रिव्यु ऑफ लिटरेचर इन हिंदी पीडीएफ - rivyu oph litarechar in hindee peedeeeph

गागर मे सागर भरना या थोड़े में बहुत कुछ कह जाना, जो मन- मस्तिष्क पर छा जाए। जी हां, मैं बात कर रहा हूं एक ऐसे ही लघुकथा संग्रह की, जिसका नाम है 'संवेदनाओं का आचमन'। ऐसा संग्रह जिसमें हमारे आसपास का परिवेश, विषयों की विविधता, भाव सम्पदा को शब्दों में ...

Review of Literature from DR .PALLAVI PATHANIA

अगर आप शोध कार्य कर रहे हैं या कोई research कर रहे हैं तो आपने अवश्य ही Literature review meaning in Hindi के बारे में सुना होगा । कॉलेज और अन्य शोध संस्थानों से छात्रों को साहित्य समीक्षा करने को दिया जाता है । लेकिन अगर आपने पहली बार इन शब्दों को सुना है और आप जानना चाहते हैं कि लिटरेचर रिव्यू कैसे तैयार करें तो आपको आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए ।

मैंने इस आर्टिकल में पूरी कोशिश की है कि आपको Literature review meaning in Hindi के साथ साथ आपको विस्तार से समझा सकूं कि इसे कैसे तैयार करते हैं । मैं आपको step by step एक एक बारीकियां समझाऊंगा । तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगता है तो इसे दूसरों के साथ शेयर जरूर करें ।

Literature Review क्या है ?

Literature review को हिंदी में साहित्य समीक्षा कहते हैं । आप जिस चीज की जांच कर रहे हैं और जो आपके विषय क्षेत्र में पहले ही जांच की जा चुकी है, के बीच संबंध बनाने के स्थान को लिटरेचर रिव्यू कहा जाता है । इसकी मदद से आप साहित्य में कमियों को भरते हैं और उसे ज्यादा समृद्ध बनाते हैं ।

चलिए इसे literature review example की मदद से समझते हैं । मान लीजिए कि आपको आपके शिक्षक या प्रोफेसर द्वारा साहित्य समीक्षा करने को दिया जाता है । ऐसे में आप कोई भी विषय जैसे सतत कृषि उत्पादन के लिए जैविक खेती पर व्यवस्थित साहित्य समीक्षा को चुन सकते हैं । ध्यान रहे कि आप जो भी विषय चुनें वह आपके अध्ययन क्षेत्र से जुड़ा हो ।

अब Organic Farming यानि जैविक खेती पर पहले से ही काफी कुछ लिखा, अध्ययन किया जा चुका है । आपके पास मौका है उस क्षेत्र से जुड़ी ऐसे शोध करने का जो नया और अलग हो । आपको पहले से उपलब्ध जानकारी और आप जो जानकारी इकट्ठी कर रहे हैं, उसके बीच में आपको संबंध स्थापित करना है । इसे ही हम लिटरेचर रिव्यू कहते हैं ।

Objectives of literature review

साहित्य समीक्षा के कुल 5 उद्देश्य हैं । चलिए इन उद्देश्यों को सबसे पहले समझते हैं, इसके बाद हम जानेंगे कि लिटरेचर रिव्यू यानि साहित्य समीक्षा कैसे लिखें ।

  • अन्य शोधों के साथ अपने शोधों या निष्कर्ष की तुलना करना
  • अपने शोध को सामाजिक मूल्यों से जोड़कर तैयार करना
  • अपने पाठकों के लिए शोध की पृष्ठभूमि तैयार करना
  • अपने प्रयोगात्मक विधि का औचित्य सिद्ध करना
  • एक शोध अंतराल तैयार करके अपनी परियोजना की वैज्ञानिक नवीनता का संचार करना

ये पांचों objectives of literature review हैं जिन्हें ध्यान में रखकर ही शोधकार्य किया जाना चाहिए । अगर आप अपने शोध कार्य के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ते हैं तो आप ज्यादा बेहतर ढंग से पूरा कर पाएंगे । इन उद्देश्यों में सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य आपका यह होना चाहिए कि पहले से उपलब्ध जानकारी से क्या बेहतर आपने किया । आपने वर्तमान अध्ययन से प्राप्त निष्कर्षों की तुलना करने पर आए परिणाम ही आपकी समीक्षा को सफलता या असफलता का तमगा देंगे ।

रिव्यु ऑफ लिटरेचर इन हिंदी पीडीएफ - rivyu oph litarechar in hindee peedeeeph

Trending

Do Photo Ko Ek Sath Kaise Jode – दो अलग अलग फोटो को एक बनाने वाला ऐप

How to write a literature review

अब आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि literature review यानि साहित्य समीक्षा लिखें कैसे ? चलिए मैं आपको विस्तार से इसकी जानकारी देता हूं ।

1. अपने शोधक्षेत्र के किसी विषय को चुनें

अगर आप लिटरेचर रिव्यू करना चाहते हैं तो सबसे पहला कदम आपका ऐसे विषय को चुनना होना चाहिए जिसपर आपको साहित्य समीक्षा तैयार करनी है । ध्यान रहे कि यह विषय आपके शोध विषय या कार्यक्षेत्र से जुड़ा होना ही चाहिए ।

इसके अलावा, यह भी ध्यान रखें कि आपकी किस विषय में ज्यादा रुचि है और आप किस क्षेत्र में ज्यादा बेहतर ढंग से साहित्य समीक्षा तैयार कर सकते हैं । किसी विषय को चुनने में आपके प्रोफेसर या अन्य शोधार्थी छात्र आपकी मदद कर सकते हैं । इसके अलावा आप अपने क्षेत्र से जुड़े अन्य research papers को भी पढ़कर काफी कुछ तैयार कर सकते हैं ।

2. विषय से संबंधित साहित्य की खोज करें

आपका दूसरा कदम अपने विषय से संबंधित साहित्य की खोज करना होगा । आपको उसी लिटरेचर को खोजना है जो आपके चुने विषय और शोधकार्य से संबंधित हो । आपको उन अध्ययनों को चुनना है जिसमे दी गई जानकारी आपके दृष्टिकोण के उलट है । साहित्य समीक्षा का मुख्य उद्देश्य ही यही होता है कि आप पहले से मौजूद जानकारी में क्या नया जोड़ सकते हैं या सुधार सकते हैं ।

विषय और शोध से संबंधित साहित्य आपको आसानी से इंटरनेट, पुस्तकालयों और किताबों के डेटाबेस में मिल जायेगा । आप अपने targeted keyword की मदद से आसानी से संबंधित साहित्य की खोज कर सकते हैं ।

3. चयनित साहित्य या शोध पत्रों का अध्ययन करें

आपका तीसरा कदम होगा चयनित साहित्य या शोध पत्रों का अध्ययन करने का । ध्यान रखें कि आपको सिर्फ सामान्य अध्ययन नहीं करना है बल्कि उसमें दी गई जानकारी को critically evaluate करते हुए अध्ययन करें । इससे आपको चयनित साहित्य की बारीकियां समझ में आएंगी । आपको यह ध्यान देना है कि आप कौनसे विषय उठा सकते हैं ।

अगर आपने जिस विषय या साहित्य का चयन किया है, उसकी जानकारियां समय के साथ नहीं बदली हैं तो आप नई जानकारियो के साथ पूरा literature review लिख सकते हैं । मेरा कहने का अर्थ यह है कि अगर आप किसी साहित्य को आलोचक दृष्टि से पढ़ते हैं तो आपको साहित्य समीक्षा तैयार करने के लिए ढेर सारी संभावनाएं मिल जायेंगी ।

4. अपने साहित्य समीक्षा के प्रमुख बिंदुओं को व्यवस्थित करें

चयनित साहित्य का अध्ययन करते हुए ही आपको प्रमुख बिंदुओं को व्यवस्थित करना है । आप पहले से मौजूद जानकारियों में विवादित जानकारी, प्रभावशाली सिद्धांतों इत्यादि पर ध्यान देना होगा । इससे आपको साहित्य समीक्षा लिखने में काफी आसानी होगी और आपके पास पहले से headings और subheadings मौजूद होंगी जिन्हें आप elaborate करके लिख सकते हैं ।

आपको ध्यान रखना है कि सारी जानकारियां एक पैटर्न को follow करती हों । ऐसा न हो कि वह अव्यवस्थित हो जिससे अध्ययन में समस्या आए । उदाहरण के तौर पर अगर मैंने इस आर्टिकल में सबसे पहले आपको यह जानकारी दे दी होती कि साहित्य समीक्षा कैसे तैयार करें और फिर आपको बताया होता कि साहित्य समीक्षा क्या है । तो यह अव्यवस्थित जानकारी होती और आपका शोधकार्य बिना कोई अर्थ का रह जायेगा ।

literature review को तैयार करने के लिए आप नीचे दिए तीन sections में पूरे शोध कार्य को बांट सकते हैं ।

  • परिचय
  • मुख्य जानकारी
  • निष्कर्ष

5. थीसिस में निष्कर्ष को उजागर करें

एक Literature review में निष्कर्ष को उजागर करना बहुत ही ज्यादा आवश्यक हो जाता है । इसी निष्कर्ष से पता चलता है कि पहले से मौजूद जानकारी और आपके द्वारा तैयार किए गए साहित्य समीक्षा का मुख्य अंतर क्या है । अपने शोध कार्य को बेहतर करने के लिए इसमें मुख्य बिंदुओं को उजागर करें बाकी सभी जानकारियां तो मौजूद होंगी ही ।

लेकिन, आपके साहित्य समीक्षा को analyse करते समय सबका ध्यान मुख्य बिंदुओं पर ही जाता है । इसलिए headings और important points को हाईलाइट करें ।

6. अपने literature review की समीक्षा करें

अंत में आपको अपने द्वारा तैयार किए गए Literature review की समीक्षा करनी है । आपको ध्यानपूर्वक पूरे साहित्य समीक्षा को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना है । आपके मन में साहित्य समीक्षा का उद्देश्य अंकित होना ही चाहिए जोकि पहले से उपलब्ध जानकारी से बेहतर करना या क्षेत्र विशेष से जुड़ी नई जानकारियां जोड़ना है ।

आपने जिस तरह existing literature को critically analyse किया है ठीक उसी प्रकार अपने द्वारा लिखे गए नए साहित्य समीक्षा का भी विश्लेषण करें । इससे आपको समझ में आ जायेगा कि आपके द्वारा तैयार किया गया साहित्य समीक्षा कैसे बेहतर या सहायक है ।

Examples of literature review in Hindi

आप अच्छे से literature review के बारे में समझ चुके हैं । लेकिन, अगर आपको अभी भी confusion है तो आप नीचे दिए गए literature review examples को देख सकते हैं । इससे आपको काफी कुछ आइडिया हो जायेगा कि एक साहित्य समीक्षा कैसे तैयार करें । हालांकि, मैं आपको recommend करूंगा कि अपने प्रोफेसर या सीनियर छात्रों से संपर्क करें जिन्होंने पहले से ही लिटरेचर रिव्यू तैयार किया है ।

इससे आपको साहित्य समीक्षा को तैयार करने के बारे में काफी कुछ पता चल जायेगा । आप नीचे दिए गए उदाहरणों को देख सकते हैं ।

  • Psychology
  • Poultry Science
  • Chemical warfare

ये सभी उदाहरण अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध हैं । अगर हिंदी भाषा में साहित्य समीक्षा मिलेगा तो इसका लिंक मैं आपको अवश्य provide कर दूंगा ।

Tips for literature review

अगर आप literature review तैयार करना चाहते हैं तो कुछ tips आपको ध्यान में रखना चाहिए । ये टिप्स निम्नलिखित हैं:

  • बेहतरीन notes तैयार करने का कौशल विकसित करें ।
  • अध्ययन सामग्री करते समय आलोचनात्मक दृष्टि अपनाएं ।
  • एक पैटर्न पर ही समीक्षा को तैयार करें
  • जानकारियों को व्यवस्थित रूप में लिखे

Conclusion

मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको Literature review meaning in project Hindi का यह आर्टिकल पसंद आया होगा । इसमें मैंने विषय से संबंधित हर जानकारी व्यवस्थित रूप में दिया है । मैं आपको recommend करूंगा कि अपने प्रोफेसर, अन्य शोधादि करने वाले छात्रों और इंटरनेट की मदद से लिटरेचर रिव्यू तैयार करने की जानकारी प्राप्त करें ।

  • Review meaning in Hindi
  • Book review कैसे करें
  • Project file कैसे बनाएं ?
  • Case Study कैसे तैयार करें ?
  • Assignment का first page कैसे बनाएं ?
  • Portfolio कैसे तैयार करें ?
  • Resume कैसे बनाएं ?

अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं । अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । आप कॉमेंट में अपनी राय/सुझाव भी शेयर कर सकते हैं ।

लिटरेचर रिव्यू कैसे लिखते हैं?

How to write a literature review.
अपने शोधक्षेत्र के किसी विषय को चुनें ... .
विषय से संबंधित साहित्य की खोज करें ... .
चयनित साहित्य या शोध पत्रों का अध्ययन करें ... .
अपने साहित्य समीक्षा के प्रमुख बिंदुओं को व्यवस्थित करें ... .
थीसिस में निष्कर्ष को उजागर करें ... .
अपने literature review की समीक्षा करें.

रिव्यु कैसे देते हैं?

अपनी समीक्षा का लेख के प्रमाण या अन्य मूलपाठ से समर्थन करें। आपकी समीक्षा के लिए सारांश का हिस्सा बहुत महत्वपूर्ण है। आपको सारांश सेक्शन में रचनाकार के तर्कों को स्पष्ट कर देना चाहिए ताकि आपका मूल्यांकन विवेकपूर्ण लगे। याद रखिए, यहाँ पर आप यह नहीं कह सकते आपको लेख पसंद आया या नहीं।

साहित्य समीक्षा का उद्देश्य क्या है?

साहित्य की एक अच्छी समीक्षा का उद्देश्य निम्न है: अध्ययन के चयनित क्षेत्र में मौजूदा साहित्य का सर्वेक्षण करना और शोध समस्या के बारे में ज्ञान बढ़ाना। पिछले शोध अध्ययनों में पाई गई जानकारी का संश्लेषण और सारांश करना।

साहित्य समीक्षा का मतलब क्या होता है?

को पढ़ना होगा | साहित्य समीक्षा शोध के बारे में चिन्तन एवं इसकी तैयारी से ही शुरू हो जाती है और यह शोध विषय के विकास, अनुसंधान अभिकल्प (Research design) का निर्णय, आँकड़ों का संकलन एवं विश्लेषण तक जारी रह सकता है । भाषा को सीखने का मौका मिलता है।