काला धागा कौन से हाथ पर बांधे? - kaala dhaaga kaun se haath par baandhe?

Kala Dhaga: हिन्दू धर्म में पैर में काला धागा और हाथ की कलाई पर लाल या पीला धागा बांधने की परंपरा रही है। हालांकि कई कारणों से हाथ की कलाई पर काला या सफेद रेशमी धागा भी बांधा जाता है। लाल धागे को नाड़ा, मणिबंध, कलावा, रक्षा सूत्र या मौली कहते हैं। लाल या पीला धागा अक्सर मांगलिक कार्य के दौरान बांधा जाता है लेकिन काला या सफेद धागा ज्योतिष की मान्यता या लोकमान्यता के अनुसार कलाई पर बांधा जाता है।


Kala Dhaga Bandhane ke fayde : काला धागा आपने अक्सर बच्चों के पैरों में या कुआंरी लड़कियों के पैरों में बंधा देखा होगा, जिसे काली गोप कहते हैं। ज्यादातर महिलाओं को बाएं पैर में काला धागा बांधे हुए देखा जाता है लेकिन पुरुषों के लिए, दाहिने पैर पर काला धागा बांधना बेहद शुभ माना जाता है। यह कई तरह की अला-बला, भूतबाधा, शत्रुबाधा और नज़र से बचाता है। इस धागे को बांधने से ग्रह दोष दूर होकर बिगड़ते काम बनने लग जाते हैं। ज्योतिष मान्यता के अनुसार मंगल या शनिवार को हनुमान जी का मंत्र पढ़ते हुए दाहिने हाथ में बांधने से कुंडली के राहु, केतु और शनि ग्रह के दोष दूर होते हैं।

काला धागा कौन से हाथ पर बांधे? - kaala dhaaga kaun se haath par baandhe?

Kala Dhaga Astrology

2 राशि वाले न पहनें काला धागा : हालांकि ज्योतिष मान्यता के अनुसार काला धागा (Black Thread) 2 राशि वाले लोगों को पहनने से मना किया जाता है क्योंकि यह उनके लिए अच्छा नहीं माना जाता। यदि आपने जाने-अनजाने में यह धागा बांध रखा है तो आप जान लें कि आपकी राशि इन 2 राशियों में से एक तो नहीं है। हालांकि काला धागा हाथ में बांधने से पहले किसी ज्योतिष की सलाह जरूर ले लें, क्योंकि यह नकारात्मकता और किसी अनिष्ट का संकेत माना जाता है। आओ जानते हैं कि वे कौनसी 2 राशियां हैं।

मेष (Aries) और वृश्चिक (Scorpio) : यह दोनों ही राशि मंगल की राशि है। काला रंग राहु और शनि का रंग होता है। मंगल की राहु और शनि से शत्रुता है। ऐसे में मंगलदेव आपसे रुष्‍ठ हो सकते हैं या मंगल का शुभ प्रभाव खत्म होकर राहु का प्रभाव शुरु हो सकता है जो अशुभ भी हो सकता है। राहु जीवन में कई तरह की परेशानी खड़ी कर सकता है। इससे आपके जीवन में घटना दुर्घटना बड़ सकती है और आपको कोई बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

काला धागा बांधने से नजर नहीं लगती। लेकिन कुछ लोगों के लिए काला धागा बांधना बेहद गलत साबित हो सकता है।      

Wearing Black Thread Rules: अक्सर लोग हाथ या पैर में काला धागा बांधे रहते हैं। माना जाता है कि काला धागा बुरी शक्तियों से रक्षा करता है और नजर लगाने से भी बचाता है। लेकिन ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स का ये कहना है कि काला धागा पहनना हर किसी के लिए एक जैसा और शुभ परिणाम नहीं लाता। यानी कि ये जरूरी नहीं कि अगर किसी एक व्यक्ति को काला धागा पहनने के बाद नजर नहीं लग रही या बुरी शक्तियों से वह प्रभावित नहीं हो रहा तो किसी अन्य व्यक्ति पर भी ऐसा ही हुबहू असर हो। कुछ लोगों के लिए काला धागा पहनना अशुभ परिणाम भी ला सकता है। 

ये लोग न धारण करें काला धागा (Who Should Not Wear Black Thread)

काला धागा कौन से हाथ पर बांधे? - kaala dhaaga kaun se haath par baandhe?
 

डॉ राधाकांत वत्स के अनुसार, दो राशि के लोगों को काला धागा बांधने से बचना चाहिए। वो दो राशियां हैं वृश्चिक और मेष। दरअसल, वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल माने जाते हैं और मंगल का रंग होता है लाल। 

माना जाता है कि मंगल ग्रह को काले रंग से बैर है। इसलिए वृश्चिक राशि के लोगों को काला धागा कतई नहीं बांधना चाहिए। इससे इस राशि के लोगों पर उल्टा और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 

वहीं, मेष राशि के स्वामी भी मंगल ही हैं। इसी कारण से ही मेष राशि के लिए भी काला धागा पहनना अशुभ फलदायी साबित हो सकता है। अगर इन दो राशियों के लोग काला धागा पहनते हैं तो इससे उन्हें बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: पानी की टंकी की दिशा तय करेगी आपकी समाज में प्रतिष्ठा

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इन लोगों को धन हानि, मान हानि और स्वास्थ हानि का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, परिवार में अशांत वातावरण भी उत्पन्न हो सकता है। 

ये तो हो गई उन लोगों की बात जिनके लिए काला धागा बांधना निषेध है लेकिन वहीं, जो लोग काला धागा बांध सकते हैं उनके लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं।  

काला धागा पहनने के नियम (Wearing Black Thread Rules)

काला धागा कौन से हाथ पर बांधे? - kaala dhaaga kaun se haath par baandhe?

काला धागा पहनने का सबसे शुभ दिन शनिवार होता है। ऐसे में जब भी काला धागा बांधने की सोचें तो दिन शनिवार का ही हो इस बात का ख्याल रखें।

इसे जरूर पढ़ें: गोबर के कंडे दिलाएंगे आपको हर समस्या से निजात

ध्यान रहे कि जिस हाथ में काला धागा बंधा हो उस हाथ में किसी और रंग के धागे का बंधना अशुभ माना जाता है फिर चाहे वो कलावा ही क्यों न हो। 

हाथ या पैर में बांधने के अलावा आप काले धागे को नींबू के साथ घर के मुख्य द्वार पर भी बांध सकते हैं। 

इसके अलावा, अगर आपके घर में कोई बार बार या जल्दी जल्दी बीमार पड़ रहा है तो ऐसे में हनुमान जी के चरणों का सिन्दूर लगा हुआ काला धागा शनिवार के दिन गले में धारण कर लें। इससे सेहत में सुधार जल्द ही नजर आने लगेगा।

तो इस बात का ध्यान रखें कि किन के लिए काला धागा पहनना घातक साबित हो सकता है और किन लोगों को इसे नियम के साथ पहनना चाहिए। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। धर्म और त्यौहारों से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit: Freepik, Herzindagi

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

काला धागा कौन से हाथ पर बांधे? - kaala dhaaga kaun se haath par baandhe?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

कौन से हाथ में काला धागा पहनना चाहिए?

Kala Dhaga Bandhane ke fayde : काला धागा आपने अक्सर बच्चों के पैरों में या कुआंरी लड़कियों के पैरों में बंधा देखा होगा, जिसे काली गोप कहते हैं। ज्यादातर महिलाओं को बाएं पैर में काला धागा बांधे हुए देखा जाता है लेकिन पुरुषों के लिए, दाहिने पैर पर काला धागा बांधना बेहद शुभ माना जाता है।

हाथ में काला धागा कब और कैसे बांधे?

काले धागे को शनिवार के दिन बांधना अच्छा माना जाता है। काला रंग शनि ग्रह का प्रतीक है, इसलिए काले धागे को कुंडली के अनुकूल ग्रहों की दशा या प्रतिकूल ग्रहों के दोष के निवारण के समय में ही करवाना चाहिए।

हाथ में कौन सा धागा बांधना चाहिए?

कुछ लोगों का मानना है कि काला धागा (Kala Dhaga) बांधने से नकारात्मकता उनसे दूर रहती है, कुछ कहते हैं कि इससे नजर नहीं लगती तो कुछ हाथ या पैरों के दर्द से निवारण का कारण देते हुए काला धागा बांधना पसंद करते हैं.

सीधे हाथ की कलाई में काला धागा बांधने से क्या होता है?

काला धागा बांधने के लाभ ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काला धागा पहनने से बुरी नजर के अलावा शनि ग्रह भी मजबूत होता है। क्योंकि शनि का संबंध काले रंग है। ऐसे में अगर कोई जातक अभिमंत्रित करके काला धागा बांधता है तो उसका शनि ग्रह भी मजबूत होता है। इसके अलावा आर्थिक स्थिति सही करने में भी काला धागा मदद करता है।