शादी की शुभकामनाएं में क्या लिखें? - shaadee kee shubhakaamanaen mein kya likhen?


यह शादी तुम्हारी

मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी

शादी की शुभकामनाएं


मेहँदी है रचने वाली

मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली
कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं
तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है

शादी की शुभकामनाएं

शहनाइयों से गूंजी है

शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार

badal ho ya biyara ka nasa… achanaka se chha hi jata hai…

pyar ho ya chehare pe pimpala…sabki nazar mein a hi jata hai..
Danta ka dard ho ya garla phrenda ki sadi, ankho mein aansu a hi jate hai……

shadi mubarak shayari

मेरे प्यारे दोस्तों के लिए शादी की शुभकामनाएं । मुझे आशा है कि आपका जीवनमे एक साथ खुशी, आनन्द और बहुत सारे प्यार से भरा रहे हमेशा हमेशा । Happy Wdding!

आपका ये विशेष दिन आखिरकार आ गया है,
तो सबसे मनपसन्द, और एक झक्कास दिन बनाए ।
मेरे प्यारे दोस्तों के लिए शादी की शुभकामनाएं ।

Marriage Anniversary Wishes in Hindi : दोस्तों आज हमने शादी की सालगिरह के लिए शुभकामना संदेश लिखे है, हर साल हमारे परिवार और रिश्तेदारों की शादी की सालगिरह आती रहती है लेकिन हम उनको कुछ अच्छा संदेश लिखकर नहीं दे पाते है.

इसीलिए हमने आप सब की सहायता करने के लिए मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी शायरी के बहुत अच्छे अच्छे संदेश लिखे है.

शादी की शुभकामनाएं में क्या लिखें? - shaadee kee shubhakaamanaen mein kya likhen?

Get Largest Collection of Marriage Anniversary Wishes in Hindi

विषय-सूची

1

  • Best Marriage Anniversary Wishes in Hindi
  • Anniversary Quotes in Hindi
  • Wedding Anniversary Wishes in Hindi


शादी की शुभकामनाएं में क्या लिखें? - shaadee kee shubhakaamanaen mein kya likhen?

(1)

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

(2)

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

(3)

चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।

(4)

जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

(5)

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

(6)

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

(7)

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।

यह भी पढ़ें – जन्मदिन पर शायरी – Happy Birthday Wishes Shayari

(8)

सुबह से शाम होती रहे,
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

(9)

शादी की शुभकामनाएं में क्या लिखें? - shaadee kee shubhakaamanaen mein kya likhen?

आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं,
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।

यह भी पढ़ें – शादी मुबारक शायरी – Shadi ki Shayari

(10)

गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

(11)

हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे।
Happy Marriage Anniversary!!

(12)

समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,
एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो,
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

(13)

नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को,
रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

(14)

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

Anniversary Quotes in Hindi

(15)

हर दिन हर पल आपके साथ हो,
जीवन की हर एक बात आपके साथ हो,
प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

(16)

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।

(17)

जीवन की पहली किरण हो आप,
सात जन्मों का साथ हो आप,
विश्वास के नीव हो आप,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

(18)

ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

(19)

शादी की शुभकामनाएं में क्या लिखें? - shaadee kee shubhakaamanaen mein kya likhen?

आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,
मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन,
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
ऐसी हम शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते है।

(20)

आपकी जोड़ी यूं ही आबाद रहे,
हर सपना सच हो आपका,
सदा खुश रहो दुआ है हमारी,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।

(21)

हर समस्या का समाधान हो तुम,
हर मौसम की बहार हो तुम,
मेरे जीवन का सार हो तुम,
शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो आपको।

(22)

शादी की सालगिरह पर आपको दिल से बधाई देते है,
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग दुनिया में बहुत कम होते है,
शुभ सालगिरह।
Happy Wedding Anniversary !!

(23)

शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
आपको जीवन में ढेर सारी सफलताएं मिले,
ईश्वर से यही कामना है कि आपको सुख और समृद्धि मिले।

(24)

शादी की सालगिरह बहुत – बहुत मुबारक हो ….
ये जीवन ऐसे ही खुशनुमा और खुबसूरत बना रहे,
आपके रिश्तो में प्यार की गंगा यूं ही बहती रहे।

Wedding Anniversary Wishes in Hindi

(25)

टूट के डाली हाथों पर बिखर जाती है उसे मेहंदी कहते है,
सात फेरों को लेकर जो रिश्ता बनता है उसे शादी कहते है,
विश्वास और प्यार की नीव को जीवनसाथी कहते है,
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

(26)

स्वर्ग उससे भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूल की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक- दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।

(27)

नसीबो से मिलती है ऐसी जोड़ी,
दुआ है खुदा से सलामत रहे जोड़ी आपकी,
सालगिरह मुबारक हो।

(28)

रब ने बनाई है आपकी जोड़ी ऐसी,
जैसे तोता-मैना, बाग में फूल और नदियों का संगम,
बस इसी तरह आप एक- दूजे के संग जिंदगी का तराना गाते रहे,
इसी शुभकामना के साथ आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाइयां।

(29)

शादी की शुभकामनाएं में क्या लिखें? - shaadee kee shubhakaamanaen mein kya likhen?

सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

(30)

शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है,
आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे।

(31)

आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां।

(32)

शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।

(33)

ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे,
हर पल साथी का साथ बना रहे,
घर में सुख का साथ बना रहे,
इसी के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

(34)

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।

(35)

काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,
पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,
रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

(36)

आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।

(37)

समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा है आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Happy Marriage Anniversary !!

(38)

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

(39)

शादी की शुभकामनाएं में क्या लिखें? - shaadee kee shubhakaamanaen mein kya likhen?

पहली नजर का प्यार हो आप,
अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप,
दिल की हर धड़कन की सांस हो आप,
शादी की सालगिरह की मुबारक बात।

(40)

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो।


यह भी पढ़ें –

2019 मकर संक्रांति शुभकामनाएं – Makar Sankranti Wishes in Hindi

40+ भाई को जन्मदिन की बधाई – Birthday Wishes in Hindi for Brother

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं – Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

हिंदी दिमागी पहेलियाँ – Paheliyan in Hindi

फेयरवेल शायरी – Farewell Shayari in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Marriage Anniversary Wishes in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

शादी की बधाई देने के लिए क्या लिखें?

Marriage Wishes for Friend in Hindi.
मुबारक दे रहे है हम आपको बार बार खुशियां आये आपके घर कई हज़ार ... .
शादी मुबारक हो, प्यार ही प्यार मिले तुमको, मेरी दुआ है यही खुशियॉं का संसार मिले तुमको ! ... .
आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे, ... .
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात ... .
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,.

दोस्त को शादी की बधाई कैसे दें?

आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ भगवान से बस यही है फ़रियाद शादी की बहुत-बहुत बधाई!.
एक लड़की थी जो हमेशा खुश रहती थी उसकी खुशियों को किसी की नजर लग गई, और कुछ महीनों में ही उसकी शादी हो गई! शादी मुबारक हो दोस्त!.
प्यारे दोस्त, मैं तुम्हारी शादी की खबर से बहुत खुश हूं!.

शादी के लिफाफे पर शुभकामनाएं कैसे लिखें?

मेरे प्यारे दोस्तों के लिए शादी की शुभकामनाएं । मुझे आशा है कि आपका जीवनमे एक साथ खुशी, आनन्द और बहुत सारे प्यार से भरा रहे हमेशा हमेशा । Happy Wdding!

शादी की मुबारकबाद देने के लिए शायरी?

शादी की बधाई शायरी.
"जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे, ... .
"जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है . ... .
"दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी, ... .
"इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी ... .
"रहना यूँ तेरे ख्यालों में, ये मेरी आदत हैं, ... .
"चाँद तारों से सजी दुनिया हो आपकी ... .
"रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,.