उप सरपंच के कार्य और अधिकार बिहार - up sarapanch ke kaary aur adhikaar bihaar

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

ग्राम उप सरपंच के क्या कार्य होते सरपंच के द्वारा समय-समय पर जो मीटिंग रखी जाती है उसमें जो उपसरपंच का भाग लेना महत्वपूर्ण हो जाता है और अपने सरपंच के बाद उसी का बड़ा होता है वार्ड पंचों की सुनवाई से संबंधित आने कार्य करता है

gram up sarpanch ke kya karya hote sarpanch ke dwara samay samay par jo meeting rakhi jaati hai usme jo upasarapanch ka bhag lena mahatvapurna ho jata hai aur apne sarpanch ke baad usi ka bada hota hai ward panchon ki sunvai se sambandhit aane karya karta hai

पटना. सीएम नीतीश कुमार ने ग्राम कचहरी के अधिकार क्षेत्र वाले मामलों को थानों से हटा कर ग्राम कचहरी को 15 दिनों के भीतर भेजने का आदेश दिया है। इसका जिम्मा जिलों के एसपी को सौंपा गया है। निचली अदालतों से भी मुकदमों को ग्राम कचहरी भेजने की जिम्मेदारी विधि सचिव को दी गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने वेबकास्टिंग के जरिए नवनिर्वाचित सरपंचों और उपसरपंचों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित किया। 1000 रुपए तक जुर्माना लगा सकती है कचहरी...


- उन्होंने सभी एसपी से कहा कि अगर समय सीमा के भीतर मामले नहीं भेजे जाते हैं, तो इसका मतलब होगा कि आप (एसपी) इस कानून की खिल्ली उड़ा रहे हैं।

- मुख्यमंत्री ने कहा कि आईपीसी की 40 धाराओं से जुड़े मामलों पर ग्राम कचहरी में सुनवाई हो सकती है। साधारण मारपीट या झगड़े के मामले भी थाने पहुंच जाते हैं।

- ऐसे मामलों की ग्राम कचहरी में सुनवाई होगी, तो थानों और निचली अदालतों पर केस का दबाव घटेगा।

- सीएम ने कहा कि एसपी की जिम्मेदारी है कि वे सभी थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर और मुंशी तक का प्रशिक्षण कराएं।

- उनको ग्राम कचहरी के अधिकार क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए। इसी तरह सरपंच, उपसरपंच और पंचों को उनके अधिकार और कर्तव्य की जानकारी देने के लिए जिलास्तर पर भी अलग से प्रशिक्षण होना चाहिए।

- पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने कहा कि ग्राम कचहरी के सशक्त होने पर सामाजिक सद‌्भाव का माहौल बरकरार रहेगा।

- विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि ग्रामरक्षा दल को फिर से सशक्त बनाना चाहिए। इससे युवाओं को जोड़ा जाना चाहिए।

- मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मामलों का स्थानीय स्तर पर निपटारा हो जाने से क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बरकरार रहेगी।

- पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने कहा कि पिछले माह 17200 मामले थानों में दर्ज किए गए।

- इसमें से 10000 मामले ग्राम कचहरी के अधिकार क्षेत्र वाले थे। मौके पर विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा और ओएसडी गोपाल सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बड़े-बड़े नेता कर रहे अपशब्दों का प्रयोग

- मुख्यमंत्री ने बसपा प्रमुख मायावती को अपमानित करने के मामले में कहा कि देश में बड़े-बड़े नेता हो जाते हैं, लेकिन देख लीजिए कैसे-कैसे अपशब्दों का प्रयोग करते हैं।

सरपंच और उप सरपंच को ऐसे मामलों पर सुनवाई का अधिकार है। कोई कितना भी बड़ा हो, अपशब्द का प्रयोग करे तो उस पर कार्रवाई कीजिए।

लेकिन यह नहीं सोचिएगा कि आपको पूरा पावर मिल गया है। किसी भी एक पद में सारा पावर नहीं होता है। लोकतंत्र है। न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका के काम बंटे हुए हैं।

शराबबंदी में पंचों-सरपंचों से सीएम ने मांगा सहयोग


सीएम ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरपंच, उप सरपंच और पंचों से सहयोग मांगा। कहा कि बिहार में यह प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। देशभर में चर्चा है। सरपंच, उप सरपंच व पंच शराब न पीने की शपथ लें और लोगों को भी जागरूक करें।

1000 रुपए तक जुर्माना लगा सकती है कचहरी


बिहार पंचायत राज कानून 2006 के अधीन सरपंच, उप सरपंच व पंच को आईपीसी की धारा में 10 हजार रुपए तक के मामलों की सुनवाई व एक हजार रुपए तक जुर्माना का अधिकार है। ग्रामीणों का झगड़ा सुलझाने का भी हक है।

ग्राम कचहरी में इन 40 धाराओं में होगी सुनवाई

धाराविषय140थलसेना, नौसेना या वायुसेना की पोशाक पहन लोगों को ठगना142-143गैरकानूनी तरीके से लगाए गए जमघट में शामिल होना145सरकारी आदेश के बावजूद गैरकानूनी जमघट में बने रहना153दंगा-बलवा करने का दोषी पाए जाने पर160सार्वजनिक स्थल पर झगड़ा या हंगामा172सम्मन या आदेश के तामिला के डर से फरार हो जाना174सम्मन पर जानबूझ कर निश्चित स्थान व समय पर न आना178सत्य कथन के लिए शपथ लेने से इनकार करना179लोकसेवक द्वारा सवाल पूछने पर उत्तर नहीं देना या इनकार करना269ऐसा काम जिससे छूआछूत की बीमारी फैल जाए277सार्वजनिक तालाब या जलस्रोत के पानी को गंदा करना283आम रास्ते पर आने-जाने में बाधा पैदा करना285आग लेकर या पकड़ कर मानव जीवन को खतरे में डालना286बम या विस्फोटक पदार्थ के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण289किसी पशु से संकट पैदा हो और उसे संभालने का इंतजाम नहीं करना290सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करके लोगों को परेशान करना294सार्वजनिक स्थल पर अश्लील कार्य करना या ऐसे गीत गाना294 (अ)अवैध लॉटरी निकालने के लिए दफ्तर खोलना323किसी को जानबूझ कर चोट पहुंचाना334अचानक उकसाने या भड़काने पर किसी के साथ मारपीट करना338वैसा कार्य जिससे दूसरे के जीवन पर संकट पैदा हो जाए341किसी को गलत ढंग से बाधा डालना352किसी व्यक्ति पर हमला करना356संपत्ति चोरी करने के प्रयास में आपराधिक बल का प्रयोग357किसी व्यक्ति को बलपूर्वक रोकने की चेष्टा करना358चिढ़ाने के बाद किसी व्यक्ति द्वारा गुस्से में हमला करना374किसी को फंसा कर उसकी इच्छा के विरुद्ध काम करवाना379-380दस हजार रुपए तक चुराई गई संपत्ति403बेईमानी करके किसी दूसरे की चल संपत्ति का उपयोग करना426खराब नियत से लोक संपत्ति या निजी संपत्ति को बर्बाद करना428खराब नियत से 10 रुपए से अधिक कीमत के पशु को जान से मारना430कृषि कार्य के लिए, मनुष्य व पशु के लिए पेयजल की कमी पैदा करना447दूसरे की संपत्ति में बिना पूछे या जबरदस्ती आपराधिक उद्देश्य से घुसना448किसी के घर में बिना अधिकार के आपराधिक उद्देश्य से घुसना502मानहानि विषय से संबंधित सामान रखना या बेचना504लोक शांति को भंग करना506जान से मारने या घायल करने अथवा आर्थिक नुकसान की धमकी510शराब पीकर सार्वजनिक स्थल पर परेशान करना

सरपंच का पावर क्या होता है?

सरपंच ग्राम पंचायत का प्रमुख होता है। सरपंच भारत में स्थानीय स्वशासन के लिए गांव स्तर पर विधिक संस्था ग्राम पंचायत का प्रधान होता है। पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के गॉवों में भी यह प्रसाशन प्रणाली पायी जाती है। सरपंच चुने गए पंचों की मदद से ग्राम पंचायत के महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लेता है।

सरपंच का कार्य क्या है Bihar?

ग्राम पंचायत में विकास कार्य की जिम्मेदारी सरपंच की होती है। क) एक सरपंच और (ख) दूसरे वार्डों से सीधे निर्वाचित पंच, चुने जाते हैं । सरपंच से आशा की जाती है कि वह ग्राम पंचायत से सीधे चुने गये जनप्रतिनिधि और पंचायत के अध्यक्ष के रूप में पूरी पंचायत के चहुँमुखी विकास में सक्रिय भूमिका निभाये ।

ग्राम पंचायत में क्या क्या काम आता है?

ग्राम पंचायतें ग्राम की स्वच्छता, प्रकाश, सड़कों, औषधालयों, कुओं की सफाई और मरम्मत, सार्वजनिक भूमि, पैठ, बाजार तथा मेलों और चरागाहों की व्यवस्था करती हैं, जन्म मृत्यु का लेखा रखती हैं और खेती, उद्योग धंधों एवं व्यवसायों की उन्नति, बीमारियों की रोकथाम, श्मशानों और कब्रिस्तानों की देखभाल भी करती हैं।

ग्राम पंचायत के कार्य कैसे देखें?

ग्राम पंचायत का विवरण देखने के लिए आपको सरकार की वेबसाइट e-gramswaraj.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद आपको अपना राज्य चुनना है फिर अपना जिला चुनना है उसके बाद तहसील को चुने फिर अपने ग्राम पंचायत को चुने इसके बाद get report के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपके ग्राम पंचायत का विवरण दिखाई देने लगेगा इस प्रकार आप अपने ग्राम ...