पाकिस्तान जाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? - paakistaan jaane ke lie kya dokyooment chaahie?

When applying through the Pakistan Online Visa System, you will be required to upload supporting documents (e.g. passport, photograph).

This guide explains the steps for attaching supporting documents to your Visa Application. You can upload your photograph and supporting documents by following the procedure below.

Allowed file types : JPEG,JPG,PNG

Allowed file size:     500 KB

Attaching Documents to an Application

  1. Login to your Pakistan Online Visa System account.
  2. When you reach the Document Upload section, follow the steps below:
    पाकिस्तान जाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? - paakistaan jaane ke lie kya dokyooment chaahie?
  3. Select the Document Type from the drop down menu (as shown in Step 2)
  4. Click Choose button to browse your computer for the files (as shown in Step 3)
    पाकिस्तान जाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? - paakistaan jaane ke lie kya dokyooment chaahie?
  5. Find and select the file to be uploaded (As shown in Step 4)
    पाकिस्तान जाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? - paakistaan jaane ke lie kya dokyooment chaahie?
  6. Click Open (as shown in Step 5)
  7. The selected document will be displayed (as shown in Step 6)
    पाकिस्तान जाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? - paakistaan jaane ke lie kya dokyooment chaahie?
  8. Click the Upload button (as shown in Step 7).
  9. If you selected a wrong document, click X to remove the file and select another (as shown in Step 8)
    पाकिस्तान जाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? - paakistaan jaane ke lie kya dokyooment chaahie?
  10. Your document is successfully uploaded and attached with your Visa Application (as shown in Step 9).
  11. Click Remove, if you want to remove this document from your Visa Application (as shown in Step 10).

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में हमेशा अनबन ही रही है, मगर करतारपुर गुरुद्वारे ने दोनों देशों को जोड़ने का काम किया है।

करतारपुर कॉरिडोर के बारे में आप में से कई लोगों ने जरूर सुना होगा। बता दें कि यह एक ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और धार्मिक कॉरिडोर के रूप में जाना जाता है। यह कॉरिडोर भारत को उसके पड़ोसी देश पाकिस्तान से जोड़ने का काम करता है। इस कॉरिडोर का निर्माण इसलिए कराया गया था, ताकि भारत में रहने वाले श्रद्धालु भी करतारपुर में गुरुद्वारे का दर्शन कर सकें, जो भारत-पाकिस्तान की सीमा से करीब 4.7 किलोमीटर दूरी पर है।  

करतारपुर कॉरिडोर के बारे में जानें-

kartarpur sahib pakistan

बता दें, साल 1999 में दोनों देशों के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और नवाज शरीफ ने मिलकर इस कॉरिडोर को तैयार करने पर चर्चा की थी। हालांकि 26, नवंबर 2018 में जाकर भारत ने इस कॉरिडोर की आधारशिला रखी, वहीं 2 दिन बाद 28 नवंबर को पाकिस्तान ने भी इस कॉरिडोर को तैयार करने की शुरुआत की। ठीक 1 साल बाद 12 नवंबर 2019 के दिन गुरु नानक साहिब की 550 वीं जयंती के मौके पर इस कॉरिडोर को यात्रियों के लिए खोल दिया गया। ऐसे में अगर आप भी करतारपुर गुरुद्वारा के दर्शन करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं कि आखिर कैसे बिना वीजा के आप पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारे के दर्शन कर सकते हैं- 

कराएं रजिस्ट्रेशन-

पाकिस्तान में स्थित इस गुरुद्वारे में जाने के लिए, आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है। जो कि इस यात्रा के लिए सबसे पहला और जरूरी कदम होता है। जिन श्रद्धालुओं का आवेदन मंजूर होता है, उन्हें यात्रा से पहले ही सूचित कर दिया जाता है। हालांकि इस रजिस्ट्रेशन से आप केवल करतारपुर साहिब की यात्रा कर सकते हैं, इसके अलावा उन्हें कई बाहर जाने की अनुमति नहीं होती है।

करतारपुर जाने के लिए आपको केंद्र सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल दिया गया है, जिसे आप prakashpurb550.mha,gov.in  नाम से सर्च कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आप पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद यात्रा की तारीख से 3 या 4 दिन पहले पंजीकरण का एसएमएस और ईमेल मिलेगा। बता दें, कि पंजीकरण के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण भी तैयार किया जाएगा। 

आवेदन के लिए इन शर्तों को करना होगा पूरा- 

  • आवेदन के लिए आपके पास वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए।
  • पासपोर्ट(ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने का तरीका) के रूप में नाम, डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारियां सही-सही देनी होंगी।
  • ओसीआई कार्ड होल्डर को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको ओसीआई कार्ड से जुड़ी जानकारियां भी फिल करनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी, JPG फॉर्मेट में 300 KB से ज्यादा की फोटोग्राफ नहीं होनी चाहिए। 
  • अगर आपके डॉक्यूमेंट या रजिस्ट्रेशन में किसी तरह की गड़बड़ी पाई गई, तो ऐसे में आपके आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा।  

कैसे पहुंचे करतारपुर साहिब- 

how indians can visit kartarpur sahib gurudwara

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको निर्धारित तारीख पर बाबा डेरा नानक पहुंचना होगा। यहां पर भी एक पवित्र गुरुद्वारा बना हुआ है, बाबा डेरा नानक भारत की तरफ से चेकपॉइंट है, जहां से आप पाकिस्तान में एंट्री करेंगे। यहां जाने के लिए आपको अपने अलग-अलग राज्यों से सबसे पहले अमृतसर आना होगा। अमृतसर के बाद आप बस टैक्सी या कार से बाबा डेरा नानक चेक पॉइंट पर पहुंच जाएंगे। 

भारत के इमिग्रेशन चेक पॉइंट पर क्या करें- 

  • इमिग्रेशन चेकपॉइंट पर पहुंचकर आप अपने यात्रा से जुडे़ सभी डॉक्यूमेंट्स बाहर निकाल लें। यहां पर आपके सभी डॉक्यूमेंट्स को एक बार फिर चेक किया जाएगा, इसके बाद आपके सामान की चेकिंग की जाएगी।
  • सब चीजें चेक करने के बाद आपको पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएंगी, क्योंकि पाकिस्तान अभी पोलियो मुक्त नहीं हुआ है।
  • कस्टम चेकिंग के बाद इलेक्ट्रिक रिक्शा आपको भारत-पाक सीमा पर लेकर जाएगा। यहां पर एक बार फिर आपके डॉक्यूमेंट्स चेक किए जाएंगे, इन सब के बाद फाइनली आप रिक्शे की मदद से पाकिस्तान इमिग्रेशन पॉइंट तक जा सकेंगे। 

पाकिस्तान इमिग्रेशन चेक पॉइंट पर क्या करें- 

  • यहां पर पहुंचकर एक बार फिर आपको सभी डॉक्यूमेंट्स दिखाने पड़ेंगे। इसके बाद आपको यात्रा के  लिए 20 डॉलर चार्ज करने होंगे। आप अगर करतारपुर गुरुद्वारे के आसपास शॉपिंग करना चाहते हैं, तो इस चेक पॉइंट पर आप पैसे एक्सचेंज भी करा सकते हैं।
  • इन सब के बाद आप इमिग्रेशन बिल्डिंग में दाखिल होंगे। यहां पर फिर एक बार आपके डॉक्यूमेंट्स की जांच होगी और आपके फिंगर प्रिंट लिए जाएं। लंबी प्रोसेस के बाद आप फाइनली एक बस आपका इंतजार कर रही होगी, जो आपको सीधे पाकिस्तान देश के करतारपुर गुरुद्वारे लेकर जाएगी।
  • करतारपुर गुरुद्वारे में एंट्री करते ही एक खूबसूरत परिसर आपकी आंखों के सामने होगा। आपको सबसे पहले जूते उतार कर लॉकर रूम में जमा करने होंगे, जिसके बाद आप पूरे परिसर में आसानी से घूम सकेंगे। 

करतारपुर गुरुद्वारे के परिसर में घूमने की जगहें- 

Kartarpur Sahib Gurudwara Visiting Tips

करतारपुर गुरुद्वारे के परिसर में पवित्र कुंआ, गुरु नानक देव जी की समाधि- दरगाह और पेंटिंग म्यूजियम जैसे कई खूबसूरत स्थान है। दर्शन के बाद आप शॉपिंग करते हुए वापसी कर सकते हैं, जहां एक बार फिर आपके सभी डॉक्यूमेंट्स को चेक किया जाएगा। 

तो ये थी करतारपुर गुरुद्वारा के दर्शन से जुड़ी सभी जानकारियां, आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर करें। साथ ही ट्रैवल से जुड़ी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ। 

Image Credit- wikipedia  

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

पाकिस्तान जाने के लिए वीजा कैसे मिलेगा?

पर्यटक वीजा प्राप्त करने के लिए मूल बातें.
कुछ लोग अभी भी पाकिस्तान की यात्रा करना चाहते हैं।.
ऐसा होने के लिए, आपके पास वीजा होना चाहिए।.
पर्यटक वीजा के लिए वीजा आवेदन इंटरनेट पर उपलब्ध हैं।.
लेकिन आपको एक व्यक्ति में इसके लिए आवेदन करना चाहिए।.
आप अपने नज़दीकी पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास से भी संपर्क कर सकते हैं।.

वीजा कितने दिनों में आता है?

वीजा कितना दिन में आता है? वीजा के प्रकार के आधार पर, दूतावास द्वारा एक पूर्ण आवेदन प्राप्त होने के बाद पूरी वीज़ा आवेदन प्रक्रिया में आम तौर पर कम से कम तीन कार्य दिवसों से लेकर चार महीने तक का समय लगता है। कभी-कभी राष्ट्रीयता, विशेष मामलों और व्यस्त समय के आधार पर वीजा जारी करने में अधिक समय लग सकता है।

पाकिस्तान का किराया कितना है?

11 Jan '23 को नई दिल्ली से इस्लामाबाद तक का सबसे कम किराया ₹29937 है।

भारत से पाकिस्तान जाने का रास्ता कौन सा है?

यह सीमा उत्तर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) से, जो पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित कश्मीर को भारतीय कश्मीर से अलग करती है, वाघा तक तक जाती है, जो कि पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत को पूर्व में विभाजित करती है। दक्षिण में शून्य बिंदु, भारत के गुजरात और राजस्थान को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से अलग करता है।