में शामिल करना चाहिए. बादाम को ब्रेन फूड कहा जाता है, इसे खाने से दिमाग तेज होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बादाम के अलावा और कौन से फूड्स हैं जो आपकी दिमाग और याददाश्त को तेज बना सकते हैं. हम ऐसे ही फूड्स की लिस्ट यहां शेयर कर रहे हैं.

दिमाग तेज करते हैं ये फूड्स | These Foods Sharpen The Mind

यह भी पढ़ें

  • दिमाग को तेज करने के लिए क्या क्या करना चाहिए? - dimaag ko tej karane ke lie kya kya karana chaahie?
    दिमाग को तेज बनाने में मदद करती हैं ये 5 चीजें, डाइट में इस तरह शामिल करें ये Brain Boosting Foods
  • दिमाग को तेज करने के लिए क्या क्या करना चाहिए? - dimaag ko tej karane ke lie kya kya karana chaahie?
    Brain Health: दिमाग को कमजोर बनाकर ब्रेन डिसऑर्डर का कारण बन सकते हैं ये फूड्स, खाने से पहले 10 बार सोचें
  • दिमाग को तेज करने के लिए क्या क्या करना चाहिए? - dimaag ko tej karane ke lie kya kya karana chaahie?
    Mental Health: मेमोरी को बूस्ट और पावर देने के लिए बहुत पॉपुलर हैं ये 3 न्यूट्रिएंट्स, चिंता और तनाव की करेंगे छुट्टी

1) अलसी और कद्दू के बीज

कद्दू और अलसी के बीज को भी दिमाग के स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन माना जाता है. कद्दू और अलसी के बीजों में जिंक के साथ ही मैग्नीशियम, विटामिन बी भरपूर मात्रा में होते हैं, जिससे मानसिक क्षमताएं विकसित होती हैं और याददाश्त भी तेज होती है.

Skin Care Tips: आपकी त्वचा के लिए संतरे के 8 बेमिसाल फायदे, जानें त्वचा पर इस्तेमाल करने का आसान तरीका

2) अखरोट

बेहतरीन पोषक तत्वों से भरपूर अखरोट भी बादाम की ही तरह दिमाग के लिए सुपर फूड माना जाता है. अखरोट अल्फा-लिनोलेनिक एसिड और पॉलीफेनोलिक कंपाउंड्स से भरपूर होता है. ओमेगा-3 फैटी एसिड और पॉलीफेनोल्स दोनों को ही बेहद अहम ब्रेन फूड माना जाता है क्योंकि ये दोनों ऑक्सीडेटिव तनाव से लड़ते हैं.

3) ब्रोकली

ब्रोकली में फ्लेवोनोइड, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन-ई, आयरन के साथ कॉपर जैसे अहम पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये पोषक तत्व दिमाग की कार्यक्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

खाली चिलचिलाती गर्मी से ही नहीं बचाएंगी, पेट की चर्बी और एक्स्ट्रा बॉडी फैट भी घटाएंगी ये 2 चीजें

4) सीड्स

सीड्स विटामिन ए, के, सी, बी 6, ई, मैंगनीज, कैल्शियम,  आयरन, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो आपकी याददाश्त को बढ़ाने में मददगार होते हैं. चिया सीड्स, सूरजमुखी के बीज, तिल के बीज और खरबूजे के बीज ऐसे ही कुछ सीड्स हैं जो दिमाग को तेज बनाने में मदद करते हैं.

5) काजू

काजू भी याददाश्त तेज बनाने में मदद करता है. पॉली-सैचुरेटेड और मोनो-सैचुरेटेड फैट्स से भरपूर होने की वजह से ये मस्तिष्क की कोशिकाओं के उत्पादन के लिए ये अहम है और इससे मानसिक क्षमता का विकास होता है.

Drinks To Lower Cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल को घटाने के लिए गर्मियों में बेहतरीन काम कर सकती हैं ये ड्रिंक्स

What is Thalassaemia? मां-बाप की इस कमी से होता है बच्चे को थैलेसीमिया....

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Foods to increase memorybrain foodsयाददाश्त तेज करने वाले फूड्सHow To Increase Memory Powermemory powerbrain sharpening foodsWays To Improve Memorydiet to increase memoryHow can I sharpen my brain?

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें अब हिंदी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड और राजनीति के समाचार at NDTV.in

कमजोर दिमाग को तेज कैसे करें?

हेल्दी डाइट शरीर के साथ दिमाग के लिए भी बहुत जरूरी है. आप रोजाना ताजे फल, हरी सब्जियां, मछली, बीन्स व प्रोटीन वाले फूड्स का सेवन करें..
हफ्ते में 150 मिनट करें एक्सरसाइज फिजिकल एक्सरसाइज करने से आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है. ... .
मानसिक व्यायाम करें ... .
पर्याप्त नींद लें ... .
स्वस्थ आहार लें.

क्या खाने से बुद्धि तेज होती है?

हरी पत्तेदार सब्जियां घर में अक्सर बड़े-बुजुर्ग बच्चों को हरी पत्तेदार सब्जियां खाने की सलाह देते हैं क्योंकि हरी सब्जी शारीरिक विकास के साथ ही हमारे दिमाग के विकास के लिए भी बहुत जरूरी हैं. ... .
नट्स ... .
टमाटर ... .
साबुत अनाज ... .
साल्मन और टूना मछली ... .
बेरीज ... .
डार्क चॉकलेट ... .

दिमाग की मेमोरी पावर कैसे बढ़ाएं?

ब्रेन की शार्पनेस कैसे बढ़ाएं?.
सुबह सूर्योदय से पहले उठें.
कुछ समय के लिए अपने आराध्य के निकट बैठें.
वॉक जरूर करें.
जॉगिंग करें.
तनाव रहित रहें और इसके लिए रस्सी कूदें.
योग, मेडिटेशन और वॉक दर्द सहने की क्षमता भी बढ़ाते हैं..

दिमाग को तेज कैसे करें घरेलू उपाय?

ध्यान यानी मेडिटेशन करें.
जॉगिंग करें.
डायट बेहतर करें.
बाएं हाथ का उपयोग बढ़ाएं.
टेट्रिस खेलें.
झपकी लें.
सुबह जल्दी उठें.