एनसीसी में जाने के लिए क्या करना पड़ता है? - enaseesee mein jaane ke lie kya karana padata hai?

NCC Kya Hai | Join Kaise Kare एनसीसी ज्वाइन करने के लिए क्या करें? एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे (What is NCC How to Join in Hindi) – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में एनसीसी क्या है? एनसीसी ज्वाइन कैसे करे? इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे है.

जैसे कि एनसीसी क्या है? एनसीसी (NCC) ज्वाइन कैसे करे? इसके लिए योग्यता (Eligibility) और आयु सीमा (Age limit) क्या होनी चाहिए. साथ ही इनके उद्देश्य क्या है? इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराने वाले है .

यदि आप भी एनसीसी क्या है? इसके बारे में जानना चाहते है, या NCC Join Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो यह लेख केवल आपके लिए ही प्रस्तुत किया जा रहा है. तो इस लेख को अंत तक पूरा जरुर  पढ़े-

एनसीसी में जाने के लिए क्या करना पड़ता है? - enaseesee mein jaane ke lie kya karana padata hai?
NCC Kya Hai | NCC Join Kaise Kare

यदि हम एनसीसी के बारे में बात करे, तो अधिकतर युवा एनसीसी ज्वाइन (NCC Join) करना पसंद करते है. क्योंकि एनसीसी युवाओं को जागृत करने तथा उन्हें जोश से सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित करने का काम करती है.

इसके अलावा एनसीसी दुनिया की सबसे बड़ी संस्था है. जो स्कूल छात्रों और कॉलेज के छात्रों के लिए शुरू किया गया है. और यह NCC छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण और अनुशासन का प्रशिक्षण देता है. इसलिए अधिकांश छात्र एनसीसी ज्वाइन करना चाहते है.

लेकिन एनसीसी में ज्वाइन होना इतना सरल नहीं है. जो आप सोच रहे हो. इसके लिए छात्रों का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज का छात्र होना बेहद जरूरी है. क्योंकि एनसीसी (NCC) में भर्ती होने का मौका सिर्फ छात्रों को ही दिया गया है.

तो दोस्तों चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं, एनसीसी (NCC) क्या है? एनसीसी कैसे ज्वाइन करें और इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? इससे जुड़ी जानकारी के बारे में विस्तार से बताने जा रहा है. हिंदी में.

एनसीसी फुल फॉर्म (NCC Full Form)

English  –  National Cadet Corps

Hindi  –  राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी)

एनसीसी क्या है? (What is NCC In Hindi)

यदि हम एनसीसी की बात करें, तो एनसीसी को “National Cadet Corps” और हिंदी में “राष्ट्रीय कैडेट कोर” कहा जाता है. और यह एनसीसी विशेष रूप से लड़कों और लड़कियों के लिए उपलब्ध कराया गया है. और साथ ही  इस NCC में खास तौर पर लड़के तथा लड़कियों को सैन्य ट्रेनिंग दी जाती है.

इसलिए एनसीसी केवल स्कूल तथा कॉलेज के छात्रों के लिए खोला गया है. क्योंकि छात्रों के भीतर से सेना के प्रति जो डर है. उसको को दूर करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. और इस राष्ट्रीय कैडेट कोर में त्रि-सेवा संगठन है, जिसमें नौसेना, वायु सेना, थलसेना शामिल है.

इसके अलावा एनसीसी प्रशिक्षण में छात्रों को जागरूकता और उत्साह पैदा करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. साथ ही अगर हम NCC की बात करें, तो NCC की शुरुआत सबसे पहले जर्मनी में हुई थी. और उसके पश्चात भारत में NCC की शुरुआत 1948 में हुई थी. जीसका मुख्यालय दिल्ली में है.

इसके अतिरिक्त अगर हम वर्तमान समय की बात करें, तो एकता और अनुशासन के सिद्धांत पर आधारित इस अद्भुत संगठन के माध्यम से लगभग 3 लाख स्कूल और कॉलेज के युवा राष्ट्र की सेवा में हैं.

तो आइए आगे जानते हैं, एनसीसी (NCC) में शामिल होने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होना चाहिए?

योग्यता (Eligibility)

  • एनसीसी में शामिल होने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज का छात्र होना चाहिए.
  • इसके अलावा एनसीसी में शामिल होने के लिए छात्र का चरित्र अच्छा होना चाहिए.
  • साथ ही एनसीसी के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
  • NCC में शामिल होने के लिए छात्र को चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ और फिट होना चाहिए.
  • इसके अलावा जूनियर विंग में आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 12 वर्ष से 18.5 वर्ष होनी चाहिए.
  • इसी तरह सीनियर विंग में आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की आयु 26 वर्ष से कम होनी चाहिए.
समय अवधि
  • जूनियर डिवीजन की समय अवधि 2 वर्ष है.
  • उसी तरह सीनियर डिवीजन की समय अवधि 3 वर्ष की होती है.

यह भी पढ़े

  • कलेक्टर कैसे बने
  • आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
  • बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
  • बैंक कैशियर कैसे बने

एनसीसी ज्वाइन कैसे करे? (How to join NCC Information In Hindi)

यदि आप एनसीसी ज्वाइन (NCC Join) करना चाहते हैं, तो आपको स्कूल या कॉलेज का छात्र होना बहुत जरूरी है. क्योंकि एनसीसी केवल छात्रों के लिए ही उपलब्ध कराया गया है.

यदि आप स्कूल या कॉलेज के छात्र हैं. और एनसीसी ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आप अपने स्कूल या कॉलेज के अध्यापक से अनुमति लेकर एनसीसी ज्वाइन कर सकते हैं.

लेकिन NCC ज्वाइन करने से पहले आपको कुछ फिजिकल टेस्ट देने होते हैं. जिसके लिए आपको फॉर्म भरना होगा. और फॉर्म भरने के पश्चात आपको फिजिकल टेस्ट पास करना होगा.

अगर आप फिजिकल टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, तो आपको एनसीसी में प्रवेश मिल जाता है. जिसके पश्चात आपकी NCC ट्रेनिंग शुरू हो जाती है.

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनसीसी में दो डिवीजन होते हैं. जैसे जूनियर डिवीजन (Junior Division) और सीनियर डिवीजन (Senior Division) जिसमें आपको अपनी उम्र के हिसाब से ज्वाइन करना होता है.

एनसीसी का उद्देश्य क्या है? (What is the Purpose of NCC)

  • एनसीसी का उद्देश्य युवाओं को सेना और अन्य सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है.
  • NCC का उद्देश्य युवाओं के नेतृत्व गुणों को विकसित करना तथा उन्हें सफल करियर चुनना होता है.
  • एनसीसी कौशल जीवन सीखने और राष्ट्र सेवा करने का सबसे प्यारा और बेहतरीन प्लेटफॉर्म है.
  • छात्रों को अनुशासित देशभक्त नागरिकों में परिवर्तित करना है.
  • एनसीसी का मकसद लोगों को एकता का संदेश देना है.
  • इसके अलावा एनसीसी का उद्देश्य युवा नागरिकों में अनुशासन, चरित्र विकास, भाईचारा, साहस की भावना और निस्वार्थ सेवा के सिद्धांतों को विकसित करना है.

NCC History

यदि हम एनसीसी के History की बात करें तो 1947 में जब हमारे भारत देश को आजादी मिली थी. तब यह अहसास हुआ था कि हमारे भारत देश में सेना की मात्रा बहुत कम है. तब पंडित हृदयनाथ कुंजरू जी ने सुझाव दिया कि देश में एक राष्ट्रीय स्तर का सैन्य छात्र संस्थान होना चाहिए.

और पंडित हृदयनाथ कुंजरू जी के इस सुझाव को मध्य में रखते हुए 16 अप्रैल 1948 को कुल 20,000 छात्रों के साथ राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना की गई थी. लेकिन आज के समय की बात करे, तो यह राशि बढ़कर 1. 3 मिलियन से अधिक हो गई है.

एनसीसी झंडा (NCC Flag)

यदि हम NCC ध्वज की बात करें, तो एनसीसी ध्वज 3 रंगों की पट्टियों में बनाया गया है. जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.

  • एनसीसी के झंडे की पहली पट्टी का रंग लाल होता है.
  • एनसीसी के झंडे की बीच वाली पट्टी का रंग नीला होता है.
  • इसी प्रकार एनसीसी झंडे की तीसरी पट्टी का रंग आसमानी होता है. जो थल सेना, वायु सेना, नौसेना का प्रतिनिधित्व करता है.

इसके अलावा, एनसीसी ध्वज के बीच में दो गेहूं की बालियां होती हैं. यानी सुनहरे रंग के बीच में एनसीसी का आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” लिखा होता है.

एनसीसी में जाने के लिए क्या करना पड़ता है? - enaseesee mein jaane ke lie kya karana padata hai?

एनसीसी की ट्रेनिंग (NCC Training)

यदि आप एनसीसी ज्वाइन (NCC Join) करते हैं, तो आपको एनसीसी ट्रेनिंग से गुजरना होगा. साथ ही छात्रों को विभिन्न एसीटी ग्रेड में भाग लेने के लिए कई अन्य स्पॉट दिए जाते हैं. जीसमें आपको चुनौतियों का सामना कैसे करना यह सिखाया जाता है.

इसके अलावा अपने भारत देश में एनसीसी को इन तीनों सशस्त्र बलों से जोड़ दिया गया है जिसमे थल सेना, नौसेना और वायु सेना शामिल है.

यदि आप सेना के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको सेना से संबंधित सभी प्रशिक्षण दिए जाएंगे, यदि आप नौसेना या वायु सेना के लिए कैडेट बनना चाहते हैं, तो आपको इन शाखाओं के अनुसार प्रशिक्षण मिलेगा, जो सूची के अनुसार  नीचे दिए गए है.

  • शिविर प्रशिक्षण
  • अटैचमेंट ट्रेनिंग
  • एयर विंग ट्रेनिंग
  • संस्थागत प्रशिक्षण
  • नौसेना विंग प्रशिक्षण
  • गणतंत्र दिवस शिविर
  • युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम
  • पैरा जंपिंग कैंप
  • साहसिक गतिविधियाँ – ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग
  • रिमाउंट और पशु चिकित्सा इकाई प्रशिक्षण
  • समाज सेवा और सामुदायिक विकास गतिविधियाँ
  • कैरियर परामर्श और व्यक्तिगत विकास
  • फायरिंग और तीरंदाजी
  • प्रमाण पत्र परीक्षा आयोजित etc.

एनसीसी प्रमाण पत्रों के प्रकार (Types of NCC Certificates)

NCC के छात्रों की ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात उन्हें तीन तरह के सर्टिफिकेट दिए जाते हैं. जो इस प्रकार है.

  1. एनसीसी ‘A’ Certificate
  2. NCC ‘B’ Certificate
  3. एनसीसी ‘C’ Certificate

एनसीसी “A” सर्टिफिकेट 9th तथा 10th कक्षा के छात्रों को दिया जाता है. जो 2 वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करता है. जिसे हम जूनियर डिवीजन/जूनियर विंग कह सकते हैं.

NCC “B” सर्टिफिकेट हाई स्कूल तथा उच्च कॉलेजों के छात्रों को दिया जाता है. जिनका 2 वर्ष का प्रशिक्षण पूरा हो गया है. जिसे हम सीनियर डिवीजन/सीनियर विंग कहते हैं.

उसी प्रकार एनसीसी “C” सर्टिफिकेट हाई स्कूल तथा उच्च कॉलेजों के छात्रों को दिया जाता है. जिनका 3 वर्ष का प्रशिक्षण पूरा हो गया है. जिसे हम सीनियर डिवीजन/सीनियर विंग या SD/SW कह सकते है.

यह भी पढ़े

  • रेलवे इंजीनियर कैसे बने
  • लाइनमैन कैसे बने
  • ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने
  • आईएएस अधिकारी कैसे बने

एनसीसी करने के फायदे (Benefits of doing NCC)

  • राज्य में पुलिस विभाग में नौकरी पाने के लिए एनसीसी सर्टिफिकेट मिलने से काफी लाभ मिलता है.
  • यदि आपने एनसीसी ‘C’ प्रमाणपत्र प्राप्त किया है. और आपके पास 100% अंक हैं, तो आपको सेना में प्रवेश पाने के लिए केवल शारीरिक परीक्षण और मेडिकल पास करना होगा.
  • आपको बता दें कि भारत में कई शिक्षण संस्थान हैं. जहां प्रवेश के समय एनसीसी प्रमाण पत्र को महत्व देकर प्रवेश में छूट दी जाती है.
  • यदि आप एनसीसी में “A” प्रमाण पत्र धारक हैं, तो उन्हें भर्ती की लिखित परीक्षा में 5 अंक दिए जाते हैं.
  • राज्य और केंद्र सरकार की नियुक्तियों में एनसीसी छात्रों को वरीयता दी जाती है.
  • इसके अतिरिक्त, अन्य लाभ भी एनसीसी के लिए लागू किए गए हैं.

एनसीसी से जुड़े प्रश्न & उत्तर (NCC Questions & Answers)

Q. एनसीसी दिवस कब मनाया जाता है.

A. NCC दिवस हर साल नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है.

Q. NCC का आदर्श वाक्य (Motto of NCC)

A. एकता और अनुशासन (Unity and Discipline)

Q. एनसीसी की शुरुआत कब हुई थी?

A. एनसीसी की शुरुआत 1948 में हुई थी

Conclusion

दोस्तों, इस लेख में NCC Kya Hai | NCC Join Kaise Kare इससे जुड़ी जानकारी विस्तारपूर्वक बताई है. जो इस प्रकार है –

  • NCC Full Form
  • एनसीसी क्या है?
  • NCC के लिए योग्यता (Eligibility)
  • एनसीसी ज्वाइन कैसे करे?
  • एनसीसी का उद्देश्य क्या है?
  • NCC History
  • एनसीसी झंडा
  • NCC Training
  • एनसीसी प्रमाण पत्रों के प्रकार
  • एनसीसी करने के फायदे
  • NCC Questions & Answers

दोस्तों इस लेख में मैंने NCC Kya Hai | NCC Join Kaise Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और आपको यह आगे NCC Join करने में उपयोगी साबित हो सकती है. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक साझा करें. धन्यवाद

यह भी पढ़े

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
  • फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
  • डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
  • तहसीलदार कैसे बने
  • इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
  • इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
  • सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
  • आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
  • आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
  • पायलट कैसे बने
  • डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
  • लेखक कैसे बने
  • बॉडी बिल्डर कैसे बने
  • डॉक्टर कैसे बने
  • रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
  • सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
  • बैंक क्लर्क कैसे बने
  • रेलवे क्लर्क कैसे बने
  • आर्मी ड्राइवर कैसे बने 
  • बैंक पीओ कैसे बने
  • आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
  • एक्टर कैसे बने
  • पीसीएस अधिकारी कैसे बने