टूथपेस्ट के फायदे बताते हुए एक विज्ञापन बनाइए। - toothapest ke phaayade bataate hue ek vigyaapan banaie.

आपने टीवी, मोबाइल, न्यूज़ पेपर आदि में कई तरह के विज्ञापन देखे ही होंगे। जिनमें कोलगेट, विभिन्न प्रकार के मिर्च-मसाले, ब्यूटी प्रोडक्ट, कूलर, फ्रिज आदि के प्रचार से संबंधित विज्ञापन होते हैं। विज्ञापन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। छात्रों को अपनी परीक्षाओं में विज्ञापन लेखन के प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में विज्ञापन लेखन का ज्ञान होना बहुत ही ज़रुरी है। इस ब्लॉग के माध्यम से आज हम विज्ञापन लेखन क्या है? विज्ञापन लेखन से सम्बन्धित सारी जानकारी और साथ ही विज्ञापन लेखन कक्षा 9 और 10 के बारे में विस्तार से जानेंगे।

This Blog Includes:
  1. विज्ञापन लेखन क्या होता है?
  2. विज्ञापन की परिभाषा
  3. उदाहरण
  4. विज्ञापन से फायदे
  5. विज्ञापन लेखन कैसे करें
  6. विज्ञापन कितने प्रकार के होते हैं? 
  7. विज्ञापन में क्या लिखना ज़रूरी होता है?
  8. विज्ञापन लेखन के उद्देश्य बताइए?
  9. विज्ञापन की विशेषताएं
  10. विज्ञापन लेखन के टॉप कोर्स और यूनिवर्सिटीज
  11. विज्ञापन लेखन के टॉप भारतीय कॉलेज 
  12. विज्ञापन लेखन कोर्स के लिए योग्यता 
  13. भारत में आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेशी यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन प्रक्रिया 
  14. आवश्यक दस्तावेज़
  15. विज्ञापन लेखन करते समय किन बातों का रखें ध्यान
  16. विज्ञापन लेखन में विशेषणों का प्रयोग
  17. विज्ञापन लेखन कक्षा 9
  18. विज्ञापन लेखन CBSE Class 10
  19. FAQs

विज्ञापन लेखन क्या होता है?

अंग्रेजी भाषा के शब्द एडवरटाइजिंग की उत्पत्ति लैटिन के ‘Advertere’ शब्द से हुई है, जिसका शाब्दिक अर्थ ‘मोड़ने’ (to turn is) से होता है। विज्ञापन का अर्थ होता है किसी वस्तु या सेवाओं के बारे रचनात्मक और आकर्षक ढंग से विज्ञापन लिखना।

  • विज्ञापन हमारे आस पास उपस्थित है, जिससे हमें समस्त वस्तुओं की जानकारी उपलब्ध हो पाती है और उपभोक्ता के तौर पर हमारे लिए खरीदारी करना आसान हो जाता है।
  • ऐसे ही हर चीज के विज्ञापन आपको आज के युग में देखने को मिल जाएंगे चाहे वह जमीन का टुकड़ा हो या बड़े शहरों के फ्लैट, आभूषण, वस्त्रों या वाहन आदि हों ।
  • मुख्य रूप से विज्ञापन लेखन 2 प्रकार के होते हैं – लिखित और मौखिक।
  • सड़कों पर हमें पोस्टर या बैनर के रूप में विज्ञापन देखने को मिल जाते हैं।
  • आधुनिक युग में विज्ञापन एक व्यावसायिक क्रिया है, जिसे प्रत्येक व्यवसाय को किसी-न-किसी रूप में जोड़ना पड़ता है, ताकि व्यवसाय को बढ़ाया जा सके।

विज्ञापन की परिभाषा

 किसी उत्पाद अथवा सेवा को बेचने अथवा उत्पादन के उद्देश्य से किया जाने वाला जनसंचार विज्ञापन कहलाता है। विज्ञापन विक्रय कला का एक नियंत्रित जनसंचार माध्यम है जिसके द्वारा उपभोक्ता को दिखाई देने वाले एवं सुनाई देने वाली सूचना इस उद्देश्य से प्रदान की जाती है कि वह विज्ञापनकर्ता (विज्ञापन करने वाले) की इच्छा से विचार सहमति, कार्य अथवा व्यवहार करने लगे।

विज्ञापन अपनी छोटी-सी संरचना में बहुत कुछ समाए होते है। आज विज्ञापन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। विज्ञापन’ शब्द ‘वि’ और ‘ज्ञापन’ से मिलकर बना है जहाँ ‘वि’ का अर्थ ‘विशिष्ट’ तथा ‘ज्ञापन’ का मतलब सूचना से है। अतः विज्ञापन का अर्थ ‘विशिष्ट सूचना’ से है। आधुनिक समाज में ‘विज्ञापन’ व्यापार को बढ़ाने वाले माध्यम के रूप में जाना जाता है।

आमतौर पर केवल दांतों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का उपयोग किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं,कि टूथपेस्ट दांतों की सफाई के अलावा भी आपके बहुत काम आ सकता है। अगर आप नहीं जानते, तो जरूर पढ़िए, टूथपेस्ट के यह अनोखे उपयोग - 


 

1 अगर त्वचा को कोई भाग जल गया है, और उसकी जलन कम नहीं हो रही हो, तो टूथपेस्ट एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसे जले हुए स्थान पर जलन भी कम होगी और फफोले भी नहीं पड़ेंगे।


और भी पढ़ें :


क्या आप पायरिया से परेशान हैं ?  क्या आपके दातों में पीलापन है ?  क्या आपके दांतों में कीड़े लगते हैं ?

घबराएं नहीं , अगर आप चाहते हैं आपके चेहरे की सुंदरता और बढ़ें और आप परेशान हैं , तो इस्तेमाल करें ‘दंत चमक’  टूथपेस्ट। यही है सुनहरा अवसर जो आपके दांतों में लगे बीमारियों से छुटकारा दिला सकता है। काले – पीले दागों को हटा सकता है और स्वस्थ चमचमाते मोती जैसे दांत बना सकता है।कम्पनी ने आम लोगों के बजट में त्यार किया है।

तो बहनों भाइयों इसका प्रयोग करिए और अपने हित – कुटुंब रिश्तेदारों को भी बताइए अपने इस खूबसूरत दातों का राज।

एक बार कर जो करता  ‘दंत चमक’ , उसका चेहरा रहता दमक

नोट – जल्दी करें ऑफर सिमित समय के लिए 

 

यह विज्ञापन हर्षित कुमार ने ‘हिंदी विभाग’ के लिए शिकोहाबाद (उत्तर प्रदेश) से लिखा है यह कक्षा 10 के विद्यार्थी है।

टूथपेस्ट के क्या फायदे हैं?

यह हमारे दांतों से बैक्टीरिया को हटाने के द्वारा मौखिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। यह मुंह से दुर्गंध, दाँत क्षय और मसूड़ों की बीमारी को रोकने में भी मदद करता हैंटूथपेस्ट का उपयोग केवल दांतों के लिए ही नहीं है बल्कि त्वचा की सभी समस्याओं जैसे दाग धब्बे, मुंहासे और झुर्रियों के लिए भी है।

टूथपेस्ट पर विज्ञापन कैसे बनाएं?

* दांत मोती की तरह चमकेंगे। *आप दुर्गंध रहित और तरोताज़ा सांसों का अनुभव कर सकेंगे। तो इंतजार किस बात का,आज ही अपने नजदीकी दुकान से इसे खरीदे और साफ,मजबूत दांत पाएँ!!! छोटा पैकेट सिर्फ २० रुपयों से उपलब्ध।

कैसे विज्ञापन लिखने के लिए?

विज्ञापन लेखन कैसे करें दाहिनी ओर या मध्य में वस्तु का बड़ा-सा चित्र देना चाहिए। लिमिटेड ऑफर ,स्टॉक सीमित या जल्दी करें जैसे रोचक शब्दों का प्रयोग किसी डिजाइन में होना चाहिए। मुफ़्त मिलने वाले सामानों या छूट का उल्लेख अवश्य किया जाना चाहिए। ऊपर की जगह में कोई छोटी-सी तुकबंदी, जिससे पढ़ने वाला आकर्षित हो जाए।

टूथपेस्ट में क्या पाया जाता है?

टूथपेस्ट में होते हैं ऐसे केमिकल- फ्लोराइड, डिटरजेंट, सोर्बिटोल, बेकिंग सोडा, पोटेशियम नाइट्रेट, कैल्शियम, डाई कैल्शियम फास्फेट के अलावा भी कई केमिकल होते हैं।