मच्छर काटने पर क्या लगाना चाहिए - machchhar kaatane par kya lagaana chaahie

होम /न्यूज /जीवन शैली /मच्छर के काटने से बने निशान और खुजली में ये 5 घरेलू उपाय देंगे तुरंत राहत

मच्छर काटने पर क्या लगाना चाहिए - machchhar kaatane par kya lagaana chaahie

गर्मियां (Summer) आते ही मच्छर की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है.

Home Remedies For Mosquito Bite: गर्मियां (Summer) आते ही मच्छर की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है. घर में कई एहतियात लेने के बाद भी मच्छर काट लेते हैं. मच्छर (Mosquito) के काटने से बने निशान, सूजन और खुजली में राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies) हैं जो आपको तुरंग राहत दे सकते हैं.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : March 19, 2022, 13:07 IST

Home Remedies For Mosquito Bite: गर्मियां (Summer) शुरू होते ही एक और समस्या बढ़ जाती है, वह है मच्छरों (Mosquito) की. मच्छरों के काटने से बने निशान और खुजली बहुत तकलीफ देते हैं. अधिक खुजली होने पर बार-बार खुजाने से निशान पड़ जाते हैं और उतनी जगह की स्किन (Skin) पर घाव बना देते हैं. मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी (Mosquito Net) लगाना एक अच्छा ऑप्शन है,

बावजूद इसके अगर आपको मच्छर काट लेते हैं और बड़े निशान बन जाते हैं साथ ही खुजली में भी आराम नहीं होता है तो इन 5 घरेलू उपाय को अपनाकर आप मच्छर के काटे निशान, खुजली और सूजन को कम समय में हटा सकते हैं आइए जानते हैं.

प्रभावित जगह पर एलोवेरा लगाएं
एलोवेरा में पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक गुण स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं. जिस जगह पर मच्छर ने काटा है वहां एलोवेरा लगाने से आपको तुरंत आराम मिलेगा. खुजली और मच्छर का काटा निशान कुछ ही देर में गायब हो जाएगा.

यह भी पढ़ें – Summer Diet: ट्राई करें ये 5 तरह का रायता, गर्मी में मिलेगी राहत

मच्छर के काटने पर लगाएं पानी और बेकिंग सोडा
मच्छर के काटने से अगर आपको ज्यादा खुजली हो रही है तो, एक चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और उस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं, 10 से 15 मिनट बाद साधारण पानी से धो लें, आराम मिलेगा.

मच्छर के काटने पर शहद लगाएं
अगर आपको मच्छर ने काट लिया है तो उस जगह पर थोड़ा सा शहद लगाकर छोड़ दें और थोड़ी देर बाद साधारण पानी से धो लें. शहद में पाए जाने वाले एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण खुजली और सूजन में आराम देते हैं.

मच्छर के काटने पर नारियल का तेल लगाएं
नारियल के तेल में पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल और एंटीसेप्टिक गुण मच्छर के काटे निशान पर बेहद कारगर सिद्ध होता है. मच्छर के काटे वाली जगह पर नारियल का तेल लगाएं निशान और सूजन नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें – बच्चा बार-बार कान खुजलाता है? जानें कारण और बचाव के उपाय

मच्छर के काटने पर हल्दी और गुलाब जल लगाएं
अगर आपको मच्छर ने काट लिया है तो उस जगह पर थोड़ी सी हल्दी में गुलाब जल मिलाकर लगाएं. हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जिससे मच्छर के काटे हुए निशान और सूजन पर आराम मिलता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

FIRST PUBLISHED : March 19, 2022, 13:07 IST

Mosquito Bites Stop Itching मच्छरों के काटने पर बहुत तेज खुजली होती है. कई बार खुजली करके वो जगह लाल और सूज जाती है. बच्चों की स्किन काफी नाजुक होती है ऐसे में उन्हें मच्छर के काटते ही निशान बन जाता है. कई लोगों को मच्छर के काटने पर घाव जैसे हो जाते हैं. ऐसे में खुजली और जलन से राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं. इससे मच्छर के काटने पर खुजली कम होगी और जलन भी नहीं होगी. इससे सूजन की समस्या भी कम हो जाएगी. आइये जानते हैं.

मच्छर काटने के बाद करें ये इलाज

1- शहद- अगर मच्छर काट जाए तो उस जगह पर शहद लगा लें. इससे सूजन कम हो जाती है और खुजली भी दूर हो जाएगी. शहद में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो घाव को जल्दी भरते हैं.
2- एलोवेरा- मच्छर के काटने पर एलोवेरा जेल लगाएं. इससे खुजली में राहत मिलेगी और सूजन भी नहीं आएगी. एलोवेरा जेल लगाने के बाद ठंडक महसूस होगी जो जलन को भी शांत करेगा. 
3- लहसुन- मच्छर के काटने के बाद लहसुन का प्रयोग कर सकते हैं. लहसुन में एंटीवायरल गुण होते हैं. लहसुन का पेस्ट जैसा बनाकर सूजी हुई जगह पर लगा लें. इससे खुजली में बहुत आराम मिलेगा. आप चाहें तो काटने वाली जगह पर लहसुन की एक कली को भी मलस सकते हैं. 
4- तुलसी- मच्छर के काटने पर आप तुलसी के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. तुलसी के पत्तों को मच्छर के काटने वाली जगह पर लगाने से खुजली में राहत मिलती है. 
5- आइस- मच्छर के काटने पर आप आइस क्यूब को रगड़ लें. इससे खुजली कम हो जाएगी और सूजन भी नहीं आएगी. आइस लगाने से जलन में भी आराम मिलेगा. आप बच्चे को मच्छर काटने पर तुरंत आइस लगा दें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

News Reels

ये भी पढ़ें: Weight Loss With Curry Leaves: तेजी से वजन घटाने के लिए असरदार है करी पत्ता, जल्द ही दिखेगा रिजल्ट

मुझे बहुत मच्छर काट रहे हैं क्या करें?

Home Remedies For Mosquito Bite: गर्मियां (Summer) शुरू होते ही एक और समस्या बढ़ जाती है, वह है मच्छरों (Mosquito) की. ... .
प्रभावित जगह पर एलोवेरा लगाएं ... .
मच्छर के काटने पर लगाएं पानी और बेकिंग सोडा ... .
मच्छर के काटने पर शहद लगाएं ... .
मच्छर के काटने पर नारियल का तेल लगाएं ... .
मच्छर के काटने पर हल्दी और गुलाब जल लगाएं.

मच्छर के काटने पर खुजली होने पर क्या लगाएं?

1- शहद- अगर मच्छर काट जाए तो उस जगह पर शहद लगा लें. ... .
2- एलोवेरा- मच्छर के काटने पर एलोवेरा जेल लगाएं. ... .
3- लहसुन- मच्छर के काटने के बाद लहसुन का प्रयोग कर सकते हैं. ... .
4- तुलसी- मच्छर के काटने पर आप तुलसी के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ... .
5- आइस- मच्छर के काटने पर आप आइस क्यूब को रगड़ लें..

छोटे बच्चों को मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?

बर्फ का प्रयोग जहां पर मच्‍छर ने काटा है उस जगह को पानी से धोकर सबसे पहले उस पर बर्फ लगाएं और 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बर्फ की ठंडक से दर्द में आराम मिलेगा और सूजन भी खत्म होने लगेगी। बर्फ के प्रयोग से मच्‍छर के काटने से होने वाले लाल धब्बे भी धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।

प्याज से कैसे मच्छर भागते हैं?

इसके लिए पहले आप प्याज को छील लें और एक लम्बी सुई की मदद से प्याज को धागे में पिरो दें। फिर उस प्याज पर लोवान का तेल अच्छी तरह से लगा दें और उसे घर के किसी कोने में टंगा दें। प्याज की गंध से मच्छर आपके कमरे में घुंसने की हिम्मत भी नहीं करेंगे।