पीएफ में रिजाइन डेट कैसे डालें - peeeph mein rijain det kaise daalen

इस पेज पर PF में Date of Exit कैसे डालें जानकारी शेयर की गई है।

ताकि आप आसानी से गूगल में जाकर ऑनलाइन खुद एग्जिट डेट डाल सकते है।

क्योंकि मेने भी ऑनलाइन पीएफ में रिजाइन डेट डालकर अपना पीएफ का पूरा पैसा निकाला है इसलिए मैंने सोचा आपके लिए ये पोस्ट लिखूं जिससे आपको पीएफ निकालने में मदत मिल सके।

जैसा की आप लोग जानते है कही नियोक्ता ऐसे होते है जो पीएफ में रिजाइन डेट डालने के लिए कही दिन तक टालमटोल करते रहते है जिससे कर्मचारी टाइम से पीएफ नहीं निकाल सकता।

इस परेशानी को रोकने के लिए पीएफ संथा ने पीएफ पोर्टल पर एक नई सुविधा दी है जिससे कर्मचारी नौकरी छोड़ने के बाद खुद ही रिजाइन Date डाल कर पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन निकाल सके।

इसलिए आज हमने इस पेज के माध्यम से पीएफ में एग्जिट डेट डालकर पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन कैसे निकाल सकते है जानकारी शेयर की है।

इससे पहले हमने ऑनलाइन पीएफ कैसे निकालें  जानकारी शेयर की थी आप हमारे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आसानी से पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन निकाल सकते है।

पीएफ में रिजाइन डेट कैसे डालें 

पीएफ में एग्जिट डेट डालने के लिए किन बातो का ध्यान दें –

  • सबसे पहले आपके पास UAN Number होना चाहिए।
  • Uan Number का पासवर्ड बना होना चाहिए।
  • Uan नम्बर एक्टिवेट होना चाहिए।
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और रजिस्टर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • नौकरी छोड़ने के बाद दो महीने का अंतर होना चाहिए।

पीएफ में डेट ऑफ़ एग्जिट डालने के लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लीक करें।
  • क्लिक करने के बाद पीएफ का मेन पेज खुलेगा।
  • वहाँ पर अपना Uan नम्बर, पॉसवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें।

पीएफ में रिजाइन डेट कैसे डालें - peeeph mein rijain det kaise daalen

  • लॉगिन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको Manage पर क्लिक करना है।

पीएफ में रिजाइन डेट कैसे डालें - peeeph mein rijain det kaise daalen

  • Manage पर क्लिक करने के बाद Mark Exit पर क्लिक करें।
  • MARK EXIT पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कंपनी सलेक्ट करना है जिस कंपनी का पैसा निकालना चाहते है।
  • सेलेक्ट एम्प्लॉयमेंट को टिक मार्क कर लेने के बाद Date of Exit पर क्लीक करें।
  • क्लिक कर लेने के बाद एक नए पेज पर पीएफ खाते की जानकारी दिखाई जाएगी जैसे आपका डेट ऑफ़ बर्थ, डेट ऑफ़ जोइनिंग, डेट ऑफ़ एग्जिट आदि। जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।

पीएफ में रिजाइन डेट कैसे डालें - peeeph mein rijain det kaise daalen

ऊपर दिये गये फार्म को भरने के लिए नीचे दिय गये स्टेप को फॉलो करें –  

  1. सबसे पहले Select Date of Exit  (EPF ) में नौकरी छोड़ने की तारीख सलेक्ट करें।
  2. Re – Select Date of Exit (EPF ) दुबारा तारीख को चुने।
  3. Select Reason of Exit  में नौकरी छोड़ने का कारण बताये और टिक मार्क करें।
  4.  Enter aadhar OTP ऑप्शन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp जायेगा, उस OTP को Enter aadhar OTP वाले बॉक्स में भरें फिर क्लिक कर दें।
  5. इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा नये पेज पर नीचे चेक बॉक्स ( I have read ……) पर क्लिक करके Submit बटन पर क्लिक कर दें।
  6. फिर अपडेट बटन पर क्लिक कर के OK बटन को क्लिक करें।
  7. इसके बाद आप देखेंगे पीएफ में एग्जिट डेट पड़ चूका होगा।

इस तरीके से Pf में Date of Exit डाल कर पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन निकाल सकते है।

इन्हे भी पढ़ें 

  • पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाये
  • दो से अधिक UAN Number को कैसे एक में करें।
  • PF PASSWORD भूलने पर क्या करे 
  • पीएफ से पैसे कैसे निकाले
  • PF ACCOUNT BALANCE कैसे चेक करे

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको पीएफ में रिजाइन डेट कैसे डालें जानकारी सही लगी होगी। यदि सही लगे तो दोस्तों में शेयर जरूर करें।

यदि इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सवाल – जबाब है तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में अपना कमैंट् दें।

हमें आपकी मदत करने में ख़ुशी होगी।

धन्यवाद

पीएफ रिजाइन डेट कैसे डालें?

Date of Exit भरने के लिए आपको Member Unified Portal (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर लॉग ऑन करना होगा..
अब इस पोर्टल पर अपने UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और पासवर्ड के साथ लॉग-इन कीजिए..
अब 'Manage' टैब पर क्लिक कीजिए. ... .
इसके बाद 'Mark Exit' पर क्लिक कीजिए..

ऑनलाइन रिजाइन कैसे दें?

आप झार बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से डेट ऑफ एग्जिट यानी संस्थान छोड़ने की तारीख जोड़ सकते हैं। इसके लिए समय-समय पर ईपीएफओ आपको तरीका बताता रहता है। ऑनलाईन ट्रांसफर आवेदन के लिए पिछली नौकरी छोड़ने की डेट को अपडेट करना अनिवार्य है। नौकरी छोड़ने की तिथि, नौकरी छोड़ने के दो माह के बाद ही अपडेट की जा सकती है।

रिजाइन कैसे डालें?

3- Resign Letter लिखते समय आप अपने ऑफिस के वर्कर्स के बारे में भी बात कर सकते हैं और इसके साथ ही आप अपनी भाषा विनम्र और स्पष्ट रूप में प्रयोग करें। 4- जॉब छोड़ते समय आप अपनी कंपनी की तुलना नई कंपनी से बिल्कुल ना करें।

नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं?

नौकरी छूटने पर 2 महीने बाद भी निकाल सकते हैं पूरा पीएफ अगर आपकी नौकरी छूट गई है तो 2 महीने बेरोजगार रहने पर आप अपना पूरा EPF balance निकाल सकते हैं। यह ​सुविधा इस्तीफा देने या नौकरी से निकाल देने, दोनों स्थितियों में लागू होगी।