लेज़र क्या है इसे टैली में कैसे बनाया जाता है? - lezar kya hai ise tailee mein kaise banaaya jaata hai?

टैली में लेजर कैसे बनाए जाते हैं?

टैली में लेज़र बनाने के लिए या तो डेस्कटॉप पर टैली आइकन पर डबल-क्लिक करके या Alt+F3 शॉर्टकट का उपयोग करके किया जा सकता है। लेज़र टैब के लिए ड्रॉप-डाउन सूची में खाता जानकारी टैब के अंतर्गत देखें। लेज़र टैब के अंतर्गत, ड्रॉप-डाउन सूची से सिंगल लेज़र बनाने के लिए क्रिएट टैब चुनें।

टैली में लेजर क्या है?

Ledgers Means Account(खाता) होता है , जो की हमे Tally मे खोलना होता है, modern अकाउंटिंग की भाषा मे इसको हम ledger create करना भी कहते है, मतलब की साफ शब्दो मे कहा जाए तो Account (खाता) खोलने को ही हम ledger बनाना कहते है। देखा जाए तो ledger एक तरह का अकाउंट होता है , जिसकी मदद से हम टैली मे Voucher Entry करते है।

टैली में कितने लेजर होते हैं?

यहाँ आपको टैली के लेजर ग्रुप्स के बारे में थोड़ी जानकारी और दे देते हैंटैली के 28 ग्रुप्स में से 15 प्रायमरी ग्रुप्स हैं। इनमें से 6 ग्रुप्स Bank Accounts, Cash in Hand, Deposit (Assets), Loans & Advances (Asset), Stock-in-Hand और Sundry Debtors Current Assets प्रायमरी ग्रुप के अंतर्गत आते हैं

लेजर ग्रुप क्या है समझाइए?

Group जिसे हम हिन्दी मे समुह कहते हैं। एक ही प्रकार के खातों (Ledgers) को एक ही समुह (Group) मे रखा जाता है। अर्थात्‌ Tally मे हम जो भी new Ledger बनाते हैं। उसे कोई ना कोई Group दिया जाता है।