सोमवार के व्रत में क्या नहीं करना चाहिए? - somavaar ke vrat mein kya nahin karana chaahie?

  • Hindi
  • Faith Hindi

Show

सावन सोमवार व्रत: इन लोगों को नहीं रखना चाहिए सावन सोमवार का व्रत, हेल्थ पर पड़ सकता है बुरा असर

Sawan Somvar Vrat 2022: सावन में सोमवार के व्रत का विशेष महत्व है और इस दिन विधि-विधान से भगवान शिव अराधना से जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

सोमवार के व्रत में क्या नहीं करना चाहिए? - somavaar ke vrat mein kya nahin karana chaahie?

Sawan Somvar Vrat 2022: सावन के महीने में भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन किया जाता है और इस दौरान सोमवार के व्रत करने का भी विधान है. कहा जाता है कि यदि आप भगवान शिव की (Sawan Somwar Vrat Puja) कृपा पाना चाहते हैं या शिव जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सोमवार के दिन व्रत जरूर करें. सुहागिन महिलाएं यह व्रत अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करती हैं. जबकि कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की मनोकामना से सोमवार (Sawan 2022) का व्रत करती हैं. वहीं अन्य लोग अपने घर में सुख-शांति के लिए सोमवार का व्रत करते हैं. लेकिन कुछ लोगों को सावन में सोमवार का व्रत नहीं करना चाहिए.

गर्भवती महिलाएं न रखें व्रत

गर्भवती महिलाओं को व्रत रखने के लिए मना किया जाता है क्योंकि पूरे दिन भूखे रहने की वजह से उनकी तबीयत खराब हो सकती है. साथ ही गर्भ में पल रहे बच्चे भी प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए गर्भवती महिलाएं सुबह उठकर स्नान आदि कर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाना चाहिए.

बुजुर्ग व्यक्ति भी न करें व्रत

सावन में सोमवार का व्रत करते समय केवल एक ही बार भोजन किया जाता है. इसके अलावा दिन में फलाहार ले सकते हैं. ऐसे में बुर्जुग व्यक्तियों को भी सोमवार का व्रत नहीं करना चाहिए. इससे उनके शरीर में कमजोरी आ सकती है जिससे व्रत भंग हो जाता है. हालांकि, सोमवार के दिन मंदिर में जाकर शिव जी पूजा कर सकते हैं.

बीमार व्यक्ति न करें व्रत

यदि कोई व्यक्ति बीमार है या किसी की दवाइयां चल रही हैं तो उन्हें भी व्रत-उपवास नहीं करना चाहिए. क्योंकि दवाइयां लेने की वजह से व्रत भंग हो सकता है और दवाइयां लेने के साथ डाइट भी ठीक प्रकार से लेनी चाहिए. इसलिए ऐसे लोग भी व्रत न करें.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

जनता से रिश्ता वेबडेस्क। सावन के पावन महीने की शुरुआत 14 जुलाई से हो गई है। वहीं 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। सावन का महीना भगवान भोलेनाथ का प्रिय समय होता है। इस महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन शिवजी की खास पूजा अर्चना की जाती है। भक्त सावन के सोमवार का व्रत रखते हैं। शिव भक्तों के लिए सावन में पड़ने वाले सोमवार का बहुत महत्व होता है। कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए सावन सोमवार का उपवास करती हैं, तो वहीं सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए सोमवार का व्रत रखती हैं। मान्यता है कि इस दिन उपवास करने और भोलेनाथ के दर्शन व पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी होती है। ऐसे में अगर आप भी सावन के सोमवार का उपवास करने जा रहे हैं तो ये जान लीजिए कि सावन सोमवार के व्रत में क्या खाना चाहिए।

नारियल पानी या तरल पदार्थ

गर्मी का मौसम है। इस मौसम में अगर उपवास हैं तो खुद को हाइड्रेट रखने के लिए तरल पदार्थों का सेवन करते रहें। सावन सोमवार के व्रत में दिन की शुरुआत शिकंजी, नींबू पानी या नारियल पानी पीकर कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आपके पेय जल में नमक न हो। क्योंकि व्रत में साधारण नमक का सेवन नहीं किया जाता है। साथ ही कुछ लोग व्रत में खट्टी चीजों जैसे नींबू का सेवन नहीं करते हैं। अपनी मान्यताओं के मुताबिक ही नींबू का सेवन करें। पूरा दिन व्रत के दौरान बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए पानी पीते रहें। घर पर तैयार किया जूस भी पी सकते हैं।

सात्विक भोजन

सावन सोमवार के व्रत में सात्विक भोजन करना चाहिए। इसमें आप सेंधा नमक से तैयार भोजन कर सकते हैं। हालांकि कई लोग सोमवार के व्रत में सेंधा नमक का सेवन भी नहीं करते हैं। ऐसे में उबले आलू, दही के साथ या कुछ मीठा जैसे लौकी या आलू का हलवा खा सकते हैं। उबले आलू खाने के जल्दी भूख नहीं लगती और पूरा दिन ऊर्जा बनी रहती है।

फलों का सेवन

शरीर के लिए भोजन जरूरी है। हालांकि उपवास में कई चीजों का सेवन वर्जित है। इसलिए सोमवार उपवास में फलों का सेवन कर सकते हैं। दोपहर में या शाम के नाश्ते में भूख लगने पर सेब, केले, अनार, तरबूज, खीरा या आम जैसे फलों का सेवन कर सकते हैं। ये फल शरीर में पानी की कमी को पूरा करते हैं। ड्राई फ्रूट्स भी खा सकते हैं। हालांकि व्रत में खट्टी चीजों का सेवन वर्जित माना जाता है।

पनीर, दही का सेवन

व्रत में थोड़े थोड़े अंतराल में कुछ चीजों का सेवन करते रहना चाहिए। फलों के अलावा अगर आपको भूख महसूस हो तो भुने मखाने, मूंगफली, दही, पनीर आदि का सेवन कर सकते हैं। इसका सेवन आपको हाइड्रेट रखता है और कमजोरी आने से बचाता है।

सोमवार के व्रत में क्या नहीं करना चाहिए? - somavaar ke vrat mein kya nahin karana chaahie?

Sawan Somvar 2022: सावन सोमवार व्रत के खास नियम हैं.

खास बातें

  • 18 जुलाई को पड़ रहा है सावन का पहला सोमवार.
  • सावन सोमवार व्रत में नहीं किए जाते हैं ये काम.
  • सावन सोमवार व्रत के हैं खास नियम.

Sawan Somvar Vrat 2022: भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना शुरू होने में महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. इस साल सावन (Sawan 2022) मास की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है. जो की आगामी 11 अगस्त तक रहेगी. इस बीच सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे. सावन (Sawan) में भगवान शिव (Lord Shiv) की उपासना से विशेष लाभ प्राप्त होता है. सावन के दौरान शिव मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. इस साल सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ने वाला है. मान्यता है कि भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सावन का सोमवार खास होता है. आइए जानते हैं कि सावन सोमवार व्रत के नियम क्या हैं और सोमवार व्रत के दौरान क्या नहीं खाया जाता है. 

यह भी पढ़ें

महिलाएं और कुंवरी कन्याएं रखती हैं सावन सोमवार व्रत

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, सावन सोमवार का व्रत महिलाओं को कुंवारी कन्याओं के लिए खास होता है. धार्मिक मान्यतानुसार, कुंवारी कन्याएं सावन के सोमवार का व्रत (Sawan Somvar Vrat) सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए करती हैं. जबकि सुहागिन महिलाएं पति के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए यह व्रत रखती हैं. सावन सोमवार व्रत में कुछ खास नियमों का पालन किया जाता है.

Sawan 2022: 14 जुलाई से सावन शुरू, राशि के अनुसार शिव जी को अर्पित कर सकते हैं ये चीज, मिलेगा आशीर्वाद!

सावन सोमवार व्रत के दौरान क्या खाएं | What Should eat during Sawan Somvar Vrat

सावन सोमवार व्रत-नियम के मुताबिक इस व्रत के दौरान सात्विक भोजन का ही सेवन करना उत्तम होता है. आमतौर पर सादे नमक की जगह सेंधा नमक का सेवन करना बेहतर होता है. सावन सोमवार व्रत के दौरान मौसम के अनुकूल फल का सेवन करना चाहिए. अगर व्रत में फालाहार करना चाहते हैं तो इसके लिए सेब, केला, अनार इत्यादि को शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा साबूदाना, दूध, दही, छाछ और पनीर का सेवन किया जा सकता है. 

16 Somwar Vrat: 16 सोमवार का व्रत सावन से शुरू कर सकते हैं या नहीं, जानें इससे जुड़ी हर जरूरी बातें

व्रत में भूल से भी ना करें इन चीजों का सेवन | What Should not eat during Sawan Somvar Vrat

जो लोग सावन सोमवार का व्रत (Sawan Somvar Vrat) रखते हैं, वे अन्न का सेवन नहीं करते. सोमवार व्रत नियम (Somvar Vrat Niyam) के अनुसार, व्रत के दौरान, आटा, बेसन, मैदा, सत्तू अन्न और अनाज का सेवन नहीं किया जाता है. इसके अलावा मांस, मदीरा, लहसुन, प्याज इत्यादि का भी सेवन नहीं किया जाता है. वहीं धनिया पाउडर, मिर्च, सादा नमक का सेवन नहीं किया जाता है.

Sawan 2022: सावन में पाना चाहते हैं भागवान शिव की विशेष कृपा! तो इस दौरान भूल से भी ना करें ये काम

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


सोमवार के व्रत के दिन क्या नहीं करना चाहिए?

ये कार्य न करें :.
इस दिन उत्तर, पूर्व और आग्नेय में यात्रा नहीं कर सकते।.
किसी को सफेद वस्त्र या दूध दान में न दें।.
इस दिन शक्कर का त्याग कर दें।.
चन्द्रमा कष्ट दे रहा हो तो रात को दूध या पानी से भरा बर्तन सिरहाने रखकर सो जाएं और सुबह पीपल के पेड़ में डाल दें।.
मानसिक, शारीरिक या आर्थिक कष्ट हो तो कुलदेवता की पूजा करें।.

सोमवार के व्रत के दिन शाम को क्या खाना चाहिए?

शरीर के लिए भोजन जरूरी है। हालांकि उपवास में कई चीजों का सेवन वर्जित है। इसलिए सोमवार उपवास में फलों का सेवन कर सकते हैं। दोपहर में या शाम के नाश्ते में भूख लगने पर सेब, केले, अनार, तरबूज, खीरा या आम जैसे फलों का सेवन कर सकते हैं।

सोमवार का व्रत कितने बजे खोलना चाहिए?

सोमवार का व्रत निर्जला नहीं होता है. ऐसे में सुबह स्नानादि के बाद शिव जी और मां पार्वती की पूजा के बाद इस व्रत को खोल सकते हैं. कुछ लोग पूरा दिनभर व्रत रखकर सुबह और शाम दोनों की पूजा के ही बाद भोजन ग्रहण करते हैं. मान्यता है कि सुबह और शाम को पूजा करने के बाद ही सावन सोमवार व्रत का पारण उत्तम होता है.

सोमवार को सुबह से क्या क्या करना चाहिए?

तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं। इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं। 2. दांपत्य जीवन में परेशानी आ रही हो या विवाह में बाधा आ रही हो तो सोमवार की सुबह गौरी-शंकर रुद्राक्ष शिवजी के मंदिर में चढ़ाएं।