इंडिया में सबसे ज्यादा कौन कमाता है? - indiya mein sabase jyaada kaun kamaata hai?

यूट्यूब पर गौरव चौधरी का टेक्निकल गुरूजी नाम से एक चैनल है, जिस पर वह मोबाइल के रिव्यू समेत टेक्नोलॉजी से जुड़ी बहुत सारी बातें बताते हैं। अभी उनके चैनल पर करीब 2.19 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। उनका गौरव चौधरी नाम से एक और चैनल है, जिस पर करीब 50 लाख सब्सक्राइबर हैं। मौजूदा समय में वह हर महीने 1.5-2 करोड़ रुपये तक कमाते हैं। गौरव चौधरी की नेट वर्थ करीब 326 करोड़ रुपये है। यूट्यूबर होने के साथ-साथ वह दुबई पुलिस के सर्टिफाइड सिक्योरिटी सिस्टम्स इंजीनियर हैं और दुबई पुलिस समेत कुछ अन्य ऑर्गेनाइजेशंस को सिक्योरिटी इक्विपमेंट सप्लाई करते हैं। 31 साल के गौरव चौधरी ने पढ़ाई खत्म करने के बाद 18 अक्टूबर 2015 को यूट्यूब चैनल शुरू किया था।

2- अमित भडाना

इंडिया में सबसे ज्यादा कौन कमाता है? - indiya mein sabase jyaada kaun kamaata hai?

यूट्यूब पर अमित भडाना ने अपने नाम से ही एक ट्यूब चैनल शुरू किया है। इस पर उनके करीब 2.37 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। अमित भडाना दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है। 2021 के आंकड़ों के अनुसार अमित भडाना की नेटवर्थ करीब 47 करोड़ रुपये है। शुरुआत में उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक वीडियो बनाई और फिर उसे Dubmash पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वह वीडियो बहुत वायरल हो गया। उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए और फिर अमित भडाना नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर लिया।

3- निशा मधुलिका

इंडिया में सबसे ज्यादा कौन कमाता है? - indiya mein sabase jyaada kaun kamaata hai?

यूपी में 1959 में जन्मीं निशा मधुलिका एक इंडियन शेफ और रेस्टोरेंट कंसल्टेंट होने के साथ-साथ यूट्यूबर भी हैं। करीब 62 साल की निशा मधुलिका के यूट्यूब चैनल को खूब देखा जाता है, जिस पर करीब 1.23 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। निशा मधुलिका की नेटवर्थ करीब 33 करोड़ रुपये है। निशा मधुलिका ने अपना यूट्यूब चैनल 2009 में शुरू किया था। सोशल मीडिया समित एंड अवॉर्ड्स 2017 में उन्हें टॉप यूट्यूब कुकिंग कंटेंट बनाने के लिए अवॉर्ड भी मिल चुका है। 2014 में भी उन्होंने टॉप यूट्यूब शेफ का अवॉर्ड जीता था।

4- अजय नागर

इंडिया में सबसे ज्यादा कौन कमाता है? - indiya mein sabase jyaada kaun kamaata hai?

हरियाणा के फरीदाबाद में जन्मे अजय नागर यूट्यूब पर कैरी मिनाटी नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उनके इस चैनल पर करीब 3.38 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। महज 22 साल की उम्र में ही अजय नागर ने करीब 30 करोड़ रुपये की नेटवर्थ बना ली है। वह एक कॉमेडियन, रैपर और गेमर हैं, जो सटायर पैरोडी और लाइव गेमिंग के वीडियो यूट्यूब पर डालते रहते हैं। कैरी मिनाटी का एक और चैनल है CarryisLive, जिस पर वह सिर्फ गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं। इस पर भी 1 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

5- आशीष चंचलानी

इंडिया में सबसे ज्यादा कौन कमाता है? - indiya mein sabase jyaada kaun kamaata hai?

यूट्यूब पर आशीष चंचलानी का आशीष चंचलानी वाइन्स नाम से एक चैनल है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। उनकी नेटवर्थ अभी करीब 30 करोड़ रुपये है। शुरुआत में वह फिल्मों के रिव्यू किया करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने वाइन बनाने शुरू कर दिए। उन्होंने 7 जुलाई 2009 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, लेकिन उन्होंने अपना पहला वीडियो 2014 में डाला। उनके चैनल पर अभी करीब 2.73 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।

गौतम अडानी और मुकेश अंबानी भले ही देश के सबसे अमीर इंसान हों और उनकी कंपनियों की वैल्यू सबसे ज्यादा हो, लेकिन दोनों अरबपतियों की कंपनिया सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों में नंबर-1 पर नहीं है. हम आपको देश की ऐसी 25 फर्मों के बारे में बता रहे हैं, जो सर्वाधिक कमाई करने वाली हैं.  

कमाई में ओएनजीसी रही अव्वल 
बिजनेस टुडे के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में कमाई करने के मामले में टॉप पर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) रही है. कंपनी का नेट प्रॉफिट इस अवधि में सबसे ज्यादा 40,306 करोड़ रुपये रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का नाम आता है. बीते वित्त वर्ष कंपनी को 39,084 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ.

रिलायंस सबसे मूल्यवान कंपनी
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बढ़ती कमाई के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 17,56,046 करोड़ रुपये हो गया. गौरतलब है कि यह मार्केट कैप रिलायंस इंडस्ट्रीज को स्टॉक मार्केट (Stock Market) और देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनाता है. खबर लिखे जाने तक गुरुवार को आरआईएल (RIL) के शेयर स्टॉम मार्केट में 2,574.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.  

रतन टाटा की TCS तीसरे नंबर पर
25 सबसे ज्यादा कमाई वाली कंपनियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रतन टाटा के नेतृत्व वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का नाम आता है. वित्त वर्ष 2021-22 में टीसीएस का नेट प्रॉफिट 38,187 करोड़ रुपये रहा था. टीसीएस के शेयर गुरुवार को हरे निशान पर कारोबार करते हुए 3,169.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.  Ace equity के डेटा के अनुसार, लिस्ट में 36,961 करोड़ रुपये के लाभ के साथ एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) चौथे नंबर पर है. 

टाटा की एक और कंपनी लिस्ट में
इसके बाद पांचवे नंबर पर 33,011 करोड़ रुपये के प्रॉफिट के साथ टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel), छठे नंबर पर 31,676 करोड़ रुपये के साथ भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सातवें पर 24,184 करोड़ के मुनाफे के साथ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation), आठवें पायदान पर 23,339 करोड़ रुपये का लाभ लेकर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), नौंवे नंबर पर 21,235 करोड़ रुपये का प्रॉफिट लेकर टेक दिग्गज इंफोसिस (Infosys) और दसवें स्थान पर 17,245 करोड़ रुपये के लाभ के साथ अनिल अग्रवाल की वेदांता (Vedanta) है.

कंपनीFY21-22 में लाभ (रुपये में)कंपनी का MCap (रुपये में)ONGC40,305.70 करोड़1,66,185.5 करोड़RIL39,084 करोड़17,56,046.1 करोड़TCS38,187 करोड़11,44,862.3 करोड़HDFC Bank36,961.30 करोड़8,29,039.7 करोड़Tata Steel33,011.20 करोड़1,32,684.8 करोड़SBI31,676 करोड़4,79,921 करोड़ IOCL24,184.10 करोड़99,907.80 करोड़ICICI Bank23,339.50 करोड़6,15,532.4 करोड़Infosys21,235 करोड़6,12,375.4 करोड़Vedanta17,245 करोड़98,078.30 करोड़Power Grid17,093.80 करोड़1,56,947.7 करोड़JSW Steel16,702 करोड़1,65,446.7 करोड़NTPC16,111.40 करोड़1,63,291.9 करोड़ ITC15,057.80 करोड़4,05,433.4 करोड़HDFC13,742.20 करोड़4,44,453.2 करोड़ Axis Bank13,025.50 करोड़2,30,376.7 करोड़Wipro12,135.30 करोड़2,21,889.9 करोड़SAIL12,015 करोड़33,849.70 करोड़Coal India11,201.60 करोड़1,43,437.5 करोड़HCL10,874 करोड़2,54,501.1 करोड़Gail10,364 करोड़61,181.30 करोड़REC10,045.90 करोड़28,412.5 करोड़PFC10,021.90 करोड़30,770.10 करोड़Hindustan Zinc9,630 करोड़1,21,330 करोड़NMDC9,398.50 करोड़33,753.40 करोड़

सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है भारत में?

Most Profitable Companies In India: वित्त वर्ष 2021-22 में देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों में ONGC नंबर एक पर है, जबकि मुकेश अंबानी और रतन टाटा जैसे कारोबार जगत के दिग्गजों की कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर मौजूद हैं.

दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

बेजोस एक अमेरिकी नवाचार व्यापार दूरदर्शी और सट्टेबाज है, जिसे $ 100 बिलियन से अधिक का सम्मान दिया गया है। वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बेजोस के विभिन्न व्यावसायिक हित विमानन और ईकॉमर्स को शामिल करते हैं। क्या यहाँ कोई व्यक्ति औसतन महीने में कितने कमाता है?