किसी को गाली गलौज करने पर कौन सी धारा लगती है? - kisee ko gaalee galauj karane par kaun see dhaara lagatee hai?

भिवानी | मालवास देवसर निवासी महिला से फोन पर अश्लील बात व गाली गलौज करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया कि गांव चैहड़ खुर्द निवासी सुनील नामक युवक उससे फोन पर अश्लील बातें करता है। इस संबंध में पंचायत भी हुई। पंचायत में सुनील ने अपनी गलती मानते हुए दोबारा कभी फोन न करने की बात कही। कुछ समय बाद फिर से आरोपी ने फोन पर उसे गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

Show

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

निष्कर्ष :- अगर ये अपराध  किसी पुरुष के साथ होता है तो वो कोर्ट के द्वारा FIR करवाएगा, अगर किसी महिला के साथ किसी महिला द्वारा होता है तो तो वो भी कोर्ट के द्वारा ही FIR करवाएगी , लेकिन किसी पुरुष द्वारा ये क्राइम किसी महिला के साथ किया जाता है तो उस महिला की FIR सीधे पुलिस स्टेशन में ही रजिस्टर्ड हो जाएगी |

इस धारा के तहत आरोपियों को 3 महीने तक की सजा हो सकती है। वैसे इस तरह के मामलों में आरोपियों को जेल में नहीं रखा जाता है, बल्कि जुर्माना भरवाया जाता है लेकिन मुकदमा कई वर्षों तक चलता है। आरोपियों को अदालत में हाजिरी के लिए जाना पड़ता है। जमानत भी लेनी पड़ती है।

इस तरह के मामलों का निजी जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ता है

हाल ही में नोएडा की दो सोसायटी में गाली गलौच के मामले देखे गए। जब तक ये मामला सोशल मीडिया पर नहीं है, तब तक शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों को अदालत के चक्कर काटने पड़ते हैं। आरोपी को जमानत करानी पड़ती है। उसकी छवि को नुकसान पहुंचता है। समाज में उसकी बदनामी होती है। लेकिन अगर ये मामला सोशल मीडिया पर आ जाए तो आपकी करतूत के बारे में हरेक को पता चल जाता है। जिसको पता नहीं भी होना चाहिए, उसे भी आसानी से पता चल जाता है। लिहाजा ऐसे मामलों से दूर ही रहना चाहिए। इन मामलों में धमकियां देना भी आम बात होती है।

आपने यदि फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्में देखी हैं तो आपको उनका यह डायलॉग जरूर याद होगा, ‘कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा।’ यह सच है कि आपसी लड़ाई में इंसानों का एक दूसरे को अपशब्द कहना, कुत्ता कमीना, सूअर की औलाद आदि कहकर पुकारना बहुत आम बात है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग जेल की हवा तक खिला सकता है।

यहां तक कि इन शब्दों के इस्तेमाल को लेकर परिभाषा, दंड आदि का प्रावधान भारतीय दंड संहिता यानी इंडियन पीनल कोड में दिया गया है। क्या कहा? आपको यह नहीं मालूम था? कोई बात नहीं। आज इस पोस्ट में हम आपको इस संबंध विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

1 किसी व्यक्ति को कुत्ता कमीना जैसे अपशब्द कहने पर कौन सी धारा लगेगी?

1.1 अपशब्द कहने पर क्या सजा होगी?

1.2 यह अपराध समझौता योग्य होता है?

1.3 ये असंज्ञेय एवं जमानतीय अपराध

1.4 प्रतिरक्षा में कहे गए अपशब्द क्षम्य नहीं हैं –

1.5 गाली गलौज में ही कई बार हत्या तक पहुंच गया मामला –

1.6 यहां लोकगीतों में गालियों की भरमार –

1.7 गालियों के कई प्रकार –

1.8 ‘द गाली प्रोजेक्ट’ क्या है?

1.9 गुस्से एवं गाली के वर्तमान समय में कई ट्रिगर

1.10 महिलाओं पर ही आधारित हैं ज्यादातर गालियां

1.11 ओटीटी प्लेटफॉर्म से निकल रहीं नई नई गालियां

1.12 बच्चों की परवरिश ऐसे करें कि वे गाली को गुनाह समझें

1.13 इंसान को कुत्ता कमीना जैसे गैर सम्मानजनक संबोधन से पुकारना किस धारा के तहत दंडनीय है?

1.14 क्या यह संज्ञेय अपराध है?

1.15 आईपीसी 1860 की धारा 504 के तहत दोषी पाए जाने पर कितनी सजा संभव है?

1.16 इस अपराध में सुनवाई का अधिकार किस मजिस्ट्रेट को है?

1.17 क्या मामले में समझौते का भी प्रावधान है?

1.18 अपशब्द कहने पर कौन सी धारा लगती है?

1.19 चमार कहने पर कौन सी धारा लगती है?

1.20 जाति सूचक शब्द कहने पर कौन सी धारा लगती है?

1.21 कोई गाली दे तो क्या करे?

किसी व्यक्ति को कुत्ता कमीना जैसे अपशब्द कहने पर कौन सी धारा लगेगी?

दोस्तों, आपको बता दें कि भारतीय दंड संहिता (indian penal code) यानी आईपीसी (IPC) 1860 की धारा 504 में ऐसे शब्दों की परिभाषा दी गई है, जिनसे किसी व्यक्ति के अपमानित होने के साथ ही लोकशांति भंग होने की आशंका है। इसी धारा के तहत किसी को कुत्ता कमीना कहना भी असंज्ञेय अपराध है।

इसके अनुसार, ‘यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर कर अपने बोले गए ऐसे शब्दों से किसी व्यक्ति को अपमानित करेगा जैसे-हरामजादे, कुत्ते की औलाद, कमीने तेरी औकात क्या है, सूअर की औलाद, लातों से मारा होता आदि, जिनसे लोक-शांति भी भंग हो रही हो, तो ऐसे शब्दों का प्रयोग करने वाला व्यक्ति धारा 504 के अंतर्गत दोषी होगा’।

  • Maan Haani IPC ACT 499-500 क्या है? मानहानि केस कब हो सकता है?

अपशब्द कहने पर क्या सजा होगी?

दोस्तों, आपको बता दें कि यह अपराध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 504 के अंतर्गत दंडनीय है। इसके तहत संबंधित व्यक्ति पर अपराध साबित होने पर यानी कि दोषी को दो वर्ष तक के कारावास अथवा जुर्माना की संजा हो सकती है। अथवा दोषी पर दोनो दंड साथ लगाए जा सकते हैं।

यह अपराध समझौता योग्य होता है?

मित्रों, आपको बता दें कि किसी व्यक्ति को शब्दों के जरिए अपमानित करने एवं लोकशांति भंग करने से जुड़ा यह अपराध दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 320 की सारिणी-1 के तहत समझौता योग्य होता है। जिस व्यक्ति का अपमान किया गया है, यह समझौता उससे किया जा सकता है।

ये असंज्ञेय एवं जमानतीय अपराध

साथियों, आपको बता दें कि ये कोई ऐसा संज्ञेय अपराध नहीं, जिसकी जमानत न हो सकती हो। ये अपराध असंज्ञेय एवं जमानतीय होते हैं। एक और विशेष बात यह है कि इस तरह के अपराधों में सुनवाई का अधिकार किसी भी मजिस्ट्रेट को होता है।

  • तलाक के बाद बच्चे की कस्टडी कैसे मिलती है? बच्चे की कस्टडी कैसे प्राप्त करें? Child Custody In India

प्रतिरक्षा में कहे गए अपशब्द क्षम्य नहीं हैं –

दोस्तों, आप इस बात को गांठ बांध लीजिए कि यदि आप कोर्ट में यह पक्ष रखते हैं कि आपने प्रतिरक्षा में दूसरे व्यक्ति को अपशब्द कहे हैं तो भी आप बच नहीं सकते। उड़ीसा हाईकोर्ट (highcourt) ने सेरई बेहरा बनाम बिपिन बिहारी रॉय के मामले में इस संबंध में फैसला दिया था।

कोर्ट का कहना था कि किसी व्यक्ति के भड़कावे में आकर कही गई अपमानकारी, अशिष्ट गालियां व्यक्तिगत प्रतिरक्षा के बचाव के अंतर्गत क्षम्य नहीं होगी। इसके दोषी व्यक्ति को आईपीसी 1860 की धारा 504 के अंतर्गत ही दंड दिया जाएगा।

किसी को गाली गलौज करने पर कौन सी धारा लगती है? - kisee ko gaalee galauj karane par kaun see dhaara lagatee hai?

गाली गलौज में ही कई बार हत्या तक पहुंच गया मामला –

साथियों, यह तो आप जानते ही हैं कि कई लोगों की सहन शक्ति बहुत कम होती है बहुत कम होती है। वे अपशब्दों, गाली-गलौज आदि को बर्दाश्त नहीं कर पाते। आलम यह है कि कई बार मामला गाली गलौज से शुरू होकर हत्या तक पहुंच जाता है।

  • जमीन रजिस्ट्री कैसे करवाएं? प्लाट-जमीन रजिस्ट्री के नियम 2021 | प्लाट रजिस्ट्री प्रोसेस

हाल ही में फरीदाबाद (हरियाणा) के बसंतपुर पल्ला में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति ने एक 12 साल के बच्चे की गालियों से त्रस्त होकर अपने भतीजे के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। वह 27 अगस्त, 2021 का दिन था। 12 वर्ष के बच्चे तनिष के घर से गुम होने पर उसके पिता बलेश्वर की शिकायत पर थाना पल्ला में मुकदमा दर्ज किया गया था। अगले दिन बच्चे की डेड बॉडी मिलने पर हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ एवं पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले एक किशोर आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 वर्षीय बच्चे की हत्या की गुत्थी सुलझाई। इसमें मामला बच्चे की गालियों से परेशान होकर गुस्से में उसकी हत्या का निकला।

यहां लोकगीतों में गालियों की भरमार –

साथियों, आपको बता दें कि कई जगह लोकगीतों में गालियों की भरमार होती है। मसलन बुंदेलखंडी, अवधी, भोजपुरी आदि में कई ऐसे लोकगीत में जिनमें गालियों की भरमार होती है। खास तौर पर विवाह समारोह में गाए जाने वाले गीतों में इनकी पराकाष्ठा देखने को मिलती थी। यह बात अलग है कि समारोह में अब इस तरह के गीत संगीत का चलन कम हो गया है। ‌

  • Suchna Ka Adhikar Kya HAI? RTI से सूचना कैसे मांगी जाती है? PDF RTI Application Form In Hindi

गालियों के कई प्रकार –

साथियों, आपको बता दें कि गालियों के कई प्रकार हैं। यहां प्यार वाली गाली, गुस्से वाली गाली, खुशी वाली गाली, शादी वाली गाली, बच्चों वाली गाली, बड़ों वाली गाली सब कुछ देखने को मिलती है। होता यह है कि बच्चे घर से ही प्यार प्यार में गाली का सबक सीखते हैं, जो झगड़े, मारपीट के दौरान गुस्से में वीभत्स गालियों, अपशब्दों का रूप धारण कर लेता है।

‘द गाली प्रोजेक्ट’ क्या है?

बेशक आपको यह सुनकर आश्चर्य हो, लेकिन यह सच है कि लोगों को गाली का विकल्प देने के लिए दो युवतियों मुंबई की नेहा ठाकुर एवं कम्युनिकेशन कंसल्टेंट तमन्ना मिश्रा ने पिछले साल यानी सन् 2020 में ‘द गाली प्रोजेक्ट’ शुरू किया था। ओटीटी पर बढ़ती गालियों से भरे डायलॉग युवाओं की भाषा को भी प्रभावित कर रहे थे।

इन्होंने आपसी बातचीत में युवाओं से इस भाषा के इस्तेमाल के बाबत बात की तो उनका कहना था-इट्स फार फन। ऐसे में इन्होंने लोगों को ऐसे शब्द देने की सोची, जिससे बगैर किसी को अपशब्द कहे उनका ‘फन’ का motive पूरा हो जाए। इनका उद्देश्य लोगों को गालियां देने से रोकना नहीं, बल्कि उन्हें ऐसे शब्दों या यूं कहिए कि अपशब्दों का विकल्प देना था, जिनके जरिए वे अपनी बात कह सकें। ग़ुस्सा निकालने के लिए जो गालियां लोग दे रहे हैं, उसमें थोड़ी जागरूकता लाएं।

  • Suchna Ka Adhikar Kya HAI? RTI से सूचना कैसे मांगी जाती है? PDF RTI Application Form In Hindi

गुस्से एवं गाली के वर्तमान समय में कई ट्रिगर

गालियां किसी इंसान के सामाजिक व्यवहार को बयां करती हैं। उसके लिए ग़ुस्सा और गाली देने के ट्रिगर यानी वजहें कई सारी हैं। जैसे-सरकार से नाराज़गी, नौकरी व रोजगार की मुश्किलें, रिलेशनशिप. परिवार में परेशानी, कहीं आने जाने में दिक्कत आदि।

मामूली बातों से भी लोगों में चिड़चिड़ाहट व खीज इस कदर घर कर गई है कि लोगों के मुंह से स्वाभाविक तौर पर गाली निकलने लगती हैं। कहीं का गुस्सा कहीं निकलता है, जो मामूली गाली घुप्पड़ से बढ़कर भीषण रूप धारण कर लेता है।

महिलाओं पर ही आधारित हैं ज्यादातर गालियां

साथियों, यह तो आप जानते ही हैं कि गाली किसी को अपमानित करने का एक जरिया हैं। हमेशा से गालियों के महिलाओं पर केंद्रित होने की वजह से भी इनका विरोध होता रहा है। यहां आपको यह भी बता दें कि भारत में जहां व्यक्ति को गाली देना अपराध है, थाईलैंड में तो कुत्ते पर टिप्पणी करने की वजह से एक व्यक्ति को जेल हो गई।

  • सरकारी योजना लिस्ट 2023 | PM Modi Yojana | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना

मामला छह साल पुराना है। थनाकोर्न सिरिपाइबून नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर राजा के कुत्ते के बारे में व्यंग्यात्मक टिप्पणी कर दी थी। 24 साल के थनाकोर्न सिरिपाइबून फेसबुक पर 6 दिसंबर, 2015 को 3 तस्वीरें पोस्ट की थी। इसमें एक राजा के कुत्ते की तस्वीर भी थी। इसी के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ओटीटी प्लेटफॉर्म से निकल रहीं नई नई गालियां

कोरोना वायरस से फैली महामारी के दौरान देश में लॉकडाउन लगा दिया गया ऐसे में स्कूल और पिक्चर यानी सिनेमा हॉल तक बंद कर दिए गए। लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पिक्चरें देखी जिनमें गालियों की भरमार रही। विशेषज्ञ मानते हैं कि इससे बच्चों की भाषा भी खराब हुई है। उस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। नई नई गालियां अस्तित्व में आ गई हैं। बालीवुड की फिल्मों के लिए एक सेंसर बोर्ड (censor board) काम करता है, जो उसमें से आपत्तिजनक दृश्य, शब्दों आदि को हटाकर फिल्म को हरी झंडी देता है।

लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म के ऊपर ऐसी कोई नियामक संस्था अभी काम नहीं करती है। वेब सीरीज के नाम पर निर्माता कुछ भी बना और परोस रहे हैं। उनका एकमात्र ध्येय पैसे कमाना है। समाज की फ़िक्र उनकी प्राथमिकता में कहीं नहीं है। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT platforms) की निगरानी हो, इस बात को भी बहुत जरूरी माना जा सकता है।

  • अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? | प्रॉफिट, निवेश, नियम व मशीन | Agarbatti Making business kaise shuru kare
  • डिजिटल मार्केटिंग में जॉब कैसे करे? | योग्यता, कार्य व सैलरी | Digital marketing me job kaise kare
  • साउथ अफ्रीका में जॉब कैसे पाए? शैक्षिक योग्यता, कार्य, सैलरी, डाक्यूमेंट्स | South Africa me job Kaise Paye
  • एक मां के क्या अधिकार हैं? जानिए मां को मिले तमाम अधिकारों के बारे में | Rights of a Mother 2023
  • बाल अधिकार क्या हैं? बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1989 | What rights a child have?

बच्चों की परवरिश ऐसे करें कि वे गाली को गुनाह समझें

मित्रों, इन दिनों बच्चों की परवरिश को लेकर अभिभावक बहुत जागरूक हो गए हैं। उनमें बेहतर लाइफ स्किल्स डेवलप करने की कोशिश के तहत ट्रेनिंग भी दिलवाई जा रही है। इसी का एक हिस्सा स्पीकिंग भी है। बच्चा अपने इर्द-गिर्द जो देखता है,वहीं सीखता है।

बच्चे अच्छा बोलें, बेहतर शब्दों का चयन करें, जैसी बातों में उन्हें परफेक्ट बनाया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि गालियों के नजरिए से हमें बेहतर सामाजिक व्यवहार के दर्शन होंगे। उनका अपनी सोच पर बेहतर नियंत्रण होगा। वे किसी को भी अपशब्द कहने से पहले दस बार सोचेंगे।

इंसान को कुत्ता कमीना जैसे गैर सम्मानजनक संबोधन से पुकारना किस धारा के तहत दंडनीय है?

ऐसा करना आईपीसी की धारा 504 के तहत दंडनीय है।

क्या यह संज्ञेय अपराध है?

जी नहीं, ये असंज्ञेय एवं जमानतीय अपराध है।

आईपीसी 1860 की धारा 504 के तहत दोषी पाए जाने पर कितनी सजा संभव है?

इस धारा के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर दो साल तक जेल अथवा जुर्माना हो सकता है। जेल व जुर्माना साथ साथ भी मिल सकता है।

इस अपराध में सुनवाई का अधिकार किस मजिस्ट्रेट को है?

कोई भी मजिस्ट्रेट इस अपराध की सुनवाई कर सकता है।

क्या मामले में समझौते का भी प्रावधान है?

जी हां, इस तरह के अपराध में आपसी सहमति से समझौता भी किया जा सकता है।

अपशब्द कहने पर कौन सी धारा लगती है?

किसी को गाली देना या फिर जातिसूचक शब्दों का उपयोग करना धारा 504 के अंतर्गत अपराध है। इसके लिए कड़ी सजा हो सकती है ।

चमार कहने पर कौन सी धारा लगती है?

किसी भी व्यक्ति को जातिगत शब्दों से संबोधित करना दंडनीय अपराध है। यह अपराध आईपीसी की धारा 504 के अंतर्गत आता है।

जाति सूचक शब्द कहने पर कौन सी धारा लगती है?

जाति सूचक शब्द से संबोधित करने पर धारा 504 लगती है। जिसके अंतर्गत जुर्माना एवं सजान दोनों हो सकते हैं।

कोई गाली दे तो क्या करे?

कोई आपको गाली दे तो आप वापस उन्हें गाली ना दें। बल्कि सबूत इकट्ठा करें और उन्हें कानूनी रूप से दंडित करवाएं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना लिस्ट 2023नियम कानूनयोगी योजना लिस्ट 2023

दोस्तों, हमने आपको इंसान को कुत्ता, कमीना, सूअर का बच्चा जैसे अपशब्द कहने पर आईपीसी की धारा के तहत होने वाली कार्रवाई की जानकारी दी। यदि आप ऐसे ही किसी रोचक विषय पर हम से जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं एवं सुझावों का हमें हमेशा की तरह इंतजार है। ।।धन्यवाद।।

गाली गलौज में कौन सी धारा लगेगी?

गाली गलौज करना एक दूसरे को अश्लील गालियां देना भारतीय दंड संहिता की धारा 294 में दंडनीय अपराध है.

गाली देने वाले को क्या सजा मिलती है?

गाली गलौज करना संहिता की इस धारा के तहत आरोपियों को 3 महीने तक की सजा हो सकती है। हालांकि साधारण तौर पर इस अपराध में आरोपियों को किसी प्रकार का जेल का दंड नहीं दिया जाता है बल्कि जुर्माना भरवाया जाता है लेकिन यह मुकदमा कई वर्षों तक चलता है और इतने ही वर्षों तक आरोपियों को अदालत में हाजिरी के लिए जाना पड़ता है।

जान से मारने की धमकी पर कौन सी धारा लगती है?

भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत अगर कोई भी व्यक्ति आपको सामने से या फोन करके धमकी देता है या आपको जान से मारने की धमकी देता है या फिर किसी भी तरह की धमकी देता है जो अपराध की श्रेणी में आता है तो ऐसे में आप उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए मुकदमा दर्ज करा सकते हैं।

किसी को गाली देने से क्या होता है?

गाली शरीर में गुस्से के दौरान उत्पन्न होने वाले नुकसानदायक केमिकल को कम करता है और अधिक मात्रा में बनने से भी रोकता है। अत्याचार की स्थिति में या लड़ाई की स्थिति में हमारे दिमाग पर मानसिक तनाव बढ़ता है, लेकिन जब हम उस स्थिति में जी भर कर गाली दे देते हैं तो गाली देने से मानसिक तनाव अपने आप कम होने लगता है।