नाउन किसे कहते हैं नाम कितने प्रकार के होते हैं? - naun kise kahate hain naam kitane prakaar ke hote hain?

Noun ( संज्ञा ) : किसी भी प्राणी जगह या वस्तु के नाम को संज्ञा कहते हैं। Noun ( संज्ञा ) पांच प्रकार के होता है।

नाउन किसे कहते हैं नाम कितने प्रकार के होते हैं? - naun kise kahate hain naam kitane prakaar ke hote hain?


"what is noun in hindi" Five Types of Noun

Proper Noun ( ब्यक्ति वाचक संज्ञा ) व्यक्तिवाचक संज्ञा किसी भी प्राणी, जगह या वस्तु का नाम होता है। 

Ram (किसी प्राणी का नाम है) 

Tuffy (किसी प्राणी का नाम है) 

Delhi (किसी जगह का नाम है) 

Renold Pen (किसी वस्तु का नाम है) 

Usha Fan (किसी वस्तु का नाम है) 

Common Noun (जातिवाचक संज्ञा ) जातिवाचक संज्ञा किसी भी प्राणी, जगह या वस्तु की जाति के बारे में बताता है। 

चलिए समझे।

  • माना आपके सामने दो लैपटॉप रखे हुए है । एक है लेनोवो लैपटॉप आरै दूसरा है डैल लैपटॉप ।
  • दोनो मे क्या समानता है दोनो लैपटॉप है । इसलिए “लैपटॉप“ एक Common Noun है। इन दोनों की जाती लैपटॉप है।
  • माना आपके सामने दो लड़कियाँ है । एक है रेखा आरै दूसरी है नेहा । दोनो मे क्या समानता है दोनो लड़की है । इसलिए “लड़की“ एक Common Noun है। इन दोनों की जाती लड़की है।
  • माना आपके सामने कुछ राज्य है । एक है दिल्ली दूसरा है पंजाब आरै तीसरा बिहार । इनमे क्या समानता है इनमे राज्य सामान्यता है । इसलिए “राज्य “ एक Common Noun है। इन सभी की जाती राज्य है।

Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा) समूहवाचक संज्ञा प्राणियो के, जगहो के या वस्तुओ के समूह को दर्शाता है।

  • People( लोग ) - कई लोगो का समूह
  • Crowd( भीड़ ) - कई लोगो का समूह
  • Batch( बैच ) - कई छात्रों का समूह
  • Team( टीम ) - कई खिलाड़ियों का समूह
  • Bunch( गुच्छा ) - चाभियों का गुच्छा
  • Family( फैमिली ) - परिवार

कुछ और उदहारण :- Army, Class, Committee, Council, Department, Society, Majority, Minority, Audience, Jury, Company, Corporation, etc.

Material Noun (पदार्थवाचक संज्ञा ) पदार्थवाचक संज्ञा किसी भी पदार्थ का नाम होता है। 

सोना (Gold), चाँदी (Silver), तांबा (Copper), ग्लास (Glass), लकड़ी (Wood), पत्थर (Stone) etc

Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा ) भाववाचक संज्ञा वो होती है जिसे हम छू या देख नहीं सकते, सिर्फ महसूस किया जा सकता है।

ईमानदार (Honesty), प्यार (Love), चोर (Theft), घृणा (Hate), समय (Time), सोच (Thinking), भावनाएँ (Feelings), उम्मीद (Expectation) etc.

आपके मन में शायद एक सवाल आए कि Love तो एक क्रिया है फिर यह भाव वाचक संज्ञा कैसे हैं कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो क्रिया और संज्ञा दोनों के लिए प्रयोग किए जाते हैं Love के दो मतलब हैं एक है प्यार और दूसरा है प्यार करना पहला वाला Abstract Noun ( भाववाचक संज्ञा ) है तो दूसरा वाला क्रिया है क्योंकि दूसरे वाले में करना का प्रयोग किया गया है जिससे यह पता लगता है कि किसी काम को करने की बात हो रही है प्यार करना एक काम यानी क्रिया है

Love is life. प्यार जिंदगी है यहाँ पर Love एक Abstract Noun ( भाववाचक संज्ञा ) है।

I love you. मै तुमसे प्यार करताहूँ। यहाँ पर Love एक क्रिया है।

Noun: Two types

Countable Noun
गणनीय संज्ञा
जिन्हे गिना जा सके Example: pen, boy, book, hair, Star, girl, man, cow, city, paper, etc.
Uncountable Noun
अगणनीय संज्ञा
जिन्हे गिना न जा सके Example: milk, sugar, honesty, Delhi, love, hate, etc.

The Noun: Always ending with " S "
कुछ ऐसे NOUN भी होते हैं जिनके अंत में हमेशा S लगता है पर यह बहुवचन नहीं होते।

  • Scissors (सीज़र्स) कैंची
  • Trousers (ट्राऊज़र्स) पैंट
  • Binoculars (बाइनोकुलर्स) दूरबीन
  • Spectacles (स्पैक्टेकल्स) चश्मा
  • Mathematics (मैथेमैटिक्स) गणित

नाउन किसे कहते हैं और कितने प्रकार के होते हैं?

Noun ( संज्ञा ) पांच प्रकार के होता है। Proper Noun ( ब्यक्ति वाचक संज्ञा ) व्यक्तिवाचक संज्ञा किसी भी प्राणी, जगह या वस्तु का नाम होता है। Common Noun (जातिवाचक संज्ञा ) जातिवाचक संज्ञा किसी भी प्राणी, जगह या वस्तु की जाति के बारे में बताता है।

नाउन कितने प्रकार के होते हैं अंग्रेजी में?

(1)Countable Noun (गणनीय संज्ञा):-.
Countable Noun के आधार पर Noun को तीन भागो में बाटां गया है – ... .
(1) Proper Noun (व्यक्ति वाचक संज्ञा ):- ... .
(2)Common Noun (जाती वाचक संज्ञा ):- ... .
(3) Collective Noun(समूह वाचक संज्ञा ) :- ... .
(1)Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा):- ... .
(2)Abstract Noun(भाव वाचक संज्ञा ):-.

नाउन की परिभाषा कैसे लिखी जाती है?

The name of a person, place, animal, or object is called a noun. किसी व्यक्ति, स्थान, जानवर या वस्तु के नाम को संज्ञा कहा जाता है. Noun is a Latin word which means “Name”. Noun एक Latin शब्द है जिसका मतलब “नाम” होता है.

नव कितने प्रकार के होते हैं?

सामान्य छोटी नाव दस प्रकार की कही गई है—क्षुद्रा, मध्यमा, भीमा, चपला, पटला, अभया, दीर्घा, पत्रपुटा, गर्भरा और मँथरा । इसी प्रकार जहाज या बड़ी नाव भी दस प्रकार की बतलाई गई हैं—दीर्घिका, तरणि, लौला, गत्वरा, गामिनी, तरि, जंघला, प्लाविनी, धरणी और वेगिनी ।