पति की तरक्की के लिए कौन सा व्रत करें? - pati kee tarakkee ke lie kaun sa vrat karen?

यदि किसी व्यक्ति के कुंडलीमें किसी प्रकार का दोष होता हैं तो उसे अपने जीवन में कभी भी तरक्की नहीं मिलती हैं, भले ही वो चाहे जितनी मेहनत कर ले लेकिन उसे सफलता नहीं मिलती हैं| इसलिए भाग्य का साथ पाने के लिए भगवानकी पूजा करनी पड़ती हैं ताकि आपको भाग्य का साथ अवश्य मिले| इसके लिए पत्नियाँ भी अपने पति के तरक्की के लिए कुछ उपाय कर सकती हैं क्योंकि पत्नियाँ अपने पति की अर्धांगिनी होती हैं और घर की लक्ष्मी भी होती हैं|

पति की तरक्की के लिए करें ये उपाय

(1) सुबह के समय पति-पत्नी दोनों ही तुलसी के पेड़ की पूजा करे| यदि पुरुष तुलसी की पूजा ना कर सके तो सिर्फ महिलाएं ही तुलसी की पूजा कर सकती हैं| रोज सुबह महिलाएं स्नान करके तुलसी के पेड़ को पानी दे और तुलसी के पेड़ के सामने खड़े होकर प्रार्थना करे और अपने पति की परेशानियों को बोले| इसके बाद शाम की पूजा में महिलाएं देशी घी के दिये जलाए और घंटी जरूर बजाएँ| यदि देशी घी संभव ना हो तो सरसों के तेल के दिये जलाए| लेकिन शाम के समय घी के दिये जरूर जलाए क्योंकि इससे आपके घर में देवी माँ लक्ष्मी का आगमन होता हैं और आपके पति तरक्की करते हैं|

पति की तरक्की के लिए कौन सा व्रत करें? - pati kee tarakkee ke lie kaun sa vrat karen?

(2) पत्नियाँ शनिवार के दिन सरसों के तेल में मीठे भजिए बनाएँ, मीठे भजिए आप मैदे से बना सकते हैं और इसे किसी गरीब को खिला दे| इससे शनिदेव से संबन्धित सभी प्रकोप दूर होंगे|

अगर पति-पत्नी के बीच हमेशा हो रहा है झगड़ा तो करें ये उपाय

(3) शनिवार के दिन एक नारियल का खोपड़ा ले और इसके अंदर चीनी भर दे और फिर सूर्यास्त के समय इसे पीपल के नीचे रख दे और फिर पीपल को प्रणाम करके वापस अपने घर चले आए| ऐसा करने से पति-पत्नी के संबंध सुधरते होते हैं क्योंकि पत्नियाँ घर की लक्ष्मी होती हैं|

(4) पत्नियाँ स्नान करके माता पार्वती और गौरी की पूजा अवश्य करे और गौरी माँ को सिंदूर दान करे| ऐसा करने से महिलाएं सदा सुहागन रहती हैं और उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और वो खुश रहेंगी तो आपके घर में सुख-शांति रहेगी|

पति की तरक्की के लिए कौन सा व्रत करें? - pati kee tarakkee ke lie kaun sa vrat karen?

(5) समय-समय पर किन्नरों को अवश्य दान करे क्योंकि किन्नरों के आशीर्वाद से आप अपने जीवन में हमेशा तरक्की करेंगे|

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

The post पति की तरक्की के लिए पत्नी करे ये उपाय, निश्चित ही मिलेगी सफलता appeared first on Youth Trend.

पति की किस्मत कैसे चमकेगी?

प्रिय मित्रों आप प्रतिदिन सुबह उठकर स्नान आदि करके दुर्गा माता और भगवान शिव की पूजा अर्चना करें । भगवान शिव दुर्गा की पूजा करने के बाद पतिदेव को माथे पर सिंदूर का टीका अवश्य लगाएं । इससे पतिदेव के सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है जिससे कभी भी आपका पति देव का किस्मत चमक सकता है ।

पति का प्यार पाने के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए?

अशून्य शयन व्रत इस व्रत में माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा की जाती है और इस व्रत को पति-पत्नी दोनों एक साथ रख सकते हैं। मान्यता है कि एक-दूसरे के लिए इस व्रत के करने से उनके बीच प्रेम बढ़ता है और दांपत्य जीवन सुखद होता है। इसके साथ ही दोनों भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद भी मिलता है।

पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

पति-पत्नी के बीच बढ़ाने के लिए हल्दी की बात साबुत गांठें लेकर उन्हें पीले या फिर हल्दी रंगे धागे में बांध लें। अब इनको हाथ में लेकर 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जप करें। इस माला को मंदिर में जाकर विष्णु जी को अर्पित करें। मान्यता है कि इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली व प्रेम बढ़ता है।

नौकरी में सफलता पाने के लिए क्या करना चाहिए?

करियर और नौकरी में सफलता हासिल करने के लिए रोजाना पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं। साथ ही 42 सोमवार तक किसी शिव मन्दिर में जाकर शिवलिंग पर जल और दूधाभिषेक करें। और 21 गोमती चक्र भी चढ़ाएं। इस उपाय से भगवान भोलेनाथ और शनिदेव दोनों की कृपा आपको प्राप्त होगी।