पीरियड में ब्राउन डिस्चार्ज क्यों होता है? - peeriyad mein braun dischaarj kyon hota hai?

Updated on: 10 December 2020, 15:36 pm IST

  • 94

हमारा शरीर रहस्यमय तरीके से काम करता है और कभी-कभी, यह हमें ऐसी जगह ला कर उलझा देता है कि हम कंफ्यूज हो जाते हैं। महिलाओं को अकसर ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है। खासतौर से पीरियड्स के दौरान हम में से ज्‍यादातर इस तरह के अनुभवों से गुजरती हैं। खैर, यह इसलिए भी और ज्‍यादा होता है क्‍योंकि उस समय आपका शरीर एक परिवर्तन से गुजर रहा होता है।

पीरियड्स में ही ऐसी एक अजीब चीज है, जिसे हम में से ज्‍यादातर पीरियड्स के पहले और बाद में अनुभव करते हैं। वह ब्राउन या काले रंग का डिस्‍चार्ज। इस डिस्‍चार्ज को देखकर हम परेशान हो जाते हैं कि, यह सामान्‍य है। या वाकई इस पर हमें किसी डॉक्‍टर से संपर्क करने की जरूरत है!

इस बारे में हमने डॉ. बिल्सी मित्तल से बात की। डॉ. बिल्‍सी मित्‍तल मुंबई के वोकहार्ट अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।

तो, आइए जानते हैं पीरियड्स के पहले और बाद में क्‍यों होता है ब्राउन या डार्क कलर का डिस्‍चार्ज।

क्‍या है यह ब्राउन डिस्‍चार्ज ?

डॉ मित्तल के अनुसार, भूरे रंग का डिस्‍चार्ज चिंता का कारण नहीं है। वह कहती है, “यह थोड़ा पुराना ब्‍लड है जो आपकी वेजाइना में रह गया था, जिसके ऑक्‍सीजन के संपर्क में आने से इसका ऑक्‍सीकरण हो गया है। हमारे खून में लोहे की उपस्थिति के कारण, यह रंग में भूरा हो जाता है। लाल रंग जो आप पीरियड्स के दौरान देखते हैं वह ताजा खून है।”

जब आपका पीरियड ब्‍लड ऑक्‍सीडाइज्‍ड हो जाता है तो यह ब्राउन डिस्‍चार्ज के रूप में बाहर आता है। चित्र : शटरस्टॉक

साथ ही वे चेतावनी देती हैं कि “यदि यह ब्राउन डिस्‍चार्ज ज्‍यादा हो रहा है तो हो सकता है कि आपको इसे डॉक्‍टर को दिखाना पड़े। यदि इस डिस्‍चार्ज के साथ ही दर्द और खुजली भी हो रही है तो आपको जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए।”

क्‍या है ब्राउन डिस्चार्ज का कारण ?

डॉ. मित्तल बताती हैं, “यदि आपको पीरियड्स के एक या दो दिन से अधिक ब्राउन डिस्‍चार्ज हो रहा है तो यह तनावपूर्ण स्थिति  के कारण हो सकता है।”

वह कहती है कि, “मेरे सभी पेशेंट में मैं एक कॉमन रीजन देख रही हूं और वह है तनाव। यह हमारे शरीर में एक हार्मोनल असंतुलन पैदा करता है, जिससे यह ब्राउन डिस्‍चार्ज होने लगता है।  यह हार्मोनल असंतुलन मौसम में बदलाव और लगातार यात्रा के कारण भी हो सकता है।”

तनाव के कारण भी आपको पीरियड्स में ब्राउन डिस्‍चार्ज की समस्‍या हो सकती है। चित्र : शटरस्टॉक

डॉ. मित्‍तल के अनुसार, तनाव को फि‍र भी संभाला जा सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी स्थितियां भी जिम्‍मेदार हो सकती हैं। जिनके बारे में चिंता होना स्‍वभाविक है।

तनाव के अलावा, इन 7 वजहों से भी हो सकता है ब्राउन डिस्‍चार्ज:

  • गर्भावस्था
  • एंडोमेट्रियोमा
  • फाइब्रॉएड
  • थायराइड का बढ़ना या घटना
  • श्रोणि सूजन
  • यौन संचारित संक्रमण
  • पॉलीसिस्टिक अंडाशय सिंड्रोम (पीसीओएस)

कभी-कभी, मैंने यह भी देखा है कि टफ वर्कआउट के कारण भी ब्राउन डिस्‍चार्ज हो सकता है। इसलिए, मैं सलाह दूंगी कि जब आप  माहवारी में हों तो ज्‍यादा भारी वर्कआउट करने से बचें।

हमेशा ब्राउन डिस्चार्ज का मतलब प्रेगनेंसी नहीं होता

डॉ मित्तल के अनुसार, यह एक आम धारणा है। ज्‍यादातर महिलाओं को लगता है कि यह एग फर्टिलाइजेशन के समय होने वाली ब्‍लीडिंग है। पर ऐसे किसी भी निष्‍कर्ष पर पहुंचने से पहले जरूरी है कि डॉक्‍टर से संपर्क कर लें। ताकि किसी भी बात पर डबल श्‍योर हुआ जा सके।

यदि आपकी मम्‍मी ऐसे किसी अनुभव से गुजर रहीं हैं तो हो सकता है कि यह मेनोपॉज का संकेत हो। डॉ मित्तल कहती हैं, “हां, 45 से 50 की वर्ष की आयु की महिलाओं में ब्राउन डिस्‍चार्ज प्री मेनोपॉज के संकेत हो सकते हैं।”

“यह सुनिश्चित करने के लिए, आपको मेनोपॉज के अन्‍य लक्षणों जैसे हॉट फ्लश, मूडस्विंग, अनिद्रा, योनि सूखापन आदि पर भी गौर करना चाहिए।”

कब जरूरी है डॉक्‍टर से मिलना

डॉ मित्तल के अनुसार, अगर यह पहली बार हो रहा है, तो यह ज्‍यादा चिंता वाली बात नहीं है। किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले दूसरे सायकल का इंतजार करें। अगर यह दोबारा होता है और दर्दपूर्ण है, साथ में  बुखार और अजीब सी गंध भी है तो निश्चित रूप से आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

तो, लेडीज, अपनी सेक्‍सुअल हेल्‍थ के प्रति बिल्‍कुल भी लापरवाह न रहें। वरना परेशानी बढ़ सकती है। अपने वेजाइना से होने वाले डिस्‍चार्ज पर नजर रखें। अ‍गर इसमें किसी भी तरह का अंतर और तकलीफ हो रही है, तो आपको जल्‍द से जल्‍द डॉक्‍टर से परामर्श करना चाहिए।

वजाइनल डिसचार्ज हमेशा खतरे की बात नहीं होती है. खासतौर पर महिलाएं ब्राउन डिसचार्ज से घबरा जाती हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें सेहत संबंधी कोई समस्या हो गई है. हालांकि ऐसा नहीं है. यहां हम आपको उन कारणों के बारे में बता रहे हैं, जिनके चलते ब्राउन डिसचार्ज होता है. साथ ही यह भी बता रहे हैं कि किस स्थिति में आपको ब्राउन डिसचार्ज को गंभीरता से लेना चाहिए...

वजाइनल डिसचार्ज के कारण 

वजाइना से डिसचार्ज होना एक हेल्दी वजाइना की पहचान है. यह डिसचार्ज वजाइना में बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है, जिससे इंफेक्शन का खतरा दूर रहता है. हालांकि डिसचार्ज का कलर और इसकी मात्रा अलग-अलग पस्थितियों में अलग होते हैं. यहां डिसचार्ज के प्रकार जानें...

1. पीरियड्स से पहले- इस दौरान होने वाला डिसचार्ज कुछ चिपचिपा होता है और गाढ़ा होता है. ये आपको पीरियड्स के एक या दो दिन पहले तक होता है.

News Reels

2. पीरियड्स के दौरान- इस दौरान डिसचार्ज रेड या ब्राउन कलर का होता है. यदि आपको ब्लीडिंग बहुत अधिक होती है तो आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए.
3. पीरियड्स के बाद- आपको अधिक मात्रा में डिसचार्ज हो सकता है. क्योंकि इस दौरान बॉडी में एस्ट्रोजन का सीक्रेशन अधिक होता है. डिसचार्ज का रंग धुंधला, सफेद या पानी जैसा हो सकता है.

4. ओवल्यूशन से पहले- पीरियड्स के कुछ दिन बाद एग बनने शुरू हो जाते हैं. इस दौरान आपको पतला और इलास्टिक जैसी फील देने वाला डिसचार्ज हो सकता है.
5. ओवल्यूशन के दौरान- जब शरीर में एग बनने लगते हैं, तब आपके डिसचार्ज का रंग एकदम क्लीयर होता है और यह पतला यानी पानी की तरह होता है.
6. ओवल्यूशन के बाद- ओवल्यूशन के बाद आपके डिसचार्ज का रंग बदल जाता है और यह गाढ़ा हो जाता है.

ब्राउन डिसचार्ज की वजह 
यदि आपको ब्राउन डिसचार्ज पीरियड्स के एक दो दिन पहले या पीरियड्स के एक दो दिन बाद तक होता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यह पूरी तरह नॉर्मल है. दरअसल, डिसचार्ज के साथ कुछ मात्रा में ब्लड मिलकर आता है. ऑक्सीजन के साथ संपर्क में आने पर ब्लड क्रिया करता है और इसका रंग बदलकर गाढ़ा यानी ब्राउन हो जाता है. पीरियड्स के आस-पास इस तरह का डिसचार्ज होना सामान्य बात है. लेकिन अगर यह डिसचार्ज 6-7 दिन या इससे अधिक समय तक होता है तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: दिन में कितनी बार यूरिन जाना है सामान्य, जानें सेहत से जुड़ी जरूरी बात

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

पीरियड की जगह ब्राउन डिस्चार्ज क्यों आ रहा है?

जब ब्‍लड को यूट्रस से बाहर निकलने में अतिरिक्त समय लगता है, तो यह ऑक्सीकृत हो जाता है। इससे यह ब्राउन से डार्क ब्राउन या ब्‍लैक कलर के शेड में दिखाई दे सकता है। हालांकि, कुछ मामले ऐसे भी होते हैं, जहां ब्लैक डिस्चार्ज डॉक्टर को दिखाने का एक कारण होता है।

पीरियड की शुरुआत में ब्राउन ब्लड क्यों होता है?

ब्राउन कलर का ब्लड आपके पीरियड के शुरुआती दिनों में या फिर आखिरी दिनों में आता है. यह बताता है कि आपका खून पुराना हो चुका है, ऐसी स्थिति में घबराने वाली बात नहीं है.

क्या पीरियड ब्राउन ब्लड से शुरू हो सकता है?

अगर आपके पीरियड ब्लड का रंग गाढ़ा भूरा है तो इसका मतलब है कि फ्लो हो रहा खून पुराना है. ये खून लंबे समय तक गर्भाशय में संग्रहित रहा होगा और फिर फ्लो हुआ. आमतौर पर गाढ़े भूरे रंग के ब्लड का फ्लो सुबह के समय ही होता है. लाल रंग के फ्लो का मतलब है कि ये खून नया बना और बहुत जल्दी ही उसका फ्लो हो गया.

ब्राउन डिस्चार्ज का मतलब क्या होता है?

ब्राउन डिस्चार्ज क्या है — Brown Discharge in Hindi प्रेगनेंसी के दौरान आपकी योनि से जो लाल या भूरे रंग का स्राव होता है उसे ही ब्राउन डिस्चार्ज के नाम से जाना जाता है। मूल रूप से यह आपकी गर्भाशय में जमा पुराना खून है जो ब्राउन डिस्चार्ज के रूप में बाहर निकलता है।