नमक कहानी में भारत व पाक की जनता के आरोपित भेदभावों के बीच मुहब्बत का नमकीन स्वाद घुला हुआ है, कैसे? - namak kahaanee mein bhaarat va paak kee janata ke aaropit bhedabhaavon ke beech muhabbat ka namakeen svaad ghula hua hai, kaise?

‘नमक’ कहानी में भारत व पाक की जनता के आरोपित भेदभावों के बीच मुहब्बत का नमकीन स्वाद घुला हुआ है, कैसे?


भारत-पाक का विभाजन एक त्रासदी था। राजनैतिक इच्छाओं का दुष्परिणाम जनता को भोगना पड़ा था। जनता के ऊपर भेदभाव आरोपित कर दिए गए थे, जबकि दोनों देशों की जनता के बीच मुहब्बत का जज्बा था। अभी भी यह नमकीन स्वाद उनकी रगों में घुला हुआ है। नमकीन स्वाद मीठे से भी अधिक असरदार होता है। नमक का फर्ज जिम्मेदारी और निष्ठा को दर्शाता है। इस स्वाद में अपनापन होता है। यहाँ लाहौरी नमक को माध्यम बनाकर इस मुहब्बत की भावना को उजागर किया गया है। दोनों देशों के लोग अभी भी मुहब्बत की नजर से एक-दूसरे को देखते हैं।

96 Views


रजिया सज्जाद जहीर

Hope you found this question and answer to be good. Find many more questions on रजिया सज्जाद जहीर with answers for your assignments and practice.

Aroh Bhag II

Browse through more topics from Aroh Bhag II for questions and snapshot.