कंप्यूटर से आप क्या समझते हैं इसकी विशेषता लिखिए? - kampyootar se aap kya samajhate hain isakee visheshata likhie?

जहां एक आपको एक छोटी सी Calculation करने में समय लगता है वहीं Computer बडी से बडी Calculation सेेकेण्‍ड से भी कम समय में कर लेता है, यह गति उसे प्रोससर से प्रदान होती है कंप्‍यूटर की गति को हर्ट्ज में मापा जाता है, कंप्यूटर के कार्य करने की तीव्रता प्रति सेकंड्स, प्रति मिलिसेकंड्स, प्रतिमाइक्रो सेकंड्स, प्रति नेनोसेकंड्स ईत्यादी में आंकी जाती है

Show

कंप्यूटर की दूसरी विशेषता सटीकता (Accuracy) -

त्रुटि रहित कार्य करना यानि पूरी सटीकता (Accuracy) के साथ किसी भ्‍ाी काम का पूरा करना कंप्यूटर की दूसरी विशेषता है, कंप्‍यूटर द्वारा कभी कोई गलती नहीं की जाती है, कंप्‍यूटर हमेशा सही परिणाम देता है, क्योंकि कंप्यूटर तो हमारे द्वारा बनाये गए प्रोग्राम द्वारा निर्दिष्ट निर्देश का पालन करके ही किसी कार्य को अंजाम देता है, कंप्यूटर द्वारा दिया गया परिणाम गलत दिया जा रहा है तो उसके प्रोग्राम में कोई गलती हो सकती है जो मानव द्वारा तैयार किये जाते हैं

कंप्यूटर की तीसरी विशेषता स्वचलित (Automation) - 

कंप्‍यूटर को एक बाद निर्देश देने पर जब तक कि कार्य पूरा नहीं हो जाता है वह स्वचलित (Automation) रूप से बिना रूके कार्य करता रहता है उदाहरण के लिये जब Computer से Printer को 100 पेज प्रिंट करने की कंमाड दें तो पूरे 100 पेज प्रिंट करने बाद ही रूकेगा, इन सभ्‍ाी कार्यो को करने के लिये कंप्‍यूटर को निर्देश मिलते हैं वह उन्‍हीं के आधार पर उनको पूरा करता है यह निर्देश कंप्‍यूटर को प्रोग्राम/सॉफ्टवेयर के द्वारा मिलते हैं हर काम काे करने के लिये अगल प्रोग्राम/सॉफ्टवेयर होता है


कंप्यूटर की चौथी विशेषता स्थायी भंडारण क्षमता (permanent Storage) :

कम्प्यूटर में प्रयुक्त मेमोरी को डाटा, सूचना और निर्देशों के स्थायी भंडारण के लिए प्रयोग किया जाता है। चूंकि कम्प्यूटर में सूचनाएं इलेक्ट्राॅनिक तरीके से संग्रहित की जाती है, अतः सूचना के समाप्त होने की संभावना कम रहती है।

कंप्यूटर की पांंचवीं विशेषता विशाल भंडारण क्षमता (Large Storage Capacity) : 

कम्प्यूटर के बाह्य (external) तथा आंतरिक (internal) संग्रहण माध्यमों (हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, मैग्नेटिक टेप,सीडी राॅम) में असीमित डाटा और सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है । कम्प्यूटर में कम स्थान घेरती सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है। अतः इसकी भंडारण क्षमता विशाल और असीमित है।

कंप्यूटर की छटवीं  विशेषता भंडारित सूचना को तीव्रगति से प्राप्त करना (Fast Retrieval):

 कम्प्यूटर प्रयोग द्वारा कुछ ही सेकेण्ड में भंडारित सूचना में से आवश्यक सूचना को प्राप्त किया जा सकता है। रेम (RAM- Random Access Memory) के प्रयोग से वह काम और भी सरल हो गया है।

कंप्यूटर की सातवीं  विशेषता जल्द निर्णय लेने की क्षमता (Quick Decision) : 

कम्प्यूटर परिस्थितियों का विश्लेषण पूर्व में दिए गए निर्देशों के आधार पर तीव्र निर्णय की क्षमता से करता है।

कंप्यूटर की आठंवी विशेषता विविधता (Versatility) : 

कम्प्यूटर की सहायता से विभिन्न प्रकार के कार्य संपन्न किये जा सकते हैं। आधुनिक कम्प्यूटरों में अलग-अलग तरह के कार्य एक साथ करने की क्षमता है।

कंप्यूटर की नवीं विशेषता पुनरावृति (Repetition) : 

कम्प्यूटर आदेश देकर एक ही तरह के कार्य बार-बार विश्वसनीयता और तीव्रता से कराये जा सकते हैं।

कंप्यूटर की दसवीं  विशेषता स्फूर्ति (Agility) : 

कम्प्यूटर को एक मशीन होने के कारण मानवीय दोषों से रहित है। इसे थकान तथा बोरियत महसूस नहीं होती है और हर बार समान क्षमता से कार्य करता है।

कंप्यूटर की ग्‍यारहवीं विशेषता गोपनीयता (Secrecy) :

पासवर्ड के प्रयोग द्वारा कम्प्यूटर के कार्य को गोपनीय बनाया जा सकता है। पासवर्ड के प्रयोग से कम्प्यूटर में रखे डाटा और कार्यक्रमों को केवल पासवर्ड जानने वाला व्यक्ति ही देख या बदल सकता है।

कंप्यूटर की बारहवीं विशेषता कार्य की एकरूपता (Uniformity of work) : 

बार-बार तथा लगातार एक ही कार्य करने के बावजूद कम्प्यूटर के कार्य की गुणवत्ता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

Tag - what is computer and its characteristics, characteristics of computer, characteristics of computer, features of computer system, limitations of computer, characteristics of computer, characteristics of computer in hindi, what are the feature of computer

Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर

वर्तमान युग में कम्प्यूटर हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चूका है। कम्प्यूटर की विशेषताएँ ही इसको हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान प्रदान करती है। इस लेख में हम कम्प्यूटर की प्रमुख विशेषताओं के साथ ही इसकी सीमाएँ व अनुप्रयोग के बारे में सामान्य जानकारी प्राप्त करेंगे।

कम्प्यूटर की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं –

1. गति (Speed) –

किसी मनुष्य द्वारा पूरे वर्ष में किए जाने वाले कार्य को कम्प्यूटर कुछ ही सैकेण्ड में कर सकता है। कम्प्युटर प्रोसेसर की स्पीड को हर्ट्ज (Hz) में मापते हैं।

2. शुद्धता (Accuracy) –

कम्प्युटर की गणनाएँ त्रुटिरहित होती है। कम्प्यूटर को एक बार सही निर्देश देने के बाद वह सारे परिणाम सही देता है। कम्प्युटर कभी गलती नहीं करता है। कम्प्युटर से प्राप्त परिणामों में होने वाली गलतियाँ मानवीय गलतियों के कारण, कम्प्यूटर में खराबी आने से या वायरस आ जाने से भी वह गलत परिणाम निकाल सकता है।

3. सक्षमता (Diligency) –

कम्प्युटर कार्य करते-करते कभी भी थकता नहीं है तथा निरंतर कई घंटे कार्य करने के बाद भी उसी एकाग्रता व गति के साथ कार्य करता रहता है।

4. स्मरण शक्ति (Power of Remembering) –

कम्प्युटर में भी मानव मस्तिष्क की तरह स्मरण शक्ति होती हैं, जिसमें लाखों-करोड़ों आँकड़े (Data) संग्रह करके रख सकते हैं। आवश्यकतानुसार इन आँकड़ों को कभी भी फिर से देखा जा सकता है।

5. व्यापक उपयोगिता (Versatility) –

कम्प्यूटर की सहायता से कई प्रकार के कार्य संपन्न किए जा सकते हैं। आधुनिक कम्प्यूटरों में अलग-अलग तरह के कार्य एक साथ करने की क्षमता होती है।

6. स्वचालित (Automatic) –

कम्प्युटर में स्वचालन का गुण होने से इसके प्रयोग से मानव श्रम एवं समय की बचत होती है। हालांकि कम्प्युटर को कार्य करने के निर्देश मनुष्य द्वारा ही दिए जाते हैं, लेकिन एक बार आदेश देने के बाद वह बिना रुके कार्य कर सकता है।

7. संग्रह क्षमता (Storage Capacity) –

कम्य्पूटर की संग्रह क्षमता बहुत अधिक होती है। कम्प्युटर के बाह्य (External) तथा आतंरिक (Internal) संग्रहण माध्यमों में असीमित डाटा और सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है। कम्प्युटर में सूचनाएँ कम स्थान घेरती हैं, जिससे कम्प्युटर भण्डारण क्षमता विशाल और असीमित होती है।

8. पुनरावृत्ति (Repetition) –

कम्प्युटर को आदेश देकर एक ही तरह के कार्य बार-बार समान विश्वसनीयता और तीव्रता से कराये जा सकते हैं।

कम्प्यूटर की सीमाएं (Limitations of Computer) –

उपरोक्त बिंदुओं के अनुसार हमने देखा की कम्प्यूटर की कई विशेषताएँ है। बहुत सी विशेषताएँ होने के बावजूद कम्प्यूटर की कुछ सीमाएँ भी हैं, जो निम्नलिखित हैं –

1. बुद्धिहीन (Brainless) –

कम्प्युटर में सोचने व समझने की क्षमता नहीं होती है। यह केवल दिए गए दिशा-निर्देशों के अंदर ही कार्य कर सकता है।

2. खर्चीला (Expensive) –

कम्प्युटर के हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर काफी महंगे होते हैं तथा इन्हें समय-समय पर आवश्यकतानुसार बदलना भी पड़ता हैं।

3. वायरस का खतरा (Virus threat) –

कम्प्युटर में वायरस का खतरा बना रहता है जो सूचना और निर्देशों को दूषित या समाप्त कर सकता है।

कम्प्यूटर के अनुप्रयोग (Applications of Computer)

कम्प्यूटर की विशेषताएँ व सीमाएँ जानने के बाद अब देखते है कि इसका हमारे जीवन में कहाँ-कहाँ उपयोग होता है और हमारा काम आसान बनाता है।

कम्प्यूटर के अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं –

1. डाटा प्रोसेसिंग (Data Processing) –

बड़ी मात्रा में विशाल सांख्यिकीय डाटा से सूचना तैयार करने में कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है।जनगणना, सांख्यिकीय विश्लेषण, परीक्षाओं के परिणाम आदि में इसका प्रयोग किया जा रहा है।

2. सूचनाओं का आदान-प्रदान (Exchange of Information) –

भण्डारण की विभिन्न पद्धतियों के विकास और कम स्थान घेरने के कारण ये सूचनाओं के आदान-प्रदान के बेहतर माध्यम साबित हो रहे हैं।

3. वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research) –

विज्ञान के जटिल रहस्यों को सुलझाने में कम्प्युटर की सहायता ली जा रही है।

कम्प्यूटर में परिस्थितियों का उचित आकलन भी किया जाता है।

4. रेलवे और वायुयान आरक्षण (Railway and Airlines Reservation) –

कम्प्युटर के द्वारा किसी भी स्थान से अन्य स्थानों के रेलवे और वायुयान के टिकट लिए जा सकते हैं तथा इसमें गलती की संभावना भी नगण्य है।

5. बैंकिंग (Banking) –

कम्प्युटर की सहायता से बैंकिंग क्षेत्र में क्रांति ला दी है। एटीएम तथा ऑनलाइन बैंकिंग, चेक के भुगतान, रुपया गिनना तथा पासबुक इंट्री में कम्प्युटर का उपयोग किया जा रहा है।

6. चिकित्सा (Medicine) –

शरीर के अंदर के रोगों का पता लगाने, उनका विश्लेषण और निदान में कम्प्युटर का विस्तृत प्रयोग हो रहा है।

सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे तथा विभिन्न जाँच में कम्प्युटर का प्रयोग हो रहा है।

7. रक्षा (Defence) –

रक्षा अनुसंधान, वायुयान नियन्त्रण, मिसाइल, रडार आदि में कम्प्युटर का उपयोग किया जा रहा है।

8. संचार (Communication) –

वर्तमान संचार व्यवस्था कम्प्युटर के प्रयोग के बिना संभव नहीं है। टेलीफोन और इंटरनेट ने संचार क्रांति को जन्म दिया है।

9. मनोरंजन –

सिनेमा,टेलीविजन के कार्यक्रम, वीडियो गेम में कम्प्युटर का प्रयोग कर प्रभावी मनोरंजन प्रस्तुत किया जा रहा है।

इनके अलावा शिक्षा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, उद्योग व व्यापार, प्रकाशन, डिजिटल पुस्तकालय आदि में भी कम्प्युटर का अनुप्रयोग होता है।

कम्प्युटर के अनुप्रयोग से समय की बचत, त्रुटि रहित कार्य, कार्य की गुणवत्ता, कागज की बचत की जा सकती है।

लेकिन बेरोजगारी का बढ़ना इसका एक नकारात्मक प्रभाव है। क्योंकि कम्प्युटर द्वारा सैकड़ों लोगों का कार्य किया जा सकता है जिससे लोगों की जीविका पर प्रभाव पड़ता है।

ये भी पढ़े –

  • कम्प्युटर का परिचय
  • कम्प्यूटर के प्रकारhttps://study29.com/कम्प्यूटर-के-प्रकार

Characteristics of Computer FAQ’s

Q. 1 कम्प्यूटर का आविष्कारक (जनक) कौन है?

उत्तर – कम्प्यूटर का जनक (आविष्कारक) चाल्स बेबेज को माना जाता है.

Q. 2 कम्प्यूटर की प्रमुख विशेषताएँ क्या है?

उत्तर – कम्प्यूटर की प्रमुख विशेषताएँ उसकी गति, शुद्धता, सक्षमता, स्मरण शक्ति, व्यापक उपयोग, स्वचालित, संग्रहण क्षमता, पुनरावृति आदि है।

Computer से आप क्या समझते हैं इसकी विशेषताएं लिखिए?

कम्प्यूटर क्या है? “Computer एक मशीन है जो कुछ तय निर्देशों के अनुसार कार्य को संपादित करते है. और ज्यादा कहे तो Computer एक इलेक्ट्रोनिक उपकरण है जो इनपुट उपकरणों की मदद से आँकडों को स्वीकार करता है उन्हें प्रोसेस करता है और उन आँकडों को आउटपुट उपकरणों की मदद से सूचना के रूप में प्रदान करता है.”

कंप्यूटर से आप क्या समझते हैं?

कंप्यूटर (अंग्रेजी: Computer) (अन्य हिन्दी नाम - अभिकलित्र, संगणक, अभिकलक, परिकलक) वस्तुतः एक अभिकलक यंत्र (programmable machine) है जो दिये गये गणितीय तथा तार्किक संक्रियाओं को क्रम से स्वचालित रूप से करने में सक्षम है।