सबसे कम उम्र वाला जीव कौन सा है - sabase kam umr vaala jeev kaun sa hai

सबसे कम उम्र वाले जीव का नाम क्या होता है बताओ?...


सबसे कम उम्र वाला जीव कौन सा है - sabase kam umr vaala jeev kaun sa hai

सबसे कम उम्र वाला जीव कौन सा है - sabase kam umr vaala jeev kaun sa hai

3 जवाब

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

जनता से रिश्ता वेबडेस्क | पृथ्वी पर करोड़ों जीव हैं और हर एक जीव की आयु अलग-अलग होती है। हाल ही में आई एक स्टडी में खुलासा हुआ था कि इंसान के अधिकतम जीवित रहने की संभावना 150 साल है। वहीं व्हेल, शार्क और कछुआ जैसे कुछ जीवों की उम्र लंबी होती है। कछुआ और बोहेड व्हेल करीब 200 साल तक जीवित रह सकते हैं और रफआई रॉकफिश जो कि मछलियों की एक प्रजाति है, कम से कम 205 साल तक जिंदा रहती है, लेकिन क्या आपकोे ये पता है कि पृथ्वी पर कुछ ऐसे भी जीव होते हैं जिनकी उम्र काफी कम होती है। जी हां, कुछ जीव इस धरती पर महीने भर और कुछ तो महज 24 घंटे के ही मेहमान होते हैं। तो चलिए आज जानते हैं उन जीवों का नाम और उनके बारे में जो इस धरती पर सबसे कम दिन तक जिंदा रहते हैं ...

गिनी पिग्स

यह जानवर साउथ अमेरिका में पाया जाता है और इसकी उम्र सिर्फ 4 से 8 साल के बीच ही होती है जो कि बाकि जानवरों के मुकाबले काफी कम होती है। वहीं इसके शरीर के वजन की बात करें तो एक वयस्क गिनी पिग का वजन सिर्फ 700 से 1200 ग्राम ही होता है।

खरगोश

खरगोश बहुत मासूम जानवर होता है और इसकी कई प्रजातियां होती हैं। खरगोश को लोग घरों में भी पालते हैं, लेकिन इस मासूम जानवर की उम्र सिर्फ 8-12 साल की होती है। वहीं खरगोश की मौत का सबसे बड़ा कारण होता है जरूरत से ज्यादा फैट जमा हो जाना या फिर मादा खरगोश में गर्भाशय का कैंसर।

चूहा

चूहे लोगों के घरों में या फिर उसके आस-पास रहते हैं। ये किचन में रखी चीजों को खा लेते हैं और अलमारी में रखे आपके कपड़े और जरूरी कागजात को भी कुतर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी शरारतों से सबको परेशान करने वाले चूहों की उम्र काफी कम होती है। जी हां, चूहों की उम्र ज्यादा से ज्यादा एक साल होती है।

मक्खियां

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मक्खियों का जीवनकाल सिर्फ 4 हफ्ते का ही होता है।

मच्छर

मच्छर सबसे कम उम्र वाला जीव है। मच्छरों का जीवन सिर्फ 7 दिन का होता है। वहीं कुछ मच्छर सिर्फ दो दिन तक ही जीवित रहते हैं।

सबसे कम उम्र वाला जीव कौन सा है - sabase kam umr vaala jeev kaun sa hai

  • 1/11

इंसान के अधिकतम जीवित रहने की संभावना मात्र 150 साल है. हाल ही में आई एक स्टडी में यह खुलासा हुआ था. लेकिन क्या आपको पता है कि वो कौन से ऐसे जीव हैं जो सबसे ज्यादा जीवित रहते हैं. हमें कछुए का पता है. लेकिन हाल ही में एक कछुआ मिला था जो 190 साल का था. लेकिन सबसे लंबी उम्र वाले टॉप 10 जीवों की सूची में बेचारा कछुआ अपना नाम शामिल नहीं करा पाया. हैरानी की बात ये है सबसे ज्यादा उम्र वाले सारे जीव पानी में रहते हैं. (फोटोः गेटी)

सबसे कम उम्र वाला जीव कौन सा है - sabase kam umr vaala jeev kaun sa hai

  • 2/11

1. बोहेड व्हेल (Bowhead Whale): उम्रः 200+साल

  बोहेड व्हेल (Bowhead Whale) लंबी उम्र वाली सीढ़ी में सबसे नीचे है. यह आर्कटिक और उप-आर्कटिक सागरों में पाई जाती है. नेशनल ओशियानिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के मुताबिक 100 साल तो ये आराम से जीते हैं. लेकिन कुछ 200 साल से ज्यादा भी जी जाती हैं. अगर इनका शिकार न किया जाए तो. इनके शरीर में एक जीन होता है, जिसे ERCC1 कहते हैं. यह जीन शरीर में खराब हो रहे DNA को सुधारता रहता है. इसलिए इन मछलियों में कैंसर जैसी भयानक बीमारियां नहीं होतीं. दूसरा एक जीन होता है जिसे कहते हैं PCNA. यह जीन पुरानी कोशकाओं की जगह नई कोशिकाएं बनाता है. अंगों की रिपेयरिंग करता है.(फोटोः गेटी) 

सबसे कम उम्र वाला जीव कौन सा है - sabase kam umr vaala jeev kaun sa hai

  • 3/11

2. रफआई रॉकफिश (Rougheye Rockfish): उम्र 200+ साल

रफआई रॉकफिश (Rougheye Rockfish) सबसे ज्यादा जीने वाली मछलियों में से एक है. वॉशिंगटन डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड वाइल्डलाइफ के मुताबिक यह कम से कम 205 साल तक जिंदा रहती है. गुलाबी-भूरे रंग की यह मछली प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया से लेकर जापान तक पाई जाती है. यह 38 इंच तक लंबी हो सकती है. यह छोटी मछलियों और श्रिंप को खाती है. इस मछली की प्रजाति को शिकार होने का खतरा रहता है, इसलिए इसे बचाने के लिए दुनियाभर में मुहिम भी चलाई जा रही है. (फोटोः गेटी)

सबसे कम उम्र वाला जीव कौन सा है - sabase kam umr vaala jeev kaun sa hai

  • 4/11

3. फ्रेशवॉटर पर्ल मसेल (Freshwater Pearl Mussel): उम्र 250+ साल

फ्रेशवॉटर पर्ल मसेल (Freshwater Pearl Mussel) ऐसे जीव होते हैं जो पानी में मौजूद खाने के बारीक कणों को फिल्टर करके अपना पेट भरते हैं. ये आमतौर पर नदियों और धाराओं में पाए जाते हैं. ज्यादातर यूरोप, अमेरिका और कनाडा में. वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (WWF) के मुताबिक सबसे पुराना फ्रेशवॉटर पर्ल मसेल (Freshwater Pearl Mussel) 280 साल का है. ये इतना ज्यादा दिन इसलिए जिंदा रहते हैं क्योंकि इनकी पाचन क्रिया बेहद धीमी होती है. इस जीव की प्रजाति खतरे में है. इंसानी लालच की वजह से ये खत्म होते जा रहे हैं. साथ ही इनके रहने का स्थान भी बिगड़ रहा है. क्योंकि प्रदूषण से इन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत होती है. (फोटोः गेटी)

सबसे कम उम्र वाला जीव कौन सा है - sabase kam umr vaala jeev kaun sa hai

  • 5/11

4. ग्रीनलैंड शार्क (Greenland Shark): उम्र 272+ साल

ग्रीनलैंड शार्क (Greenland Shark) आर्कटिक और उत्तरी अटलांटिक महासागर में काफी ज्यादा गहराई में रहती है. यह 24 फीट तक लंबी हो सकती है. यह कई प्रकार के समुद्री जीवों को अपना भोजन बनाती है. साइंस जर्नल में साल 2016 में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक इनकी औसत उम्र 272 साल की होती है. जबकि सबसे ज्यादा जीने वाली ग्रीनलैंड शार्क की उम्र 392 साल है. हालांकि कुछ शोधकर्ताओं का मानना है कि ये 512 साल तक भी जी सकती हैं. इसकी अधिकतम उम्र को लेकर काफी बहस होती रहती है, लेकिन इसकी औसत उम्र 272 साल है, ये बात सारे वैज्ञानिक मानते हैं. (फोटोः गेटी)

सबसे कम उम्र वाला जीव कौन सा है - sabase kam umr vaala jeev kaun sa hai

  • 6/11

5. ट्यूबवॉर्म (Tubeworm): उम्र 300+ साल

ट्यूबवॉर्म (Tubeworm) गहरे समुद्र में बेहद ठंडे इलाकों में रहते हैं.. साल 2017 में द साइंस ऑफ नेचर जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक मेक्सिको की खाड़ी में ट्यूबवॉर्म की एक ऐसी प्रजाति मिली थी जो 200 साल से जीवित थी. जबकि कुछ प्रजातियां ऐसी भी हैं जो 300 साल से ज्यादा जिंदा रहती हैं. ट्यूबवॉर्म को जान का खतरा कम होता है. क्योंकि इनके कोई प्राकृतिक दुश्मन या शिकारी नहीं होते. इसलिए भी ये कई सौ सालों तक जिंदा रह पाते हैं. (फोटोः गेटी)

सबसे कम उम्र वाला जीव कौन सा है - sabase kam umr vaala jeev kaun sa hai

  • 7/11

6. ओशन कुआहॉग क्लैम (Ocean Quahog Clam): उम्र 500+ साल

ओशन कुआहॉग क्लैम (Ocean Quahog Clam) उत्तरी अटलांटिक महासागर में पाया जाता है. नमकीन पानी में पाया जाने वाला यह जीव अपने जैसी अन्य प्रजातियों की तुलना में ज्यादा सालों तक जिंदा रहता है. नेशनल म्यूजियम वेल्स के मुताबिक आइसलैंड के तट पर साल 2006 में एक ओशन कुआहॉग क्लैम मिला था, जिसकी उम्र 507 साल थी. इस प्राचीन क्लैम का नाम दिया गया मिंग (Ming). यह 1499 में पैदा हुआ था. तब चीन में मिंग साम्राज्य शासन करता था. (फोटोः गेटी)

सबसे कम उम्र वाला जीव कौन सा है - sabase kam umr vaala jeev kaun sa hai

  • 8/11

7. ब्लैक कोरल (Black Coral): उम्र 4000+ साल

कोरल (Coral) अक्सर बेहद रंग-बिरंगे सुंदर से दिखने वाले समुद्री जीव होते हैं. कई बार तो ये पेड़-पौधों की तरह लहराते हुए भी दिख जाते हैं. असल में ये लहराते हुए कोरल पॉलिप्स (Polyps) कहे जाते हैं. ये एक तरह की बाह्यहड्डी (Exoskeleton) जैसे होते हैं. ये अपने जैसे जेनेटिकल कॉपी बनाते रहते हैं. जब कई सारे पॉलिप्स एक ही जेनेटिक सिक्वेंस के मिलकर जुटते हैं तो वो कोरल बना लेते हैं. आमतौर पर कोरल सैकड़ों साल जीते हैं लेकिन काफी ज्यादा गहराई में मिलने वाले ब्लैक कोरल (Black Coral) सबसे ज्यादा जिंदा रहने वाले कोरल कहे जाते हैं. हवाई के तट के पास एक ब्लैक कोरल मिला था, जिसकी उम्र 4265 साल बताई गई थी. (फोटोः गेटी)

सबसे कम उम्र वाला जीव कौन सा है - sabase kam umr vaala jeev kaun sa hai

  • 9/11

8. ग्लास स्पंज (Glass Sponge): उम्र 10 हजार साल से ज्यादा

ग्लास स्पंज (Glass Sponge) आमतौर पर कई जीवों की एक कॉलोनी होती है. जैसे कोरल्स होते हैं. ये हजारों सालों तक जिंदा रह सकते हैं. ये धरती पर सबसे ज्यादा जिंदा रहने वाले स्पंज में से एक हैं. NOAA के मुताबिक ये समुद्र में काफी गहराई में भी रहते हैं और कम गहराई में भी. इनका भी बाह्यहड्डी जैसा ढांचा होता है. साल 2012 में केमिकल जियोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे लंबी उम्र वाला ग्लास स्पंज 11 हजार साल पुराना है. हो सकता है इससे ज्यादा सालों तक जीने वाले स्पंज भी मौजूद हों. (फोटोः FB/एंटोनी पियेरा)

सबसे कम उम्र वाला जीव कौन सा है - sabase kam umr vaala jeev kaun sa hai

  • 10/11

9. टूरिटॉपसिस डॉहर्नी (Turritopsis Dohrnii): संभवतः अमर है...

टूरिटॉपसिस डॉहर्नी (Turritopsis Dohrnii) को अमर जेलीफिश कहा जाता है. ये लार्वा की तरह जीवन की शुरुआत करता है. इसके बाद ये समुद्री तलहटी में खुद के टिका लेते हैं. पॉलिप्स बनने लगते हैं. इसके बाद ये पॉलिप्स मेडुसास या जेलीफिश को आजाद करते हैं, ताकि वो समुद्र में तैरना शुरु कर सकें. अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के मुताबिक वयस्क टूरिटॉपसिस डॉहर्नी (Turritopsis Dohrnii) वापस पॉलिप्स बनने की क्षमता रखता है. अगर उसे कोई नुकसान पहुंचता है. या फिर खाना नहीं मिलता तो वह वापस पॉलिप्स की श्रेणी में आ जाता है. जरूरत पड़ने पर वापस जेलीफिश बन जाता है. यह आमतौर पर भूमध्यसागर (Mediterranean Sea) में पाया जाता है. यह अपना जीवनचक्र कई बार रिपीट कर सकता है. इसका आकार 4.5 मिलिमीटर का होता है. अगर इन्हें मछलियां न खाएं तो ये कभी नहीं मरते. (फोटोः गेटी)

सबसे कम उम्र वाला जीव कौन सा है - sabase kam umr vaala jeev kaun sa hai

  • 11/11

10. हाइड्रा (Hydra): संभवतः अमर है...

हाइड्रा (Hydra) बेहद छोटे अकशेरुकीय जीव होते हैं. इनका शरीर बेहद नरम होता है. कई बार तो ये जेलीफिश जैसे दिखते हैं. हाइड्रा भी संभवतः अमर होते हैं. क्योंकि वैज्ञानिक आजतक इनकी उम्र का सही अंदाजा नहीं लगा पाए हैं. ये अपनी बढ़ती उम्र के साथ शारीरिक बीमारी या नुकसान नहीं दिखाते. ये आमतौर पर स्टेम सेल (Stem Cells) से बने होते हैं. जो लगातार खुद-ब-खुद दोबारा पैदा होते रहते हैं. या यूं कह लें कि क्लोनिंग करते रहते हैं. अगर इनका शिकार न हो और बीमारियां न लगें तो ये अमर हो सकते हैं. (फोटोः गेटी)

1 दिन की उम्र किसकी होती है?

मच्छर धरती पर सबसे कम उम्र वाला जीव है. इनका जीवनकाल सिर्फ 24 घंटे का होता है. मच्छर को उनके सबसे छोटे जीवन काल के कारण 'एक दिन के कीड़े' भी कहा जाता है. चूहों की उम्र भी काफी कम होती है.

सबसे ज्यादा जिंदगी किसकी है?

150 से 200 साल तक होती है कछुए की उम्र आपको बता दें कि दुनिया में सबसे लंबा जीवन जीने वाला जानवर कछुआ है. कछुआ एक ऐसा जीव है जो किसी भी जानवर से लंबा जीवन जीता है. इस जानवर की औसत आयु 150 से 200 साल तक होती है.

कौन सा जानवर 200 साल तक जीवित रहता है?

कछुआ एक ऐसा जीव है जो किसी भी जानवर से लंबा जीवन जीता है। इस जानवर की औसत आयु 150 से 200 साल तक होती है।

दुनिया का सबसे पुराना जानवर कौन सा है?

वैसे तो जानवरों में कछुए सबसे ज्यादा उम्र तक जीने वाले माने जाते हैं। एक कछुआ ढाई सौ बरस की उम्र तक जिंदा रहा था। इसी तरह कुछ अमेरिकी केकड़े करीब 140 साल तक जिए। कुछ मूंगे हजारों साल तक जीते रहते हैं।