एलआईसी में अपना बैलेंस कैसे चेक करें - elaeesee mein apana bailens kaise chek karen

काम की बात: ऑनलाइन कैसे चेक करें एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस? जान लें आसान तरीका

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Thu, 18 Nov 2021 02:19 PM IST

आज के समय में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है। देश के कई शहरों में इसके कार्यालय हैं और इसके एजेंट देशभर में फैले हुए हैं। अब देश में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जो एलआईसी के बारे में नहीं जानता होगा। यह देश की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक है और यही वजह है कि लोग एलआईसी में निवेश को ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। एलआईसी की किसी पॉलिसी में निवेश काफी फायदेमंद भी माना जाता है। यह लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने का काम करता है। आपने भी एलआईसी की किसी न किसी पॉलिसी में निवेश जरूर किया होगा। अगर नहीं किया है तो जरूर करना चाहिए। आज के समय में तो एलआईसी से जुड़े काम भी ऑनलाइन आसानी से हो रहे हैं। आइए जानते हैं ऑनलाइन एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करने के लिए क्या करना होगा? 

कुछ साल पहले तक एलआईसी से जुड़े किसी भी तरह के काम के लिए लोगों को एलआईसी ऑफिस में जाना पड़ता था, लेकिन अब एलआईसी लगभग सभी सर्विसेज का ऑनलाइन एक्सेस देने लगी है। कई बार ऐसा होता है कि लोग अपनी बीमा पॉलिसी का प्रीमियम भरना ही भूल जाते हैं। ऐसे में यह सबसे बेहतर है कि आप ऑनलाइन माध्यम से पॉलिसी का स्टेटस चेक करते रहें। 

अपने एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए एलआईसी के ई-सर्विस पोर्टल पर जाएं और न्यू यूजर के विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और यूजर नेम और पासवर्ड बनाएं। 

जब रजिस्ट्रेशन हो जाए तो एलआईसी के सर्विस अकाउंट में लॉग-इन करें। यहां आपको पॉलिसी और अकाउंट से जुड़े कई विकल्प दिखेंगे। उसके बाद policy status टैब पर क्लिक करें और अपना पॉलिसी नंबर दर्ज कर उसकी डिटेल आसानी से पा सकते हैं।  

होम /न्यूज /व्यवसाय /आपने भी ली है LIC की कोई पॉलिसी, तो फटाफट ऐसे चेक करें मैच्‍योरिटी व प्रीमियम का स्‍टेटस

एलआईसी में अपना बैलेंस कैसे चेक करें - elaeesee mein apana bailens kaise chek karen

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)

अगर आपने भी LIC की कोई पॉलिसी ली है तो आप पॉलिसी (LIC Policy) का स्टेटस ऑनलाइन चेक (Online Status Check) कर सकते हैं. इ ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated : April 23, 2021, 16:02 IST

    नई दिल्‍ली. अगर आपके पास भी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कोई पॉलिसी खरीदी है और आपको उसका मौजूदा स्‍टेटस नहीं पता है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आपको उसके मैच्योरिटी स्टेटस या प्रीमियम के बारे में जानने के लिए दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. अब आप एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) का स्टेटस ऑनलाइन (Online Status Check) चेक कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप मैसेज के जरिये भी अपनी पॉलिसी का स्टेटस पता कर सकते हैं. इसके लिए पॉलिसीधारक (Policy Holder) को कुछ आसान से स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा.

    इसके अलावा LIC पॉलिसीधारकों को मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिये अबतक डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलती रही है और अब इसमें एक और नई सर्विस जुड़ गई है. अब आप पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान या किसी भी तरह का पॉलिसी से जुड़ा पेमेंट Paytm से भी कर सकते हैं. LIC ने Paytm को अपनी सभी तरह की डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने के लिए नियुक्त किया.

    " isDesktop="true" id="3565479" >

    ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोना खरीदने का सुनहरा मौका, गोल्ड में इस तरीके से करें निवेश होगा डबल मुनाफा

    ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

    >> आपको एलआईसी पॉलिसी का ऑनलाइन स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाना होगा. यहां स्टेटस जानने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
    >> रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना है. इसके लिए आपको अपनी जन्मतिथि, नाम, पॉलिसी नंबर डालना होगा. एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप कभी भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
    >> अगर आप कोई जानकारी चाहते हैं तो 022 6827 6827 पर फोन भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप 9222492224 नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर भी मैसेज भेज सकते हैं. इसमें मैसेज भेजने पर आपके पैसे नहीं कटेंगे.

    ये भी पढ़ें: अगर आप भी लेने जा रहे हैं लोन, तो हो जाएं सावधान, SBI ने इन कंपनियों को लेकर जारी किया अलर्ट!

    SMS के जरिए कैसे पाएं जानकारी

    >> मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी आप पॉलिसी के स्‍टेटस की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 56677 पर SMS भेजना होगा.
    >> अगर आपको पॉलिसी का प्रीमियम जानना है तो आप ASKLIC PREMIUM टाइप कर 56677 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
    >> अगर पॉलिसी लैप्स हो गई है तो इसके लिए ASKLIC REVIVAL टाइप कर SMS करना होगा.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Business news in hindi, Insurance Policy, Insurance Regulatory and Development Authority, Life Insurance Corporation of India (LIC)

    FIRST PUBLISHED : April 22, 2021, 05:54 IST

    LIC में अपना अकाउंट कैसे चेक करें?

    एसएमएस द्वारा पॉलिसी स्‍टेटस चेक करनें का तरीका (Check Policy Status By SMS) सबसे पहले आपको अपनें मोबाइल से 9222492224 या 56767877 पर एसएमएस करना होगा।

    एलआईसी का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

    अगर आप मोबाइल फोन से भेजे जाने वाले एसएमएस (SMS) से एलआईसी पॉलिसी की डीटेल जानना चाहते हैं तो उसका तरीका यह है:.
    अपने मोबाइल से 56677 पर एसएमएस करें.
    उदाहरण के लिए अगर आपको अपनी पॉलिसी के प्रीमियम के बारे में जानना है तो मोबाइल से एसएमएस करें ASK LIC PREMIUM..

    एलआईसी प्रीमियम ऑनलाइन कैसे चेक करें?

    अगर आपको पॉलिसी का प्रीमियम जानना है तो आप ASKLIC PREMIUM टाइप कर 56677 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. >> अगर पॉलिसी लैप्स हो गई है तो इसके लिए ASKLIC REVIVAL टाइप कर SMS करना होगा.