राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कितने बजे से कितने बजे तक है? - raakhee baandhane ka shubh muhoort kitane baje se kitane baje tak hai?

राखी यानी रक्षा का पर्व... जो भी आपकी रक्षा करने वाला है उसके प्रति आभार दर्शाने के लिए आप उसे रक्षासूत्र बांध सकते हैं, लेकिन रक्षा बंधन के त्योहार से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर रक्षा बंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा या फिर 12 अगस्त को. इस बार 11 अगस्त यानी सावन पूर्णिमा के दिन भद्रा का साया है इसलिए ये सवाल और भी बड़ा हो जाता है. आईये इस आर्टिकल में इस सवाल का जवाब शास्त्रीय गणना के अनुसार जानते हैं. 

11 अगस्त पर राखी के 5 शुभ मुहूर्त 

  • अभीजीत मुहूर्त-  सुबह 11.37 बजे से 12.29 बजे तक
  • विजय मुहूर्त-  दोपहर 2.14 बजे से 3.07 बजे तक 
  • गोधूली मुहूर्त- शाम 6.23 बजे से 6.47 बजे तक
  • संध्या मुहूर्त- शाम 6.36 बजे से 7.42 मिनट तक 
  • अमृतकाल मुहूर्त- शाम 6.55 बजे से 8.20 बजे तक

इन पांच मुहूर्त के साथ -साथ 11 अगस्त को अयुष्मान योग,सौभाग्य योग और धनिष्ठा नक्षत्र होने के कारण शोभन योग भी प्राप्त हो रहा है और सुबह 5.30 बजे से सुबह 6.53 बजे तक रवि योग भी रहेगा. 

कब मनाई जाएगी राखी

आमतौर पर रक्षा बंधन का त्योहार सावन माहीने की पूर्णिमा पर मनाया जाता है. इस बार सावन की पूर्णिमा 11 अगस्त को लग रही है. जो सुबह  10.38 से शुरू होकर 12 अगस्त सुबह 7.05 बजे तक रहेगी. ऐसे में राखी बाधंने का शुभ मुहूर्त 12 अगस्त सूर्योदय से सुबह 7.05 बजे तक का है. 

इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का साया रहने वाला है. इसीलिए रक्षाबंधन का त्योहार मनाने का सबसे शुभ योग 12 अगस्त की सुबह का है. 11 अगस्त के दिन सावन की पूर्णिमा तिथि का आरंभ हो जाएगा, लेकिन अगर आप 12 अगस्त को सूर्योदय के बाद भाई की कलाई पर सिंह लग्न में राखी बांधेंगे तो वो सबसे ज्यादा पुण्यकारी होगा.

भद्राकाल का समय 

  • सावन पूर्णिमा 11 अगस्त सुबह 10.38 बजे से शुरू होगी
  • भद्राकाल सुबह से रात 8.51 बजे तक रहेगा
  • 12 अगस्त सुबह 7.05 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहेगी
  • भद्रा पुंछ शाम 5.17 से लेकर 6.18 तक रहेगा. 
  • इसके बाद 6.18 से रात 8 बजे तक मुख भद्रा रहेगी 
  • रात 8.51 बजे भद्रा समाप्ति होगी
  • रक्षा बंधन का प्रदोष काल रात 8.51 बजे से 9.14 तक है

आखिर भद्रा काल को अशुभ क्यों मानते हैं 

भद्रा सूर्यदेव की पुत्री और शनिदेव की बहन हैं, शनि की भांति इसका स्वभाव भी क्रूर है. भद्रा का शाब्दिक अर्थ कल्याण करने वाली है इसके विपरित भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित है. भद्रा राशि अनुसार तीनों लोकों में भ्रमण करती है. पृथ्वीलोक में इसके होने से शुभ कार्य में विघ्न आते है.तो भद्रा काल में अगर आप अपने भाई को राखी न बांधे तो न केवल आपका रिश्ता अटूट हो जाएगा बल्कि दुख और तकलीफ साल भर तक आपको और आपके भाई को छू भी नहीं पाएंगे. 

Raksha Bandhan 2022 Date, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Samagri List: हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षा बंधन का त्योहार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि (Sawan Purnima 2022 Date) को आता है। साल 2022 में रक्षा बंधन की सही तिथि को लेकर दुविधा बनी हुई है। ऐसे में ये त्योहार 11 और 12 अगस्त दोनों दिन मनाया जा रहा है। यहां हम आपको रक्षा बंधन (when is Raksha Bandhan 2022) की सही डेट और साथ ही दोनों दिन राखी बांधने के शुभ मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं। साथ ही जानें कि राखी की थाली (Raksha Bandhan Puja Thali) में क्या सामग्री आपको शामिल करनी चाहिए। 

Raksha Bandhan 2022 Date, Muhurat Time And All You Need To Know

Raksha Bandhan 2022 Date, Shubh Muhurat, Time in India

11 अगस्त 2022 को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त व समय

जहां रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाया जा रहा है, वो लोग नोट करें कि सावन मास की पूर्णिमा तिथि गुरुवार को सुबह 09:34 पर शुरू होगी। इसका समापन 12 अगस्त को सुबह 07:18 पर होगा। 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि लगने के साथ ही भद्रा काल शुरू हो जाएगा। यह 11 अगस्त को रात 08:30 बजे समाप्त होगा। इस तरह 11 तारीख को रात 8:51 से रात 09:12 तक राखी बांधने का मुहूर्त रहेगा। इसी तारीख को शाम 5:17 बजे से लेकर शाम 6.18 तक पूंछ भद्रा रहेगी। तो इस समय भी राखी बांधी जा सकती है।

12 अगस्त 2022 को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त व समय

शुक्रवार, 12 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह 07:18 तक ही है। लेकिन पूर्णिमा तिथि में इस दिन सूर्योदय होने की वजह से 12 अगस्त को सुबह 5 से 7 बजे के बीच राखी बांधने का समय सर्वोत्तम है। हालांकि इस दिन अभिजीत मुहूर्त देखकर भी राखी बांधी जा सकती है। यह  11:59 AM से 12:52 PM के बीच रहेगा। 12 तारीख का शुभ चौघड़िया समय 12:25 PM से  02:05 PM क बीच है। 

Raksha Bandhan 2022 Date, Muhurat, Tithi And All You Need To Know

Raksha Bandhan puja vidhi, Mantra

रक्षा बंधन पर राखी बांधते समय थाली में श्वेत चंदन, लाल चंदन, कुमकुम, चावल, दही, फूल, मिठाई, धूप व दीपक रखें। साथ में राखी भी रखें। ध्यान दें कि थाली में हमेशा दो या इससे अधिक राखी रखें। एक राखी न रखें। इसक बाद भाई को दही, कुमकुम, चंदन व अक्षत का तिलक लगाएं। फिर भाई के दाहिने हाथ की कलाई पर राखी बांधकर उसकी आरती करें। फिर उसे मिठाई खिलाएं। छोटी बहनें अपने भाई से आशीर्वाद लें और बड़ी बहनों का भाई चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। 

यदि आपके भाई की राशि कन्या है तो उन्हें सफेद या चांदी के रंग की राखी बांधें. इस रंग की राखी बांधने से भाई सदा सुरक्षित रहेगा. कुमकुम का तिलक लगाएं और मोतीचूर के लड्डू खिलाएं.

तुला राशि (Libra)

यदि आपके भाई की राशि तुला है तो क्रीम और पीले रंग की राखी बांधें. इससे धन में वृद्धि होगी. साथ ही भाग्य अच्छा बनेगा. चंदन का तिलक करें और घर की बनी कोई भी मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

यदि आपके भाई की राशि वृश्चिक है तो उन्हें गुलाबी, लाल रंग की राखी बांधें. इससे भाई का विश्वास बढ़ेगा. अपने भाई का तिलक कुमकुम से करें और उन्हें गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं.

धनु राशि (Sagittarius)

यदि आपके भाई की राशि धनु है तो पीले रंग या चंदन की राखी बांधें. इससे उन्हें नौकरी और व्यापार में सफलता मिलेगी. केसर का तिलक करें और रसगुल्ला खिलाएं.

मकर राशि (Capricorn)

यदि आपके भाई की राशि मकर है तो नीले रंग की राखी बांधें. इससे आपके भाई के प्रमोशन के रास्ते खुलेंगे. केसर का तिलक करें और बालूशाही खिलाएं.

कुंभ राशि (Aquarius)

यदि आपके भाई की राशि कुंभ है तो उन्हें सफेद, आसमानी रंग और रुद्राक्ष की राखी बांधें. इससे जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होंगी और जल्द ही सफलता मिलेगी. हल्दी का तिलक करें और भाई को कलाकंद खिलाएं.

मीन राशि (Pisces)

यदि आपके भाई की राशि मीन है तो लाल, पीले या नारंगी रंग की राखी बांधें. इससे आपके भाई को सफलता मिलेगी. हल्दी का तिलक करें और दूध की मिठाई खिलाएं.

रक्षा बंधन 2022 कब है शुभ मुहूर्त?

Raksha Bandhan 2022: राखी बांधने का शुभ मुहूर्त राखी बांधने का सबसे अच्छा मुहूर्त (Raksha Bandhan Shubh Muhurat) गुरुवार 11 अगस्त की शाम से शुरू होकर शुक्रवार 12 अगस्त तक रहेगा. द्रिक पंचांग के अनुसार भाई-बहन रात 08:51 बजे से रात 09:13 बजे तक राखी बांध सकते हैं. इसके अलावा 12 अगस्त को भद्रा नहीं है.

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कितने बजे से कितने बजे तक है?

रक्षाबंधन शुभ मुहर्त (Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurt) मुहूर्त गणना के अनुसार 11 अगस्त पर सुबह 11 बजकर 37 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। शास्त्रों में अभिजीत मुहूर्त को दिन के सभी मुहूर्तों में सबसे अच्छा और शुभ मुहूर्त माना गया है।