मेरा सिम क्यों काम नहीं कर रहा है? - mera sim kyon kaam nahin kar raha hai?

आजकल मोबाइल नेटवर्क को लेकर काफी परेशानी देखी गई है। कई बार हमारे फोन में सिग्नल नहीं आते हैं और इसके चलते हम कॉलिंग या मैसेजिंग नहीं कर पाते हैं। इस तरह की परेशानियों से लगभग हर यूजर्स निकले होंगे। अगर आपके साथ अब भी यही परेशानी है तो अब आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप स्मार्टफोन के सिग्नल को 50 फीसद तक बढ़ा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं यह टिप्स और कैसे कर सकते हैं इन्हें इस्तेमाल।
नई दिल्ली। आज के समय में फोन इंसान के लिए बहुत ज्यादा जरूरी साधन हो गया है। एक बार इसका इस्तेमाल कर लिया जाए तो इसके बिना रहना मुश्किल है। कई बार क्या होता है कि जब आप अपने एंड्रॉयड फोन में सिम कार्ड (SIM Card) लगाते हैं तो वह फोन में शो नहीं होता है। ऐसे में आपको लगता है कि कहीं फोन खराब तो नहीं हो गया या फिर सिम कार्ड तो खराब नहीं है। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि हो सकता है कि आपका सिम कार्ड फोन में ठीक प्रकार से इंसर्ट ही नहीं हुआ हो या फिर सॉफ्टवेयर की दिक्कत भी हो सकती है। आप खुद ही फोन में सिम कार्ड से संबंधित दिक्कतों को खुद ही ठीक कर सकते हैं।

एयरप्लेन मोड में करें: सिम कार्ड से संबंधित दिक्कतों को एयरप्लेन मोड में करने से भी ठीक किया जा सकता है। एयरप्लेन मोड को इनेबल करने के लिए टॉप से सेटिंग्स पैनल को नीचे की तरफ स्वाइप कीजिए। यहां पर आपको एयरप्लेन मोड का ऑप्शन नजर आएगा। इसे 10 से 20 सेकंड के लिए ऑन करने के बाद ऑफ कर दीजिए। इसके बाद नेटवर्क फोन को सर्च करना शुरू करेगा। हो सकता है इसमें सिम कार्ड को भी डिटेक्ट करे।

सिम कार्ड करें चेक: आपको यह भी चेक करना है कि गलती से सिम कार्ड टॉगल ऑफ तो नहीं हो गया है। ऐसे में आपको सेटिंग्स>नेटवर्क एंड इंटरनेट>सिम कार्ड्स में जाना पड़ेगा। यहां सिम के लिए टॉगल को ऑन कीजिए। अगर आप फोन में ड्यूल सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो दोनों टॉगल पर स्विच ऑन कीजिए।

नेटवर्क टाइप बदलना है जरूरी: अगर आपने अपने फोन में नेटवर्क टाइप का चयन नहीं किया है तो इसे ऑटो मोड में स्विच करना पड़ेगा। इसके लिए सेटिंग्स>नेटवर्क एंड इंटरनेट>मोबाइल नेटवर्क>प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप में जाना है। यहां पर आप ऑटो मोड या फिर रिकमेंडेड मोड का चयन कर सकते हैं।

नेटवर्क ऑपरेटर का चयन: सिम कार्ड के सिग्नल को चेक करने के लिए मैनुअल तरीके से नेटवर्क ऑपरेटर का भी चयन करना पड़ता है। ऑपरेटर का चयन करने के लिए सेटिंग्स>नेटवर्क एंड इंटरनेट>मोबाइल नेटवर्क>एडवांस>ऑटोमैटिकली सिलेक्ट नेटवर्क में जाना पड़ेगा। यहां पर आप अपने नेटवर्क ऑपरेटर का चयन कर सकते हैं।

एक्सेस प्वाइंट में बदलें नाम: मैनुअल तरीके से APN सेटिंग्स में एक्सेस प्वाइंट का नाम बदल सकते हैं। इसके लिए अपने ऑपरेटर को एक अलग फोन से कॉल करना पड़े और APN सेटिंग्स की जानकारी लेनी होगी। एक बार APN पाने के बाद सेटिंग्स>नेटवर्क एंड इंटरनेट>मोबाइल नेटवर्क>एडवांस>एक्सेस प्वाइंट नेम्स में जाएं, यहां ‘+’आइकन पर टैप कीजिए। उसके बाद ऑपरेटर से सेटिंग को ऐड कीजिए। सिम कार्ड को एक बार बाहर निकाल कर दोबारा फोन में लाने से भी इस दिक्कत को दूर किया जा सकता है।

फोन रीस्टार्ट करना न भूलें: अगर सिम कार्ड डिटेक्ट नहीं हो पा रहा है तो यह सॉफ्टवेयर की दिक्कत हो सकती है। कई बार फोन को रीस्टार्ट करने से भी इस दिक्कत को ठीक किया जा सकता है।

रिलायंस जियो के ऐलान से पहले से लोग फ्री में 4G डेटा यूज करने के लिए लगातार नए सिम ले रहे हैं. इसके वेलकम ऑफर के तहत भारत में सभी 4जी स्मार्टफोन कस्टमर इसके लिए योग्य हैं. रिलायंस डिजिटल में लोग लाइन लगाकर इसे खरीद रहे हैं, जबकि कई इलाकों में 1500 रुपये में अवैध बिक्री भी हो रही है.

कई यूजर्स ने इसका सिम तो ले लिया है और उनके पास 4G स्मार्टफोन भी है लेकिन जियो काम नहीं कर रहा है. कई ऐसे यूजर्स भी हैं जो 3G या फीचर फोन में सिम लगा कर यूज करना चाह रहे हैं.

आपको बता दें कि यह 4G सिम है जो सिर्फ 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है यानी जिसमें 4G न हो उसमें यह काम नहीं करेगा . हालांकि कुछ ट्रिक्स हैं जिनके जरिए 3G में भी इसे चलाया जा सकता है, लेकिन हम आपको सलाह नहीं देंगे. आपका स्मार्टफोन डेड हो सकता है.

अगर आपके पास 4G हैंडसेट है और सिम काम नहीं कर रहा है तो हम आपको तरीके बताते हैं.

कई हैंडसेट में यह सिम रीड नहीं कर रहा है.
  1.ऐसी प्रॉब्लम है और आपका हैंडसेट डुअल सिम है तो आप अपने जियो सिम को प्राइमरी स्लॉट में लगाएं. कंपनी भी इसे नंबर-1 स्लॉट में लगाने की सलाह दे रही है.

2. इसके बाद अपने फोन को रीस्टार्ट करें और सिम को दुबारा लगाएं.

3. अगर अभी भी आपका सिम काम नहीं कर रहा है तो संभवतः आपके फोन में यह काम नहीं करेगा.

सिम रीड कर रहा है, लेकिन इसमें सिग्नल नहीं है
  1. सिम पहले स्लॉट में लगा लिया है तो अब सेटिंग्स में जा कर देखें डेटा ऑन है या नहीं. अगर डेटा ऑन नहीं है तो इसे ऑन कर लें.

2.  नेटवर्क सेटिंग्स चेक करें यह भी देखें कि आपने सिम 1 को आपने डेटा के लिए प्राइमरी सिम बनाया है या नहीं. अगर ऐसा नहीं तो इसे बना लें.

3. मोबाइल डेटा या नेटवर्क सेटिंग्स से Preferred Network में 4G/LTE सेलेक्ट कर लें. 

4.  अगर आपको फोन में सिम रिकॉग्नाइज हो रहा तो मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स में एक्सेस पॉइंट नेम सेल्कट करक जियो की सेटिंग्स सेव करें.

5. नेटवर्क ऑपरेटर मैनुअल सेलेक्ट करके जियो सेलेक्ट करें.

6. अगर अब भी सिम काम नहीं करता तो हो सकता है आपके फोन का सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर सिम के साथ सिंक नहीं हो रहा है. आप इसके सपोर्ट में भी बात कर सकते हैं.

सिम काम कर रहा है, लेकिन कॉलिंग नहीं हो रही है
1. गूगल प्ले स्टोर से Jio Join एप डाउनलो करें. इस एप के अंदर 11 एप हेंगे एक एक करके सभी एप को इंस्टॉल कर लें. उम्मीद है इसके बाद आप कॉल कर पाएंगे.

2. कई लोगों के फोन 4G LTE तो हैं, लेकिन उसमें VoLTE सपोर्ट नहीं कर रहा है. तो निराश न हों आप भी कॉलिंग कर सकते हैं, इसके लिए इसके कॉमर्शियल लॉन्च का इंतजार कर लें.

वेलकम ऑफर के बारे में हम आपको फिर से बता दें कि इसमें 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड 4G डेटा, वॉयस कॉल और मैसेज मिलेंगे. हालांकि हर दिन 4GB ही 4G डेटा मिलेगा लेकिन इसके बाद भी 128Kbps की स्पीड में चलेगा. फिलहाल कॉल में काफी दिक्कते हैं, लेकिन इंटरनेट कमोबेश ठीक चल रहा है.

फोन में सिम कार्ड काम नहीं कर रहा है तो क्या करें?

सिम कार्ड को करें साफ इस स्थिति में अपने सिम कार्ड को साफ करें। इसके अलावा सिम कार्ड स्लॉट में गलत तरीके से सिम लगने की वजह से भी सिम काम नहीं करती है। तो ऐसे में पूरे ध्यान के साथ सिम कार्ड को सिम ट्रे में लगाएं। इससे सिम ठीक काम करने लगेगी।

मोबाइल में सिम सेटिंग कैसे करें?

इंटरनेट चलाने, कॉल करने, और मैसेज (एसएमएस) भेजने के लिए डिफ़ॉल्ट सिम सेट करना.
फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें..
नेटवर्क और इंटरनेट सिम अपने नेटवर्क पर टैप करें..
हर नेटवर्क के लिए प्राथमिकताएं सेट करें: डेटा: मोबाइल डेटा चालू करें. ज़रूरी: इंटरनेट के लिए सिर्फ़ एक सिम को डिफ़ॉल्ट सेट किया जा सकता है..

सिम को कैसे ठीक करें?

सिम रिप्लेसमेंट प्रोसेस सिम कार्ड खो जाने या फिर खराब होने की स्थिति में यूजर्स को सबसे पहले टेलिकॉम ऑपरेटर्स के ऑथराइज्ड सेंटर पर जाना होता है. फिर नया सिम लेने के लिए कुछ शुल्क अदा करना होती है. कुछ कंपनियां सिम रिप्लेसमेंट के लिए कुछ रुपये चार्ज करती हैं और कुछ नहीं भी करती हैं.

नेटवर्क नहीं आ रहा है क्या करें?

बेकार नेटवर्क से ऐसे करें दूर अगर आपको कॉलिंक के समय बेकार नेटवर्किंग का सामना करना पड़ता हैं, तो आप इसका समाधान चुटकियों में कर सकते हैं..
एरोप्लेन मोड ऑन और ऑफ करें ... .
मोबाइल फोन करें रीस्टार्ट ... .
मैनुअली सर्च करें नेटवर्क ... .
मोबाइल का सॉफ्टवेयर करें अपडेट ... .
नेटवर्क सेटिंग चेंज करें.