टिटोडी के अंडे से क्या होता है? - titodee ke ande se kya hota hai?

कोटपूतली| इस बार अच्छी बरसात होने की उम्मीद लगाई जा रही है। कस्बे में एक टीटोड़ी ने छत के ऊपर अंडे दिए है। ग्रामीणों की मान्यता है कि यदि टीटाेड़ी जितनी अधिक ऊंचाई पर अंडे देती है बरसात उतनी ही अधिक होती है। बुजुर्गो की किवंदती है कि अमूमन टीटोड़ी जमीन पर ही अंडे देती है लेकिन यदि छत या पेड़ पर अंडे देती है तो बरसात क्षेत्र में अच्छी होती है। अंडों की सुरक्षा के लिए टीटोड़ी दिनभर आसपास क्षेत्र में मंडरा कर उनका ध्यान रख रही है। दूसरी और इन दिनों सूर्यदेव अपना पूरा रौद्र रूप दिखा रहे है। इन्ही प्राचीन टोटकों में शुमार है कि मानसून से पूर्व टिटोडी के अंडों का दिखाई देना। ग्रामीण क्षेत्र में आज भी प्राकृतिक जीव जंतुओं की गतिविधियों से बारिश व आंधी के कयास लगाए जाते रहे है। लोकमान्यता के अनुसार टिटोडी का अंडे देना बारिश के लिहाज से शुभ संकेत माना जाता है। ग्रामीण मानते है कि टिटोडी जितने अंडे देती है उतने ही महीने बारिश होती है। टिटोडी एक ऐसा पक्षी होता है जो गर्मी के दिनों में मानसून से पूर्व अंडे देती है। इससे किसान ये अंदाजा लगा पाते है कि मानसून किस प्रकार का रहेगा। ये अंदाजा काफी हद तक सटीक भी बैठता है।

कोटपूतली| टीटोड़ी ने छत पर 4 अंडे दिए, चौमासे में अच्छी बारिश के संकेत।

टिटहरी के अंडे मिल जाए तो क्या करना चाहिए?

कोई भी अन्य पक्षी जब भी अंडा देता हैं तो उस पर बैठकर उसको गर्म करके उसको तोड़ता है लेकिन टिटहरी ये सब से अलग है और ऐसा बिलकुल भी नहीं करता है। कहा जाता है कि, टिटहरी जब भी जमीन पर अंडा देता है तो उसे तोड़ने के लिए उसको पारस पत्थर की जरूरत पड़ती है। कहा जाता है कि अगर पारस अगर लोहे को भी छू ले तो वह सोना बन जाती है।

टिटहरी का अंडा खाने से क्या होता है?

बटेर के अंडों में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड पाया जाता है, जो हृदय स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। मानव शरीर के लिए प्रोटीन बहुत आवश्यक पोषक तत्व है और बटेर के अंडों में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

टिटोडी के अंडे का क्या महत्व है?

लोकमान्यता के अनुसार टिटोडी का अंडे देना बारिश के लिहाज से शुभ संकेत माना जाता है। ग्रामीण मानते है कि टिटोडी जितने अंडे देती है उतने ही महीने बारिश होती है। टिटोडी एक ऐसा पक्षी होता है जो गर्मी के दिनों में मानसून से पूर्व अंडे देती है। इससे किसान ये अंदाजा लगा पाते है कि मानसून किस प्रकार का रहेगा।

टिटहरी का बोलना क्या संकेत देता है?

कहते हैं कि जब टिटहरी झुंड गोल घेरे में चक्कर लगाते हुए आवाज करता है तब किसी दुखद घटना का संदेश होता है। इस बात का प्रमाण मेने कई बार देखा है। टिटहरी जमीन पर झाड़ियों में अंडे देती है। टिटहरी की आवाज़ काफी तीखी होती है।