जन्मदिन की बधाई देने के लिए क्या लिखें? - janmadin kee badhaee dene ke lie kya likhen?

जन्मदिन की शायरी बधाई सन्देश – Janamdin Badhai Shayari Sandesh Hindi – यहाँ पर जन्मदिवस पर बधाई सन्देश प्रस्तुत हैं। आप पढ़े और जिसका बर्थडे है उसे भेजे।

जन्मदिन की शायरी

हो रातें दुगनी, चौगने दिन
जीवन हँसता जाए, प्रति दिन
ईश्वर बरसाये कृपा रात दिन
यही शुभाशीष आपके जन्मदिन
“हैप्पी बर्थडे”

खुशियां करे अभिनन्दन
आज तुम्हारा हुआ जनम
जीवन बने पावन चन्दन
यही कामना है प्रीतम
“HAPPY BIRTHDAY”

खुशियों की बहार छाये
मान सम्मान में वृद्धि आये
यह जन्मदिन आपको
नई ऊंचाइयां दिलाये
जन्मदिवस की शुभकामनायें

जीवन का हर लम्हा हो रोशन
प्रेम से हो पल पल का पोषण
हर दिन हो आपका फन डे
इसी आरजू के साथ हैप्पी बर्थडे

तारों से चमके आपके दिन
जीवन का हर पल रंगीन
कभी ना हो आप ग़मगीन
स्वयं खुदा दिलाये यह यकीन
जन्मदिवस की शुभकामनायें

जीवन में मिले खुशियाँ अपार
रोज रोज मिले नये समाचार।
आपके इस जन्मदिवस पर
करें हार्दिक शुभकामना स्वीकार।।

हो लबों पर सदा मुस्कान
मुस्कान बने आपकी पहचान
पाओ आप हर इक मुकाम
जन्मदिन का मिले यह ईनाम
“जन्मदिन की बधाई”

हर सपना हो आपका पूरा
जीवन में कुछ ना रहे अधूरा।
बर्थडे पर आपको यह हैप्पी विश
हर सुबह किस्मत करे आपको किस्स।।

बर्थडे आपको दे नया संचार
मिले कदम-कदम शुभ समाचार।
प्रभु करे आपकी हर इच्छा पूरी
नहीं करना पड़े आपको इंतजार।।

जन्मदिन की शायरी | Janamdin Badhai Sandesh

केक जैसा स्वीट हो
आपका जन्मदिन।
मोमबत्ती सा रोशन
हर आनेवाला दिन।।

Janamdin Badhai Shayari

सुरमयी हो आपकी रातें
उल्लास भरे हों दिन
चमके आपका प्रतिपल
यही शुभकामना आपके जन्मदिन

आसमान से रब बरसाये रहमत
आपके दुश्मनों की आ जाये शामत।
लेकर आपके जन्मदिन की दावत
करते हैं खुदा से यह इबादत।।

हर्ष उल्लास रहे जीवन में
कोई रोग ना हो आपके तन में।
खुशियों के पेड़ लगे आपके आँगन में
यही जन्मदिन को तोहफा आज के दिन में।।

रात की चाँदनी बढ़ाये सुंदरता
उगता सूरज दिलाये मित्रता
खुशियाँ लुटाये आप पे आसमान
धरती दिलाये गौरव सम्मान
“JANAMDIN BADHAI”

सुंदर सा मिले आपको जीवन साथी
हर रात हो आपकी शुभरात्रि।
चंदा – तारे बने इसके साक्षी
आपके जन्म पर यह कामना आती।।

Read – Love Funny Shayari

जगमग हो जाये आपकी जिंदगानी
हर पन्ने पर मिले आपकी कहानी।
बर्थडे पर हम देते यह शुभकामना
जियें ऐसी जिंदगी जैसे राजा – रानी।।

जन्मदिवस की यह मोमबत्ती
करे आपका जीवन जगमग
केक की स्वीटनेस बेतहाशा
मिठास से भर दे रग रग
हैप्पी बर्थडे टू यू

जन्मदिन की बधाई देने के लिए क्या लिखें? - janmadin kee badhaee dene ke lie kya likhen?

नूर आपका बढ़ता जाये
जैसे जैसे उम्र बढे
नूरानी जिंदगी हो जाये
कभी ना आपका यश घटे
“हैप्पी बर्थडे”

खाओ जमकर केक
बर्थडे करना सेलिब्रेट।
जीवन में कभी ना हो मिस्टेक
ढेरों खुशियां लाये यह डेट।।

जन्मदिन बधाई सन्देश

दुगनी मिले आपको दौलत
जीतनी हो आपको जरूरत
चौगनी मिले आपको शोहरत
जीतनी की हो आपने हसरत
“जन्मदिवस मुबारक”

हों आशायें आपकी पूरी
रहे ना कोई इच्छा अधूरी
मिले जो भी है जरूरी
कभी ना आये जीवन में मजबूरी
“जन्मदिन की बधाई”

जन्मदिन की शायरी बधाई सन्देश – Janamdin Badhai Shayari Sandesh

जन्नत सी हो आपकी जिंदगानी
कभी ना आये आँखों में पानी
हो वसंत ऋतु सी मस्तानी
लिखे आप अपनी हसीं कहानी
जन्मदिन मुबारक हो

Enjoy – Funny Hindi Shayari

Janamdin Badhai Shayari | जन्मदिन बधाई सन्देश

गुलशन बनो गुलफाम बनो
अपने वंश की शान बनो
बनो बादशाह खुशियों के
समृद्धि की पहचान बनो
“जन्मदिन की बधाई”

बर्थडे पर देते हैं यह शुभकामना
पूरी हो आपकी हर मनोकामना

Janamdin Badhai Sandesh

दिया बने आपकी जीवन
रोशनी फैलायें चहुंओर।
जब किसी को घेरे काली रात
आप लाओ उसके जीवन में भोर
“जन्मदिन की बधाई”

Birthday Hindi Poem

Janamdin Shayari अच्छी लगी हो तो आप Author Lokesh Indoura को Twitter पर फॉलो कर सकते हैं । साथ ही हमारे Youtube channel SubscribeFacebook Page को फॉलो करें। जिससे आप कंटेंट्स शायरी, कविता, कहानी, स्टेटस इत्यादि से जुड़े रहेंगे।

आज के युग में जन्मदिन को बड़े धूम धाम से मनाने का प्रचलन हो गया है। आज का युवा व किशोर वर्ग सोशल मीडिया से जुड़ा है। जब भी कोई दोस्त या रिश्तेदार जन्मदिन का पता चलता है। Enjoy – Boy Vs Girl Shayari जन्मदिन की शायरी बधाई सन्देश 51 – Janamdin Badhai Shayari Sandesh Hindi Enjoy – Married Vs Single Shayari

या आपको आपके किसी परिचित के बर्थडे का पता चलता है। तो आप उसे कोई ना कोई बधाई सन्देश देना चाहते हैं। और आप कोशिश करते हैं। यह बधाई सन्देश किसी शायरी या कविता में हो। Birthday Gifts for him

जन्मदिन की शायरी

शायरी

BJP VS CONGRESS SHAYARI

हर किसी को जब उसका जन्मदिन कोई विश करता है। तो उसे बड़ा ही अच्छा लगता है। फिर यदि इस बधाई सन्देश को देने में शायरी के माध्यम से कहा जाए तो बात ही क्या। हर कोई चाहता है कि जन्मदिन पर वह अपने परिचित को यादगार तरीके से विश करे। Birthday Party Ideas

जन्मदिन की शायरी बधाई सन्देश

Janamdin Badhai Shayari Sandesh की खास बात यह है। कि यह दिल को छू जाते हैं। और जो शब्द दिल को छू जाए उसकी बात ही क्या। अतः आप चाहते हैं कि आप अपने दोस्त को जन्मदिन की बधाई शायरी में देना पसंद करते हैं। Simple Birthday Decor Ideas Janamdin Badhai Sandesh | जन्मदिन बधाई सन्देश

हर किसी व्यक्ति के लिए उसका जन्मदिन बड़ा ही विशेष होता है। यह साल भर में सबसे खास दिन होता है। अतः हमें उन दोस्तों, रिश्तेदारों, साथियों को अवशय विश करना चाहिए और यदि यह शुभकामना छंदबद्ध हो तो बात ही क्या। Visit List – Hindi Funny Shayari

आपके करीबियों को आपकी यह विश वाकई बहुत प्यारे लगेगी। वह फूलें नहीं समायेंगे। यह नहीं आपके प्रति और आपके लिए उनका प्रेम और बढ़ेगा। और क्यों ना हो आखिरकार ऐसा होना भी चाहिए। देखिये – जन्मदिवस पर महत्वपूर्ण तोहफे

हमारे रिश्तदारों, दोस्तों, साथियों से हमारे सम्बन्ध जितने मधुर हो सके उतने होने चाहिए। इसलिए उनके जन्मदिवस के इस मौके को गंवाए नहीं और उन्हें ये इन जन्मदिन बधाई शायरियों द्वारा शुभकामना अवशय दें। आपके प्रेम भरे ये दो शब्द उन्हें बहुत सुन्दर अहसास करवाएंगे।

So Let’s share wish your relatives and friends with these beautiful verses. They will feel glad when they accept your bday wishes with rhyming lines. It is a great day for them and make it more charming and beautiful for them.

किसी के जन्मदिन पर क्या लिखना चाहिए?

जन्मदिन की शायरी.
हो रातें दुगनी, चौगने दिन जीवन हँसता जाए, प्रति दिन ... .
खुशियां करे अभिनन्दन आज तुम्हारा हुआ जनम ... .
खुशियों की बहार छाये मान सम्मान में वृद्धि आये ... .
जीवन का हर लम्हा हो रोशन प्रेम से हो पल पल का पोषण ... .
तारों से चमके आपके दिन जीवन का हर पल रंगीन ... .
जीवन में मिले खुशियाँ अपार ... .
हो लबों पर सदा मुस्कान ... .
हर सपना हो आपका पूरा.

जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे देनी चाहिए?

मैं आपके जन्मदिन पर आपके अच्छे स्वास्थ्य, सुख सुविधा और ढेर सारी दौलत की कामना करता हूँ। जन्मदिन की शुभकामनाएं! I wish you good health, happiness and lots of wealth on your birthday. happy B-Day! मेरी दुआ है कि आपको जन्मदिन पर ढेर सारी खुशियां और सफलता मिले।

जन्मदिन की बधाइयां कैसे देते हैं?

Janmdin ki badhai उतम स्वास्थ्य, दीर्घ आयु तथा सुख समृद्धि प्रदान करें ! Utam swasthya, dirgh aayu tatha sukh samrddhi prdaan kare. हमारे आदरणीय को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, आपका यह दिन खुशियों से भरा हो, हम यही कामना करते है !

आप एक सुंदर जन्मदिन संदेश कैसे लिखते हैं?

Birthday Wishes in Hindi.
मुस्कुराहट के साथ अपना जीवन जिएं, आंसुओं से नहीं। ... .
जन्मदिन मुबारक हो। ... .
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। ... .
एक और साहसी वर्ष आपका इंतजार कर रहा है, और मैं आपके जन्मदिन का जश्न धूमधाम से मनाने की कामना करता हूं।.
आपके चारों ओर फैली हुई सारी खुशियाँ आपके पास सौ गुना तक वापस आ जाए। ... .
2 1 जन्मदिन मुबारक!.