₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? - ₹ 2000 mein kaun sa bijanes shuroo kar sakate hain?

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस, कमाएं लाख रुपये महीना!

बिजनेस करने के इच्‍छुक अधिकांश लोग अक्‍सर इस बात का रोना रोते हैं कि उनके पास इसके लिए जरूरी पूंजी नहीं है. लेकिन उन्‍हें नहीं पता कि नाममात्र की पूंजी से भी कई सारे बिजनेस शुरू कर काफी पैसे कमाए जा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में, जो बेहद आसान है और इसमें आपको केवल 2 हजार की पूंजी लगेगी और आपकी बिजनेस की गाड़ी गारेंटेड दौड़ पड़ेगी.

  • News18HindiLast Updated :December 03, 2017, 16:36 IST

1/ 14

₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? - ₹ 2000 mein kaun sa bijanes shuroo kar sakate hain?

बिजनेस करने के इच्‍छुक अधिकांश लोग अक्‍सर इस बात का रोना रोते हैं कि उनके पास इसके लिए जरूरी पूंजी नहीं है. लेकिन उन्‍हें नहीं पता कि नाममात्र की पूंजी से भी कई सारे बिजनेस शुरू कर काफी पैसे कमाए जा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में, जो बेहद आसान है और इसमें केवल 2 हजार की पूंजी लगेगी और आपका बिजनेस अच्छा चल निकलेगा.

2/ 14

₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? - ₹ 2000 mein kaun sa bijanes shuroo kar sakate hain?

आज का ये समय आइडिया बेस्ड है. जो जितना इनोवेटिव है वो उतना ही मार्केट से पैसा कमा सकता है.

3/ 14

₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? - ₹ 2000 mein kaun sa bijanes shuroo kar sakate hain?

नौकरीपेशा होकर पैसा कमाना आसान तो लगता है, लेकिन सालों नौकरी करने पर भी व्यक्ति उतना नहीं कमा पाता जितना कि उसे जरूरत होती. नतीजा होता है अभाव, इच्छाओं को मारना और एक सामान्य जिंदगी जीना.

4/ 14

₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? - ₹ 2000 mein kaun sa bijanes shuroo kar sakate hain?

लेकिन यदि आप जॉब से थक गए हैं, ऊब गए हैं और आप बॉस की किच-किच से परेशान होकर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए एक से एक विकल्प खुले हैं जो बेहद आसान हैं और साथ ही इसमें बहुत कम पूंजी लगती है. आइए बताते हैं आपको इस बिजनेस के बारे में.

5/ 14

₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? - ₹ 2000 mein kaun sa bijanes shuroo kar sakate hain?

दरअसल हम बात कर रहे हैं सबसे लोकप्रिय, ‘चाय की दुकान’ के बिजनेस के बारे में. अब आप पूछेंगे कि आखिर चाय में व्यक्ति हजारों रुपए महीना कैसे कमा सकता है. चाय पिलाने के इस छोटे से बिजनेस के मुनाफे का गणित जिसे सुनकर और समझकर आप हतप्रभ रह जाएंगे कि आखिर ये कम पैसे में शुरू होने वाला और सबसे अधिक प्रॉफिट देने वाले बिजनेस में एक है. आइए समझते हैं चाय की दुकान में मुनाफे का गणित.

6/ 14

₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? - ₹ 2000 mein kaun sa bijanes shuroo kar sakate hain?

अधिकांश लोगों को चाय की दुकान की कमाई का शायद ही अंदाजा होगा. दुकानदारों के अनुसार, इस बिजनेस में कुल बिक्री का लगभग आधे की बचत हो जाती है. यानी अगर किसी चाय वाले की बिक्री हर दिन 1000 रुपए की है, जो बिल्‍कुल सामान्‍य सी बात है तो उससे लगभग 500 रुपए का प्रॉफिट हो सकता है.

7/ 14

₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? - ₹ 2000 mein kaun sa bijanes shuroo kar sakate hain?

नोएडा के फिल्‍म सिटी में चाय की दुकान चलाने वाले ललन मंडल के अनुसार आम दुकानदार भी 1500 से लेकर 2000 रुपए की चाय बेच लेते हैं और अगर आप कुशल दुकानदार हैं और अच्‍छी जगह पर दुकान खोल रखी है तो हर दिन 10 हजार रुपए की बिक्री बड़ी बात नहीं है.

8/ 14

₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? - ₹ 2000 mein kaun sa bijanes shuroo kar sakate hain?

छपरा के नंद कुमार साह के अनुसार, अगर दुकान अच्‍छी जगह है और ग्राहक से आपका व्‍यवहार बन जाता है तो आपके लिए 5 हजार रुपए कमाना सामान्‍य बात हो जाती है. वैसे बिजनेस में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, खासकर छुट्टियों या पर्व-त्‍योहार के अवसर पर बिक्री काफी कम भी हो जाती है.

9/ 14

₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? - ₹ 2000 mein kaun sa bijanes shuroo kar sakate hain?

क्‍या है इसका स्‍कोप - कम पैसे से बिजनेस शुरू करने वालों के लिए चाय की दुकान एक उम्‍दा विकल्‍प है. यह एक ऐसा बिजनेस है, जो हर जगह और सालों भर चलता है. इसके लिए गांवों से लेकर शहरों तक सभी जगहों पर काफी स्‍कोप होता है.

10/ 14

₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? - ₹ 2000 mein kaun sa bijanes shuroo kar sakate hain?

बेशक यह बिजनेस ठंड के मौसम में उफान पर होता है, लेकिन पीने वाले गर्मियों में भी खूब पीते हैं. किसी मोहल्‍ले, मार्केट या ऑफिस से सटे दोराहे, तिराहे या चौराहे इसके लिए सबसे माकूल जगह होते हैं.

11/ 14

₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? - ₹ 2000 mein kaun sa bijanes shuroo kar sakate hain?

कितने निवेश की है जरूरत - मंडल के अनुसार इसकी शुरुआत महज 2,000 रुपए से भी की जा सकती है. वैसे 5 से 10 हजार रुपए लगाने पर दुकान भरी-भरी सी लगती है. इतनी रकम से बिस्‍कुट, सिगरेट, गुटखा, नमकीन, कोल्‍ड ड्रिंक्‍स, टॉफी जैसी चीजें भी आ जाती हैं.

12/ 14

₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? - ₹ 2000 mein kaun sa bijanes shuroo kar sakate hain?

कितने निवेश की है जरूरत - मंडल के अनुसार इसकी शुरुआत महज 2,000 रुपए से भी की जा सकती है. वैसे 5 से 10 हजार रुपए लगाने पर दुकान भरी-भरी सी लगती है. इतनी रकम से बिस्‍कुट, सिगरेट, गुटखा, नमकीन, कोल्‍ड ड्रिंक्‍स, टॉफी जैसी चीजें भी आ जाती हैं. बिहार के मधुवनी के मंडल के अनुसार, ग्राहक अक्‍सर चाय के साथ इन चीजों की मांग करते हैं. अगर उन्‍हें सभी चीजें एक जगह पर मिल जाती है तो वे बार-बार आपकी दुकान पर आते हैं.

13/ 14

₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? - ₹ 2000 mein kaun sa bijanes shuroo kar sakate hain?

कानूनी पेंच भी है इसमें: किसी दोराहे या चौराहे की सरकारी जमीन पर चाय की दुकान खोलना कानूनी रूप से अवैध है. कोई भी अथॉरिटी (उदाहरण के लिए नोएडा अथॉरिटी) कानून-व्‍यवस्‍था का हवाला देकर इसकी इजाजत नहीं देती है. इसी तरह फुटपाथ पर भी चाय की दुकान की इजाजत नहीं होती है. ऐसे में कमेटी वाले वाहनों की तरह आपकी दुकान भी उठा सकते हैं. लेकिन इसका भी एक हल है.

14/ 14

₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? - ₹ 2000 mein kaun sa bijanes shuroo kar sakate hain?

दरअसल आप चाहें तो कोशिश करके दुकान के लिए थोड़ा इन्वेस्टमेंट बढ़ाकर आप कहीं जगह ले सकते हैं. आपका मुनाफा भी बढ़ेगा और ग्राहकों का भरोसा भी. ध्यान रखें इस बिजनेस के बारे में ये ना सोचें कि ये छोटे लोगों का काम है. काम केवल काम होता है और आज की तारीख में सबसे इंपॉर्टेंट है पैसा. यदि पढ़े -लिखें हैं तो आप इस बिजनेस को ठीक से जमा सकते हैं और  लाखों रुपए कमा सकते हैं.

First Published: December 03, 2017, 14:14 IST

2000 में कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें?

क्‍या है इसका स्‍कोप - कम पैसे से बिजनेस शुरू करने वालों के लिए चाय की दुकान एक उम्‍दा विकल्‍प है. यह एक ऐसा बिजनेस है, जो हर जगह और सालों भर चलता है. इसके लिए गांवों से लेकर शहरों तक सभी जगहों पर काफी स्‍कोप होता है. बेशक यह बिजनेस ठंड के मौसम में उफान पर होता है, लेकिन पीने वाले गर्मियों में भी खूब पीते हैं.

सबसे अच्छा छोटा बिजनेस कौन सा है?

5 Small Business Ideas: घर बैठे शुरू करें ये छोटे बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई.
ब्रेड बनाने का बिजनेस.
2.मोमबत्ती का व्यवसाय.
3.चॉक बनाने का व्यवसाय.
4.लिफाफे का व्यवसाय.
होम कैंटीन.

कौन से धंधे में ज्यादा पैसा है?

ई-कॉमर्स उद्योग के तेजी से विकास को देखते हुए, युवा व्यापार मालिकों और स्टार्टअप उद्यमियों ने पिछले कुछ वर्षों में कई गुना वृद्धि की है। ये सभी उद्यमी अपने विचारों के ज़रिए व्यवसाय में न सिर्फ मुनाफा कमाते हैं बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था में भी योगदान देते हैं।

10000 में कौन सा बिजनेस करें?

अचार मेकिंग बिजनेस को 10 हजार रुपए की लागत से शुरू कर दोगना मुनाफा कमाया जा सकता है. पहली मार्केटिंग में लागत की सारी राशि वसूल हो जाती है और उसके बाद सिर्फ मुनाफा ही मुनाफा होता है. इस छोटे बिजनेस को मेहनत-लगन और नए-नए प्रयोग से बड़ा बिजनेस बनाया जा सकता है.