भामाशाह योजना कब से लागू हुई? - bhaamaashaah yojana kab se laagoo huee?

Rajasthan New Bhamashah Yojana Card Download 2022 भामाशाह योजना कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन – भामाशाह कार्ड योजना राजस्थान bhamashah yojana status | Bhamashah Card Apply online

राजस्थान Bhamashah Yojana Online Registration 2022 / आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए जा रहे है, मुख्यमंत्री भामाशाह योजना कार्ड के लिए आवेदन करें ओर यहाँ से पूरी जानकारी चेक करें ओर स्टेटस चेक करें, राजस्थान सरकार Bhamashah Yojana 2022 (भामाशाह योजना) के लिए पंजीकरण / आवेदन पत्र आमंत्रित करने जा रही है। लोग अब आसानी से सरकार की इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आप सभी को बता दें राजस्थान सरकार ने महिला प्राप्तकर्ताओं को सरकारी योजनाओं के वित्तीय और गैर-वित्तीय लाभों को पारदर्शी तरीके से आसान हस्तांतरण के लिए साल 2014 में भामाशाह योजना की शुरुआत की थी। यहाँ से चेक करें इस योजना में आवेदन ओर स्टेटस चेक करने की पूरी जानकारी।

Table of Contents

1

  • राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना फॉर्म 2022
    • Bhamashah Card Highlights
    • भामाशाह योजना कार्ड का उद्देश्य
      • Bhamashah Card Features
      • भामाशाह योजना के लाभ
      • भामाशाह कार्ड के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
      • आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
  • Bhamashah Yojana Registration Form (नामांकन प्रक्रिया)
  • Bhamashah Card yojana status Check
  • राजस्थान भामाशाह कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन
  • Bhamashah FAQs
    • भामाशाह कार्ड योजना क्या है।
    • भामाशाह योजना को कब शुरू किया गया था?
    • भामाशाह कार्ड लिस्ट केसे देख सकते हैं?
    • भामाशाह योजना बंद है या चालू?
    • Bhamashah card download केसे कर सकते हैं।
    • भामाशाह कार्ड स्टेटस केसे चेक करें?

सरकार के द्वारा राज्य में भामाशाह कार्ड की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की महिलाओ के सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए तथा सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे तरीके से पहुंचाने के लिए 15 अगस्त 2014 को की गयी थी। राजस्थान सरकार इस भामाशाह कार्ड योजना के अंतर्गत परिवार की महिला को मुखिया घोषित किया गया है।

इस योजना का नाम भामाशाह, एक प्रसिद्ध मंत्री, कोषाध्यक्ष और सेना के जनरल के नाम पर रखा गया है, जो महाराणा प्रताप के करीबी सहयोगी थे, सरकार की भामाशाह योजना राजस्थान राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण को सुनिश्चित करती है और नकद समावेशन से पूरे समाज को लाभान्वित करने का इरादा रखती है। पात्र उम्मीदवारों को इस योजना के तहत वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं और लाभ दिए जाते हैं।

The bank account and Bhamashah card are to be created in the name of the lady of the household which empowers her to be the decision-maker for the family for effective utilization of all cash and non-cash benefits under various public welfare schemes of the government.

भामाशाह योजना कब से लागू हुई? - bhaamaashaah yojana kab se laagoo huee?

Bhamashah Card Highlights

योजना का नाम भामाशाह कार्ड योजना
Launch Date 15 Aug 2014
किसने शुरू की मुख्यमंत्री जी ने
राज्य का नाम राजस्थान
लाभार्थी राज्य की महिलायें
उद्देश्य महिलयों को सरकारी योजना का लाभ प्रदान करना
योजना स्टेटस चालू है
आधिकारिक वेबसाईट bhamashahapp.rajasthan.gov.in

भामाशाह योजना कार्ड का उद्देश्य

The main objective of this scheme is to make available cash and non-cash benefits from government schemes to the women of the state through Bhamashah cards in a simple way and also to bring transparency in the benefits received by the beneficiaries.

सरकार की यह योजना महिलाओं के वित्तीय समावेशन और उनके सशक्तिकरण के उद्देश्य से शुरू की गई है, राजस्थान भामाशाह योजना को सबसे पहले वर्ष 2008 में घोषित किया गया था, शुरुआत मे योजना के तहत 29 लाख खाते ही खोले जा सके थे पर अब इस योजना को बड़े पेमाने पर पूरे राज्य मे लागू किया जा चुका है ओर लगभग सभी महिलायें अब योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। इस परियोजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना और भामाशाह कार्ड योजना के माध्यम से कई अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करना है।

इस योजना के तहत दिया जाने वाला भामाशाह कार्ड परिवार की महिला के नाम के बैंक खाते से जुड़ा होता है। कार्ड महिलाओं को बायोमेट्रिक पहचान और बैंकिंग कार्यों के साथ-साथ कई नकद लाभ भी प्रदान करता है जो सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित हो जाते हैं।

  • eAadhar Card Download 
  • Health ID Card Registration
  • Instant Pan card Apply
  • PMJAY Card Registration
  • Student Credit Card Yojana
  • One Nation One Ration Card
  • CSC ID Card Download

Bhamashah Card Features

  • भामाशाह योजना के तहत लाभ सीधा महिला के बेंक में प्रदान किया जाता है।
  • योजना में पारदर्शिता के कारण भ्रष्टाचार को कम करने में मदद मिलता है।
  • योजना के लिए पात्र लाभार्थियों को भामाशाह कार्ड जारी किया जाता है।
  • भामाशाह योजना कार्ड गरीबों और चिकित्सा आपात स्थिति में वंचितों को 3 लाख रुपये तक का चिकित्सा बीमा भी प्रदान करता है।
  • परिवार में एक महिला का भामाशाह कार्ड होने के लिए बैंक खाता होना आवश्यक है।
  • भामाशाह कार्ड का लाभ राज्य के पुरुष भी उठा सकते हैं।
  • जिन महिलाओं के पास भामाशाह कार्ड है बायोमीट्रिक प्रणाली से दुकानों से राशन खरीद सकेंगी।

भामाशाह योजना के लाभ

  • राज्य सरकार की इस योजना का लाभ राज्य के सभी वर्ग के लोग ले सकते हैं।
  • भामाशाह योजना के द्वारा सरकारी योजना का लाभ प्रदान करने में पूरी पारदर्शिता लाई जाती है।
  • SMS के माध्यम से खाते में हुए किसी भी लेन-देन की जानकारी लाभार्थी को मिलती रहती है।
  • राज्य के इस भामाशाह योजना कार्ड के तहत प्रत्येक परिवार को सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना के अन्तर्ग परिवार की महिला को मुखिया बनाया जाता है जिससे महिला सशक्तिकरण को ओर आगे बड़ाया जा सके।
  • भामाशाह कार्ड के तहत राज्य की कई सरकारी योजना का लाभ उठाया जा सकता है।
  • महिलायें भामाशाह योजना के तहत नगद निकासी एवं जमा सुविधा का लाभ भी ले सकती है।
  • किसी भी सरकारी योजना का लाभ महिला के सीधे बेंक खाते में प्रदान किया जाता है।

भामाशाह कार्ड के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • भामाशाह कार्ड के लिए नामांकन ऑनलाइन किया जा सकता है।
  • राज्य के दिव्यांगजन भी योजना में आवेदन कर सकते है।
  • योजना में आवेदन करने के लिए परिवार की मुखिया एक महिला होनी चाहिए।
  • Bhamashah Card का लाभ प्राप्त करने के लिए महिला के नाम एक बैंक खाता होना चाहिए।
  • भामाशाह योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक SSO आइडी का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • परिवार की महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी उसे मुखिया घोषित किया जा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • निवास प्रमाण
  • पहचान प्रमाण
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Bhamashah Yojana Registration Form (नामांकन प्रक्रिया)

जो भी लोग सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं ओर अपना Bhamashah Card बनवाना चाहते है बह सभी योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की पूरी प्रोसेस नीचे दी हुई है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं:

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाईट http://bhamashah.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद योजना की जानकारी आपके सामने आ जाएगी
  • अब योजना के तहत पंजीकरण लिंक “Bhamashah Enrollmentपर क्लिक करें

भामाशाह योजना कब से लागू हुई? - bhaamaashaah yojana kab se laagoo huee?

  • अब आपको सबसे पहले पोर्टल पर अपना Citizen Registration पूरा करना होगा इसके लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें ओर नागरिक पंजीकरण फॉर्म भरें

भामाशाह योजना कब से लागू हुई? - bhaamaashaah yojana kab se laagoo huee?

  • इसके बाद पोर्टल पर अपने लॉगिन करें ओर आवेदन फॉर्म खोलने के लिए “Citizen Enrolment” बटन पर क्लिक करें।

भामाशाह योजना कब से लागू हुई? - bhaamaashaah yojana kab se laagoo huee?

  • यहाँ अब पंजीकरण सख्या दर्ज करके योजना का आवेदन फॉर्म खोले ओर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करें
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करें।
  • सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन की Acknowledgement Receipt पर क्लिक करके अपनी रसीद प्रिन्ट करने बाद में जिससे आप अपने कार्ड का स्टैटस चेक कर सकते हैं।

Bhamashah Card yojana status Check

  • सबसे पहले भामाशाह योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाईट का होमपेज खुल कर आजाएगा
  • यहाँ पर नागरिक नामांकन बटन पर क्लिक करें
  • नामांकन पेज पर पहुचने के बाद अब आप अपना Bhamashah Card Status देखने के लिए “Card Status” लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुल कर आएगा यहाँ अपना भामाशाह रसीद संख्या या फिर परिवार पहचान संख्या दर्ज करें

भामाशाह योजना कब से लागू हुई? - bhaamaashaah yojana kab se laagoo huee?

  • मांगी गई जानकारी भरने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करें।
  • जेसे ही आप ‘Search’ बटन पर क्लिक करते हैं आपके कार्ड का स्टेटस आपके सामने आजाएगा जिसे आप चेक कर सकते हैं।

राजस्थान भामाशाह कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन

यदि आपने भामाशाह कार्ड के लिए आवेदन किया है ओर अब आप अपने कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको Rajastahn SSO Portal पर पंजीकरण करना होगा या इसके अलावा आप किसी भी एसएसओ केंद्र की सहायता से भी राजस्थान भामाशाह ई कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी हुई है:

  • सबसे पहले आपको अपने SSO आकॉउन्ट पर लॉग इन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपको Citizen App लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • सिटीजन एप के अंतर्गत आपको भामाशाह कार्ड का विकल्प दिखाई देगा जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको इस विकल्पों के अंतर्गत Bhamashah e card डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपको भामाशाह ई कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना है ओर मांगीं गई जानकारी भर देनी है
  • सभी जानकारी भर देने के बाद आपको ‘Search’ बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Bhamashah Card आपके सामने आजाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Bhamashah FAQs

भामाशाह कार्ड योजना क्या है।

भामाशाह कार्ड योजना राज्य की महिलाओं के लिए लागू की गई है ताकि परिवार को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ डायरेक्ट पहुचाया जा सके परिवार मे महिला को मुखिया बना कर योजना से महिला सशक्तिकरण को भी बड़ाया जा रहा है।

भामाशाह योजना को कब शुरू किया गया था?

इस योजना को सबसे पहले 2008 में शुरू किया गया था बाद मे 15 Aug 2014 को राज्य सरकार द्वारा इसे आधिकारिक तोर पर पूरे राज्य में लागू किया गया था।

भामाशाह कार्ड लिस्ट केसे देख सकते हैं?

राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर भामाशाह योजना की जिलेबार लिस्ट देखि जा सकती है।

भामाशाह योजना बंद है या चालू?

राज्य सरकार द्वारा भामाशाह कार्ड योजना को पूरे राज्य में पुन: शुरू किया जा चुका है ओर अभी भी यह योजना पूरे राज्य मैं चालू है।

Bhamashah card download केसे कर सकते हैं।

भामाशाह कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं ओर Get Card बटन पर क्लिक करके अपना bhamashah card download करें।

भामाशाह कार्ड स्टेटस केसे चेक करें?

Bhamashah card स्टेटस देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हैं ओर check status लिंक पर क्लिक करके स्टेटस देख सकते हैं।

Follow Us On Social Media 🙏 🔔

Google News Follow
Twitter Follow
Facebook Follow
Koo App Follow
Instagram Follow
Telegram Follow

राजस्थान में भामाशाह क्या है?

यह योजना मुख्यत राज्य की सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की गरीब महिलाओं को सीधे सीधे पहुँचाने के लिए शुरू की गयी है । इस योजना के अंतर्गत राज्य की डेढ़ करोड़ महिलाओं का पंजीयन किया जायेगा और उनका बैंक खाता खोला जायेगा । महिलाओं को बैंक खाता खोलने के लिए भामाशाह कार्ड के लिए पंजीयन होना आवश्यक होगा ।

राजस्थान में कब भामाशाह डिजिटल परिवार योजना का शुभारंभ किया गया था?

भामाशाह डिजिटल योजना.

भामाशाह कैसे चेक करते हैं?

सबसे पहले अपने सुबह के पेशाब को एक साफ कंटेनर में इकट्ठा करें।