मुर्गी के अंडे में कौन कौन से तत्व पाए जाते हैं? - murgee ke ande mein kaun kaun se tatv pae jaate hain?

WD|

मुर्गी के अंडे में कौन कौन से तत्व पाए जाते हैं? - murgee ke ande mein kaun kaun se tatv pae jaate hain?
मुर्गी के अंडे में कौन कौन से तत्व पाए जाते हैं? - murgee ke ande mein kaun kaun se tatv pae jaate hain?

हमें फॉलो करें

अंडा सिर्फ प्रोटीन का ही स्त्रोत नहीं बल्कि इसके और भी कई बेहतरीन फायदे हैं। अगर आप अपनी डाइट में अंडे को शामिल करते हैं तो आप पा सकते हैं इसके सेहत और सौंदर्य से भरपूर 10 बेमिसाल फायदे। अगर जानना चाहते हैं, तो जरूर पढ़ि‍ए अंडा खाने के यह 10 फायदे  -   

1 अंडे में नौ अमीनो एसिड होते हैं, जो शरीर की जरूरतों को पूरा करते हैं। इसमें विटामिन ए, बी, बी12, विटामिन डी, और विटामिन ई भी भरपूर मात्रा में होता है। इसके अलावा यह फॉलेट, सेलेनियम और कई खनिज लवणों का अच्छा स्त्रोत है।

अंडे का पीला भाग
अंडे के पीले भाग की बात करें तो इसमें माना जाता है कि फैट की मात्रा ज्यादा होती है। इसलिए बहुत सारे लोग इसको खाना अवॉयड करते हैं। पर क्या आपको ये भी पता है कि फैट के साथ-साथ और भी कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है अंडे का पीला वाला हिस्सा इसमे विटामिन डी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो कि हमारे हड्डियों को मजबूत रखने का काम करता है। वहीं ये शरीर में ऊर्जा प्रदान करने के काम भी करता है। इसका सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। जो अनेकों बीमारी से बॉडी को बचा के रखता है। इसके और फायदों की बात करें तो इसमें बायोटिन नामक तत्त्व पाया जाता है जो कि स्किन से एलेर्जी को दूर करता है। साथ ही साथ स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाता है। अंडे के पीले हिस्से में विटामिन ए,विटामिन डी,विटामिन बी 12 प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। और शरीर में जिंक की कमी को भी दूर कर देता है। बहुत से लोगों का कहना होता है कि अंडे के पीले हिस्से में कोलेस्ट्रॉल की अत्यधिक मात्रा होती है। तो आपको ये बताते चले की इस कोलेस्ट्रॉल का शरीर के कोलेस्ट्रॉल से कोई लेना-देना नहीं है। और इसमें मौजूद कोलेस्ट्रॉल हमारे हाई डेंसिटी लिपिड्स को बढ़ता है। इसलिए ये गुड कोलेस्ट्रॉल होते हैं। जिनके सेवन से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है। वहीं अंडे में पाए जाने प्रोटीन से आपके सेहत को फिट रखने का काम करते हैं। साथ ही साथ इसको खाने से आपका पेट काफी समय तक भरा हुआ रहता है।
इसका सेवन सभी कर सकते हैं। जो व्यक्ति कमजोर हैं या आंखों की रोगों से पीड़ित हैं। वो जरूर अंडे के पीले वाले हिस्से को डाइट में शामिल कर सकते हैं।

मुर्गी के अंडे में कौन कौन से तत्व पाए जाते हैं? - murgee ke ande mein kaun kaun se tatv pae jaate hain?
अंडे का सफ़ेद भाग
यदि आप अपने बढ़ते हुए वजन से परेशान हैं तो अंडे का सफ़ेद पार्ट आपके लिए अच्छा हो सकता है। क्योंकि इसमें फैट की मात्रा न के बराबर होती है। वहीं ये प्रोटीन से भरपूर होता है। यदि आप बालों के झड़ने या शरीर में अकड़न,दर्द जैसी समस्या से परेशान रहते हैं तो अंडे का सफ़ेद पार्ट को अपने डाइट में आप शामिल कर सकते हैं। आपको बताते चलें कि यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिसौरी के अनुसार इस बात का दावा किया गया है कि यदि आप अंडे के सफ़ेद हिस्से को अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो ये आपके वजन को कंट्रोल करने में काफी हद तक लाभदायक हो सकता है। और साथ ही साथ ये आपको पूरे दिन के लिए ऊर्जा प्रदान करने का भी काम करता है। तो इसे रोजाना की डाइट में शामिल किया जा सकता है।

मुर्गी के अंडे में कौन कौन से तत्व पाए जाते हैं? - murgee ke ande mein kaun kaun se tatv pae jaate hain?
इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ये समझ आ गया होगा कि अंडे के दोनों हिस्से अलग-अलग बीमारियों के लिए फायदेमंद हैं। वहीं आप अपनी डाइट में रोजाना एक अंडे का सेवन कर सकते हैं। लेकिन इस बात को भी जरूर ध्यान की एक या दो से ज्यादा न खाएं। क्योंकि किसी भी चीज की अधिकता सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।

मुर्गी के अंडे में कौन कौन से तत्व पाए जाते हैं? - murgee ke ande mein kaun kaun se tatv pae jaate hain?

  • 1/9

हर साल अक्टूबर महीने के दूसरे शुक्रवार को वर्ल्ड एग डे मनाया जाता है. इसे मनाने का मकसद लोगों को अंडे के पोषक तत्वों के प्रति जागरूक करना है. अंडे में प्रोटीन, विटामिन के अलावा कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बहुत जरूरी होते हैं. इसलिए डॉक्टर्स भी हर दिन कम से कम एक अंडा खाने की सलाह जरूर देते हैं. 

मुर्गी के अंडे में कौन कौन से तत्व पाए जाते हैं? - murgee ke ande mein kaun kaun se tatv pae jaate hain?

  • 2/9

कई लोग अंडे को कच्चा खाते हैं तो कुछ लोग अंडे को फ्राई, पोच्ड, बेक, माइक्रोवेव या फिर मसालों में पकाकर भी खाते हैं. अंडे खाने के और भी कई तरीके हैं लेकिन ये सभी तरीके सेहतमंद नहीं होते हैं. आइए जानते हैं कि अंडा बनाने का कौन सा तरीका सबसे सही है और क्यों.

मुर्गी के अंडे में कौन कौन से तत्व पाए जाते हैं? - murgee ke ande mein kaun kaun se tatv pae jaate hain?

  • 3/9

अंडे को पकाकर खाना- अंडे को अच्छे से पकाकर खाना सबसे सुरक्षित माना जाता है. इस तरह से पकाया गया अंडा आसानी से पच जाता है. स्टडी के मुताबिक कच्चे अंडे में 51 फीसदी प्रोटीन पाया जाता है जबकि पकाए हुए अंडे में 91 फीसदी प्रोटीन पाया जाता है. तापमान की वजह से प्रोटीन में कई तरह के संरचनात्मक बदलाव आ जाते हैं. 
 

मुर्गी के अंडे में कौन कौन से तत्व पाए जाते हैं? - murgee ke ande mein kaun kaun se tatv pae jaate hain?

  • 4/9

कच्चे अंडे में प्रोटीन अलग-अलग हिस्सों में होता है और इनकी बनावट ऐसी होती है कि ये आपस में मिल नहीं पाते हैं. वहीं जब अंडे को तापमान पर पकाया जाता है तो प्रोटीन की ये अलग-थलग बनावट टूट जाती है और ये सारे प्रोटीन एक साथ मिल जाते हैं. अंडे के इस प्रोटीन को शरीर के लिए पचाना आसान होता है.
 

मुर्गी के अंडे में कौन कौन से तत्व पाए जाते हैं? - murgee ke ande mein kaun kaun se tatv pae jaate hain?

  • 5/9

अंडा बायोटिन का बहुत अच्छा स्रोत है. बायोटिन एक ऐसा पोषक तत्व है जो फैट और शुगर मेटाबॉलिज्म को सही रखता है. ये विटामिन B7 और विटामिन  H के रूप में भी जाना जाता है. कच्चे अंडे में  एविडिन प्रोटीन होता है जो बायोटिन को बनने नहीं देता है. वहीं अंडे को पकाने से एविडिन बदल जाता है जिससे शरीर को बायोटिन मिलता है.

मुर्गी के अंडे में कौन कौन से तत्व पाए जाते हैं? - murgee ke ande mein kaun kaun se tatv pae jaate hain?

  • 6/9

ज्यादा तापमान से नुकसान- वैसे तो अंडे को पकाकर ही खाना सबसे सही है लेकिन तेज तापमान पर पकाने से इसके कई पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं. एक स्टडी के मुताबिक, अंडे को देर तक पकाने से उसका विटामिन ए लगभग 17-20 फीसदी तक कम हो जाता है. अंडे के माइक्रोवेव करने, उबालने और फ्राई करने से इसके एंटीऑक्सीडेंट में 6 से 18 फीसदी तक की कमी आ जाती है.

मुर्गी के अंडे में कौन कौन से तत्व पाए जाते हैं? - murgee ke ande mein kaun kaun se tatv pae jaate hain?

  • 7/9

हालांकि, तेज तापमान पर भी अंडे को जल्दी पका लेने से उसमें कुछ पोषक तत्व मौजूद रहते हैं. वहीं एक अन्य रिसर्च के मुताबिक अंडे को 40 मिनट तक बेक करने से इसके विटामिन डी में 61 फीसदी तक की कमी आ जाती है जबकि फ्राई करने या उबालने पर इसमें 18 फीसदी की कमी आती है.
 

मुर्गी के अंडे में कौन कौन से तत्व पाए जाते हैं? - murgee ke ande mein kaun kaun se tatv pae jaate hain?

  • 8/9

अंडे की जर्दी में बहुत सारा कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है. एक बड़े अंडे में लगभग 212 मिलीग्राम कोलेस्ट्रॉल होता है. जब अंडे को ज्यादा तापमान पर पकाया जाता है तो ये कोलेस्ट्रॉल ऑक्सीकृत होकर ऑक्सीस्टेरोल में बदल जाता है. कई लोगों के लिए ये चिंता की बात है क्योंकि ऑक्सीस्टेरोल से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

मुर्गी के अंडे में कौन कौन से तत्व पाए जाते हैं? - murgee ke ande mein kaun kaun se tatv pae jaate hain?

  • 9/9

अंडे को अगर हेल्दी बनाना चाहते हैं तो कुकिंग में कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं तो फिर आपको पोच्ड या उबले अंडे खाने चाहिए. इनमें फ्राइड, स्क्रैम्बल्ड या ऑमलेट की तुलना में कम कैलोरी होती है. एग के साथ सब्जियों का कॉम्बिनेशन भी बना सकते हैं. अगर आप ज्यादा तापमान पर अंडे पका रहे हैं तो ऐसा तेल चुनें जो ज्यादा तापमान पर भी स्थिर रहता हो और आसानी से ऑक्सीडाइज ना होता है. जैसे पैन फ्राइंग के लिए सूरजमुखी का तेल या एवाकैडो का तेल बेहतरीन विकल्प है. अगर ऑलिव ऑयल या कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो क्रमश: 410°F (210°C) और 350°F (177°C) से ज्यादा तापमान ना रखें. अंडों को ज्यादा देर और ज्यादा तापमान पर ना पकाएं. इससे पोषक तत्व खत्म होने के साथ-साथ ऑक्सीडाइज कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी बढ़ जाती है.

मुर्गी के अंडे में कौन कौन से विटामिन होते हैं?

इसमें मुख्य रूप से प्रोटीन, एसेंशियल अनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स (लिनोलिक, ओलिक एसिड), आयरन, विटामिन ए, बी 6, बी 12, फोलेट, एमिनो एसिड, फास्फोरस और सेलेनियम पाए जाते हैं। वहीं, इसमें मौजूद विटामिन ए, विटामिन बी 12 और सेलेनियम शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं

अंडे में सबसे अधिक क्या पाया जाता है?

अंडा (Eggs Benefits) सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. आपको बता दें कि अंडे में प्रोटीन के अलावा विटामिन-बी, विटामिन बी12, बायोटिन, रिबोफ्लाविन, थियामिन, एंटीऑक्सीडेंट्स और सेलेनियम मौजूद होता है, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं.

अंडे का पीला भाग क्यों नहीं खाना चाहिए?

कई बार ऐसा कहा जाता है कि अंडे का पीला भाग खाना अनहेल्दी हो सकता है. खास तौर से हार्ट के लिए, क्योंकि ये डायटरी कोलेस्ट्रॉल का सोर्स होता है. हालांकि यहां ये भी ध्यान रखना चाहिए कि डायटरी कोलेस्ट्रॉल का मतलब ब्लड में हाई कोलेस्ट्रॉल का होना नहीं है. इसके अलावा अंडे में आयरन, फोलेट और विटामिन्स की मात्रा होती है.

मुर्गी के अंडे खाने से क्या फायदा होता है?

अंडे के फायदे इसके सेवन से शरीर में स्टेमिना बढ़ता है। अंडे में विटामिन डी मौजूद होता है जो व्यक्ति के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। रोजाना अंडे के सेवन से स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है। अंडे में प्रोटीन अच्छी मात्रा में और कैलोरी कम मात्रा में पाई जाती है जो आपके वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है।