कपड़ों से हल्दी के दाग कैसे निकाले? - kapadon se haldee ke daag kaise nikaale?

How To Remove Turmeric Stains: हल्के रंगों के कपड़ों से जिद्दी दाग छुड़ाना इतना आसान नहीं होता, यही वजह है कि कई लोग डार्क कलर के ऑटफिट्स पहनना पसंद करते हैं. गर्मी के मौसम में सफेद रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है जिससे तेज धूप का असर शरीर पर ज्यादा न हो, लेकिन खाना खाते या पकाते वक्त अक्सर कपड़े पर हल्दी के दाग लग जाते हैं जिनसे छुटकारा पाना मुश्किल हैं.

जिद्दी होता है हल्दी का दाग

हल्दी का रंग गहरा होता है और अगर ये कपड़ों पर लग जाए तो जिद्दी दाग में तब्दील हो जाता है. जब भी सफेद कुर्ते, शर्ट या पैंट पर हल्दी लग जाए तो फिक्र करने की जरूरत नहीं, आप आसान घरेलू उपायों के जरिए धब्बे से छुटकारा पा सकते हैं.

इन चीजों के जरिए छुड़ाएं हल्दी के दाग?

1. नींबू

कई बार हम घर से बाहर खाना खा रहे होते हैं और सब्जी या हल्दी का दाग सफेद कपड़े पर लग जाए तो डिटर्जेंट की तलाश करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप एफेक्टेड एरिया में नींबू को रगड़ लें या फिर इसकी की बूंदों को दाग पर गिरा दें और फिर इसे पानी से साफ क

2. ठंडा पानी

अगर सफेद या लाइट कपड़े पर हल्दी का दाग लग जाए तो सबसे पहले इसे ठंडे पानी में डुबो दें और कुछ देर बार इसे डिटर्जेंट में धो दें. ठंड पानी के असर से सख्त धब्बे भी हल्के हो जाते हैं. कई लोग ये समझते हैं कि गर्म पानी का असर दाग पर अच्छा होता है, लेकिन सच्चाई इसके उलट हैं.

3. टूथपेस्ट

टूथपेस्ट (Toothpaste) का इस्तेमाल दांतों को साफ करने के लिए किया जाता है, लेकिन काफी कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि टूथपेस्ट का यूज जिद्दी दाग को हटाने के लिए किया जा सकता है. इसे दागदार जगह पर रगड़ें और फिर थोड़ी देर तक सूखने के लिए छोड़ दें, आखिर में साफ पानी से धो लें.

4. सिरका

सफेद सिरका का इस्तेमाल भोजन का टेस्ट बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन इसे कपड़े साफ करने के लिए भी यूज किया जा सकता है. सिरके को लिक्विड सोप के साथ मिक्स कर लें और जहां हल्दी का दाग है, वहां इसे लगाकर करीब आधे घंटे तक सूखने का इंतजार करें और फिर इसे धो लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

बाज़ार में नहीं, बल्कि कपड़े में लगे हल्दी के दाग को आप आसानी से घर पर भी हटा सकती हैं। जानिए कैसे। 

थोड़ा हल्दी का डिब्बा देना! एक चम्मच हल्दी का काम है। आराम से देना। जिसका डर था वही हुआ। लग गया न कपड़े पर हल्दी का दाग! कल ही ख़रीदा था इस कपड़े को पहनने के लिए। हल्दी का दाग नए कपड़े में लगे या फिर पुराने कपड़े में, दाग सही नहीं होता क्यूंकि, हल्दी का दाग हटाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। कभी किचन में खाना बनाते समय तो कभी हल्दी का फेस पैक लगाते हुए कपड़े में दाग लग जाते हैं। कई बार हल्दी के दाग लगाने पर कपड़े को किसी कोने में रख देते हैं या फिर कभी-कभी फेक भी देते हैं।

लेकिन, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अपनी पसंदीदा ड्रेस को किसी कोने में फेकने की ज़रूरत नहीं होगी क्यूंकि, आज हम आपको कपड़े में लगे हल्दी के जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से दूर करने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। इन टिप्स की मदद से आप बहुत कम ही मेहनत में हल्दी के दाग को हटा सकती हैं। लगभग दो से तीन बार की धुलाई में हल्दी के दाग आसानी से गायब कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन हैक्स के बारे में।

रबिंग अल्कोहल का करें इस्तेमाल 

कपड़ों से हल्दी के दाग कैसे निकाले? - kapadon se haldee ke daag kaise nikaale?

रबिंग अल्कोहल सिर्फ देखने में ही साधारण दिखाई देता हैं लेकिन, आप रबिंग अल्कोहल की मदद से आप जिद्दी से जिद्दी हल्दी के दाग को आसानी से हटा सकती हैं। इसके इस्तेमाल में दाग भी निकल जाते हैं और कपड़े रंग भी नहीं छोड़ता है। इसके लिए आप कपड़े में दाग वाली जगह पर चार से पांच बूंद डाल दीजिये और कुछ देर के लिए छोड़ दीजिये। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से इसे अच्छे से साफ कर लीजिये। आप देखेंगे कि दाग गायब है। आप इसका एक से दो बार भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके पास रबिंग अल्कोहल नहीं है तो ये बाज़ार में आसानी से मिल जाता है।

इसे भी पढ़ें: दाग हटाते समय अगर करेंगी यह छह गलतियां तो बाद में पड़ेगा पछताना

टूथपेस्ट से दाग निकाले 

कपड़ों से हल्दी के दाग कैसे निकाले? - kapadon se haldee ke daag kaise nikaale?

अगर आप अभी तक टूथपेस्ट का इस्तेमाल सिर्फ दांतों की सफाई के लिए कर रही थी, तो आज के बाद कपड़े में लगे हल्दी के दाग को हटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, इसके लिए आप दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट को आराम-आराम से लगाकर लगभग पांच से दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिये। दस मिनट बाद साफ पानी से इसे रगड़कर साफ कर लीजिये। इससे हल्दी के दाग आसानी से निकल जाते हैं। टूथपेस्ट हल्दी के दाग के साथ-साथ अन्य दाग को भी आसानी से निकाल देता है। (खून के जिद्दी दाग को हटाने के आसान हैक्स)

हाइड्रोजन पेरोक्साइड और नींबू

कपड़ों से हल्दी के दाग कैसे निकाले? - kapadon se haldee ke daag kaise nikaale?

किसी भी जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से हटाने के लिए सबसे बेस्ट घरेलू उपाय है हाइड्रोजन पेरोक्साइड और नींबू का मिश्रण। ये मिश्रण कपड़े में लगे दाग को को जड़ से ख़त्म करता है। इसके लिए आप एक बर्तन में हाइड्रोजन पेरोक्साइड और नींबू का घोल तैयार कर लीजिये और दाग वाली जगह को इस मिश्रण में डाले या फिर इस मिश्रण में से लेकर दाग वाली जगह पर कुछ देर के लिए रख दीजिये। कुछ देर बाद ब्रश की मदद से आराम-आराम से साफ कर लीजिये। इससे दाग आसानी से हट जायेंगे। (हेयर डाई के दाग को हटाने के हैक्स)

इसे भी पढ़ें: Hacks: कपड़ों से इंक या स्‍याही के दाग हटाने के 5 आसान घरेलू टिप्‍स

अमोनिया या फिर ब्‍लीच  

कपड़ों से हल्दी के दाग कैसे निकाले? - kapadon se haldee ke daag kaise nikaale?

अमोनिया या फिर ब्‍लीच, ये दोनों ही हल्दी के दाग को हटाने के लिए कारगर घरेलू उपाय है। इसके लिए आप पानी में अमोनिया का घोल तैयार कर लीजिये और दाग वाली जगह को कुछ देर के लिए इस घोल में रखकर छोड़ दीजिये। छोड़ी देर बाद इसे रगड़कर साफ कर लीजिये। ऐसे ही आप ब्‍लीच का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे ये दोनों ही बहुत हार्ड होते हैं, इसलिए इसे सीधा कपड़ों पर कभी न डाले, नहीं तो कपड़े ख़राब हो सकते हैं। आप इनका हमेशा घोल के माध्यम से ही कपड़ों की सफाई करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@i.ytimg.com,www.wikihow.com)

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

कपड़ों से हल्दी के दाग कैसे निकाले? - kapadon se haldee ke daag kaise nikaale?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

कपड़ों में हल्दी के दाग कैसे छुड़ाएं?

टूथपेस्ट- अगर कपड़े पर हल्दी का दाग लग जाए तो आप इसे हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें. ... .
सफेद सिरका- हल्दी का दाग साफ करने के लिए आप 2 चम्मच सफेद सिरका लें. ... .
प्री-ट्रीट करना- अगर हल्दी का पाउडर लगा है तो उसे तुरंत कपड़े से झाड़कर साफ कर लें..

कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग को साबुन से धोने पर लाल रंग का हो जाता है क्यों?

कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग को साबुन से धोने पर वह लाल रंग का हो जाता है, इसका क्या कारण है? - Quora. कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग को साबुन से धोने पर वह लाल रंग का इसलिए हो जाता है। क्योंकि साबुन की प्रकृति क्षारीय होती है और वह हल्दी के दाग के साथ प्रतिक्रिया करके दाग को लाल कर देता है। हल्दी एक तरह का प्राकृतिक सूचक है ...

कपड़े से दाग को हटाने के लिए कैसे?

जान लें कि कपड़ों से जिद्दी दाग हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. अगर आप अपने कपड़ों से जिद्दी दाग हटाना चाहते हैं तो 2 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच पानी मिलाएं और एक पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद बेकिंग सोडा के इस पेस्ट को उस जगह लगा दें जहां कपड़े पर दाग लगा है.

सफेद कपड़े पर लगे हल्दी के दाग को साबुन से रगड़ने पर क्या प्रभाव पड़ता है और क्यों?

साबुन की प्रकृति क्षारीय होती है, इसलिये जब हल्दी के दाग लगे कपड़े पर साबुन को रगड़ा जाता है, तो हल्दी के दाग साबुन के क्षारीय लवणों के साथ अलग प्रतिक्रिया देते हैं, दाग का रंग लाल हो जाता है, लेकिन हल्दी अम्ल के साथ कोई प्रतिक्रिया नही करता है, इसलिये किसी अम्ल के संपर्क में आने पर वो धब्बे पीले ही बने रहते हैं।