सबसे सस्ती बुलेट कौन सी है? - sabase sastee bulet kaun see hai?

हिंदी न्यूज़ ऑटोतगड़ा झटका: Royal Enfield की सबसे सस्ती Bullet 350 हुई और भी महंगी! कंपनी ने बढ़ाई कीमत

Show

नए साल के शुरूआत के साथ ही वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक्स निर्माता कंपनी  Royal Enfield ने हाल ही में अपनी Classic 350 की कीमत में इजाफा किया था, अब कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Bullet 350 के दाम में भी बढ़ोत्तरी कर दी है। 


बता दें कि, Bullet 350 कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे किफायती सीरीज है। हालांकि कंपनी ने बाइक्स की कीमतों में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं की है। जानकारी के अनुसार Bullet X 350 की कीमत 1,27,284 रुपये तय की गई है जो कि पहले 1,27,094 रुपये थी। वहीं इसके इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 1,42,895 रुपये हो गई है जो कि पहले 1,42,705 रुपये थी। इसके अलावां Bullet 350 की कीमत 1,33,452 रुपये कर दी गई है जो कि पहले 1,33,261 रुपये थी। 
 

यह भी पढें: कभी डोनाल्ड ट्रंप करते थें Rolls-Royce की इस कार में सफर, अब हो रही है नीलाम! कीमत है इतनी


कंपनी ने इन बाइक्स की कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावां इनमें अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। यह बाइक पहले जैसी ही है, इसमें कंपनी ने 346cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 19.1bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 


मिलते हैं यह फीचर्स: Bullet सीरीज खासी मशहूर है और कंपनी ने इसमें बेहतर फीचर्स को शामिल किया है। इसके फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन का प्रयोग किया है वहीं पिछले हिस्से में स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक दिया गया है। यह बाइक सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। 

Royal Enfield ने अपनी सबसे सस्ती बाइक BS6 Bullet 350 में न केवल इंजन अपडेट किया है बल्कि इसमें नए रंगों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इसके थीम में भी कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है।

Royal Enfileld Cheapest BS6 Bullet 350: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपने व्हीलक लाइन अप को अपडेट करते हुए लांच किया था। कंपनी ने हाल ही में दो बाइक्स Classic 350 और Bullet 350 को नए BS6 इंजन से अपडेट कर लांच किया है। कंपनी की सबसे सस्ती बाइक Bullet 350 की शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये तय की गई है वहीं, Bullet X 350 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 1.37 लाख रुपये तय की गई है।

कीमत: पिछले BS4 मॉडल की तुलना में इनकी कीमतों में तकरीबन 3,500 रुपये तक इजाफा देखने को मिला है। यदि Bullet 350 और Bullet X के मॉडल के बीच अंतर की बात करें तो इन दोनों में सबसे बड़ा बदलाव ब्लैक ऑउट थीम है। Bullet X वैरिएंट के इंजन ब्लॉक, क्रैंक इत्यादि को कंपनी ने ब्लैक ऑउट थीम से सजाया है।

इंजन: कंपनी ने इसमें 346cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 19.1hp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यदि पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले इस मॉडल के पावर ऑउटपुट की बात करें तो यह थोड़ा कम हुआ है। पिछला मॉडल 19.8hp की पावर जेनरेट करता था, जबकि यह मॉडल 19.1hp का पावर आउटपुट प्रदान करता है।

फीचर्स: इसमें इंजन अपडेट के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके कंपनी पहले की तरह फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का प्रयोग किया है। इसके अलावा अगले पहिए में 280 mm का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में 153 mm का ड्रम ब्रेक शामिल किया गया है। इस बाइक में कंपनी सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है।

बता दें कि, बीते 1 अप्रैल से देश में BS6 उत्सर्जन मानक को लागू किया गया है। Royal Enfield देश की पहली ऐसी कंपनी बनी है जिसने तय समय के पहले ही अपने BS4 स्टाक को क्लीयर किया है। जानकारों का मानना है कि नए BS6 अपडेट के बाद बाइक के माइलेज और परफॉर्मेँस पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।

ये है रॉयल इनफील्ड की सबसे सस्ती नई बुलेट मोटरसाइकिल, सब कुछ जोड़कर इतनी पड़ेगी ऑन रोड कीमत

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: May 30, 2022 | 6:07 PM

आप भी अगर बुलेट के दीवाने हैं और नई खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन मॉडल लेकर कंफ्यूज हैं, तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं. जानिए रॉयल इनफील्ड की सबसे सस्ती बुलेट क्रूजर बाइक के बारे में. आपको सबसे सस्ता मॉडल कौन सा पड़ेगा?

सबसे सस्ती बुलेट कौन सी है? - sabase sastee bulet kaun see hai?

Bullet Image

Image Credit source: tv9hindi.com

भारतीय बाइक बाजार में रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) एक मशहूर नाम है. सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में इसकी बनाई मोटर साइकिल चलती हैं. रॉयल इनफील्ड के भारत में कुल 7 मॉडल मौजूद हैं. इसमें बुलेट 350 लेकर ऑफ रोडिंग के लिए हिमालयन जैसे नाम भी मौजूद है. आप भी अगर बुलेट के दीवाने हैं और नई खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन मॉडल लेकर कंफ्यूज हैं, तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं. हम आपको आज बताते हैं रॉयल इनफील्ड की सबसे सस्ती बुलेट क्रूजर बाइक के बारे में. आपको सबसे सस्ता मॉडल कौन सा पड़ेगा?

रॉयल इनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक बुलेट 350 मॉडल है. 346 सीसी की ये बाइक 5 स्पीड मैनुअल गेयर में मौजूद है. इस बाइक का वजन 191 किलोग्राम है. आइए 10 प्वाइंट्स में जानते हैं कि इस बाइक का कौन सा वेरिएंट आपको सबसे सस्ता पड़ेगा और इसमें क्या क्या खूबियां मौजूद हैं.

  1. रॉयल इनफील्ड का बुलेट 350 मॉडल तीन वेरिएंट्स में आता है.
  2. बुलेट 350 स्टैंडर्ड, बुलेट 350 KS और बुलेट 350 ES इन तीन मॉडल्स के नाम हैं.
  3. इन तीनों वेरिएंट में सबसे सस्ता बुलेट 350 स्टैंडर्ड होता है.
  4. BS6 इंजन से लैस ये मॉडल 19.1 bhp और 28 Nm का टॉर्क पैदा करता है.
  5. इस वेरिएंट में आपको स्पोक व्हील्स मिलेंगे, एलॉय नहीं.
  6. दिल्ली में बुलेट 350 स्टैंडर्ड की ऑन रोड कीमत 1.68 लाख रुपए है.
  7. बुलेट 350 मॉडल में कंपनी ने 13.5 लीटर का टैंक दिया है.
  8. इस मॉडल में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.
  9. इस मॉडल के तीन वेरिएंट 6 अलग अलग रंगों में मौजूद है.
  10. कंपनी का दावा है कि इस मॉडल का माइलेज 38 किमी प्रति लीटर का है.

आज की बड़ी खबरें

सबसे कम कीमत की बुलेट कौन सी है?

रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती बुलेट 350, कीमत Rs. 1.12 लाख से शुरू

2022 का बुलेट का दाम कितना है?

Classic 350 New Price January 2022 रॉयल एनफील्ड Classic 350 रेंज की बाइक्स की कीमत वेरिएंट के आधार पर 2872 से 3332 रुपये के बीच बढ़ी है. एंट्री लेवल Redditch Classic 350 की कीमत अब 1.87 लाख (एक्स-शोरूम) होगी, जबकि टॉप स्पेक Chrome Classic 350 की कीमत 2.18 लाख (एक्स-शोरूम) होगी.

बुलेट 1 लीटर में कितने किलोमीटर चलती है?

माइलेज: 37 से 40 Kmpl - रॉयल एनफील्‍ड बुलेट ES 350 में 346 सीसी, सिंगल सि‍लेंडर, 4 स्‍ट्रोक, ट्वीनस्‍पार्क, एयरकूल्‍ड इंजन लगा है। - यह इंजन 19.8 बीएचपी पावर और 28 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। - इसमें भी 5 स्‍पीड गि‍यरबॉक्‍स है।

बुलेट 350 की कीमत क्या है?

कितनी है Royal Enfield Bullet 350 की कीमत? फिलहाल देश में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की एक्स शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये से 1.63 लाख रुपये के बीच है. जो कि सामान्य बाइक की तुलना में काफी ज्यादा है.