मास्क को शुद्ध हिंदी में क्या बोलते हैं? - maask ko shuddh hindee mein kya bolate hain?

अमिताभ बच्चन ने बताया- मास्क को हिन्दी में क्या कहते हैं, इसे बोल पाना भी बहुत कठिन

Archana Kumari Singh |

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jun 24, 2020, 8:40 AM

Amitabh Bachchan shared Hindi word for mask: अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह 'गुलाबो सिताबो' के मास्क में नजर आ रहे हैं और उन्होंने बताया है कि MASK को हिन्दी में क्या बोलते हैं।

मास्क को शुद्ध हिंदी में क्या बोलते हैं? - maask ko shuddh hindee mein kya bolate hain?
Amitabh Bachchan shared Hindi word for mask

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और अक्स फैन्स के साथ कुछ न कुछ मजेदार शेयर किया करते हैं। इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया है कि MASK को हिन्दी में क्या कहा जाता है और यह शायद ही पहले आपने किसी के मुंह से सुना हो। अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट में उनकी अपनी ही तस्वीर है, जिसमें वह मास्क पहने नजर आ रहे हैं। यह मास्क ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि उसके ऊपर उनकी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के प्रिंट भी नजर आ रहे हैं। इसी पोस्ट में बाद अमिताभ ने बताया है कि मास्क को हिन्दी में क्या कहते हैं। उन्होंने लिखा, 'मिल गया ! मिल गया ! मिल गया !बहुत परिश्रम के बाद , MASK का अनुवाद मिल गया !*"नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका।'


अमिताभ और आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का ट्रेलर रिलीज


Tongue Twister: Arjun Kapoor-Nusrat Bharucha भी फंस गए 'गुलाबो की खटर-पटर' में


बता दें कि अमिताभ की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' हाल ही में ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है, जिसमें लीड रोल में आयुष्मान खुराना भी हैं। अमिताभ ने इस फिल्म में एक खड़ूस मकानमालिक की भूमिका निभाई है जबकि आयुष्मान भी जिद्दी किराएदार की भूमिका में खूब जम रहे हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Mask Hindi Name अमिताभ बच्चन ने मास्क का हिंदी अनुवाद करके बताया है और यह हिंदी नाम बोलने में काफी मुश्किल है।

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की वजह से अब एक नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है और वो है मास्क। अब मास्क हमारी जरुरतों में एक और नाम जुड़ गया है, जो अब हर किसी के पास होना जरुरी है। यहां तक मास्क ना पहनने पर कई राज्यों में जुर्माना लगाने का कानून भी बन गया है। ऐसे में मास्क हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर मास्क का नाम हिंदी में क्या होगा... अगर नहीं सोचा तो अब सोचिए कि आखिर मास्क को हिंदी में क्या बोलते हैं।

मास्क का हिंदी नाम ढूंढने में आपका दिमाग भी चकरा जाएगा, लेकिन इस काम को बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन ने पूरा कर दिया है। अमिताभ बच्चन ने मास्क का हिंदी नाम बता दिया है, जो थोड़ा अजीब है लेकिन अमिताभ बच्चन ने बड़ी खुशी से इसका ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने मास्क का हिंदी बताने से पहले 'मिल गया मिल गया' स्टाइल में इसके बारे में बताया है।

View this post on Instagram

- मिल गया ! मिल गया ! मिल गया ! बहुत परिश्रम के बाद , MASK का अनुवाद मिल गया ! After a lot of hard work by Ef Vb, he did the translation of 'MASK', in Hindi : *"नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका ! 😂 nasikamukhsanrakshak keetaanurodhak vayuchanak vastrdoriyuktpattika 🤣🤣🤣

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Jun 23, 2020 at 11:43am PDT

उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपनी मास्क के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है- 'मिल गया! मिल गया! मिल गया! बहुत परिश्रम के बाद , मास्क का अनुवाद मिल गया! Ef Vb की ओर से काफी मेहनत करने के बाद, उन्होंने मास्क का हिंदी में अनुवाद किया है: नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका! nasikamukhsanrakshak keetaanurodhak vayuchanak vastrdoriyuktpattika'

यह सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन इसे काफी पसंद किया जा रहा है। अमिताभ के इस पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इतना खतरनाक कैसे बोला जाएगा। अमिताभ ने इस फोटो में लिखा गुलाबो सिताबों का मास्क पहन रखा है। बता दें कि पहले भी अमिताभ बच्चन मास्क में फोटो शेयर कर चुके हैं और हिंदी नामों को लेकर जानकारी दे चुके हैं। अमिताभ ऐसे स्टार हैं, जो हिंदी में काफी ट्वीट करते रहते हैं।

Edited By: Mohit Pareek

मास्क को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं?

FACE MASK MEANING IN HINDI - EXACT MATCHES उदाहरण : उसने मुखौटा पहना है।

हिंदी में मैक्स को क्या कहा जाता है?

Max. meaning in Hindi (हिन्दी मे मीनिंग ) is अधिकतम.

मास्क की स्पेलिंग क्या है?

A mask is something which you wear over your face for protection or to disguise yourself. ... actors wearing masks.