प्रदूषण क्या है संक्षिप्त में समझाइए? - pradooshan kya hai sankshipt mein samajhaie?

प्रदूषण की परिभाषा एवं अर्थ Meaning & Definition Of Pollution In Hindi: जनसंपर्क माध्यमों जैसे टेलीविजन, समाचार पत्रों, विज्ञान सम्मेलनों व अन्य पत्रिकाओं सभी में ‘पर्यावरण प्रदूषण’आधुनिक युग का एक बहुचर्चित विषय व आधुनिक सभ्यता द्वारा उत्पन्न एक गंभीर व भयावह समस्या है. अतः प्रदूषण एक अंतर्राष्ट्रीय समस्या बन गईं है. वाकई में प्रदूषण क्या है, प्रदूषण किसे कहते है इसका अर्थ व परिभाषा मे विस्तार से जानेगे.

प्रदूषण क्या है संक्षिप्त में समझाइए? - pradooshan kya hai sankshipt mein samajhaie?

शब्दकोष में प्रदूषण (Pollution) शब्द का अर्थ ‘गंदा या अस्वच्छ करना’ ‘अपवित्र करना’ दूषित करना है. एक सरल परिभाषा के अनुसार ”प्रदूषण वायु, जल व मृदा के रासायनिक, भौतिक व जैविक गुणों में होने वाला ऐसा अवांछनीय परिवर्तन है.

जो, कि मानव जीवन, जीवन की परिस्थतियों व प्राकृतिक धरोहर के लिए अत्यंत हानिकारक है. मानव द्वारा निर्मित, उपयोग के बाद फेक दिए गये पदार्थ ही प्रदूषक (Pollutant) है.

गत्ते, धातु, प्लास्टिक की थैलियाँ, इमारतों के बनने के बाद बचे पत्थर, कंकर, चूना, विभिन्न प्रकार के कारखानों से निकले रेशें, लकड़ी का बुरादा, लोहे की छीलन, उपयोग लाए गये पीड़कनाशी (pesticides) व शाकनाशियों (herbicides), स्वचालित वाहनों के रेचन (exhaust), औद्योगिक अपशिष्ट– ये सभी, मानव क्रियाओं के उप उत्पादों के रूप में प्रदूषक है.

Meaning & Definition Of Pollution In Hindi (प्रदूषण की परिभाषा एवं अर्थ)

वायु प्रदूषण की परिभाषा (Definition of air pollution)- वे अवयव जो कणीय, द्रवित अथवा गैसीय अवस्था में वायुमंडल में पर्याप्त मात्रा में उपस्थित होते है एवं जिनके द्वारा उत्पन्न  वनस्पति, मानव व अन्य जीवों तथा द्रव्यों पर उत्पन्न हानिकारक प्रभावों को स्पष्ट रूप से आका जा सके, वायु प्रदूषण कहलाते है.

Telegram Group Join Now

जल प्रदूषण की परिभाषा (Definition of water pollution)– प्राकृतिक जल में किसी भी अवांछित बाह्य पदार्थ की उपस्थिति, जिससे जल की गुणवत्ता में कमी आती हो, जल प्रदूषण कहलाता है.

मृदा प्रदूषण की परिभाषा (Definition of Soil Pollution)– मृदा में विभिन्न प्रकार के रसायन अनेक स्रोतों से निकलकर मिट्टी में मिल जाते है, इससे होने वाला प्रदूषण रासायनिक मृदा प्रदूषण कहलाता है.

ध्वनि प्रदूषण की परिभाषा (Definition of noise pollution)- ध्वनि जब ऐसा दूषित वातावरण प्रस्तुत करे जो कि अन्तः मनुष्यों के स्वास्थ्य, शारीरिक व मानसिक क्रियाओं को ऋणात्मक रूप से प्रभावित करे व इससे वातावरण के सभी घटक प्रभावित हो, तो वह ध्वनि प्रदूषण कहलाता है.

तापीय प्रदूषण का अर्थ व परिभाषा (Meaning and definition of thermal pollution)– कल कारखानों तथा विद्युत तापग्रह से निष्काषित तरल पदार्थ तथा गैसें जो तापमान में अवांछित वृद्धि करने में सहयोग करती है, जिससे जीव जगत व पर्यावरण पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है. वह तापीय प्रदूषण कहलाता है.

रेडियोधर्मी या परमाणु प्रदूषण की परिभाषा (Definition of radioactive or nuclear pollution)-आज मानव को अपनी आवश्यकताएँ पूरी करने के लिए आणविक ऊर्जा की जरुरत है.

जिसका उपयोग चिकित्सा, कृषि, उद्योगों और विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगी विकिरणों के लिए किया जाता है. यह विकिरण चूँकि खतरनाक होते है. अतः जरा सी चूक से ही अनियंत्रित होकर जानलेवा सिद्ध हो सकते है.

अतः आणविक उपयोग के दौरान रेडियोधर्मी पदार्थों की क्रियाशीलता से होने वाले प्रदूषण को रेडियोधर्मी प्रदूषण कहते है.

यह भी पढ़े

  • वायु प्रदूषण पर निबंध
  • जल प्रदूषण क्या है कारण प्रभाव एवं रोकने के उपाय
  • पर्यावरण का अर्थ व परिभाषा 

उम्मीद करता हु दोस्तों प्रदूषण की परिभाषा एवं अर्थ Meaning & Definition Of Pollution In Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा. यदि आपको प्रदूषण क्या है अर्थ और परिभाषा के बारे में दी जानकारी पसंद आई हो तो अपने फ्रेड्स के साथ जरुर शेयर करें.

प्रदूषण से आप क्या समझते हैं in Hindi?

प्रदूषण का अर्थ है -'वायु, जल, मिट्टी आदि का अवांछित द्रव्यों से दूषित होना', जिसका सजीवों पर प्रत्यक्ष रूप से विपरीत प्रभाव पड़ता है तथा पारिस्थितिक तन्त्र को नुकसान द्वारा अन्य अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ते हैं। वर्तमान समय में पर्यावरणीय अवनयन का यह एक प्रमुख कारण है।

प्रदूषण क्या है इसके प्रकार सहित वर्णन कीजिए?

प्रदूषण (Pollution) – मनुष्य के वातावरण में हानिकारक, जीवन नाशक, विषैले पदार्थों ( harmful, life-threatening, toxic substances ) के एकत्रित होने को प्रदूषण कहते हैं। प्रदूषण के प्रकार, जैसे – जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, रेडियोधर्मी प्रदूषण आदि ।

प्रदूषण क्या है पर निबंध?

प्रदूषण एक ऐसा अभिशाप हैं जो विज्ञान की कोख में से जन्मा हैं और जिसे सहने के लिए अधिकांश जनता मजबूर हैं। प्रदूषण का अर्थ : प्रदूषण का अर्थ है -प्राकृतिक संतुलन में दोष पैदा होना। न शुद्ध वायु मिलना, न शुद्ध जल मिलना, न शुद्ध खाद्य मिलना, न शांत वातावरण मिलना। प्रदूषण कई प्रकार का होता है!