पी टी साहब की शाबाश फ़ौज के तमगों-सी क्यों लगती थी स्पष्ट कीनिए - pee tee saahab kee shaabaash fauj ke tamagon-see kyon lagatee thee spasht keenie

पीटी साहब की 'शाबाश' फ़ौज के तमगों-सी क्यों लगती थी। स्पष्ट कीजिए।

Solution

पीटी साहब प्रीतमचन्द अनुशासन प्रिय थे वे बच्चों को कभी अनुशासन के लिए कभी पढ़ाई के लिए डांटते रहते थे परन्तु जब बच्चे कोई भी गलती न करते प्रार्थना के समय सीधी कतार बना कर खड़े रहते तो पी. टी. साहब उन्हें 'शाबाश' कहते। बच्चे 'शाबाश' शब्द सुनकर खुश होते और उन्हें लगता कि जैसे फौज में सिपाही को तमंगे दिए जाते हैं वैसा ही तमगा उन्हें भी मिल गया है।

Concept: गद्य (Prose) (Class 10 B)

  Is there an error in this question or solution?

APPEARS IN