इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस क्या होते हैं नाम सहित व्याख्या कीजिए? - inaput evan aautaput divais kya hote hain naam sahit vyaakhya keejie?

इनपुट और आउटपुट डिवाइस (Input and Output Device in Hindi)

इनपुट डिवाइस (Input Device)

जिन डिवाइस की मदद से हमारे द्वारा कंप्यूटर को किसी कार्य को करने के निर्देश दिए जाते है उन्हें इनपुट डिवाइस कहते है जैसे माउस , कीबोर्ड आदि|
कुछ प्रमुख इनपुट डिवाइस निम्नलिखित दिए गए है

कीबोर्ड (keyboard) – कीबोर्ड कंप्यूटर का सबसे प्रमुख इनपुट डिवाइस है इसका उपयोग टेक्स्ट (Text) और नंबर (Number) इनपुट करने के लिए किया जाता है|
एक सामान्य कीबोर्ड में मुख्यतः 104 कुंजी होती है कीबोर्ड की कुंजियों को पांच भागो में बांटा जा सकता है

1. Alphabet keys – इसमें A से Z तक अंग्रेजी के वर्ण होते है 
2. Numeric Keys – इसमें 0 से 9 तक के नंबर होते है 
3. Function keys –  इसमें F1 से F12 तक की फंक्शन कुंजी होती है 
4. Cursor Control keys – इनमे  4 arrows key , Home, page up, page down, end आते है
5. Special keys – इसमें Caps Lock, Num lock, Shift key, Enter, Space bar, Tab, Escape(esc), Backspace, Delete,Control, Print screen (Prt Scr), Scroll Lock, Pause आदि आते है

माउस (Mouse) – माउस का अविष्कार डगलस कार्ल एंजेलबर्ट के द्वारा किया गया जिसका उपयोग कंप्यूटर में किसी बिंदु को निर्देशित करने के लिए किया जाता है|

ट्रैक बॉल (Trackball ) – ट्रैकबॉल का उपयोग भी माउस के स्थान पर किया जा सकता है इसके ऊपर एक बॉल लगी होती है जिसे घुमाकर किसी बिंदु को निर्देशित किया जा सकता है 

जॉय स्टिक (Joystick) – जॉय स्टिक का उपयोग कंप्यूटर पर गेम खेलने में किया जाता है 

स्कैनर (Scanner) – इसका उपयोग किसी कागज पर मुद्रित टेक्स्ट या इमेज को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने में किया जाता है 

माइक्रोफोन (Microphone) – इसका उपयोग आवाज को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है 

बार कोड रीडर (Barcode Reader) 

ऑप्टिकल करैक्टर रीडर (OCR)

मैग्नेटिक इंक करैक्टर रीडर (MICR)

वेब कैमरा  (Web Camera)

ऑप्टिकल मार्क रीडर (OMR)

लाइट पेन (Light Pen)

टच स्क्रीन (Touch Screen)

आउटपुट डिवाइस (Output Device)

आउटपुट डिवाइस उन डिवाइस को कहा जाता है जिनके द्वारा हमें कंप्यूटर द्वारा किये गए कार्य का परिणाम प्राप्त होता है जैसे मॉनिटर, प्रिंटर आदि 
कुछ प्रमुख आउटपुट डिवाइस निम्नलिखित  है 

मॉनिटर (Monitor)

प्रिंटर (Printer)

स्पीकर (Speaker)

प्लॉटर (Plotter)

प्रोजेक्टर (Projector)

Also read…

कंप्यूटर का विकास एवं पीढ़ियां (Development of Computer and Generations)  

कम्प्यूटर की आउटपुट डिवाइसेस वे डिवाइसेस होती हैं, जिनका प्रयोग प्रोसेसिंग के बाद, प्राप्त परिणाम को प्रदर्शित करवाने के लिए, या उनको ग्रहण करने के लिए किया जाता है।

अथवा

आउटपुट डिवाइसेस वे डिवाइसेस होतीं हैं जिनका प्रयोग, कंप्यूटर से प्राप्त परिणाम को देखने या प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

इनकी मदद से आप डेटा या इंफॉर्मेशन व्यू या प्रिंट कर सकते हैं।

आउटपुट उपकरण के कार्य (Function of Output Device)

  1. यह इकाइयां यूजर को आउटपुट प्रदान करती हैं।
  2. कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेसिंग के उपरांत प्राप्त results को ऐसे रूप में बदल देती हैं, जो कि यूजर्स के समझ में आ सके।
  3. इन उपकरणों के द्वारा कंप्यूटर(CPU) द्वारा प्रोसेस की हुई जानकारी को हम देख या प्राप्त कर पाते हैं।
  4. इन इकाइयों की मदद से, प्राप्त परिणाम को हम यातो देख सकते हैं जैसे मॉनिटर के द्वारा, या सुन सकते हैं जैसे स्पीकर के द्वारा, या प्रिंटर व प्लॉटर जैसे उपकरण की मदद से रिजल्ट को हार्ड कॉपी मतलब कागज वगैरह में प्रिंट करवा कर, प्राप्त भी कर सकते हैं।

आउटपुट डिवाइस के प्रकार (Types of Output Device)

आउटपुट डिवाइसेस दो भागों में बांटी जा सकती या यह दो प्रकार की होती है-

  • सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस (Soft copy output device)
  • हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस (Hard copy output device)

सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस (Soft copy output device)-

ये वे आउटपुट डिवाइस होती हैं, जिनके द्वारा प्रदान किया गया आउटपुट, अमूर्त प्रारूप (Intangible form) में होता है, मतलब इन्हें हम छू (touch) नहीं सकते हैं, इनका कोई आकार नहीं होता है, और ये फिजिकल एक्जिस्टेंस भी नही रखते हैं।

बिजली की सप्लाई बंद होने पर अगर इन्हें मेमोरी में सेव नहीं किया गया, तो ये output खो जाते हैं। अर्थात ये अस्थाई होते हैं।

जैसे मॉनिटर पर दिखने वाला आउटपुट, स्पीकर द्वारा सुनाई देने वाली आवाज।

मुख्य सॉफ्ट कॉपी output डिवाइस निम्नलिखित हैं-

  • मॉनिटर
  • स्पीकर
  • विजुअल डिस्प्ले टर्मिनल
  • स्क्रीन इमेज प्रोजेक्टर

हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस (Hard copy output device)

ये वे आउटपुट डिवाइस होती हैं, जिनके द्वारा प्रदान किया गया output मूर्त रूप (tangible form) में होता है, अर्थात इन्हें देखा व छुआ जा सकता है। बिजली की सप्लाई बंद होने पर यह खोते नहीं हैं। अर्थात ये output स्थाई होते हैं।

जैसे प्रिंटर द्वारा कागज का प्रदान किया गया आउटपुट।

मुख्य हार्ड कॉपी output डिवाइस निम्नलिखित हैं-

  • प्रिंटर
  • प्लॉटर
  • माइक्रोफिच

आउटपुट इंटरफेस क्‍या होता है? | What is Output Interface in Hindi

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के प्रोसेसिंग की क्रिया के बाद, प्राप्त परिणाम (result) मशीनी भाषा (binary language) में होता है, जिन्हें हम नहीं समझ सकते हैं। output device अथवा output unit इसे ग्रहण कर, हमारे द्वारा समझी जाने वाली भाषा यानी कि ह्यूमन लैंग्वेज (human language) में कन्वर्ट या ट्रान्सलेट कर देती है, और इसके बाद हमें प्रदर्शित या प्रदान करती है।

कनवर्जन या ट्रांसलेशन का यह महत्वपूर्ण कार्य, output unit में लगे एक उपकरण (device) द्वारा किया जाता है जिसे आउटपुट इंटरफेस (Output Interface) कहते हैं।

आउटपुट इंटरफेस का कार्य, कम्प्यूटर के सभी output devices और कम्प्यूटर के CPU व आंतरिक मेमोरी (Internal memory) के बीच तालमेल स्थापित करना होता है ताकि इनके बीच सूचनाओं का आदान प्रदान हो सके।

आउटपुट डिवाइसेस/ आउटपुट यूनिट

प्रमुख आउटपुट डिवाइसेस निम्नलिखित हैं-

मॉनिटर (Monitor) / वी०डी०यू० (Visual Display Unit)

प्रिंटर (Printer)

प्लॉटर (Plotter)

साउंड कार्ड एंड स्पीकर (Sound Card & Speaker)

प्रोजेक्टर (Screen Image Projector)

माइक्रोफिल्म (Computer Output Microfilm)

माइक्रो फिचेस (Microfiches)

वाइस आउटपुट डिवाइसेज (Voice Output Devices)

फिल्म रिकॉर्डर (Film Recorder)

इनपुट-आउटपुट उपकरण या I/O Device

इनपुट व आउटपुट उपकरणों के अतिरिक्त कुछ ऐसी भी डिवाइसेस होती हैं, जो इनपुट व आउटपुट दोनों उपकरणों का काम करतीं हैं इन्हें इनपुट-आउटपुट उपकरण या I/O Device कहा जाता है। जैसे-

मॉडेम  (Modem)

हेडसेट्स (Headsets)

टचस्क्रीन (Touch Screen)

फैक्स (Fax) आदि।

  • Input Device क्या है? इसके प्रकार व कार्य
  • Keyboard क्या है?, प्रकार, ले आउट, बटनों के प्रकार व इनका उपयोग
  • माउस क्‍या है? | इसके कार्य और प्रकार
  • QR Code क्या है?
  • LAN, WAN, MAN क्या हैं? इनकी विशेषताऍं एवं लाभ व हानि

इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है उदाहरण सहित समझाइए?

इनपुट डिवाइस के माध्यम से डाटा या सूचना को कंप्यूटर के अन्दर प्रविष्ट किया जाता है, जैसे माउस, कीबोर्ड। और आउटपुट डिवाइस के माध्यम से डाटा या सूचना को कंप्यूटर के बाहर भेजा जाता है, जैसे प्रिंटर।

इनपुट आउटपुट डिवाइस क्या है उनके नाम लिखिए?

इनपुट डिवाइस के 10 प्रकार होते हैं जैसे के कीबोर्ड माउस टचपैड स्कैनर डिजिटल कैमरा माइक्रोफोन जॉय स्टिक ग्राफिक टैबलेट और वेब कैमरा। और आउटपुट डिवाइस के 10 प्रकार होते हैं। कंप्यूटर मॉनिटर स्पीकर हेडफोन प्रिंटर प्रोजेक्टर प्लॉटर वीडियो कार्ड्स साउंड कार्ड सीडी एंड डीवीडी मीडिया।

इनपुट डिवाइस क्या है और विभिन्न प्रकार के इनपुट डिवाइस की व्याख्या करें?

इनपुट डिवाइस जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है कि यह वह डिवाइस है जिनके द्वारा हम कम्प्यूटर को निर्देश देते हैं. इनसे संदेश लेकर कम्प्यूटर उन पर प्रोग्राम के अनुरूप काम करता है. जैसे माउस, स्कैनर, जाॅयस्टिक, लाइटपेन, टच स्क्रीन, ट्रैकबाल,कीबोर्ड, वेवकैम, माइक्रोफोन, किमबाॅल, टैगरीडर MICR,OMR,OCR,जॉय स्टिक आदि.

आउटपुट डिवाइस क्या है और प्रिंटर और उनके प्रकारों का वर्णन करें?

आउटपुट डिवाइस वो डिवाइस होती है जो कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस द्वारा दिए गये निर्देशों को प्रोसेसिंग होने के बाद जिस डिवाइस में उसका परिणाम हार्डकापी के रूप में (प्रिंटर) या सॉफ्ट कॉपी (मॉनिटर) दीखता अर्थात प्रदान करता है वह आउटपुट डिवाइस कहलाता है। कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के आउटपुट डिवाइसेस है।